SEK IN INDIA NEWS

अधेड़ का शव मिलने से सनसनी। जगह जगह हो रही चर्चा

रोते बिलखते अधेड़ के परिजन: SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना से सटे विशुनपुर वरियापट्टी के छोटका बहपुरवा में माइनर के किनारे झाड़ियो में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है।
सुचना के बाद मौके पर पहुंची विशुनपुरा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत के छोटका बहपुरवा निवासी सुनील कुशवाहा पुत्र रामनिगाह कुशवाहा उम्र 45 वर्ष रविवार की शाम को अपने घर से बाजार के लिए निकले लेकिन देर रात घर वापस नही पहुंचे तो परिजनों ने आसपास के क्षेत्रो में तलाश करने लगे लेकिन उक्त अधेड़ का कहीं कोई पता सुराग नही लग सका। आज शाम करीब 3 बजे गाँव की एक महिला माइनर के किनारे स्थित खेत में गोबर फेकने गई थी की उक्त खेत के झाड़ियो में संदिग्ध परिस्थियों में शव पड़ा देख शोर मचाने लगी देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा ही गए सुचना पाकर मौके पर पहुंची विशुनपुरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। संदिग्ध परिस्थिति में झाड़ियो में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। जबकि परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के तहरीर पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

अधेड़ का शव मिलने से सनसनी। जगह जगह हो रही चर्चा

रोते बिलखते अधेड़ के परिजन: SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना से सटे विशुनपुर वरियापट्टी के छोटका बहपुरवा में माइनर के किनारे झाड़ियो में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है।
सुचना के बाद मौके पर पहुंची विशुनपुरा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत के छोटका बहपुरवा निवासी सुनील कुशवाहा पुत्र रामनिगाह कुशवाहा उम्र 45 वर्ष रविवार की शाम को अपने घर से बाजार के लिए निकले लेकिन देर रात घर वापस नही पहुंचे तो परिजनों ने आसपास के क्षेत्रो में तलाश करने लगे लेकिन उक्त अधेड़ का कहीं कोई पता सुराग नही लग सका। आज शाम करीब 3 बजे गाँव की एक महिला माइनर के किनारे स्थित खेत में गोबर फेकने गई थी की उक्त खेत के झाड़ियो में संदिग्ध परिस्थियों में शव पड़ा देख शोर मचाने लगी देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा ही गए सुचना पाकर मौके पर पहुंची विशुनपुरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। संदिग्ध परिस्थिति में झाड़ियो में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। जबकि परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के तहरीर पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

सेवरही थाने में रात में पहरा दे रहे आरक्षी की मौत। कुशीनगर

कुशीनगर जिला के सेवरही थाना परिषर में रात में पहरा दे रहे एक आरक्षी का सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत आरक्षी का नाम विनय सरोज बताया जा रहा है जो आजमगढ़ के रहने वाले थे।

सेवरही थाने में रात में पहरा दे रहे आरक्षी की मौत। कुशीनगर

कुशीनगर जिला के सेवरही थाना परिषर में रात में पहरा दे रहे एक आरक्षी का सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत आरक्षी का नाम विनय सरोज बताया जा रहा है जो आजमगढ़ के रहने वाले थे।

कोरोना वायरस से बचने के बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है- डा0 नितिन कुमार

फोटो डा0 नितिन कुमार SEK IN INDIA NEWS: LIVE
कोरोना वायरस से बचने के बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है- डा0 नितिन कुमार

सर्दी,जुकाम,खांसी,के लक्षण वाले मरीजो का तुरन्त नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जांच करवाये। डा0 ए के पाण्डेय

कुशीनगर जनपद के विकासखंड दुदही में चलें कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस से हर व्यक्ति सहमा एवं भयभीत है। क्योंकि भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकारों के द्वारा स्कूल कॉलेजों एवं सिनेमाहालों को बंद करते हुए कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंध में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही के डाक्टर नितिन कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से डरे नही बल्कि साफ सफाई रखते हुए बचाव करे। अपने आस-पास साफ सुथरा रखें और बार-बार साबुन या हेंडवास से हाथ धोते रहें। यह क्रिया खाने या मुख को छूने से पहले अवश्य करें। इसके साथ ही सामान्य फ्लू व सर्दी जुकाम की स्थिति होती है तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जांच करावें। भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से परहेज करें। सिर्फ बचाव ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। इसी क्रम डा0 नितिन कुमार ने बताया की हो सके तो इस तरह के लक्षण वाले मरीजो से दूर रहे और मुंह को रुमाल या मास्क से ढक कर रखे ऐसे मरीजो के खांसते या छीकते वक्त उनसे दूर रहे,अफवाहों पर ध्यान न देकर एहतियात बरतते हुए अपने रोज के कार्यों को संपादित करें।
आगे दुदही CHC प्रभारी डा0 AK पाण्डेय ने कहा कि जो लोग विकासखंड दुदही से रिलेटेड हैं और विदेशों में काम करते हैं। वे यदि अपने गांव आ रहे हैं और उन्हें सामान्य फ्लू जैसा व कमचोरी जैसा कुछ आभास हो रहा हो तो तत्काल चिकित्सालय में अपनी जांच करा लें। सस्पेक्टेड हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने गांव के लोगों से भी अपील किया कि वे भी इसकी जानकारी लेते रहें। और जैसे ही कोई भी विदेश से अपने घर वापस आता है उसे तत्काल अस्पताल ले आवें।क्यो की जागरूकता में ही जीवन है।

