SEK IN INDIA NEWS

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा,डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा।
               SEK IN INDIA NEWS
डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा पड़रौन मडुरही में अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा के द्वारा अपने आवास पर आज पुनः लगभग एक हजार पैकेट तैयार किया गया है। इन पैकेटो में आलू,प्याज,हरी मिर्च,बैगन,सरसों का तेल,नमक आदि पैक किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा वैश्विक महामारी के बाद लगे लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब परिवारो को लगातार राहत सामग्री वितरण करते आ रहे है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताये की मैं भी एक गरीब परिवार से विलांग करता हूँ इस लिए गरीबो की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ। उन्होंने ने बताया की हमारे ग्राम सभा और आस पास के ग्राम सभाओ में लाखो लोग ऐसे है जो दिन मजदूरी करके शाम को चावल सब्जी खरीद कर घर ले जाते है जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था परंतु लॉक डाउन के बाद ऐसे गरीब परिवारो का भरण पोषण नही हो पा रहा था जिसको लेकर ग्राम प्रधान ऐसे गरीब परिवारो को रोज मर्रा की साग सब्जी आदि जरूरत के सम्मान वितरित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगभग एक हजार पैकेट तैयार करवा कर वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृव में राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है और लगातार वितरण किया जायेगा। कुशवाहा जी ने अब तक दो लाख की राहत सामग्री वितरण की गई है।
इन जगहों पर आज वितरण किये जाएंगे सामग्री आंकड़ो में।

नौका टोला में 49 परिवार
चटनगवा में 110 परिवार
विरति टोला 80 परिवार
पश्चिम टोला 50 परिवार
यादय टोला 50 परिवार
दुसा टोला 150 परिवार
मदुरही ख़ास 172 परिवार
प्रधान का टोला 18 परिवार
ढाला 15 पर परिवार
बड़हरा बुजुर्ग 20 परिवार आदि।

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा,डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा।
               SEK IN INDIA NEWS
डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा पड़रौन मडुरही में अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा के द्वारा अपने आवास पर आज पुनः लगभग एक हजार पैकेट तैयार किया गया है। इन पैकेटो में आलू,प्याज,हरी मिर्च,बैगन,सरसों का तेल,नमक आदि पैक किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा वैश्विक महामारी के बाद लगे लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब परिवारो को लगातार राहत सामग्री वितरण करते आ रहे है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताये की मैं भी एक गरीब परिवार से विलांग करता हूँ इस लिए गरीबो की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ। उन्होंने ने बताया की हमारे ग्राम सभा और आस पास के ग्राम सभाओ में लाखो लोग ऐसे है जो दिन मजदूरी करके शाम को चावल सब्जी खरीद कर घर ले जाते है जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था परंतु लॉक डाउन के बाद ऐसे गरीब परिवारो का भरण पोषण नही हो पा रहा था जिसको लेकर ग्राम प्रधान ऐसे गरीब परिवारो को रोज मर्रा की साग सब्जी आदि जरूरत के सम्मान वितरित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगभग एक हजार पैकेट तैयार करवा कर वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृव में राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है और लगातार वितरण किया जायेगा। कुशवाहा जी ने अब तक दो लाख की राहत सामग्री वितरण की गई है।
इन जगहों पर आज वितरण किये जाएंगे सामग्री आंकड़ो में।

नौका टोला में 49 परिवार
चटनगवा में 110 परिवार
विरति टोला 80 परिवार
पश्चिम टोला 50 परिवार
यादय टोला 50 परिवार
दुसा टोला 150 परिवार
मदुरही ख़ास 172 परिवार
प्रधान का टोला 18 परिवार
ढाला 15 पर परिवार
बड़हरा बुजुर्ग 20 परिवार आदि।

फरार चल रहे दस हजार के इनामी अभियुक्त को विशुनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

02:50 pm 17 apr 2020 SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा क्षेत्र में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को विशुनपुरा पुलिस ने धर दबोच लिया लिया है।
       गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में शुक्रवार को थानाध्यक्ष विशुनपुरा अनिल कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेबल पवन सिंह, कांस्टेबल यशवंत यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह यादव, महिला कांस्टेबल रविता बर्मा के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान दस हजार के इनामी अभियुक्त बुटाई पुत्र धर्मू गुप्ता निवासी मिश्रौली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मु0 अ0 सं0 245/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टरएक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर में वांछित होने के साथ ही शासन के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये के इनाम को भी घोषित किया गया था।परंतु अभियुक्त अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने को छुपा रहा था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करने के उपरांत स्थानीय थाने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

