कुशीनगर में मिला एक और संदिग्ध, दो दिन पूर्व ही सऊदी से अपने गाँव पहुँचा था 30 वर्षीय शेर मुहम्मद
SEK IN INDIA NEWS:- राजा लारी की रिपोर्ट
Breaking.....
कुशीनगर जनपद में मिला कोरोना का संदिग्ध, दो दिन पूर्व ही सऊदी से अपने गाँव पहुँचा था 30 वर्षीय शेर मुहम्मद
दिल्ली से बिना जांच कराये ही घर भाग आने की खबर, युवक को खून की उल्टी होने व तेज बुखार की ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम,
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महासोंन गांव मे पुलिस और प्रशासन की टीम, घर से बाहर नही आ रहा है पीड़ित, प्रयास जारी, सीएमओ ने घटनाक्रम की पुष्टि की है।
कोरोना का संदिग्ध मिलने से हड़कम्प
तुर्कपट्टी। थाना क्षेत्र के महासोंन गांव में अरब से लौटे एक युवक को कोरोना का संद्धिग्ध होने की सूचना पर तुर्कपट्टी पुलिस युवक के घर पहुँची और चिकित्सीय टीम को सूचित किया। वायरस संक्रमित होने की बात सामने आते ही पूरे गांव सहित अगल बगल के गांव में भी लोग भयभीत हो गए तथा एक दूसरे से जानकारी लेने का प्रयास करते रहे। बताया जा रहा कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गाँव महासोन निवासी शेर मुहम्मद उम्र 30 वर्ष विगत दो दिन पूर्व ही सऊदी अरब से घर लौटा है। तबियत खराब होने पर रविवार को अगल बगल के लोगों को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद इसकी सूचना तुर्कपट्टी पुलिस को दी गयी। जिसके बाद थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह मय फ़ोर्स मौके पर पहुँचे तथा कोरोना से सम्बंधित चिकित्सीय दल को इसकी सूचना दी। एक घण्टे बाद पहुंची 108 नम्बर की वैन ने मरीज को ले जाने से इनकार कर दिया। पुनः हियुवा संयोजक चंद्रप्रकाश यादव चमन ने डीएम से तथा एसओ ने एसडीएम कसया से बात कर कोरोना संक्रमित मरीज के लिए बनी वैन भेजने की बात कही। शाम आठ बजे तक पुलिस मौके पर मौजूद थी और स्वास्थ विभाग की टीम का इंतजार किया जा रहा था। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम का इंतजार किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही इसकी पुष्टि की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें