नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के साथ जनपद में बीता लाक डाउन का पहला दिन
श्रद्धालुओं ने व्रत के साथ घर पर ही की पूजा अर्चना
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लिया स्थिति का जायजा
आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए गए निर्देश
अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर सख्ती से की जाएगी कार्रवाई
भारतीय हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्र का पहला दिन एवं प्रधानमंत्री के द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन का भी पहला दिन लोगों ने अपने घरों में रहकर बिताया आमतौर पर नवरात्रि के प्रारंभ से ही दुर्गा मंदिरों पर जहां भारी भीड़ देखने को मिलती है वहां सन्नाटा पसरा रहा एवं श्रद्धालुओं ने व्रत उपवास के साथ घर पर ही मां की पूजा अर्चना करते हुए देश को संकट से बाहर निकालने की प्रार्थना की प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर खिरकिया स्थान खनःवार स्थान पडरौना स्थित दुर्गा मंदिर शायरी माई स्थान एवं अंबे चौक स्थित दुर्गा मंदिर में सन्नाटा रहा और मंदिर के कपाट बंद रहे
जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन का निरीक्षण किया तथा आमजन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए साथी अनावश्यक रूप से सड़क पर निकलने वाले लोगों से सख्ती से पेश आने को कहा विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों के द्वारा वेरी केटिंग कर आवागमन को रोक दिया गया एवं इक्का-दुक्का निकलने वाले लोगों से गहन पूछताछ की गई अनावश्यक रूप से बाहर निकले लोगों को सख्त रुख अपनाते हुए वापस भेज दिया गया
इसी क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से वार्ता कर घर से बाहर ना निकलने का अपील किया गयाl
जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिये क्षेत्र में निकलें। कई स्थानों पर लोगों की अनावश्यक चहल कदमी पर रोक लगाये जाने के निर्देश तैनात पुलिस कर्मियों को दिये गये। इसी दौरान सड़क पर अनावश्यक रूप से चल रहे वाहन का चालान करने के निर्देश दिये गये। कई स्थानों पर नव युवकों को अनावश्यक सड़क पर न रह कर घर के अन्दर रहने की चेतावनी दी गयी।
जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान आम लोगों को किसी तरह से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए इस दौरान लगाए गए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से वार्ड वार की जाये, निर्देश देते हुये कहा कि यह प्रयास किया जाये कि वाहन में खाद्य पदार्थो जैसी आवश्यक चीजें समय से आम लोगों को निर्धारित दर पर उपलब्ध करायी जायें तथा नजर बनाई रखी जाये की कहीं से भी काला बाजारी की शिकायत न आये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसके बाद जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत ठेकेदारों एवं उचित दर विक्रेताओं के खाद्दान्न/ मिट्टी के तेल का उठान / वितरण में लगे वाहनों सहित फल, सब्जी, एलपीजी,गैस डीजल/पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाले वाहनों के आवागमन को बाधित न किये जाने का निर्देश अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय को दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यापारी निर्धारित दर के अतिरिक्त सामान बेचता पाया जायेगा या काला बाजारी में संलिप्त रहता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धारा 3/7 के तहत तथा अन्य धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद में खाद्य सामग्री, दवाओं, सब्जियों आदि की कमी नहीं होगी सभी को समय से आवश्यकता अनुसार वस्तुओं की आपूर्ति मिलती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें