ऐसी महामारी में भी अब नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर
कोरोना वायरस महामारी को लेकर आज पूरे देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर एक चिंता का विषय बना हुआ है जिसे रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े से कड़े कदम उठा रहे हैं जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाया जा सके। इस महामारी के चलते पूरे देश को 24 मार्च से अगले 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। जिससे लोग अपने घरों में रहे इधर-उधर न घूमे एक दूसरे से सम्पर्क न करें क्योंकि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है साथ ही गरीब परिवारों की चिन्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन वितरण कर रही है वही गरीब आदमी के लिए अब कोटेदार के यहां से, राशन मिलना आसान नहीं दिख रहा है।
हम बात कर रहे है कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड सेवरही क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर का है जहां अन्त्योदय कार्ड धारक जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर राशन वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चले कि विकास खण्ड तमकुही क्षेत्र ग्राम सभा छहूँ के कोटेदार द्वारा राशन वितरण मे ब्यापक पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता का आरोप लगाते हुए लोगों ने जांच की मांग की है । सनद रहे कि राशन में कटौती कर राशन दी जाती है। ग्रामीण सहित तमाम गरीब लोग भुखमरी के कगार पर है। तमाम कार्डधारको ने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कोटा निरस्त करने की भी मांग की है कोटेदार के,यहां गरीब आदमी के लिए आसान नहीं रहा राशन पाना।