SEK IN INDIA NEWS

जिला पंचायत राज अधिकारी पर भारी पड़ रहे सफाई कर्मी। राधेश्याम शास्त्री की ख़ास रिपोर्ट

खबरदार खबरें! SEK IN INDIA NEWS
जिला पंचायत राज अधिकारी पर भारी पड़ रहे
सफाई कर्मी।राधेश्याम शास्त्री की ख़ास रिपोर्ट

पत्रकार राधेश्याम शास्त्री
तमकुहीराज कुशीनगर जनपद में स्वास्थ्य मिशन योजना फेल हो गया है।ये हालत है जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत  जंगल लाला छपरा की। जहां सफाई कर्मी की घोर लापरवाही बंता कर रही है। गांवों में सफाई कर्मी द्वारा गंदे नालियों की सफाई नहीं किए जाने से बिमारी फैलने की संभावना बन गयी  है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी गांवों में कभी नहीं आता है। कभी काल आ भी गया तो  इधर -उधर घूमकर चला जाता है।साल में कभी एक बार  सफाई भी हो गया तो  अपने से न करके किसी मजदूरे से कराया जाता है। क्या सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी? 
ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद कुशीनगर से तत्काल मामले को संज्ञान लेकर जांच पड़ताल कर सफाई कर्मी के
खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। देखना है कि आगे क्या होता है!

जिला पंचायत राज अधिकारी पर भारी पड़ रहे सफाई कर्मी। राधेश्याम शास्त्री की ख़ास रिपोर्ट

खबरदार खबरें! SEK IN INDIA NEWS
जिला पंचायत राज अधिकारी पर भारी पड़ रहे
सफाई कर्मी।राधेश्याम शास्त्री की ख़ास रिपोर्ट

पत्रकार राधेश्याम शास्त्री
तमकुहीराज कुशीनगर जनपद में स्वास्थ्य मिशन योजना फेल हो गया है।ये हालत है जनपद के दुदही विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत  जंगल लाला छपरा की। जहां सफाई कर्मी की घोर लापरवाही बंता कर रही है। गांवों में सफाई कर्मी द्वारा गंदे नालियों की सफाई नहीं किए जाने से बिमारी फैलने की संभावना बन गयी  है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी गांवों में कभी नहीं आता है। कभी काल आ भी गया तो  इधर -उधर घूमकर चला जाता है।साल में कभी एक बार  सफाई भी हो गया तो  अपने से न करके किसी मजदूरे से कराया जाता है। क्या सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी? 
ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद कुशीनगर से तत्काल मामले को संज्ञान लेकर जांच पड़ताल कर सफाई कर्मी के
खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। देखना है कि आगे क्या होता है!

ब्रेकिंग ,देवरिया में मिला कोरोना वायरस के लक्षण का मरीज।

ब्रेकिंग , SEK IN INDIA 

देवरिया में मिला कोरोना वायरस के लक्षण का मरीज--!

आसाम में बॉडर पर थी तैनाती , जिलाअस्पताल में आया था दिखाने मेडिकल कालेज रिफर--- !

ब्रेकिंग ,देवरिया में मिला कोरोना वायरस के लक्षण का मरीज।

ब्रेकिंग , SEK IN INDIA 

देवरिया में मिला कोरोना वायरस के लक्षण का मरीज--!

आसाम में बॉडर पर थी तैनाती , जिलाअस्पताल में आया था दिखाने मेडिकल कालेज रिफर--- !

निर्भया केस: नए डेथ वारंट के लिए कोर्ट पहुंचा तिहाड़ प्रशासन, दोषियों के पास अब नहीं बचा कोई कानूनी विकल्प

निर्भया केस: नए डेथ वारंट के लिए कोर्ट पहुंचा तिहाड़ प्रशासन, दोषियों के पास अब नहीं बचा कोई कानूनी विकल्प

लाइव SEK IN INDIA NEWS,नई दिल्लीUpdated: Wed, 04 Mar 2020 04:40 PM

साल 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप और हत्याकांड मामले में  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को चार दोषियों में से एक दोषी पवन की दया याचिका खारिज कर दी। राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा की तामील के लिए नई तारीख को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन अदालत पहुंचा गया है। जहां जेल प्रशासन कोर्ट से दोषियों को सजा देने के लिए नया डेथ वारंट जारी करने का अनुरोध किया है। मामले पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी राणा ने तिहाड़ जेल की याचिका पर दोषियों को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को कल दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

इस मामले में राष्ट्रपति पहले ही अन्य तीनों दोषियों की दया याचिका खारिज कर चुके हैं। पवन की दया याचिका खारिज होते ही चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार सुबह मौत की सजा पाए चारों दोषियों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य जांच कराने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की पीठ ने कहा कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि इसे सबसे पहले एनएचआरसी के समक्ष पेश किया जाना चाहिए। इससे पहले सोमवार को चारों दोषियों की फांसी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी। पुराने डेथ वारंट के अनुसार सभी दोषियों को तीन मार्च को सुबह छह बजे फांसी की सजा दी जानी थी। कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल यह टल गई।

2012 में निर्भया से हुआ था गैंगरेप

गौरतलब है कि 16-17 दिसंबर 2012 की रात फिथिजियोरेपी की 23 वर्षीय छात्रा से दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था और लगभग 15 दिन बाद मौत हो गई थी। बाद में निर्भया नाम दिया गया था। छठे आरोपी राम सिंह ने मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद कथित रूप से तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। वहीं, किशोर को तीन साल सुधार गृह में रखने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था।

निर्भया केस: नए डेथ वारंट के लिए कोर्ट पहुंचा तिहाड़ प्रशासन, दोषियों के पास अब नहीं बचा कोई कानूनी विकल्प

निर्भया केस: नए डेथ वारंट के लिए कोर्ट पहुंचा तिहाड़ प्रशासन, दोषियों के पास अब नहीं बचा कोई कानूनी विकल्प

लाइव SEK IN INDIA NEWS,नई दिल्लीUpdated: Wed, 04 Mar 2020 04:40 PM

साल 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप और हत्याकांड मामले में  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को चार दोषियों में से एक दोषी पवन की दया याचिका खारिज कर दी। राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज होने के बाद निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा की तामील के लिए नई तारीख को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन अदालत पहुंचा गया है। जहां जेल प्रशासन कोर्ट से दोषियों को सजा देने के लिए नया डेथ वारंट जारी करने का अनुरोध किया है। मामले पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी राणा ने तिहाड़ जेल की याचिका पर दोषियों को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को कल दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

इस मामले में राष्ट्रपति पहले ही अन्य तीनों दोषियों की दया याचिका खारिज कर चुके हैं। पवन की दया याचिका खारिज होते ही चारों दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं। वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार सुबह मौत की सजा पाए चारों दोषियों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य जांच कराने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की पीठ ने कहा कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है क्योंकि इसे सबसे पहले एनएचआरसी के समक्ष पेश किया जाना चाहिए। इससे पहले सोमवार को चारों दोषियों की फांसी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी। पुराने डेथ वारंट के अनुसार सभी दोषियों को तीन मार्च को सुबह छह बजे फांसी की सजा दी जानी थी। कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल यह टल गई।

2012 में निर्भया से हुआ था गैंगरेप

गौरतलब है कि 16-17 दिसंबर 2012 की रात फिथिजियोरेपी की 23 वर्षीय छात्रा से दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया था और लगभग 15 दिन बाद मौत हो गई थी। बाद में निर्भया नाम दिया गया था। छठे आरोपी राम सिंह ने मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद कथित रूप से तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। वहीं, किशोर को तीन साल सुधार गृह में रखने के बाद 2015 में रिहा कर दिया गया था।

स्कूटी से बिहार तस्करी को ले जा रहे एक सौ तीन शीशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार।, रामआधार द्रिवेदी की रिपोर्ट

स्कूटी से बिहार तस्करी को ले जा रहे एक सौ तीन शीशी  शराब बरामद, दो गिरफ्तार।
निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी की रिपोर्ट
आज सुबह -सुबह तरयासुजान पुलिस ने बिहार सीमा क्षेत्र के सिसवा बाजार में एक स्कूटी पर सवार दो लोगो को बिहार को तस्करी के लिये ले जा रहे रायल स्टेग के कार्टून में तथा बैग में छुपा कर  एक सौ तीन शीशी क्रेजी रोमियो शराब व 42 पाऊच ऐट पीएम शराब को विना नम्बर की स्कूटी पर लाद कर बिहार में ले जाते समय  दो तस्करो को उस समय दोबोचा जब वह बिहार जाने के फिराक में थे। 
आज सोमवार को सुबह आगामी होली त्यौहार के अवसर पर अवैध शराब निष्कर्षण व रोकथाम हेतु  *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप बर्मा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरिक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार आरक्षी बिश्वजीत, शिवप्रकाश के साथ चेकिंग के दौरान* सिसवा बाजार मे रायल स्टेग के कार्टून में व बैग में छुपाकर कर रखी गई पंजाव निर्मित  103 शीशी क्रेजी रोमियो शराब व 42 शीशी अग्रेजी ऐट पीएम शराब की बरामदगी व दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की । 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद पुत्र जितेन्द्र प्रसाद साकिन मठिया पाण्डेय थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार , सुजीत बैठा पुत्र उपेन्द्र बैठा साकिन मुठवा थाना कुँचायकोट जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है। मुकामी पुलिस ने मु0अ0सं0 69/2020 धारा 60/6372 आबकारी अधि0 में अभियोग में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...