SEK IN INDIA NEWS: Mr.Vakil Ahamad
कुशीनगर जिले के खड्डा ब्लाक के अंतर्गत का मामला।
कैसे होगा मरीजो का इलाज जब समय से नही आते डॉक्टर
ब्लॉक के अंतर्गत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1:00 बजे तक बंद रहा
जिससे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा*मरीजो द्वारा बताया गया कि हम लोग 5 से 6 किलोमीटर दूरी से आए हुए हैं आधा घंटा से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक ना,
डॉक्टर का पता है ना कंपाउंडर का प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र पर ताला लटका बंद पड़ा है
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जड़ा वती देवी पत्नी राम नक्षत्र ग्रामसभा डोमन पट्टी अंगिरा देवी पत्नी गिरधारी वह सुनैना देवी पत्नी *अशोक शाहनी एकड़ंगी व प्रभु अन प्रसाद रजवंती देवी लियाकत अली अनुरुध नजमा खातून मरिचहवा पप्पू चौधरी मिश्रौली।
इन लोगों का कहना है कि हम लोग लगभग पवन घंटा से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा पर इंतजार कर रहे हैं न ही डॉक्टर ही। दिखे न कंपाउंडर हॉस्पिटल *का ताला बंद पड़ा हुआ
इससे साबित होता है कि इस योगी* *सरकार में इतनी कड़ी व्यवस्था के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अपनी* *आदत से बाज *नहीं आ रहा है*
*इस संबंध में कुशीनगर सीएमओ का कहना है कि आज 12:00 बजे तक छुट्टी था 12:00* *बजे के बाद छुट्टी नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी हॉस्पिटल बंद पड़ा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें