SEK IN INDIA NEWS: कुशीनगर: घर में गैस रिसाव से लगी आग से दो मासूम जिंदा जले, कोरोना के डर से परिजनों ने बंद किया था दरवाजा

कुशीनगर: घर में गैस रिसाव से लगी आग से दो मासूम जिंदा जले, कोरोना के डर से परिजनों ने बंद किया था दरवाजा

कुशीनगर: घर में गैस से लगी आग से दो मासूम जिंदा जले, कोरोना के डर से परिजनों ने बंद किया था दरवाजा

बता दें पडरौना कोतवाली के गंभीरिया गांव के बसंतपुर टोला की ये घटना है. यहां परिजनों ने कोरोना के डर से दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया था. इस दौरान घर में गैस रिसाव से आग लग गई. वहीं मासूमों ने घर के बाहर आने की कोशिश की लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए.

लॉकडाउन पर CM योगी ने कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं, बरेली मामले में कार्रवाईकुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से खबर है कि यहां एक घर में आग लगने से दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए. यह घटना पडरौना कोतवाली के गंभीरिया गांव की है. पता चला है कि परिजनों ने कोरोना के डर से मासूमों को घर के अंदर बंद कर दिया था. माता-पिता ने बाहर दरवाजे पर ताला लगा दिया था. इस दौरान घर में गैस रिसाव से आग लग गई, जिसके बाद मासूम ताला बंद होने के कारण निकल नहीं सके।

आपको बताते चले कि यह दर्दनाक हादसा पडरौना कोतवाली के गंभीरिया गांव के बसंतपुर टोला का है. बताया जाता है कि मासूमों ने घर के बाहर आने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...