आश्रय केंद्र में नही मिल रहा पशुओं को शरण पावर हाउस में पशुओं ने डाला डेरा
आश्रय केंद्र में नही मिल रहा पशुओं को शरण पावर हाउस में पशुओं ने डाला डेरा
कुशीनगर में दो कौवे की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से डरे ग्रामीण
उ0प्र0 कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया में शनिवार को दो कौवे मृत मिले। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से लोग सहम गए और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस ने कौवों को दफनाने के साथ मरने वाले स्थान पर चूने का छिड़काव कराया। जिले की खड्डा तहसील क्षेत्र के नौरंगिया तिराहे पर अनिल मद्धेशिया दुकान चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है। उसकी दुकान में लगे कटरैन (टिनशेड) पर सुबह लोगों ने एक कौए को मृत देखा।
ग्रामीण अभी इसकी चर्चा कर ही रहे थे कि किसी ने बताया कि अनिल के पड़ोसी योगेश्वर मद्धेशिया के दुकान के पीछे स्थित कब्रिस्तान में भी एक कौवा मृत पड़ा है। एक साथ दो कौवों के मरने की सूचना पूरे चौराहे पर आम हो गई। लोग बर्ड फ्लू को लेकर सशंकित हो गए। चौराहे के दुकानदार 112 टोल फ्री नम्बर डायल करने लगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष तिवारी ने एसओ को अवगत कराया। कुछ ही देर में एसआई अजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ चौराहे पर पहुंचकर अनिल के कटरैन पर मृत मिले कौवे को सुनसान स्थान पर दफन कराया। कब्रिस्तान में मिले मृत कौवे तक पुलिस के पहुंचने के पहले ही उसे किसी ने कहीं दफना दिया था। पुलिस ने दोनों स्थानों पर चूने का छिड़काव कराया। एसआई अजय कुमार सिंह ने बताया कि कौवों को दफनाकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। अधिकारियों के निर्देश पर मिलने आगे की कार्रवाई की जायेगी।
कुशीनगर में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बहुत कम है। इसके बावजूद सतर्कता बरती जा रही है। तहसील स्तर पर टीम गठित की गई है। कौओं के मरने की जानकारी नहीं है लेकिन दो कौए मरे हैं तो वह स्वाभाविक होगी। बर्ड फ्लू की सम्भावना तब है, जबकि समूह में अचानक दर्जनों-सैकड़ों की संख्या में पक्षी मरने लगे। ऐसी स्थिति कहीं होती है तो तत्काल नोडल अधिकारी डॉ. एचएन सिंह के मोबाइल नम्बर 9415363344 पर सूचना दें।
पशु चिकित्साधिकारी, डॉ. विनय कुमार, प्रभारी जिला
आज ही टास्क फोर्स की मीटिंग में बर्ड फ्लू के लिए टीम गठित की गई है। 10 या अधिक की संख्या में पक्षी एक साथ मरें तो बर्ड फ्लू की आशंका में जांच कराई जाती है। यह मौत स्वाभाविक हो सकती है। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र की टीम को विशेष निगरानी व सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।
कुशीनगर में दो कौवे की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से डरे ग्रामीण
उ0प्र0 कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया में शनिवार को दो कौवे मृत मिले। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से लोग सहम गए और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस ने कौवों को दफनाने के साथ मरने वाले स्थान पर चूने का छिड़काव कराया। जिले की खड्डा तहसील क्षेत्र के नौरंगिया तिराहे पर अनिल मद्धेशिया दुकान चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है। उसकी दुकान में लगे कटरैन (टिनशेड) पर सुबह लोगों ने एक कौए को मृत देखा।
ग्रामीण अभी इसकी चर्चा कर ही रहे थे कि किसी ने बताया कि अनिल के पड़ोसी योगेश्वर मद्धेशिया के दुकान के पीछे स्थित कब्रिस्तान में भी एक कौवा मृत पड़ा है। एक साथ दो कौवों के मरने की सूचना पूरे चौराहे पर आम हो गई। लोग बर्ड फ्लू को लेकर सशंकित हो गए। चौराहे के दुकानदार 112 टोल फ्री नम्बर डायल करने लगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष तिवारी ने एसओ को अवगत कराया। कुछ ही देर में एसआई अजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ चौराहे पर पहुंचकर अनिल के कटरैन पर मृत मिले कौवे को सुनसान स्थान पर दफन कराया। कब्रिस्तान में मिले मृत कौवे तक पुलिस के पहुंचने के पहले ही उसे किसी ने कहीं दफना दिया था। पुलिस ने दोनों स्थानों पर चूने का छिड़काव कराया। एसआई अजय कुमार सिंह ने बताया कि कौवों को दफनाकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। अधिकारियों के निर्देश पर मिलने आगे की कार्रवाई की जायेगी।
कुशीनगर में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बहुत कम है। इसके बावजूद सतर्कता बरती जा रही है। तहसील स्तर पर टीम गठित की गई है। कौओं के मरने की जानकारी नहीं है लेकिन दो कौए मरे हैं तो वह स्वाभाविक होगी। बर्ड फ्लू की सम्भावना तब है, जबकि समूह में अचानक दर्जनों-सैकड़ों की संख्या में पक्षी मरने लगे। ऐसी स्थिति कहीं होती है तो तत्काल नोडल अधिकारी डॉ. एचएन सिंह के मोबाइल नम्बर 9415363344 पर सूचना दें।
पशु चिकित्साधिकारी, डॉ. विनय कुमार, प्रभारी जिला
आज ही टास्क फोर्स की मीटिंग में बर्ड फ्लू के लिए टीम गठित की गई है। 10 या अधिक की संख्या में पक्षी एक साथ मरें तो बर्ड फ्लू की आशंका में जांच कराई जाती है। यह मौत स्वाभाविक हो सकती है। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र की टीम को विशेष निगरानी व सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।
कुशीनगर के थाना हनुमान गंज के महिला एसओ पर लकड़ी चोरी का केस दर्ज, निलम्बित
कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा धरनीपट्टी के एक फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी होने के मामले में हनुमानगंज की एसओ विभा पांडेय को एसपी ने निलंबित कर दिया है। फर्नीचर के दुकानदार की शिकायत पर एसपी कुशीनगर ने एसओ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
ग्रामसभा धरनीपट्टी निवासी चंदन शर्मा लकड़ी का कारोबार करने के साथ ही साथ फर्नीचर की दुकान चलाता है। कुछ दिन पूर्व चंदन शर्मा के फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी हो गई। अपने स्तर से छानबीन करने के बाद इस मामले में चंदन ने हनुमानगंज एसओ विभा पांडेय की भूमिका पर संदेह जताया। लकड़ी को पडरौना स्थित एक आरा मशीन पर चिराने की भी बात कहते हुए मौके पर पहुंच उसने अपनी लकड़ी की पहचान की गई है।
साथ ही इसकी शिकायत एसपी विनोद कुमार सिंह से की। जांच में भी एसओ की भूमिका संदिग्ध मिलने पर एसपी ने एसओ को निलंबित कर दिया। गुरुवार को एसओ के खिलाफ आरोपों की प्रथमदृष्ट्या पुष्टि होने पर केस दर्ज कर लिया गया। तहरीर लकड़ी कारोबारी ने दी है, जिस पर हनुमानगंज थाने में ही उनके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। हनुमानगंज के नये एसओ ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि निर्वतमान एसओ विभा पांडेय के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
कुशीनगर के थाना हनुमान गंज के महिला एसओ पर लकड़ी चोरी का केस दर्ज, निलम्बित
कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा धरनीपट्टी के एक फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी होने के मामले में हनुमानगंज की एसओ विभा पांडेय को एसपी ने निलंबित कर दिया है। फर्नीचर के दुकानदार की शिकायत पर एसपी कुशीनगर ने एसओ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
ग्रामसभा धरनीपट्टी निवासी चंदन शर्मा लकड़ी का कारोबार करने के साथ ही साथ फर्नीचर की दुकान चलाता है। कुछ दिन पूर्व चंदन शर्मा के फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी हो गई। अपने स्तर से छानबीन करने के बाद इस मामले में चंदन ने हनुमानगंज एसओ विभा पांडेय की भूमिका पर संदेह जताया। लकड़ी को पडरौना स्थित एक आरा मशीन पर चिराने की भी बात कहते हुए मौके पर पहुंच उसने अपनी लकड़ी की पहचान की गई है।
साथ ही इसकी शिकायत एसपी विनोद कुमार सिंह से की। जांच में भी एसओ की भूमिका संदिग्ध मिलने पर एसपी ने एसओ को निलंबित कर दिया। गुरुवार को एसओ के खिलाफ आरोपों की प्रथमदृष्ट्या पुष्टि होने पर केस दर्ज कर लिया गया। तहरीर लकड़ी कारोबारी ने दी है, जिस पर हनुमानगंज थाने में ही उनके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। हनुमानगंज के नये एसओ ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि निर्वतमान एसओ विभा पांडेय के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और घने कोहरे का अलर्ट जारी
SEKNEWS.COM
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव। जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...