SEK IN INDIA NEWS
काला बाजारी हो तो डायल करे टोल फ्री नम्बर
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लॉक्डाउन के दौरान खाद्य पदार्थों (यथा अनाज, फल, सब्ज़ी, डेरी उत्पाद, पेय पदार्थ तथा अन्य घरेलू सामान इत्यादि) की ब्लैक मरकेट्टिंग, होर्डिंग रोकने एवं इनकी निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से 24x7 टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर 18001800150 की स्थापना की है। प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का निस्तारण सम्बंधित ज़िला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से करवाया जाएगा।
बाँट एवं माप विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं (Packed खाद्य पदार्थ, मास्क, sanitiser इत्यादि) को उचित मूल्य (MRP) पर उपलब्ध कराने हेतु टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर 18001800300 स्थापित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें