SEK IN INDIA NEWS

आमने सामने दो गाडियो की जोरदार टक्कर दो की मौत एक कि हालत गंभीर।

आमने सामने दो गाडियो की जोरदार टक्कर 
दो की मौत एक कि हालत गंभीर।
फाजिलनगर - पटहेरवा मार्ग पर स्थित बिहार बुजुर्ग तिराहे पर लग्जरी कार के ठोकर से वाइक सवार तीन युवकों में दो युवकों की मौत हो गयी है जिसमे मौके पर ही  पिंटू गुप्ता पुत्र परमेश्वर गुप्ता निवसी समउर बाज़ार उम्र 30 वर्ष की मौत की मौत हो गई जबकी दूसरे युवक विकास शर्मा निवासी समउर बाजार की मौत गोरखपुर पहुचने से पहले हो गई
दोनो मृतक युवक समउर बाजार कस्बे के निवासी थेजबकी तीसरा युवक गम्भीर रूप से घायल है और उसका इलाज  चल रहा है
पटहेरवा थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है।

आमने सामने दो गाडियो की जोरदार टक्कर दो की मौत एक कि हालत गंभीर।

आमने सामने दो गाडियो की जोरदार टक्कर 
दो की मौत एक कि हालत गंभीर।
फाजिलनगर - पटहेरवा मार्ग पर स्थित बिहार बुजुर्ग तिराहे पर लग्जरी कार के ठोकर से वाइक सवार तीन युवकों में दो युवकों की मौत हो गयी है जिसमे मौके पर ही  पिंटू गुप्ता पुत्र परमेश्वर गुप्ता निवसी समउर बाज़ार उम्र 30 वर्ष की मौत की मौत हो गई जबकी दूसरे युवक विकास शर्मा निवासी समउर बाजार की मौत गोरखपुर पहुचने से पहले हो गई
दोनो मृतक युवक समउर बाजार कस्बे के निवासी थेजबकी तीसरा युवक गम्भीर रूप से घायल है और उसका इलाज  चल रहा है
पटहेरवा थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है।

लखनऊ में बार बालाओ के साथ दरोगा का वीडियो वायरल, एक ही गाने पर घंटों नचवाया, कमिश्नर ने किया सस्पेंड।

लखनऊ में बार बालाओ के साथ दरोगा का वीडियो वायरल, एक ही गाने पर घंटों नचवाया, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

लखनऊ में बार बालाओ के साथ दरोगा का वीडियो वायरल, एक ही गाने पर घंटों नचवाया, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

मुंह में पान-मसाला और मस्‍ती के मूड में दारोगा साहब ने कानून व्‍यवस्‍था को ताक पर रखा 

लखनऊ, 11 मार्च 2020, उत्‍तर प्रदेश में कमिश्नर सिस्‍टम लागू होने के बाद जहां कानून व्‍यवस्‍था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, राजधानी के एक दारोगा का वायरल वीडियो खाकी को शर्मसार करता दिखाई दे रहा है। होली पर्व के एक आयोजन पर दारोगा साहब नियम-कानून को ताक पर रख बार-बालाओं के डांस का मजा लेते नजर आए। एक ही भोजपुरी गाने पर बार-बालाओं से बार-बार जमकर डांस कराया। वायरल वीडियो का पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने संज्ञान लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है। बर्खास्तगी की तैयारी के साथ ही लापरवाही बरतने पर प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं।
मामला थानाक्षेत्र इंदिरानगर के सुग्गामऊ का है। यहां होली पर्व के आयोजन में बार-बालाओं का डांस चल रहा था। तभी सब इंस्पेक्टर भृगु ओझा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। दारोगा साहब ने कानूनी कार्रवाई करना तो दूर की बात वो खुद बार-बालाओं के डांस का मजा लेने लगे। मुंह में पान-मसाला और मस्‍ती के मूड में दारोगा साहब ने कानून व्‍यवस्‍था को ताक पर रख दिया। बार-बालाओं को एक ही भोजपुरी गाने पर बार-बार नचवा दिया। वहीं, लोगों के मना करने के बावजूद दारोगा साहब जिद्द पर अड़े रहे। उसी दौरान भीड़ में से किसी शख्‍स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है ।

लखनऊ में बार बालाओ के साथ दरोगा का वीडियो वायरल, एक ही गाने पर घंटों नचवाया, कमिश्नर ने किया सस्पेंड।

लखनऊ में बार बालाओ के साथ दरोगा का वीडियो वायरल, एक ही गाने पर घंटों नचवाया, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

लखनऊ में बार बालाओ के साथ दरोगा का वीडियो वायरल, एक ही गाने पर घंटों नचवाया, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

मुंह में पान-मसाला और मस्‍ती के मूड में दारोगा साहब ने कानून व्‍यवस्‍था को ताक पर रखा 

