👉 कोरोना को लेकर हाई अलर्ट
👉 2 अप्रैल तक सभी विद्यालयों को बंद करते हुए यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी स्थगित
👉 सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक रखा जाएगा स्थगित
SEK IN INDIA NEWS
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है सरकार के द्वारा ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां भारी भीड़ होती है को अस्थाई रूप से अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही विशेष परिस्थितियों में यात्रा के दौरान विशेष एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं तथा विभिन्न कार्यों में लगे कर्मियों को घर पर ही रहते हुए यदि संभव हो तो अपने कार्यो को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं और अगर बहुत आवश्यक ना हो तो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी विद्यालयों को 2 अप्रैल तक बंद करते हुए विश्वविद्यालय की परीक्षाओं सहित आंतरिक परीक्षाओं को भी स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है साथ ही बोर्ड के द्वारा ली गई परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य भी आगामी 2 अप्रैल तक स्थगित करते हुए यह निर्देश दिया गया है की आगामी निर्देश की प्रतीक्षा की जाए सभी विभागों के द्वारा अपने विभागीय कर्मचारियों को एहतियात बरते हुए कार्यों को संपादित करने के निर्देश जारी किए गए हैं
इसी संदर्भ में उप जिलाधिकारी पडरौना रामकेश यादव ने खुले में मांस मछली एवं मुर्गा बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों तथा कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के उद्देश्य के दृष्टिगत नगर के विभिन्न चौक चौराहों एवं गलियों में मुर्गा और मांस की दुकानों को जेसीबी से हटवाया और मांस की ऐसी दुकानें जो बंद पाई गई वहां नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नोटिस चस्पा कराया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी पडरौना ए एन सिंह नगर लेखपाल योगेंद्र गुप्ता वंश बहादुर यादव नगर पालिका कर्मी सतीश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने बिक्री केंद्र पर सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से रखा जाना सुनिश्चित करें तथा उर्वरक क्रय किए जाने हेतु आने वाले कृषकों को सर्वप्रथम सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर दी पीओएस मशीन में अपना उठा लगाएं ताकि इसे फैलने से रोका जा सके उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं द्वारा इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए अन्यथा इसका प्रयोग न करने वाले फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
सुकरौली बाजार से प्राप्त सूचना के अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अभी भी कई सारी समस्याएं बनी हुई हैं उपनगर सुकरौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन 300 से 400 मरीज ओपीडी में देखे जा रहे हैं परंतु आमजन की समस्याएं तो दूर अस्पताल कर्मियों को भी विभाग के द्वारा मास्क उपलब्ध नहीं हो सका है ओपीडी कक्ष में चिकित्सक डॉ डीके तिवारी और डॉक्टर विपिन गौतम मास्क लगाकर मरीजों को देख रहे थे जबकि चिकित्सक डॉक्टर बीपी दीक्षित बिना मास्क लगाए बैठे हुए थे जननी सुरक्षा केंद्र पर महिलाओं की भारी भीड़ रह रही है डॉ मनीषा तिवारी एवं एएनएम नीतू त्रिपाठी ने बताया अस्पताल पर मांस एवं सैनिटाइजर जैसी महत्वपूर्ण चीजों का अभाव है इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत वर्मा ने बताया कि मास्क एवं सैनिटाइजर एवं अन्य जरूरी संसाधन जिले से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है
करुणा की समस्या को लेकर बाजार में भी मास्क और सैनिटाइजर की कमी देखने को मिल रही है या तो यह दोनों चीजें नहीं मिल रही या अधिक दर पर मिल रही है लोग हल्की सर्दी खांसी या बुखार होने पर भी मांस क्यों सैनिटाइजर लेने दवा की दुकानों पर पहुंच रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें