SEK IN INDIA NEWS: कोरोना वायरस से बचने के बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है- डा0 नितिन कुमार

कोरोना वायरस से बचने के बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है- डा0 नितिन कुमार

फोटो डा0 नितिन कुमार SEK IN INDIA NEWS: LIVE
कोरोना वायरस से बचने के बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है- डा0 नितिन कुमार

सर्दी,जुकाम,खांसी,के लक्षण वाले मरीजो का तुरन्त नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जांच करवाये। डा0 ए के पाण्डेय

कुशीनगर जनपद के विकासखंड दुदही में चलें कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस से हर व्यक्ति सहमा एवं भयभीत है। क्योंकि भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकारों के द्वारा स्कूल कॉलेजों एवं सिनेमाहालों को बंद करते हुए कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंध में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही के डाक्टर नितिन कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से डरे नही बल्कि साफ सफाई रखते हुए बचाव करे। अपने आस-पास साफ सुथरा रखें और बार-बार साबुन या हेंडवास से हाथ धोते रहें। यह क्रिया खाने या मुख को छूने से पहले अवश्य करें। इसके साथ ही सामान्य फ्लू व सर्दी जुकाम की स्थिति होती है तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जांच करावें। भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से परहेज करें। सिर्फ बचाव ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। इसी क्रम डा0 नितिन कुमार ने बताया की हो सके तो इस तरह के लक्षण वाले मरीजो से दूर रहे और मुंह को रुमाल या मास्क से ढक कर रखे ऐसे मरीजो के खांसते या छीकते वक्त उनसे दूर रहे,अफवाहों पर ध्यान न देकर एहतियात बरतते हुए अपने रोज के कार्यों को संपादित करें।
आगे दुदही CHC प्रभारी डा0 AK पाण्डेय ने कहा कि जो लोग विकासखंड दुदही से रिलेटेड हैं और विदेशों में काम करते हैं। वे यदि अपने गांव आ रहे हैं और उन्हें सामान्य फ्लू जैसा व कमचोरी जैसा कुछ आभास हो रहा हो तो तत्काल चिकित्सालय में अपनी जांच करा लें। सस्पेक्टेड हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने गांव के लोगों से भी अपील किया कि वे भी इसकी जानकारी लेते रहें। और जैसे ही कोई भी विदेश से अपने घर वापस आता है उसे तत्काल अस्पताल ले आवें।क्यो की जागरूकता में ही जीवन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...