SEK IN INDIA NEWS

ऐसी महामारी में भी अब तक नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर

ऐसी महामारी में भी अब नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर
               SEK IN INDIA NEWS
कोरोना वायरस महामारी को लेकर आज पूरे देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर एक चिंता का विषय बना हुआ है जिसे रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े से कड़े कदम उठा रहे हैं जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाया जा सके। इस महामारी के चलते पूरे देश को 24 मार्च से अगले 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। जिससे लोग अपने घरों में रहे इधर-उधर न घूमे एक दूसरे से सम्पर्क न करें क्योंकि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है साथ ही गरीब परिवारों की चिन्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन वितरण कर रही है वही गरीब आदमी के लिए अब कोटेदार के यहां से, राशन मिलना आसान नहीं दिख रहा है।

हम बात कर रहे है कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड सेवरही क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर का है जहां अन्त्योदय कार्ड धारक जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर राशन वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चले कि विकास खण्ड तमकुही क्षेत्र ग्राम सभा छहूँ  के कोटेदार द्वारा राशन वितरण मे ब्यापक पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता का आरोप लगाते हुए लोगों ने जांच की मांग की है । सनद रहे कि राशन में कटौती कर राशन दी जाती है। ग्रामीण  सहित तमाम गरीब लोग भुखमरी के कगार पर है।    तमाम कार्डधारको ने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कोटा निरस्त करने की भी मांग की है कोटेदार के,यहां गरीब आदमी के लिए आसान नहीं रहा राशन पाना।

ऐसी महामारी में भी अब तक नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर

ऐसी महामारी में भी अब नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर
               SEK IN INDIA NEWS
कोरोना वायरस महामारी को लेकर आज पूरे देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर एक चिंता का विषय बना हुआ है जिसे रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े से कड़े कदम उठा रहे हैं जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाया जा सके। इस महामारी के चलते पूरे देश को 24 मार्च से अगले 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। जिससे लोग अपने घरों में रहे इधर-उधर न घूमे एक दूसरे से सम्पर्क न करें क्योंकि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है साथ ही गरीब परिवारों की चिन्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन वितरण कर रही है वही गरीब आदमी के लिए अब कोटेदार के यहां से, राशन मिलना आसान नहीं दिख रहा है।

हम बात कर रहे है कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड सेवरही क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर का है जहां अन्त्योदय कार्ड धारक जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर राशन वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चले कि विकास खण्ड तमकुही क्षेत्र ग्राम सभा छहूँ  के कोटेदार द्वारा राशन वितरण मे ब्यापक पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता का आरोप लगाते हुए लोगों ने जांच की मांग की है । सनद रहे कि राशन में कटौती कर राशन दी जाती है। ग्रामीण  सहित तमाम गरीब लोग भुखमरी के कगार पर है।    तमाम कार्डधारको ने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कोटा निरस्त करने की भी मांग की है कोटेदार के,यहां गरीब आदमी के लिए आसान नहीं रहा राशन पाना।

BREAKING NEWS- कुशीनगर के 22 संदिग्धों की सभी जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव।

BREAKING NEWS=कुशीनगर में बाहर से आये 874 लोगो में से 22 संदिग्धों की जांच हेतु सेम्पल भेजा था, सभी जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव।


BREAKING NEWS=कुशीनगर में बाहर से आये 874 लोगो में से 22 संदिग्धों की जांच हेतु सेम्पल भेजा था, सभी जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव।


BREAKING NEWS- कुशीनगर के 22 संदिग्धों की सभी जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव।

BREAKING NEWS=कुशीनगर में बाहर से आये 874 लोगो में से 22 संदिग्धों की जांच हेतु सेम्पल भेजा था, सभी जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव।


BREAKING NEWS=कुशीनगर में बाहर से आये 874 लोगो में से 22 संदिग्धों की जांच हेतु सेम्पल भेजा था, सभी जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव।


सिंगर कनिका कपूर ने दी कोरोना को मात,छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिली अस्पताल से छुट्टी

सिंगर कनिका कपूर ने दी कोरोना को मात,छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिली अस्पताल से छुट्टी
              SEK IN INDIA NEWS
लखनऊ, 07 अप्रैल। सिंगर कनिका कपूर करोना वायरस से अब बिल्कुल ठीक हो गई है। उनकी छठीं रिपेार्ट भी नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। चार अप्रैल को उनका पांचवां टेस्ट हुआ था। उसमें भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव था। इसके बाद आज छठी रिपोर्ट आई।  20 मार्च को कोरोना का संक्रमण पाॅजिटिव आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। 
लंदन से लौटकर कनिका 14 मार्च को लखनऊ आईं थी। यहां पहले वह ताज होटल रूकी थीं। वे लखनऊ में ही तीन पार्टियों में भी शामिल हुईं थीं। पार्टी में जहां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंभी वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह परिवार संग शामिल हुए वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी ने भी शिरकत की थी। इसी पार्टी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद परिवार के साथ शामिल हुए थे। इसके अलावा यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, कुश भार्गव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की चर्चा रही। चर्चा है कि होली की पार्टी में बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र 'अंटू' भी शामिल हुए। अंटू का तो वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

सिंगर कनिका कपूर ने दी कोरोना को मात,छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिली अस्पताल से छुट्टी

सिंगर कनिका कपूर ने दी कोरोना को मात,छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिली अस्पताल से छुट्टी
              SEK IN INDIA NEWS
लखनऊ, 07 अप्रैल। सिंगर कनिका कपूर करोना वायरस से अब बिल्कुल ठीक हो गई है। उनकी छठीं रिपेार्ट भी नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। चार अप्रैल को उनका पांचवां टेस्ट हुआ था। उसमें भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव था। इसके बाद आज छठी रिपोर्ट आई।  20 मार्च को कोरोना का संक्रमण पाॅजिटिव आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। 
लंदन से लौटकर कनिका 14 मार्च को लखनऊ आईं थी। यहां पहले वह ताज होटल रूकी थीं। वे लखनऊ में ही तीन पार्टियों में भी शामिल हुईं थीं। पार्टी में जहां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंभी वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह परिवार संग शामिल हुए वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी ने भी शिरकत की थी। इसी पार्टी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद परिवार के साथ शामिल हुए थे। इसके अलावा यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, कुश भार्गव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की चर्चा रही। चर्चा है कि होली की पार्टी में बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र 'अंटू' भी शामिल हुए। अंटू का तो वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

