SEK IN INDIA NEWS

लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही पुलिस कप्तान, थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी हुए निलम्बित।

लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही पुलिस कप्तान, थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी हुए निलम्बित।
             SEK IN INDIA NEWS
कोरोना नामक वायरस के कारण फैल रहे संक्रमण को लेकर जहां शाशन प्रशाशन सतर्क है और कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है वही पुलिस कप्तान कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के द्वारा लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई जारी है।
       उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान कुशीनगर के द्वारा कानून ब्यवस्था को लेकर मातहतों को जहॉं बार बार कर्तब्य एवं कानून ब्यवस्था का पाठ पढ़ाया जाता है वही कुछ पुलिस कर्मियों को कप्तान के द्वारा पढाया जाने वाला यह पाठ शायद भूल जाता है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है जिसके क्रम में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष नेबुआ नॉरंगिया, संजय कुमार मिश्रा,,उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव,,हेड कॉन्स्टेबल अरविन्द सिंह, विजय कुमार को निलम्बित करदिया है ताकि कानून ब्यवस्था कायम रहे।

लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही पुलिस कप्तान, थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी हुए निलम्बित।

लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही पुलिस कप्तान, थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी हुए निलम्बित।
             SEK IN INDIA NEWS
कोरोना नामक वायरस के कारण फैल रहे संक्रमण को लेकर जहां शाशन प्रशाशन सतर्क है और कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है वही पुलिस कप्तान कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के द्वारा लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई जारी है।
       उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान कुशीनगर के द्वारा कानून ब्यवस्था को लेकर मातहतों को जहॉं बार बार कर्तब्य एवं कानून ब्यवस्था का पाठ पढ़ाया जाता है वही कुछ पुलिस कर्मियों को कप्तान के द्वारा पढाया जाने वाला यह पाठ शायद भूल जाता है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है जिसके क्रम में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष नेबुआ नॉरंगिया, संजय कुमार मिश्रा,,उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव,,हेड कॉन्स्टेबल अरविन्द सिंह, विजय कुमार को निलम्बित करदिया है ताकि कानून ब्यवस्था कायम रहे।

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

              SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही अंतर्गत ग्रामसभा पडरौन मडुरही निवासनी एव् आशा बहु गीता सिंह ने सैकड़ो गरीब परिवारो को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है।
गौरतलब है की पूरा देश वैश्विक महामारी के कारण पुरे देश में लॉक डाऊन किया गया है जिससे देश के तकरीबन 30/40 फीसद मजदूर तबको का परिवार भुखमरी के कागार पर आ गया है गरीब मजदूरो के लिए सरकारे भी विभिन्न तरह के राहत कार्य चला रही है परंतु सरकार की राहत नाकाफी नजर आ रही है। गाँव स्व शहर तक के बड़े छोटे ब्यपारी, समाजसेवी गरीबो को राहत सामग्री दी जा रही है। लेकिन दुदही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के क्षेत्र अंतर्गत आशा बहु के पद पर तैनात श्रीमती गीता सिंह ने गरीबो की परेशान हालत को देखते हुए सराहनीय कदम उठाई है और अब तक सैकड़ो परिवारो को रोज इस्तेमाल होने वाली राहत सामग्री जैसे चावल,सब्जी,दाल,तेल, साबुन आदि सामग्री बांटी गई। कहते है, *दौलत बढ़ने से कुछ नही होता दिल बड़ा होना चाहिए''* आशा बहु के इस कार्य से गीता सिंग के चर्चे आम है।

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

आशा बहु ने गरीबो की मदद में आईं आगे, दिए सैकड़ो गरीब परिवारो को दिए गए राहत सामग्री

              SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही अंतर्गत ग्रामसभा पडरौन मडुरही निवासनी एव् आशा बहु गीता सिंह ने सैकड़ो गरीब परिवारो को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई है।
गौरतलब है की पूरा देश वैश्विक महामारी के कारण पुरे देश में लॉक डाऊन किया गया है जिससे देश के तकरीबन 30/40 फीसद मजदूर तबको का परिवार भुखमरी के कागार पर आ गया है गरीब मजदूरो के लिए सरकारे भी विभिन्न तरह के राहत कार्य चला रही है परंतु सरकार की राहत नाकाफी नजर आ रही है। गाँव स्व शहर तक के बड़े छोटे ब्यपारी, समाजसेवी गरीबो को राहत सामग्री दी जा रही है। लेकिन दुदही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के क्षेत्र अंतर्गत आशा बहु के पद पर तैनात श्रीमती गीता सिंह ने गरीबो की परेशान हालत को देखते हुए सराहनीय कदम उठाई है और अब तक सैकड़ो परिवारो को रोज इस्तेमाल होने वाली राहत सामग्री जैसे चावल,सब्जी,दाल,तेल, साबुन आदि सामग्री बांटी गई। कहते है, *दौलत बढ़ने से कुछ नही होता दिल बड़ा होना चाहिए''* आशा बहु के इस कार्य से गीता सिंग के चर्चे आम है।

बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में कच्ची के ठिकाने पर चला पुलिस की चाबुक

बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में कच्ची के ठिकाने पर चला   पुलिस की चाबुक
SEK IN INDIA NEWS: निज संवादाता: रामआधार द्रिवेदी

छः हजार लीटर लहन नष्ट, अभी भी कार्यवाही जारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज व उप जिलाधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

जनपद कुशीनगर के पुलिस चौकी बहादरपुर के अंतर्गत सलेमगढ़ पठानी टोला में अभी अभी *पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप कुमार बर्मा व उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ए आर फारुखी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान सुनील कुमार सिंह के टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक अमरनाथ की संयुक्त अभियान* में लगभग छः हजार लीटर हुआ लहन नष्ट। कार्यवाही समाचार प्रेषण तक जारी। *प्रभारी निरीक्षक  सुनील कुमार सिंह ने बताया की कारोबारियों पर अभियोग पंजीकृत कर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित होगी।*

बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में कच्ची के ठिकाने पर चला पुलिस की चाबुक

बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में कच्ची के ठिकाने पर चला   पुलिस की चाबुक
SEK IN INDIA NEWS: निज संवादाता: रामआधार द्रिवेदी

छः हजार लीटर लहन नष्ट, अभी भी कार्यवाही जारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज व उप जिलाधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

जनपद कुशीनगर के पुलिस चौकी बहादरपुर के अंतर्गत सलेमगढ़ पठानी टोला में अभी अभी *पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप कुमार बर्मा व उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ए आर फारुखी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान सुनील कुमार सिंह के टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक अमरनाथ की संयुक्त अभियान* में लगभग छः हजार लीटर हुआ लहन नष्ट। कार्यवाही समाचार प्रेषण तक जारी। *प्रभारी निरीक्षक  सुनील कुमार सिंह ने बताया की कारोबारियों पर अभियोग पंजीकृत कर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित होगी।*

लॉक डाउन में पड़रौना कोतवाली पुलिस, न्यायालय के आदेश की उड़ा रही है धज्जिया

लॉक डाउन में कोतवाली पुलिस न्यायालय के आदेश की उड़ा रही है धज्जिया
              SEK IN INDIA NEWS
न्यायालय के आदेश का नही हुआ पालन,दबंगो ने तोड़ दी मकान नही हुई कार्यवाही
         फोटो: स्थगन आदेेेश की छायाप्रती
थाना कोतवाली पड़रौना से महज 100 कदम उत्तर स्थित एक दूकान पर माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्षो को यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश पारित किया गया है न्यायालय के इस आदेश के बावजूद उभय पक्षो द्वारा मकान तोड़ने का ख़बर प्रकास में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पड़रौना राधिका गारमेंट्स के ठीक सामने एक इलेक्ट्रानिक की दूकान पिछले 20 सालो से चलती आ रही है जिसको लेकर सन् 2004 में न्यायालय सिविल जज (सी0जू0) पड़रौना में वाद संख्या 134/2002 राघवेंद्र बनाम विजय वाद विचाराधीन है और न्यायालय से स्थगन आदेश भी पारित की गई है की मौके पर यथा स्थिति बनाये रखे परंतु बावजूद इसके उभय पक्षो द्वारा बार बार आदेश की धज्जिया उड़ाते हुए मकान का छत तोड़ दिया गया पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली पर दर्जनों बार प्रार्थना दे कर न्यायालय के आदेश का पालन करवाने का अपील किया जा रहा है परंतु कोतवाली पुलिस न्यायालय के आदेश का पालन करवाने में नाकामयाब साबित हो रही है। पीड़ित ने एसपी कुशीनगर, डीआईजी,आईजी गोरखपुर मण्डल सहित उच्च अधिकारियो को पार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की गई है परंतु लॉक डाउन में पुलिस हो या दबंग किसी पर भी न्यायालय के आदेश का कोई फर्क नही पड़ रहा है। और सरेआम कानून की धज्जिया उड़ती नजर आ रही है वही पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है परंतु महीनो बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है जिससे उभय पक्षो का मनोबल बढ़ता जा रहा है पीड़िता ने दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी बताया गया है की उभय पक्षो से जान माल का खतरा है अगर कोई अनहोनी होती है तो इसके जिमेदार स्थानीय पुलिस प्रशासन और उक्त उभय पक्षो होंगे।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...