लखनऊ, 11 मार्च 2020, उत्‍तर प्रदेश में कमिश्नर सिस्‍टम लागू होने के बाद जहां कानून व्‍यवस्‍था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, राजधानी के एक दारोगा का वायरल वीडियो खाकी को शर्मसार करता दिखाई दे रहा है। होली पर्व के एक आयोजन पर दारोगा साहब नियम-कानून को ताक पर रख बार-बालाओं के डांस का मजा लेते नजर आए। एक ही भोजपुरी गाने पर बार-बालाओं से बार-बार जमकर डांस कराया। वायरल वीडियो का पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने संज्ञान लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है। बर्खास्तगी की तैयारी के साथ ही लापरवाही बरतने पर प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं।
मामला थानाक्षेत्र इंदिरानगर के सुग्गामऊ का है। यहां होली पर्व के आयोजन में बार-बालाओं का डांस चल रहा था। तभी सब इंस्पेक्टर भृगु ओझा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। दारोगा साहब ने कानूनी कार्रवाई करना तो दूर की बात वो खुद बार-बालाओं के डांस का मजा लेने लगे। मुंह में पान-मसाला और मस्‍ती के मूड में दारोगा साहब ने कानून व्‍यवस्‍था को ताक पर रख दिया। बार-बालाओं को एक ही भोजपुरी गाने पर बार-बार नचवा दिया। वहीं, लोगों के मना करने के बावजूद दारोगा साहब जिद्द पर अड़े रहे। उसी दौरान भीड़ में से किसी शख्‍स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है ।

खड्डा ब्लॉक के डाक्टर नदारद मरीज बेहाल, लोगो नराजगी: वकील अहमद की रिपोर्ट

SEK IN INDIA NEWS: Mr.Vakil Ahamad
कुशीनगर जिले के खड्डा ब्लाक के अंतर्गत का मामला।
कैसे होगा मरीजो का इलाज जब समय से नही आते डॉक्टर
 ब्लॉक के अंतर्गत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1:00 बजे तक बंद रहा
 जिससे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा*मरीजो द्वारा बताया गया कि हम लोग  5 से 6  किलोमीटर दूरी से आए हुए हैं आधा घंटा से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक ना,
 डॉक्टर का पता है ना कंपाउंडर का प्राथमिक स्वास्थ्य
          केंद्र पर ताला लटका बंद पड़ा है
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जड़ा वती देवी पत्नी राम नक्षत्र ग्रामसभा डोमन पट्टी अंगिरा देवी पत्नी गिरधारी वह सुनैना देवी पत्नी *अशोक शाहनी  एकड़ंगी व प्रभु अन प्रसाद रजवंती देवी लियाकत अली अनुरुध नजमा खातून मरिचहवा  पप्पू चौधरी मिश्रौली।
इन लोगों का कहना है कि हम लोग लगभग पवन घंटा से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा पर इंतजार कर रहे हैं न ही डॉक्टर ही। दिखे न कंपाउंडर हॉस्पिटल *का ताला बंद पड़ा हुआ
इससे साबित होता है कि इस योगी* *सरकार में इतनी कड़ी व्यवस्था के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अपनी* *आदत से बाज *नहीं आ रहा है*
*इस संबंध में कुशीनगर सीएमओ का कहना है कि आज 12:00 बजे तक छुट्टी था 12:00* *बजे के बाद छुट्टी नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी हॉस्पिटल बंद पड़ा

खड्डा ब्लॉक के डाक्टर नदारद मरीज बेहाल, लोगो नराजगी: वकील अहमद की रिपोर्ट

SEK IN INDIA NEWS: Mr.Vakil Ahamad
कुशीनगर जिले के खड्डा ब्लाक के अंतर्गत का मामला।
कैसे होगा मरीजो का इलाज जब समय से नही आते डॉक्टर
 ब्लॉक के अंतर्गत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1:00 बजे तक बंद रहा
 जिससे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा*मरीजो द्वारा बताया गया कि हम लोग  5 से 6  किलोमीटर दूरी से आए हुए हैं आधा घंटा से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक ना,
 डॉक्टर का पता है ना कंपाउंडर का प्राथमिक स्वास्थ्य
          केंद्र पर ताला लटका बंद पड़ा है
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जड़ा वती देवी पत्नी राम नक्षत्र ग्रामसभा डोमन पट्टी अंगिरा देवी पत्नी गिरधारी वह सुनैना देवी पत्नी *अशोक शाहनी  एकड़ंगी व प्रभु अन प्रसाद रजवंती देवी लियाकत अली अनुरुध नजमा खातून मरिचहवा  पप्पू चौधरी मिश्रौली।
इन लोगों का कहना है कि हम लोग लगभग पवन घंटा से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा पर इंतजार कर रहे हैं न ही डॉक्टर ही। दिखे न कंपाउंडर हॉस्पिटल *का ताला बंद पड़ा हुआ
इससे साबित होता है कि इस योगी* *सरकार में इतनी कड़ी व्यवस्था के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अपनी* *आदत से बाज *नहीं आ रहा है*
*इस संबंध में कुशीनगर सीएमओ का कहना है कि आज 12:00 बजे तक छुट्टी था 12:00* *बजे के बाद छुट्टी नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी हॉस्पिटल बंद पड़ा

NPR से घबराये नही आप भारत के मूल निवासी है आपसे कागज मांगने का अधिकारी किसी को नही। पढ़े और जाने अपना अधिकारी

NPR से घबराये नही आप भारत के मूल निवासी आपसे कागज मांगने का अधिकारी किसी को नही। पढ़े और जाने अपना अधिकारी
भारत सरकार ने नया कानून पास किया है NPR जिससे काफी लोगो में जानकारी का अभाव है।
आपको बताते चले की भानु प्रताप सुप्रीम कोर्ट अधिवक्तता ने RTI से NPR के बारे सुचना मांगी गई थी जिसमें भारत सरकार ने जवाब दिया है की section 3 of 1955 citizenship एक्ट के मुताबिक़ भारतीय अपने जन्म से है इस लिए कागज नही दिखाएँगे। जानकार बने और अपने दोस्तों रिस्तेदारो तक इस मैसेज को भेजे ताकि लोग गुमराही के रास्ते पर न जाय जनहित में सेयर करके लोगो तक पहुंचाए।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...