समाज सेवा का ढोंग: गरीबो को सम्पर्पित लेख

समाज सेवा का ढोंग: गरीबो को सम्पर्पित लेख

           Mr Navin Ansari

       ''सहीं समाजसेवा का दर्द......!''
                                     लेख:- नवीन अंसारी
मेरे मन में कई दिनो से यह ख्याल बार - बार आता है कि समाजसेवा का दर्द - पीड़ा केवल चंद लोगो को ही क्यों होती है. जब यह बात मेरे एक समाजसेवी मित्र से पुछी तो वह कहने लगा कि ''बांझ क्या जाने प्रसव की पीड़ा....!'' मुझे उसकी बात पर गुस्सा भी आया लेकिन मैं उस समय चुप्पी साध कर मौके की तलाश में करने लगा. बैतूल जिले में भी समाजसेवा एक फैशन टीवी की तरह लोकप्रिय हो गया है. हर कोई को रह - रह कर समाजसेवा का दौरा पड़ जाता है. कई बार तो इस प्रकार के दौरे दिल के दौरे और मिर्गी के दौरे से भी खतरनाक दिखाई पड़ते है. जिसकी घर - परिवार में दो कौड़ी की इज्जत नहीं होती है ऐसे में ऐसे समाज में अपना रूतबा बए़ाने के लिए समाजसेवा का पाखण्ड करने लग जाते है. हमारे शहर और आपके शहर में ऐसे पाखंडियो की कमी नहीं होगी. समाजसेवा का सुख और उसके पीछे छुपा स्वार्थ कई बार ऐसे लोगो की जब पोल खोलता है तब ऐसे लोग किसी कों मुँह दिखाने के लायक नहीं रहते है. मुम्बई पुलिस ने बैतूल के एक समाजसेवी को जब अपनी बेटी से कम उम्र की लड़की के साथ मुम्बई की एक फाइव स्ट्रार होटल में दबोचा तो इस बात की खबर उड़ती हुई बैतूल पहुंची तो समाजसेवी को लोगो से कुछ दिनो तक अपना मुंह छुपाना पड़ा. बैतूल जिले में समाजसेवा और स्वंयसेवी संगठनो की बाढ़ सी आ गई है. हर किसी पर समाजसेवा का भूत सवार है और वह भी ऐसा की गुरू साहेब महाराज की समाधी पर लेने जाने के बाद भी नहीं उतरेगा. ऐसे लोगो के द्धारा हास्पीटल और चौक चौराहो पर समाजसेवा का नाटक किया जाता है. आज भी जिले में हजारो लोग सेवा का तरसते है लेकिन समाजसेवी इन्हे नज़र नहीं आते है. अपने घरो और दुकानो पर काम करने वाले नौकरो को सही पगार न देने वाले समाजसेवी अकसर मंहगे क्लबो और संगठनो के कत्र्ता - धत्र्ता बन कर अपना उल्लू सीधा करने में लग जाते है. जिले में समाजसेवा के रूप में लायंय क्लब जैसे संगठनो का नाम आता है जिनकी एक पार्टी में एक लाख रूपये तक खर्च हो जाता है लेकिन ऐसे लोग किसी गरीब और मजबुर व्यक्ति को चार आने की मदद तक नहीं करते है. जब बैतूल जिले के जंगलो में गीदड़ - सियार तक नहीं बचे ऐसे में कांक्रिट के जंगलो में शेर की खाल ओढ़े सिार स्वंय को लायन कहलाना पसंद करते है. समाजसेवा नाम बऔर पहचान के लिए नहीं होनी चाहिये लेकिन कोई किसी को समझाये भी कैसे क्योकि अकसर लोग कहा करते है कि ''अंधो के सामने रोओ और अपने नयन खोओ .....!'' जिले में समाजसेवा का विकृत स्वरूप देखने को मिलता रहता है. बैतूल जिला मुख्य चिकित्सालय में बीते दिनो एक गरीब परिवार को खून की तलाश में दर - दर का भिखारी तक बनना पड़ा लेकिन उसकी मदद को कोई भी समाजसेवी नहीं आया. बैतूल जिले में उन समाजसेवियो को जिन्हे समाचार पत्रो एवं न्यूज चैनलो पर स्वंय के थोबड़े को दिखाने की बीमारी रहती है ऐसे लोगो को बेनकाब करने का सहीं समय आ चुका है. बैतूल जिले में इस समय दर्जनो समाजसेवियो को जो कि देशी - विदेशी चंदा और सरकारी सहायता अपने स्वंयसेवी संगठनो के लिए प्राप्त होती है ऐसे लोगो की भी कार्य प्रणाली की समय - समय पर निगरानी करते रहनी चाहिये. समाजसेवा की आड़ में समाज और अपनो से बहिष्कृत लोग अपने हराम केचंद पैसो के बल पर किसी भी संस्था में प्रवेश पाकर उसके कत्र्ता - धत्र्ता बन जाते है. ऐसे लोगो को अकसर एक दुसरे समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए सम्मानित एवं पुरूस्कृत करते रहते है. अकसर समाजसेवी का मान - सम्मान लोगो को मिलता नहीं बल्कि वे उसे चंद रूपयो में खरीदते है. बैतूल