फरार चल रहे दस हजार के इनामी अभियुक्त को विशुनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

02:50 pm 17 apr 2020 SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा क्षेत्र में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को विशुनपुरा पुलिस ने धर दबोच लिया लिया है।
       गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में शुक्रवार को थानाध्यक्ष विशुनपुरा अनिल कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेबल पवन सिंह, कांस्टेबल यशवंत यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह यादव, महिला कांस्टेबल रविता बर्मा के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान दस हजार के इनामी अभियुक्त बुटाई पुत्र धर्मू गुप्ता निवासी मिश्रौली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मु0 अ0 सं0 245/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टरएक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर में वांछित होने के साथ ही शासन के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये के इनाम को भी घोषित किया गया था।परंतु अभियुक्त अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने को छुपा रहा था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करने के उपरांत स्थानीय थाने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता की मौत/2 माह का बच्चा भी घायल, दुदही है मायका

सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता की मौत/2 माह का बच्चा भी घायल

सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता की मौत


कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पडरौन मडूरही निवासी मरियम खातून का सड़क दुर्घटना में मौत।
बताते चलें कि ग्राम पडरौन मडूरही निवासी मरियम खातून पुत्री अहमद मियां की शादी करीब डेढ़ साल पहले थाना तुर्कपट्टी के ग्राम सभा लव कुश निवासी गुल मोहम्मद से हुई थी। जिसकी 2 माह की एक बच्ची है। आज दिनांक 16 अप्रैल 2020 को गुल मोहम्मद अपनी पत्नी को मायके से बुलाकर साइकिल से अपने घर ले जा रहा था। तभी गुरवलिया के एसआर पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें मरियम की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर तुर्कपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करने मे जुट गयी। मौत की खबर सुनकर मरियम के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वही उसका पति गुल मोहम्मद अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है।

सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता की मौत/2 माह का बच्चा भी घायल, दुदही है मायका

सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता की मौत/2 माह का बच्चा भी घायल

सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता की मौत


कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पडरौन मडूरही निवासी मरियम खातून का सड़क दुर्घटना में मौत।
बताते चलें कि ग्राम पडरौन मडूरही निवासी मरियम खातून पुत्री अहमद मियां की शादी करीब डेढ़ साल पहले थाना तुर्कपट्टी के ग्राम सभा लव कुश निवासी गुल मोहम्मद से हुई थी। जिसकी 2 माह की एक बच्ची है। आज दिनांक 16 अप्रैल 2020 को गुल मोहम्मद अपनी पत्नी को मायके से बुलाकर साइकिल से अपने घर ले जा रहा था। तभी गुरवलिया के एसआर पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें मरियम की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर तुर्कपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करने मे जुट गयी। मौत की खबर सुनकर मरियम के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वही उसका पति गुल मोहम्मद अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है।

लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही पुलिस कप्तान, थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी हुए निलम्बित।

लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही पुलिस कप्तान, थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी हुए निलम्बित।
             SEK IN INDIA NEWS
कोरोना नामक वायरस के कारण फैल रहे संक्रमण को लेकर जहां शाशन प्रशाशन सतर्क है और कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है वही पुलिस कप्तान कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के द्वारा लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई जारी है।
       उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान कुशीनगर के द्वारा कानून ब्यवस्था को लेकर मातहतों को जहॉं बार बार कर्तब्य एवं कानून ब्यवस्था का पाठ पढ़ाया जाता है वही कुछ पुलिस कर्मियों को कप्तान के द्वारा पढाया जाने वाला यह पाठ शायद भूल जाता है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है जिसके क्रम में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष नेबुआ नॉरंगिया, संजय कुमार मिश्रा,,उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव,,हेड कॉन्स्टेबल अरविन्द सिंह, विजय कुमार को निलम्बित करदिया है ताकि कानून ब्यवस्था कायम रहे।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...