SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर में प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने लगाई फांसी, एक माह पहले हुई थी शादी।


कुशीनगर में प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ने लगाई फांसी.!!
कुशीनगर में पडरौना कोतवाली के आवास विकास कालोनी का मामला!!
एसडीएम,सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिये भेजा!!
वाराणसी निवासिनी थी अध्यापिका.
आवास विकास कॉलोनी स्थित चिकित्सक के घर में किराये पर माँ के साथ रहती थी अध्यापिका
घटना के समय घर में अकेली ही थी अध्यापिका#
चिकित्सक के घर पर लोगों की भीड़!!

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पड़रौना नगर के आवास विकास कालोनी में रहने वाली 29 वर्षीय अध्यापिका ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला पड़रौना ब्लॉक के जंगल बकुलहा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर थी। बीते फरवरी में ही इसकी शादी हुई थी।

कुशीनगर में प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने लगाई फांसी, एक माह पहले हुई थी शादी।


कुशीनगर में प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ने लगाई फांसी.!!
कुशीनगर में पडरौना कोतवाली के आवास विकास कालोनी का मामला!!
एसडीएम,सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिये भेजा!!
वाराणसी निवासिनी थी अध्यापिका.
आवास विकास कॉलोनी स्थित चिकित्सक के घर में किराये पर माँ के साथ रहती थी अध्यापिका
घटना के समय घर में अकेली ही थी अध्यापिका#
चिकित्सक के घर पर लोगों की भीड़!!

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पड़रौना नगर के आवास विकास कालोनी में रहने वाली 29 वर्षीय अध्यापिका ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला पड़रौना ब्लॉक के जंगल बकुलहा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर थी। बीते फरवरी में ही इसकी शादी हुई थी।

देश में कोरोना का कहर: अहमदाबाद में 40 के खिलाफ केस दर्ज, अब हिमाचल में भी लॉकडाउन/संक्रमितों का आकंड़ा 415 पहुँचा

 देश में कोरोना का कहर: अहमदाबाद में 40 के खिलाफ केस दर्ज, अब हिमाचल में भी लॉकडाउन

कोरोना वायरस से जुड़े सभी अपडेट
कोरोना वायरस से जुड़े सभी अपडेट - फोटो : PTI
संक्षिप्त विवरण
  • अहमदाबाद में 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  
  • केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा- नियम तोड़ने पर की जाए सख्त कार्रवाई
  • आईसीएमआर के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है। 
  • देश में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है।
  • दिल्ली-बिहार में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन घोषित किया गया है।
  • इन दो राज्यों के बाद हिमाचल प्रदेश में भी लॉकडाउन घोषित।
  • महाराष्ट्र में 89 पहुंची संक्रमितों की संख्या, देश में सबसे ज्यादा।
  • देशभर में ट्रेनें ठप, रेलवे ने 31 मार्च तक सभी रेलगाड़ियां रद्द कीं।  

देश में कोरोना का कहर: अहमदाबाद में 40 के खिलाफ केस दर्ज, अब हिमाचल में भी लॉकडाउन/संक्रमितों का आकंड़ा 415 पहुँचा

 देश में कोरोना का कहर: अहमदाबाद में 40 के खिलाफ केस दर्ज, अब हिमाचल में भी लॉकडाउन

कोरोना वायरस से जुड़े सभी अपडेट
कोरोना वायरस से जुड़े सभी अपडेट - फोटो : PTI
संक्षिप्त विवरण
  • अहमदाबाद में 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  
  • केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा- नियम तोड़ने पर की जाए सख्त कार्रवाई
  • आईसीएमआर के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है। 
  • देश में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है।
  • दिल्ली-बिहार में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन घोषित किया गया है।
  • इन दो राज्यों के बाद हिमाचल प्रदेश में भी लॉकडाउन घोषित।
  • महाराष्ट्र में 89 पहुंची संक्रमितों की संख्या, देश में सबसे ज्यादा।
  • देशभर में ट्रेनें ठप, रेलवे ने 31 मार्च तक सभी रेलगाड़ियां रद्द कीं।  

मीडियाकर्मियों के लिए आवश्यक सूचना जनहित में जारी : नवीन अंसारी

मीडियाकर्मियों के लिए आवश्यक सूचना जनहित में जारी: नवीन अंसारी
              SEK IN INDIA NEWS
 कोरोना रिपोर्टिंग/ ड्यूटी के दौरान बरते जानी वाली सावधानियां (1). कम से कम 5 फीट की दूरी से लोगों से बात करें, बिना मास्क के किसी भी सूरत में लोगों के बीच न जाएं (2). बाइक या कार से उतरने से पहले सैनिटाइजर से अपना कलाइयों से आगे तक जो पूरा हाथ है उसको सेनेटाइज करें (3). किसी भी सूरत में ठहरी हुई भीड़ के बीच में लाइव न करें (4). चलते हुए कुछ सेकण्ड्स के लिए लोगों का रिएक्शन लिया और आगे बढ़ जाएं (5). उस जगह से ना करें जहां आप लोग तमाशबीन बन खड़े हो जाएं, ऐसी लोकेशन जिससे भीड़ और नजारा सब कुछ दिखे लेकिन लोग आपके ज्यादा समय तक करीब न आएं (6). लाइव या वीडियो बनाते वक्त अपने वाहन से उतरने से पहले ईयर पीस/बूम आईडी और मोबाइल पर भी सैनिटाइजर लगाएं (7). लोगों का अगर इंटरव्यू करें तो उसके तुरंत बाद मोबाइल ईयर पीस और हाथों को एक बार फिर से सेनेटाइज करके ही  वाहन में बैठें। गाड़ी में चाबी, स्टेयरिंग, सीट, हैंड ब्रेक इत्यादि पर डिटोल या सेवलोन जैसे लिक्विड से भीगे हुए कपड़े से सफाई कर लें।  (8).  जो कपड़े आपने पहने हैं उसको अगले दिन इस्तेमाल ना करें उसे तुरंत धोने में डाल दें (9). कोशिश करें इसी परिवार के सदस्य के जरिए नहीं बल्कि खुद ही उसे वाशिंग मशीन में डाल दें (10). अगर कहीं बाहर लाइव करके आए हैं या ऑफिस से काम खत्म कर फिर घर पर आ रहे हैं तो भी समय ध्यान रखना है कि घर के किसी सदस्य और खासकर बच्चों को हाथ नहीं लगाना है (11) . जूते चप्पल घर के बाहर ही रखें कोशिश करें कि घर के बाहर ही हाथ मुंह धोने का आप का इंतजाम परिवार के लोग कर दें । (12). कोरोना की रिपोर्टिंग करते वक्त सुरक्षा पहले है और लोगों को लाइव में भी बताएं कि ये लाइव करते वक्त आपने क्या सावधानी बरती है।

