SEK IN INDIA NEWS

ग्रामीणों ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप

ग्रामीणों ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप
                  युवक का फाइल फोटो
कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसगांव टोला कोइलहवां के ग्रामीणों ने बड़े भाई पर छोटे भाई की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को गांव के अशोक कुशवाहा समेत 10 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त दिए गए तहरीर में लिखा है कि रामायण कुशवाहा का छोटा बेटा विनोद पिछले रविवार से गायब है। बड़े भाई पर हत्या का संदेह जताते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ग्रामीणों ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप

ग्रामीणों ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप
                  युवक का फाइल फोटो
कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसगांव टोला कोइलहवां के ग्रामीणों ने बड़े भाई पर छोटे भाई की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को गांव के अशोक कुशवाहा समेत 10 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त दिए गए तहरीर में लिखा है कि रामायण कुशवाहा का छोटा बेटा विनोद पिछले रविवार से गायब है। बड़े भाई पर हत्या का संदेह जताते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हाथरस कांड: जब जीभ काटी गई तो ब्यान कैसे दर्ज हुआ, आरोपी के परिजन

हाथरस कांड: आरोपियों के परिजन बोले-'हमारे लड़के निर्दोष है, इन्हें झूठा फंसाया गया है', 

                शान ए कुशीनगर न्यूज
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले में आरोपियों के परिवार वाले सामने आए हैं, आरोपियों के परिजन शुरू से ही इस पूरे घटनाक्रम में अपने बेटों को अलग बता रहे हैं। उनके बेटे क्या कर रहे थे, इस बारे में भी वह बता रहे हैं। जब आरोपियों के परिजनों से बात की गई तो वह बता रहे हैं कि कोई भी नामजद वहां नहीं था। सब अलग-अलग काम में व्यस्त थे। 
मेरा बेटा तो चिलर प्लांट पर कर रहा था ड्यूटी: राकेश
जेल में बंद आरोपी रामू के पिता राकेश का कहना है कि उनका बेटा रामू तो एक चिलर प्लांट में नौकरी करता है। जिस दिन यह घटना हुई, वह उस दिन भी ड्यूटी पर था। चिलर प्लांट में उसके साथ के और कर्मचारी व मैनेजर इस बात के गवाह हैं। वहां के रजिस्टर में उसकी हाजिरी दर्ज है। उनके बेटे को बिना वजह फंसा दिया गया है। यही नहीं जब धारा 307 का मुकदमा 14 सितंबर को दर्ज हो गया तो दो दिन बाद मुझे और मेरे बेटे को पुलिस ले गई। जब हमारे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला तो पुलिस ने 20 सितंबर को हमें छोड़ भी दिया, लेकिन इसके बाद उनके बेटे का नाम बयान में बढ़ा दिया और फिर बेटे को पुलिस 26 सितंबर को पकड़ कर ले गई।
जब जीभ काटी गई तो फिर बयान कैसे दे दिए: गुड्डू
इस कांड के मुख्य आरोपी संदीप के पिता गुड्डू का कहना है कि उनका बेटा पूरी तरह से निर्दोष है।जिस समय शोर शराबा हुआ, उनका बेटा गाय को पानी पिला रहा था। उनके बेटे के खिलाफ शुरू में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया। यह भी आरोप लगा कि पीड़िता की जीभ काटी गई है। यदि लड़की की जीभ कटी हुई थी तो उसने बयान कैसे दे दिए। थाने पर कुछ अस्पताल में कुछ और फिर मेडिकल कॉलेज में कुछ और आखिर अलग-अलग बयान दिए। तीन और लोगों के नाम बाद में जोड़े गए। 
जब किसी की बेटी तड़प रही होगी तो क्या उसकी मां चारा काटेगी: मुन्नी
इस कांड के एक अन्य अभियुक्त लवकुश की मां मुन्नी देवी का कहना है कि वह 14 सितंबर को अपने बेटे लवकुश के साथ खेत में बाजरा काट रही थी। इस बीच शोर सुनकर हम भी भागकर गए। वहां लड़की की मां खेत में चारा काट रही थी। हम भी गए देखने गए। लड़की खेत में पड़ी थी। भाई घर गठरी लेकर आ गया था। जब किसी मां का बच्चा परेशान होगा तो क्या वह खेत में चारा काटेगी। आखिर उसने उस समय शोर क्यों नहीं मचाया। मैं उस समय अपने बेटे से बोली कि पानी लाकर दे दे तो मेरे बेटे ने पॉलीथिन में पानी लाकर बिटिया की मां को दिया है कि लो पिला दो, इसे। इसके बाद मुझे नहीं मालूम कि क्या हुआ। आठ दिन बाद पुलिस मेरे बेटे को घर से पकड़ कर ले गई।
घटना के वक्त रवि घर में काट रहा था चारा: अतर सिंह
रवि के पिता अतर सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले से हमारे कोई मतलब नहीं है। हमारे परिवार से वर्ष 2001 में झगड़ा हुआ था। उस समय से ही यह लोग रंजिश मानते हैं। उस समय भी रवि को झूठा फंसाया गया था और वह जेल भी गया था। इसके बाद इस बार भी उसका नाम बाद में लिखवा दिया गया। वह भी झूठी बयानबाजी कर। घटना के वक्त रवि तो घर में चारा काट रहा था। जब और लोगों की नामजदगी हुई तो रवि को पुलिस पकड़कर ले गई।

हाथरस कांड: जब जीभ काटी गई तो ब्यान कैसे दर्ज हुआ, आरोपी के परिजन

हाथरस कांड: आरोपियों के परिजन बोले-'हमारे लड़के निर्दोष है, इन्हें झूठा फंसाया गया है', 

                शान ए कुशीनगर न्यूज
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले में आरोपियों के परिवार वाले सामने आए हैं, आरोपियों के परिजन शुरू से ही इस पूरे घटनाक्रम में अपने बेटों को अलग बता रहे हैं। उनके बेटे क्या कर रहे थे, इस बारे में भी वह बता रहे हैं। जब आरोपियों के परिजनों से बात की गई तो वह बता रहे हैं कि कोई भी नामजद वहां नहीं था। सब अलग-अलग काम में व्यस्त थे। 
मेरा बेटा तो चिलर प्लांट पर कर रहा था ड्यूटी: राकेश
जेल में बंद आरोपी रामू के पिता राकेश का कहना है कि उनका बेटा रामू तो एक चिलर प्लांट में नौकरी करता है। जिस दिन यह घटना हुई, वह उस दिन भी ड्यूटी पर था। चिलर प्लांट में उसके साथ के और कर्मचारी व मैनेजर इस बात के गवाह हैं। वहां के रजिस्टर में उसकी हाजिरी दर्ज है। उनके बेटे को बिना वजह फंसा दिया गया है। यही नहीं जब धारा 307 का मुकदमा 14 सितंबर को दर्ज हो गया तो दो दिन बाद मुझे और मेरे बेटे को पुलिस ले गई। जब हमारे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला तो पुलिस ने 20 सितंबर को हमें छोड़ भी दिया, लेकिन इसके बाद उनके बेटे का नाम बयान में बढ़ा दिया और फिर बेटे को पुलिस 26 सितंबर को पकड़ कर ले गई।
जब जीभ काटी गई तो फिर बयान कैसे दे दिए: गुड्डू
इस कांड के मुख्य आरोपी संदीप के पिता गुड्डू का कहना है कि उनका बेटा पूरी तरह से निर्दोष है।जिस समय शोर शराबा हुआ, उनका बेटा गाय को पानी पिला रहा था। उनके बेटे के खिलाफ शुरू में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया। यह भी आरोप लगा कि पीड़िता की जीभ काटी गई है। यदि लड़की की जीभ कटी हुई थी तो उसने बयान कैसे दे दिए। थाने पर कुछ अस्पताल में कुछ और फिर मेडिकल कॉलेज में कुछ और आखिर अलग-अलग बयान दिए। तीन और लोगों के नाम बाद में जोड़े गए। 
जब किसी की बेटी तड़प रही होगी तो क्या उसकी मां चारा काटेगी: मुन्नी
इस कांड के एक अन्य अभियुक्त लवकुश की मां मुन्नी देवी का कहना है कि वह 14 सितंबर को अपने बेटे लवकुश के साथ खेत में बाजरा काट रही थी। इस बीच शोर सुनकर हम भी भागकर गए। वहां लड़की की मां खेत में चारा काट रही थी। हम भी गए देखने गए। लड़की खेत में पड़ी थी। भाई घर गठरी लेकर आ गया था। जब किसी मां का बच्चा परेशान होगा तो क्या वह खेत में चारा काटेगी। आखिर उसने उस समय शोर क्यों नहीं मचाया। मैं उस समय अपने बेटे से बोली कि पानी लाकर दे दे तो मेरे बेटे ने पॉलीथिन में पानी लाकर बिटिया की मां को दिया है कि लो पिला दो, इसे। इसके बाद मुझे नहीं मालूम कि क्या हुआ। आठ दिन बाद पुलिस मेरे बेटे को घर से पकड़ कर ले गई।
घटना के वक्त रवि घर में काट रहा था चारा: अतर सिंह
रवि के पिता अतर सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले से हमारे कोई मतलब नहीं है। हमारे परिवार से वर्ष 2001 में झगड़ा हुआ था। उस समय से ही यह लोग रंजिश मानते हैं। उस समय भी रवि को झूठा फंसाया गया था और वह जेल भी गया था। इसके बाद इस बार भी उसका नाम बाद में लिखवा दिया गया। वह भी झूठी बयानबाजी कर। घटना के वक्त रवि तो घर में चारा काट रहा था। जब और लोगों की नामजदगी हुई तो रवि को पुलिस पकड़कर ले गई।

हाथरस कांड में बड़ा खुलासा, पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी संदिग्ध महिला

हाथरस कांड में बड़ा खुलासा, पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी संदिग्ध महिला एक्टिविस्ट

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप मामले की फिलहाल जांच चल रही है इस बीच जांच एजेंसियों के निशाने पर जबलपुर की एक महिला एक्टिविस्ट आ गई है।

हाथरस कांड में बड़ा खुलासा, पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी संदिग्ध महिला एक्टिविस्ट Image Source : FILE PHOTO
IndiaTV Hindi Desk 10 Oct 2020, 10:03:12 IST

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप मामले की फिलहाल जांच चल रही है इस बीच जांच एजेंसियों के निशाने पर जबलपुर की एक महिला एक्टिविस्ट आ गई है। वह अपने नाम के आगे डॉ. लिखती है और 16 सितंबर से हाथरस पीड़िता के परिवार का हिस्सा बनकर रह रही थी। उसने कोविड के बहाने चेहरा ढककर परिवार की सदस्य बनकर कई न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में उसने कई भड़काऊं बातें कही थी, इतना ही नहीं गांव वालों को भी फर्जी अफवाहों से भड़काया था। पुलिस के जांच शुरू करते ही वह लापता हो गई। फिलहाल पुलिस उस एक्टिविस्ट की तलाश कर रही है।

एसआईटी की जांच में सामने आया है कि 16 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक पीड़िता के घर में रहकर महिला एक्टिविस्ट बड़ी साजिश रच रही थी। एसआईटी के सूत्र बताते हैं कि महिला एक्टिविस्ट घूंघट ओढ़कर पुलिस और एसआईटी से बातचीत कर रही थी। घटना के 2 दिन बाद से ही संदिग्ध महिला एक्टिविस्ट पीड़िता के गांव पहुंच गई थी। आरोप है कि पीड़िता के ही घर में रहकर वह परिवार के लोगों को कथित रूप से भड़का रही थी। 

हाथरस कांड में बड़ा खुलासा, पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी संदिग्ध महिला

हाथरस कांड में बड़ा खुलासा, पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी संदिग्ध महिला एक्टिविस्ट

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप मामले की फिलहाल जांच चल रही है इस बीच जांच एजेंसियों के निशाने पर जबलपुर की एक महिला एक्टिविस्ट आ गई है।

हाथरस कांड में बड़ा खुलासा, पीड़िता के घर में भाभी बनकर रह रही थी संदिग्ध महिला एक्टिविस्ट Image Source : FILE PHOTO
IndiaTV Hindi Desk 10 Oct 2020, 10:03:12 IST

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप मामले की फिलहाल जांच चल रही है इस बीच जांच एजेंसियों के निशाने पर जबलपुर की एक महिला एक्टिविस्ट आ गई है। वह अपने नाम के आगे डॉ. लिखती है और 16 सितंबर से हाथरस पीड़िता के परिवार का हिस्सा बनकर रह रही थी। उसने कोविड के बहाने चेहरा ढककर परिवार की सदस्य बनकर कई न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में उसने कई भड़काऊं बातें कही थी, इतना ही नहीं गांव वालों को भी फर्जी अफवाहों से भड़काया था। पुलिस के जांच शुरू करते ही वह लापता हो गई। फिलहाल पुलिस उस एक्टिविस्ट की तलाश कर रही है।

एसआईटी की जांच में सामने आया है कि 16 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक पीड़िता के घर में रहकर महिला एक्टिविस्ट बड़ी साजिश रच रही थी। एसआईटी के सूत्र बताते हैं कि महिला एक्टिविस्ट घूंघट ओढ़कर पुलिस और एसआईटी से बातचीत कर रही थी। घटना के 2 दिन बाद से ही संदिग्ध महिला एक्टिविस्ट पीड़िता के गांव पहुंच गई थी। आरोप है कि पीड़िता के ही घर में रहकर वह परिवार के लोगों को कथित रूप से भड़का रही थी। 

कोरोना योद्धाओ के अथक प्रयास से कुशीनगर जनपद अब तक सुरक्षित।

कोरोना योद्धाओ के अथक प्रयास से कुशीनगर जनपद अब तक सुरक्षित
              SEK IN INDIA NEWS
एसपी की सख्ती व निगरानी से कही सख्त दिखी तो कही संवेदनशील नजर आई पुलिस

हर पल पुलिस रख रही नजर,लाकडाउन का करा रही पालन

कुशीनगर । एक ऐसा जनपद जो बिहार बार्डर के निकट है तो बौद्ध धर्म का अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली होने के चलते विदेशी पर्यटकों के आने से कोरोना के संक्रमण लिहाज से बेहद संवेदनशील है। बीते आठ मार्च को जिले में जब  मुख्यमंत्री आये थे तो उन्होंने भी बिहार बार्डर व बौद्ध पर्यटक स्थल को ध्यान में रखते हुए पहले से एहतियाती उपाय करने का निर्देश दे रखा था। कप्तान की सख्ती व भ्रमण, पुलिस की मुस्तैदी और लोगों की जागरूकता का ही नतीजा है कि अब तक कुशीनगर जिला कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित बना हुआ है। इसके बावजूद भी प्रशासन लगातार सक्रियता बरत रहा है और लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने से लेकर संदिग्धों की जांच कराने तक में तत्परता बरत रहा है।
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थी और 17 मार्च को ही कुशीनगर के सभी मंदिरों व होटलों में आवागमन को प्रतिबंधित करते हुए वहां थर्मल स्क्रीनिंग भी शुरू करा दी थी। होटलों में पहले से हुई बुकिंग को रद्द कर दी गई थी। वही देश के दूसरे हिस्सों से घूमने आए लोगों की जांच कराकर वापस लौटा दिया गया । 22 मार्च को प्रधानमंत्री की अपील के बाद पूरा जिला पूर्णरुप से बंद रहा। जब कि अगले दिन से शुरू हुए लॉकडाउन का भी प्रशासन ने सख्ती से पालन कराया।  लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी समस्या थी कि यहां के अधिकतर लोग मजदूरी करने दूसरे प्रदेश में गये थे। देश के बड़े शहरों व औद्योगिक क्षेत्रों से शुरू हुए मजदूरों के पलायन के दौरान भी सबसे गंभीर संकट कुशीनगर के लिए ही था, क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। लगभग 12 हजार श्रमिक अपने घरों को वापस लौटे। प्रशासन ने वापस लौटने वाले अपने जिलों के लोगों की सूची बनाने के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर वाहनों के जरिए जल्दी से जल्दी बार्डर पार कराया। इस दौरान आम लोगों व बाहर से आने वालों के बीच दूरी बनी रहे, इसका ध्यान रखते हुए स्थानीय लोगों पर पूरी सख्ती बरती गई। जिला प्रशासन ने मार्च में विदेश से लौटे करीब डेढ़ सौ लोगों के घर टीम भेजकर उनकी जांच कराई। ओमान से लौटे कप्तानगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथी व बिहार प्रांत निवासी युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर तुरंत ही उस व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड भेजने के साथ ही उसका कोरोना टेस्ट कराया गया और 14 दिन तक होम क्वारंटीन किया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया समेत अन्य किसी भी माध्यम से संक्रमित होने की चर्चा में आए लोगों की भी जांच कराई गई। क्षय रोग विभाग के सुपरवाइजरों की टीम लगाकर विदेश से लौटे लगभग सभी लोगों की जांच कर रिपोर्ट तैयार हुई।
इन सब उपायों के बाद जैैसे जमात से जुड़े लोगों की सूचना मिली तो पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मस्जिदों, मदरसों व अन्य संभावित जगहों पर जांच शुरू कर दी। इसका परिणाम यह हुआ कि कार्रवाई की डर से जमात से जुड़े लोगों को आश्रय मिलना बंद हो गया। पहले रामकोला क्षेत्र में नेपाल के रहने वाले अहमद हुसैन पुत्र ओली मुहम्मद, एमडी कमरुल हुसैन पुत्र अली हुसैन, मजेबुर रहमान पुत्र ताहिर, मो. तैयब पुत्र मो. दुखी, मो. रफीद रहमान पुत्र देवीलाल  मियां, इस्लाम मियां पुत्र नबुद मियां, मो. जावेद अख्तर पुत्र सफीउर्रहमान, नजीर पुत्र इस्लाम सहित बिहार के मधुबनी जिले के अब्दुल गफ्फार पुत्र गुल्ली को पकड़ सा. स्वास्थ्य केन्द्र सेवरही में क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया तो वही तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं को संरक्षण देने वाले हाटा कोतवाली क्षेत्र के शाकिर अली पुत्र हाजी हामिद अली, हाजी हामिद अली पुत्र स्व. महबूब अली, पडरौना क्षेत्र के सलाउद्दीन पुत्र खुदादीन, मो. साहिल पुत्र स्व. मु. अली व नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के निवासी रहमतुल्लाह पुत्र वसीर व शकीहुन नेशा पत्नी रहमतुल्लाह को पडरौना में क्वारंटाइन के लिए रखा गया हैं । इसके बाद असम प्रांत के रहने वाले हासिम पुत्र नाजीमुद्दीन, अशोदर अली पुत्र मजहर, सकीना खातून पत्नी हासिम,  जोहरा खातून पत्नी अजीमुल्लाह,रहीमा खातून पत्नी अरसद अली, मुस्मात फिरोजा खातून पत्नी फकरुद्दीन, अब्दुल सलाम पुत्र आमिर हुसेन, फखरुद्दीन पुत्र शेख अबुल कासिम, ऐजुलहक पुत्र जब्बार अली को गिरफ्तार कर उन्हें उदित नारायण डिग्री कालेज पडरौना में  क्वारंटाइन के लिए भेजा गया। इसके बाद भी जांच में ढिलाई नहीं हुई और इधर-उधर भटक रहे 11 लोगों को तुर्कपट्टी क्षेत्र से पकड़ा गया। इन सभी का कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही क्वारंटीन किया गया। जिला प्रशासन ने एक तरफ जहां लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरी सख्ती बरती तो वहीं जरूरी सेवाओं की कमी के कारण लोग परेशान होकर घरों से बाहर न निकलें, इसके लिए सभी शहरी क्षेत्रों में राशन, सब्जी, दूध आदि के सुचारु वितरण के लिए ठेला वालों को लगाया गया। शुरूआत में थोड़ी दिक्कत आई लेकिन अब तो यह व्यवस्था इतना सुविधाजनक हो गया है कि लोगों को लॉक डाउन के दूसरे चरण में भी कहीं जरूरी सामानों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ रहा है। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से की गई सारी कवायद तब तक निरर्थक होती, जब तक इसे लोगों का सहयोग नहीं मिलता। इस मामले में प्रशासन भी लोगों की तारीफ कर रहा है। बैंक से रुपया निकालने की बात छोड़ दें तो अधिकांश लोग स्वत: ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। घरों से बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भी प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में अपेक्षाकृत कम मशक्कत करनी पड़ रही है। संकट काल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, डॉक्टरों आदि पर लोग पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाने में जुटे हैं। सभी का यह समन्वित प्रयास जिले को निरोग रखने में मददगार साबित हो रहा है। वही पुलिस कप्तान हर पल क्षेत्र का भ्रमण कर खुद ही निगरानी कर रहे हैं जिसका नतीजा है कि पुलिस भी सजग है और अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करते हुए लाकडाउन का पालन कराने के लिए कही सख्ती दिखा रही है तो कही लाचार, भूखे, गरीबो की मदद कर मानवीय संवेदना भी प्रकट कर रही है। जिसके चलते लोग भी पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते निर्देशो का पालन कर रहे हैं। पुलिस कप्तान विनोद मिश्रा ने कहा कि आम लोगों की जान की हिफाजत के लिए ही प्रशासन 24 घंटे कार्य कर रहा है। सभी को पता है कि अभी तक इस बीमारी का कोई समुचित इलाज नहीं है। ऐसे में लोगों की सतर्कता व सावधानी ही बीमारी से विजय पाने का एकमात्र उपाय है। इसलिए संकट के इस दौर में सभी को अपनी जान की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है। जैसे ही अगल-बगल कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। साथ ही इस बात का ख्याल जरूर रखें कि संकट काल में प्रशासन को सही सूचना दें, जिससे कि समय व साधन का समुचित उपयोग हा सके।  लॉक डाउन जीवन के लिए जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस को सख्त उपाय अपनाने पड़ रहे हैं। इसे असुविधा न मानकर व्यवस्था का एक हिस्सा मानें। बेवजह बाहर न निकलें। इलाज व दवा के लिए जो जरूरी छूट दी गई है, उसका दुरुपयोग कत्तई न करें। कहीं एक छोटी सी चूक हजारों लोगों के लिए भारी पड़ सकती है। इसलिए धैर्य व समझदारी से काम लें। झूठी सूचना देकर या अफवाह फैलाकर व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि शासन के निदेशों के अक्षरशः पालन कराया जा रहा है, सोसल डिस्टेंन्टिंग के साथ ही आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील करते हुए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस का यही मिशन हैं कि कुशीनगर को कोरोना से मुक्त रखना है इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते शासन के निर्देशो का अनुपालन कराया जा रहा है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...