ग्राम प्रधान ने दो माह का मानदेय जिलाधिकारी राहत/आपदा कोष में देने संस्तुति की/ जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र
वैश्विक महामारी झेल रहे भारत को ग्राम प्रधान ने दिया अपना दो माह का वेतन
कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही ग्राम पडरौन मडुरही के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा ने बताया की हमारा देश इस समय वैश्विक महामारी का समाना कर रहा है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने आम जन की सुरक्षा के लिए पुरे भारत में लॉक डाउन और कर्फ्यू लगाई गई है इस समय डेली बेस पर मजदूरी, पोलदारी, और ठेला लगाने वाले के जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है सरकार ने भी डोर टू डोर राशन पहुंचाना का इन्तजाम में जुटी हुई है। इसी को सरकार और आम नागरिको की सहायता के लिए ग्राम प्रधान जानकी देवी पत्नी शिवशंकर कुशवाहा ने अपने दो माह का वेतन/मानदेय कुशीनगर जिलाधिकारी आपदा/राहत कोष में देने की संस्तुति की गयी है। ग्राम प्रधान यह कार्य सराहनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें