SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के दुदही कस्बा में श्रेया अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने हंगामा किया। मृतिका की पहचान कुसमी देवी पत्नी बुदई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बहपुरवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि किसी आशा के द्वारा आपरेशन सस्ते कराने का झांसा दे कर दुदही खाखड़ टोला स्थित श्रेया हॉस्पिटल पर ले कर यहाँ पर मरीज का बिना परीक्षण किए ही बेहोसी का इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे मरीज की हालत नाजुक हो गयी डाक्टरो ने आनन फानन में महिला को रेफर कर दिया परिजन कुछ समझ पाते उतने ही समय मे महिला की मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर से सवाल पूछना चाहा तो डॉक्टर आना कानी करने लगे जिससे परिजनों को डॉक्टर पर सक हुआ तो परिजन हंगामा करने लगे। थोड़ी देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के दुदही कस्बा में श्रेया अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने हंगामा किया। मृतिका की पहचान कुसमी देवी पत्नी बुदई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बहपुरवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि किसी आशा के द्वारा आपरेशन सस्ते कराने का झांसा दे कर दुदही खाखड़ टोला स्थित श्रेया हॉस्पिटल पर ले कर यहाँ पर मरीज का बिना परीक्षण किए ही बेहोसी का इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे मरीज की हालत नाजुक हो गयी डाक्टरो ने आनन फानन में महिला को रेफर कर दिया परिजन कुछ समझ पाते उतने ही समय मे महिला की मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर से सवाल पूछना चाहा तो डॉक्टर आना कानी करने लगे जिससे परिजनों को डॉक्टर पर सक हुआ तो परिजन हंगामा करने लगे। थोड़ी देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

पारस जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया, घूरपट्टी और पं0 चंपारण के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में घूरपट्टी विजयी

पारस जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया, घूरपट्टी और पं0 चंपारण के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में घूरपट्टी विजयी
 जनपद कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव के टोला घुरपट्टी की तरफ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज घुरपट्टी V/s पं0 चम्पारण के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में घुरपट्टी की टीम आज विजेता रही। मैन ऑफ द मैच पवन शाही को मिला। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि पारस नाथ जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये और उज्वल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाये।
क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पारस नाथ जायसवाल, ब्यास पटेल, रमेश भारती आदी लोग मौजूद रहे।

पारस जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया, घूरपट्टी और पं0 चंपारण के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में घूरपट्टी विजयी

पारस जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया, घूरपट्टी और पं0 चंपारण के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता में घूरपट्टी विजयी
 जनपद कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव के टोला घुरपट्टी की तरफ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज घुरपट्टी V/s पं0 चम्पारण के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट में घुरपट्टी की टीम आज विजेता रही। मैन ऑफ द मैच पवन शाही को मिला। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि पारस नाथ जायसवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये और उज्वल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाये।
क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पारस नाथ जायसवाल, ब्यास पटेल, रमेश भारती आदी लोग मौजूद रहे।

कुशीनगर के बरवापट्टी, तरया थाना क्षेत्रों में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, गोली से 02 लोग घायल

कुशीनगर के दो थाना क्षेत्रों में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, गोली से 02 लोग घायल

मार पीट का लाइव वीडियो न्यूज देखने के लिए क्लिक करे। 👈🏻

कुशीनगर : रविवार के दिन जिले के दो थाना क्षेत्रों से जमीन विवाद में जमकर मारपीट होने की ख़बर है।एक जगह गोली भी चलने की बात सामने आयी है जिसमे 02 लोग घायल बताये जा रहे है।

पहला मामला बरवापट्टी थाना के हनुमान चौक का है जहां सुबह जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों से मिलाकर 7 लोग घायल हैं। 

वही मौके पर दोनों पक्ष ने सड़क जाम किया है।जिस पर सीओ तमकुहीराज की अगुवाई में तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच मामले को संभाला है।

वही दूसरा मामला तरयासुजान थाना अंतर्गत  बेदुपार  का है जहां जमीनी विवाद में अवैध असलहा से गोली चलने से 02 लोग घायल बताये जा रहे है।

परन्तु इस मामले पर कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि

दोनों पक्ष जो कि आपस में सगे पट्टीदार हैं के मध्य पूर्व से जमीनी विवाद था जो न्यायालय में विचाराधीन है। आज आपस में दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। विवाद में गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची, मजरुब को पुलिस द्वारा ईलाज हेतु CHC ले जाया गया।

ईलाज के दौरान डाक्टर ने गोली लगने की पुष्टी नहीं की है। दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में गोली चलने की जांच की जा रही है।

कुशीनगर के बरवापट्टी, तरया थाना क्षेत्रों में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, गोली से 02 लोग घायल

कुशीनगर के दो थाना क्षेत्रों में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, गोली से 02 लोग घायल

मार पीट का लाइव वीडियो न्यूज देखने के लिए क्लिक करे। 👈🏻

कुशीनगर : रविवार के दिन जिले के दो थाना क्षेत्रों से जमीन विवाद में जमकर मारपीट होने की ख़बर है।एक जगह गोली भी चलने की बात सामने आयी है जिसमे 02 लोग घायल बताये जा रहे है।

पहला मामला बरवापट्टी थाना के हनुमान चौक का है जहां सुबह जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। दोनों पक्षों से मिलाकर 7 लोग घायल हैं। 

वही मौके पर दोनों पक्ष ने सड़क जाम किया है।जिस पर सीओ तमकुहीराज की अगुवाई में तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच मामले को संभाला है।

वही दूसरा मामला तरयासुजान थाना अंतर्गत  बेदुपार  का है जहां जमीनी विवाद में अवैध असलहा से गोली चलने से 02 लोग घायल बताये जा रहे है।

परन्तु इस मामले पर कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि

दोनों पक्ष जो कि आपस में सगे पट्टीदार हैं के मध्य पूर्व से जमीनी विवाद था जो न्यायालय में विचाराधीन है। आज आपस में दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। विवाद में गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची, मजरुब को पुलिस द्वारा ईलाज हेतु CHC ले जाया गया।

ईलाज के दौरान डाक्टर ने गोली लगने की पुष्टी नहीं की है। दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में गोली चलने की जांच की जा रही है।

जुआ खेलते 7 अभियुक्तों को कसया पुलिस ने गिरफ्तार।

जुआ खेलते 7 अभियुक्तों को कसया पुलिस  ने गिरफ्तार।
           कुशीनगर से के एन साहनी की रिपोर्ट 
 पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 85260 रुपया भी हुआ बरामद।

कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.02.2021 को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा स्थान पकड़िहवा सरेह सागौन के बगीचे से हार-जीत की बाजी लगाकर जुला खेलते समय 07 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जामा तलाशी में 12360 रुपया व माल फड़ से 72900 रुपया मौके से बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 165/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मौके पर गिरफ्तार लोगो के नाम
हरिलाल पासवान पुत्र नरायन पासवान उम्र 38 वर्ष सा0 भैसहां पासी टोला थाना कसया,इस्तेयाक अली पुत्र सुकुरुल्लाह अली सा0 श्रीराम जानकी नगर वार्ड न0 13 थाना कसया,विशेक मिश्रा पुत्र त्रिलोकीनाथ मिश्रा उम्र 32 वर्ष सा0 रामकोला रोड वार्ड न0 26 अमीनगर थाना कसया,महेन्द्र मध्देशिया पुत्र स्व0 छोटेलाल मध्देशिया उम्र 38 वर्ष सा0 गोला बाजार वार्ड न0 24 थाना कसया, 
राजू निषाद पुत्र परसन निषाद उम्र 27 वर्ष सा0 बेलवापलकधारी थाना कसया,अरुण सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह सा0 सुकरौली बाजार थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर
व मनोज कुमार यादव पुत्र स्व0 खजांची यादव सा0 सिंधुआ थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को जुआ खटकते कसया थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर छापेमारी कर सभी को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर किया गया।उ0नि0 श्री रविन्द्र यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
उ0नि0 श्री विजयशंकर यादव,
उ0नि0 श्री गौरव कुमार वर्मा,
का0 विश्वनाथ कुमार,का0 शेरबहादुर सिंह,
का0 विकाश यादव,का0 विशाल यादव,का0 शिवा सिंह,का0 नितेश यादव,का0नरेन्द्रयादव,
का0 विनय यादव,
का0 शिवबदन यादव,
का0 चन्द्रशेखर चौहान,
का0 वेदप्रकाश गोस्वामी थाना कसया जनपद कुशीनगर

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...