मीडियाकर्मियों के लिए आवश्यक सूचना जनहित में जारी : नवीन अंसारी

मीडियाकर्मियों के लिए आवश्यक सूचना जनहित में जारी: नवीन अंसारी
              SEK IN INDIA NEWS
 कोरोना रिपोर्टिंग/ ड्यूटी के दौरान बरते जानी वाली सावधानियां (1). कम से कम 5 फीट की दूरी से लोगों से बात करें, बिना मास्क के किसी भी सूरत में लोगों के बीच न जाएं (2). बाइक या कार से उतरने से पहले सैनिटाइजर से अपना कलाइयों से आगे तक जो पूरा हाथ है उसको सेनेटाइज करें (3). किसी भी सूरत में ठहरी हुई भीड़ के बीच में लाइव न करें (4). चलते हुए कुछ सेकण्ड्स के लिए लोगों का रिएक्शन लिया और आगे बढ़ जाएं (5). उस जगह से ना करें जहां आप लोग तमाशबीन बन खड़े हो जाएं, ऐसी लोकेशन जिससे भीड़ और नजारा सब कुछ दिखे लेकिन लोग आपके ज्यादा समय तक करीब न आएं (6). लाइव या वीडियो बनाते वक्त अपने वाहन से उतरने से पहले ईयर पीस/बूम आईडी और मोबाइल पर भी सैनिटाइजर लगाएं (7). लोगों का अगर इंटरव्यू करें तो उसके तुरंत बाद मोबाइल ईयर पीस और हाथों को एक बार फिर से सेनेटाइज करके ही  वाहन में बैठें। गाड़ी में चाबी, स्टेयरिंग, सीट, हैंड ब्रेक इत्यादि पर डिटोल या सेवलोन जैसे लिक्विड से भीगे हुए कपड़े से सफाई कर लें।  (8).  जो कपड़े आपने पहने हैं उसको अगले दिन इस्तेमाल ना करें उसे तुरंत धोने में डाल दें (9). कोशिश करें इसी परिवार के सदस्य के जरिए नहीं बल्कि खुद ही उसे वाशिंग मशीन में डाल दें (10). अगर कहीं बाहर लाइव करके आए हैं या ऑफिस से काम खत्म कर फिर घर पर आ रहे हैं तो भी समय ध्यान रखना है कि घर के किसी सदस्य और खासकर बच्चों को हाथ नहीं लगाना है (11) . जूते चप्पल घर के बाहर ही रखें कोशिश करें कि घर के बाहर ही हाथ मुंह धोने का आप का इंतजाम परिवार के लोग कर दें । (12). कोरोना की रिपोर्टिंग करते वक्त सुरक्षा पहले है और लोगों को लाइव में भी बताएं कि ये लाइव करते वक्त आपने क्या सावधानी बरती है।

कुशीनगर में मिला एक और संदिग्ध, दो दिन पूर्व ही सऊदी से अपने गाँव पहुँचा था 30 वर्षीय शेर मुहम्मद: सीएमओ ने पुष्टि की।

कुशीनगर में मिला एक और संदिग्ध, दो दिन पूर्व ही सऊदी से अपने गाँव पहुँचा था 30 वर्षीय शेर मुहम्मद
    SEK IN INDIA NEWS:- राजा लारी की रिपोर्ट
Breaking.....
कुशीनगर जनपद में मिला कोरोना का संदिग्ध, दो दिन पूर्व ही सऊदी से अपने गाँव पहुँचा था 30 वर्षीय शेर मुहम्मद

दिल्ली से बिना जांच कराये ही घर भाग आने की खबर, युवक को खून की उल्टी होने व तेज बुखार की ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम, 

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महासोंन गांव मे पुलिस और प्रशासन की टीम, घर से बाहर नही आ रहा है पीड़ित, प्रयास जारी, सीएमओ ने घटनाक्रम की पुष्टि की है।
कोरोना का संदिग्ध मिलने से हड़कम्प

तुर्कपट्टी। थाना क्षेत्र के महासोंन गांव में अरब से लौटे एक युवक को कोरोना का संद्धिग्ध होने की सूचना पर तुर्कपट्टी पुलिस युवक के घर पहुँची और चिकित्सीय टीम को सूचित किया। वायरस संक्रमित होने की बात सामने आते ही पूरे गांव सहित अगल बगल के गांव में भी लोग भयभीत हो गए तथा एक दूसरे से जानकारी लेने का प्रयास करते रहे। बताया जा रहा कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गाँव महासोन निवासी शेर मुहम्मद उम्र 30 वर्ष विगत दो दिन पूर्व  ही सऊदी अरब से घर लौटा है। तबियत खराब होने पर रविवार को अगल बगल के लोगों को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद इसकी सूचना तुर्कपट्टी पुलिस को दी गयी। जिसके बाद थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह मय फ़ोर्स मौके पर पहुँचे तथा कोरोना से सम्बंधित चिकित्सीय दल को इसकी सूचना दी। एक घण्टे बाद पहुंची 108 नम्बर की वैन ने मरीज को ले जाने से इनकार कर दिया। पुनः हियुवा संयोजक चंद्रप्रकाश यादव चमन ने डीएम से तथा एसओ ने एसडीएम कसया से बात कर कोरोना संक्रमित मरीज के लिए बनी वैन भेजने की बात कही। शाम आठ बजे तक पुलिस मौके पर मौजूद थी और स्वास्थ विभाग की टीम का इंतजार किया जा रहा था। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम का इंतजार किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही इसकी पुष्टि की जाएगी।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...