कोरोना वायरस से बचने के बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है- डा0 नितिन कुमार

फोटो डा0 नितिन कुमार SEK IN INDIA NEWS: LIVE
कोरोना वायरस से बचने के बचाव ही सबसे बड़ी सुरक्षा है- डा0 नितिन कुमार

सर्दी,जुकाम,खांसी,के लक्षण वाले मरीजो का तुरन्त नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जांच करवाये। डा0 ए के पाण्डेय

कुशीनगर जनपद के विकासखंड दुदही में चलें कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस से हर व्यक्ति सहमा एवं भयभीत है। क्योंकि भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकारों के द्वारा स्कूल कॉलेजों एवं सिनेमाहालों को बंद करते हुए कोरोना को फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंध में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही के डाक्टर नितिन कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से डरे नही बल्कि साफ सफाई रखते हुए बचाव करे। अपने आस-पास साफ सुथरा रखें और बार-बार साबुन या हेंडवास से हाथ धोते रहें। यह क्रिया खाने या मुख को छूने से पहले अवश्य करें। इसके साथ ही सामान्य फ्लू व सर्दी जुकाम की स्थिति होती है तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी जांच करावें। भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से परहेज करें। सिर्फ बचाव ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। इसी क्रम डा0 नितिन कुमार ने बताया की हो सके तो इस तरह के लक्षण वाले मरीजो से दूर रहे और मुंह को रुमाल या मास्क से ढक कर रखे ऐसे मरीजो के खांसते या छीकते वक्त उनसे दूर रहे,अफवाहों पर ध्यान न देकर एहतियात बरतते हुए अपने रोज के कार्यों को संपादित करें।
आगे दुदही CHC प्रभारी डा0 AK पाण्डेय ने कहा कि जो लोग विकासखंड दुदही से रिलेटेड हैं और विदेशों में काम करते हैं। वे यदि अपने गांव आ रहे हैं और उन्हें सामान्य फ्लू जैसा व कमचोरी जैसा कुछ आभास हो रहा हो तो तत्काल चिकित्सालय में अपनी जांच करा लें। सस्पेक्टेड हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने गांव के लोगों से भी अपील किया कि वे भी इसकी जानकारी लेते रहें। और जैसे ही कोई भी विदेश से अपने घर वापस आता है उसे तत्काल अस्पताल ले आवें।क्यो की जागरूकता में ही जीवन है।

👉पांच दिनों से बेटे-बहू ने मां-बाप को नहीं दिया खाना, प्रभारी निरीक्षक ने थाने में कराया भोजन👉तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला

👉पांच दिनों से बेटे-बहू ने मां-बाप को नहीं दिया खाना, प्रभारी निरीक्षक ने थाने में कराया भोजन
👉तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला
अकसर पुलिस की कार्यशैली के कारण उनकी छवि को लेकर सवाल ही खड़े होते हैं। *मगर पुलिसवालों में भी इंसानियत होती है। कुछ ऐसा ही मामला आज रबिवार को  कुशीनगर जिले का तरयासुजान थाने में देखने को मिला।

जानिये क्या है मामला
बुजुर्ग दंपती को बहू और बेटे  पांच दिनों से खाना नहीं दिया था। मामला थाने पहुंचा तो *प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने दोनों को मेस से भोजन कराने के बाद घर पहुंचवाया और बहू और बेटे को सख्त चेतावनी दी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज रबिवार को क्षेत्र के ही खलवा टोला गांव निवासी 85 वर्षीय महेश और 80 वर्षीय पत्नी पानमती देवी ने थाने पर आकर शिकायत किया कि मेरी बहू होलिका दहन के दिन से ही भोजन नहीं दे रही है।
बुजुर्ग दंपती की *बात सुनकर महिला आरक्षी स्वाति दुबे ने दोनों बुजुर्गों को मेस में भोजन कराया। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने आरक्षी सूर्य प्रताप सिंह के साथ दोनों बुजुर्गों को घर भिजवाया*। साथ ही बहू और बेटे को सख्त चेतावनी दी कि अगर दोबारा प्रताड़ित किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान ने कहा कि थाने में बुजुर्ग सहायता डेस्क स्थापित किया गया है। यहां पर आने वाले शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बुजुर्गों को प्रताड़ित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...