SEK IN INDIA NEWS: बार बार फोन करने पर 12 घण्टे बाद भी नही पहुंचा कुशीनगर का स्वास्थ विभाग। कैसे होगा इलाज ?

बार बार फोन करने पर 12 घण्टे बाद भी नही पहुंचा कुशीनगर का स्वास्थ विभाग। कैसे होगा इलाज ?

जिला प्रशासन की स्थिलता के चलते पूरा जनपद हो सकता है कोरोना बीमारी में लिप्त
                 SEK IN INDIA NEWS
आज 5 दिनों से ओमान से आये व्यक्ति के वार्ड सभासद के बार बार फोन करने के बाद भी हरकत में नही जिला प्रशासन

बतादूँ की कुशीनगर जनपद के जिला प्रशासन फर्जी एक्शन मुड़ में है अगर एक्शन में होती तो आज एक सप्ताह से ओमान से आये व्यक्ति के वार्ड सभासद के बार बार फोन करने के बाद भी कुछ सुनवाई जरूर होती।
गौर तलब है कि कुशीनगर जिले के हाटा छेत्र के ढाडा के वार्ड नम्बर 12,13 में कुछ लोग आज एक सप्ताह से ओमान से आये है आते ही सभी लोग बीमार है जिसकी जानकारी वहा के सभासद को हुई तो उन्होंने टूल फ्री नम्बर से लगायत,एसडीएम हाटा, chc हाटा, से लगायत आज शुबह से ही सबको फोन किया लेकिन रात के 9 बजे है अबतक कोई सुनवाई नही हुवा वही इसकी जानकारी जब k news संवाददाता को हुई तो सीधा cmo कुशीनगर से संपर्क किया गया लेकिन फोन नही उठा सके लेकिन कुछ ही देर बाद cmo ने फोन किया तो सारी बात बताई गई cmo द्वारा अपने वटशॉप पर वहाँ का डिटेल मंगा गया जो मुखय चिकित्सा अधिकारी के वटशॉप पर डिटेल देने के घंटो बीतने के बाद भी अबतक कोई सुनवाई नही हुवा इससे साफ जाहिर होता है की जिला प्रशासन कितना सतर्क है अब देखना है इस मामले में आगे जिला प्रशासन क्या  उन मरीजो को मरने के लिए छोड़ देती है या शहयोग करती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...