जिले में एक भी समाजसेवी ऐसा नहीं है जिसे किसी गरीब या मजबुर व्यक्ति द्धारा दुआ देकर सम्मानित किया गया हो. ऐसा सम्मान पाने वाले जिले में ढुंढे से नहीं मिलेगे. मेरा अपना अनुभव है कि बैतूल जैसे अभागे जिले में राष्ट्रपति से लेकर सरंपच तक से पुरूस्कृत लोगो की कमी नहीं है. जिले में ऐसे समाजसेवी एक या दो ही हो सकते है जिन्होने अपनी जमीन - जायजाद तक समाजसेवा के पागलपन के पीछे लुटा दी हो. घर की चवन्नी नहीं और रूपये का सम्मान पाने वाले जिले के कुछ तथाकथित समाज सेवक जिले में ऐसे स्वंय सेवी संगठन और समितियो को समय - समय पर रूपैया - पैसा देकर स्वंय को सबसे बड़ा समाजसेवी का मडल पा लेते है. जिले में ऐसे सामाजिक संगठन भी है जो अपनी जात - समाज की प्रतिभा को सम्मान देने के बजाय दुसरी जात और समाज को ही सम्मान देते है. ऐसा करने से उन्हे दोहरा फायदा होता है. पहला तो यह कि सारे कार्यक्रम का खर्चा मिल जाता है और दुसरा प्रचार - प्रसार भी जिसका उन्हे बरसो से इंतजार रहता है. समाजसेवा के क्षेत्र में ऐसे लोगो का नाम यदि बैतूल जिले के कारगिल चौक से सड़क पर लिखना शुरू किया जाये तो इधर मुलताई और उधर भौरा तक पहुंच जायेगा लेकिन उनका नाम लिखना खत्म नहीं होगा. छुटभैया से लेकर बड़े भैया तक समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ा नाम और सम्मान को पा चुके लोगो के द्धारा जिले के अफसरो की निगाह में स्वंय को सबसे बड़ा समाज सेवक के रूप में स्थापित करना होता है ताकि उनकी दुकानो - प्रतिष्ठानो - मकानो में हो रही कालाबजारी - काले धंधे - काले कारनामो पर छापमार कार्यवाही न हो सके . जिले में कई तो ऐसे भी लोग है जो सिर्फ पत्रकार - पार्टी पदाधिकारी - धार्मिक संगठनो - सामाजिक संगठनो के स्वंय भू पदाधिकारी या संरक्षक बने बैठे है. समाजसेवा के बारे में कहा जाता है कि समाजसेवा एक प्रकार का मिशन है लेकिन बैतूल जिले के समाजसेवियो की हरकतो एवं उनके काले कारनामो को देख कर ऐसा नहीं लगता कि इनके लिए ऐसा कुछ है. दवाईयो की दुकानो से नकली दवा हो या फिर किसी अनाज के मालगोदाम से निकली मिलवाटी सामग्री हर किसी के पीछे उनका वह सामाजिक रूतबा होता है जिसकी वे हर बार बड़ी कीमत चुका कर समाज श्री का गले में कुत्ते की तरह पटट लगा कर घुमते है. आजकल समाजसेवा नाम मात्र कर रह गई है. दरअसल में समाजसेवा एक प्रकार की आड़ हो गई जिसके पर्दे में रह कर वह अपनी काली  करतूते कर सके. बैतूल जिले में दर्जनो महिलाओ की पेड़ और खुले आसमान के नीचे प्रसव पीड़ा हो गई लेकिन न तो कोई महिला सेवी आगे और न पीछे आई. ऐसे में चमक - धमक और चेहरे के चक्कर में कई लोग अपनी रोटी सेकती रहती है. जिले में महिला समाज सेवियो के भी किस्से किसी से छुपे नहीं है. कब किसकी और किसके साथ समाजसेवा करने में माहिर ऐसी महिलाये दर असल में नारी जाति के लिए भी कलंक है क्योकि उनके कारनामो को यदि छापा जाये तो पूरा समाचार पत्र भर जायेगा. समाजसेवा की आड़ में अनैतिकता का काला बाजार आज भी बैतूल जिले में धीरे - धीरे देह व्यापार की शक्ल लेता जा रहा है. सभी ऐसी नहीं है पर किसी ने कहा भी तो सही है कि ''एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है......!'' इस लेख के छपने के बाद उन समाजसेवियो की हेल्थ पर कोई फर्क नहीं पडऩे वाला जो कि नि:स्वार्थ समाजसेवा करते चले आ रहे है लेकिन उन लोगो की छाती पर काला नाग लोटने लग जायेगा जो कि समाज सेवा की आड़ में अनैतिकता का बाजार लगाये हुये है. मेरा इस लेख के पीछे किसी को बदनाम करने का अभिप्राय: नहीं है लेकिन जो पहले से ही बदनाम हो उसे बदनाम भी भला कैसे किया जा सकता है. समाज सेवा को एक मिशन के रूप में लेकर चलने वालो को एक बार फिर साधुवाद .

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...