SEK IN INDIA NEWS

UP Panchayat Election 2021 : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला, 2015 के आधार पर होगा आरक्षण

UP Panchayat Election 2021 : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला, 2015 के आधार पर होगा आरक्षण

यूपी पंचायत चुनाव में सीटों पर आरक्षण व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि वर्ष 2015 को आधार मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए। इसके पूर्व राज्य सरकार ने कहा कि वह वर्ष 2015 को आधार मानकर आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है। इस पर न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने 25 मई तक यूपी पंचायत चुनाव 👈🏻 संपन्न कराने के आदेश दिया है। 

साइबर क्राइम से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करे 👈🏻

आपको बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका देकर 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू किए जाने सम्बंधी नियमावली के नियम 4 के तहत जिला पंचायत, सेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत की सीटों पर आरक्षण लागू किया जाता है। कहा गया कि आरक्षण लागू किए जाने के सम्बंध में वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानते हुए 1995, 2000, 2005 व 2010 के चुनाव सम्पन्न कराए गए।

         लेटेस्ट खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करे 👈🏻

याचिका में आगे कहा गया कि 16 सितम्बर 2015 को एक शासनादेश जारी करते हुए वर्ष 1995 के बजाय वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए आरक्षण लागू किए जाने को कहा गया। उक्त शासनादेश में ही कहा गया कि वर्ष 2001 व 2011 के जनगणना के अनुसार अब बड़ी मात्रा में डेमोग्राफिक बदलाव हो चुका है। लिहाजा वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानकर आरक्षण लागू किया जाना उचित नहीं होगा। कहा गया कि 16 सितम्बर 2015 के उक्त शासनादेश को नजरंदाज करते हुए, 11 फरवरी 2021 का शासनादेश लागू कर दिया गया। जिसमें वर्ष 1995 को ही मूल वर्ष माना गया है। यह भी कहा गया कि वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव भी 16 सितम्बर 2015 के शासनादेश के ही अनुसार सम्पन्न हुए थे।

UP Panchayat Election 2021 : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला, 2015 के आधार पर होगा आरक्षण

UP Panchayat Election 2021 : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का फैसला, 2015 के आधार पर होगा आरक्षण

यूपी पंचायत चुनाव में सीटों पर आरक्षण व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि वर्ष 2015 को आधार मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए। इसके पूर्व राज्य सरकार ने कहा कि वह वर्ष 2015 को आधार मानकर आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है। इस पर न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने 25 मई तक यूपी पंचायत चुनाव 👈🏻 संपन्न कराने के आदेश दिया है। 

साइबर क्राइम से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करे 👈🏻

आपको बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका देकर 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू किए जाने सम्बंधी नियमावली के नियम 4 के तहत जिला पंचायत, सेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत की सीटों पर आरक्षण लागू किया जाता है। कहा गया कि आरक्षण लागू किए जाने के सम्बंध में वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानते हुए 1995, 2000, 2005 व 2010 के चुनाव सम्पन्न कराए गए।

         लेटेस्ट खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करे 👈🏻

याचिका में आगे कहा गया कि 16 सितम्बर 2015 को एक शासनादेश जारी करते हुए वर्ष 1995 के बजाय वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए आरक्षण लागू किए जाने को कहा गया। उक्त शासनादेश में ही कहा गया कि वर्ष 2001 व 2011 के जनगणना के अनुसार अब बड़ी मात्रा में डेमोग्राफिक बदलाव हो चुका है। लिहाजा वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानकर आरक्षण लागू किया जाना उचित नहीं होगा। कहा गया कि 16 सितम्बर 2015 के उक्त शासनादेश को नजरंदाज करते हुए, 11 फरवरी 2021 का शासनादेश लागू कर दिया गया। जिसमें वर्ष 1995 को ही मूल वर्ष माना गया है। यह भी कहा गया कि वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव भी 16 सितम्बर 2015 के शासनादेश के ही अनुसार सम्पन्न हुए थे।

2.5 लाख से ज्यादा समाचार पत्रों के टाइटल निरस्त 804 अखबारों को सूची से बाहर निकालने की खबर अफवाह है

आवश्यक सूचना ये खबर 2017 में किसी ब्लॉग से पोस्ट की गई थी इसको किसी के अब सेयर करके वायरल की जा रही है ये मामला गलत और निराधार है अफवाहों पर ध्यान न दें। वो खबर इस प्रकार है। पढ़े

पुराने विज्ञापनों की जांच शुरू, अपात्र अखबारों से वसूली के निर्देश 
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने पिछले एक साल की जांच के बाद ढाई लाख से अधिक अखबारों का टाईटल निरस्त कर दिया है साथ ही सैंकड़ों अखबारों को डीएवीपी की सूची से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम को पुरानी सारी गड़बड़ी की जांच के निर्देश दिए हैं। इसमें अपात्र अखबारों और मैंगजीन को सरकारी विज्ञापन देने की शिकायतों की जांच भी शामिल है। इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर रिकवरी और कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी हैं। इसके चलते मीडियाजगत में हड़कंप है।
मोदी सरकार द्वारा सख्ती के इशारे के बाद आरएनआई यानि समाचार पत्रों के पंजीयक का कार्यालय और डीएवीपी यानि विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय काफी सख्त हो चुके हैं. समाचार पत्र के संचालन में जरा भी नियमों को नजरअंदाज किया गया तो आरएनआई समाचार पत्र के टाईटल पर रोक लगाने को तत्पर हो जा रहा है. उधर, डीएवीपी विज्ञापन देने पर प्रतिबंध लगा दे रहा है. देश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब लगभग 269,556 समाचार पत्रों के टाइटल निरस्त कर दिए गए और 804 अखबारों को डीएवीपी ने अपनी विज्ञापन सूची से बाहर निकाल दिया है. इस कदम से लघु और माध्यम समाचार पत्रों के संचालकों में हड़कम्प मच गया है.
पिछले काफी समय से मोदी सरकार ने समाचार पत्रों की धांधलियों को रोकने के लिए सख्ती की है. आरएनआई ने समाचार पत्रों के टाइटल की समीक्षा शुरू कर दिया है. समीक्षा में समाचार पत्रों की विसंगतियां सामने आने पर प्रथम चरण में आरएनआई ने प्रिवेंशन ऑफ प्रापर यूज एक्ट 1950 के तहत देश के 269,556 समाचार पत्रों के टाइटल निरस्त कर दिए. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के अखबार-मैग्जीन (संख्या 59703) और फिर उत्तर प्रदेश के अखबार-मैग्जीन (संख्या 36822) हैं. 

इन दो के अलावा बाकी कहां कितने टाइटिल निरस्त हुए हैं, देखें लिस्ट.... बिहार 4796, उत्तराखंड 1860, गुजरात 11970, हरियाणा 5613, हिमाचल प्रदेश 1055, छत्तीसगढ़ 2249, झारखंड 478, कर्नाटक 23931, केरल 15754, गोआ 655, मध्य प्रदेश 21371, मणिपुर 790, मेघालय 173, मिजोरम 872, नागालैंड 49, उड़ीसा 7649, पंजाब 7457, चंडीगढ़ 1560, राजस्थान 12591, सिक्किम 108, तमिलनाडु 16001, त्रिपुरा 230, पश्चिम बंगाल 16579, अरुणाचल प्रदेश 52, असम 1854, लक्षद्वीप 6, दिल्ली 3170 और पुडुचेरी 523

2.5 लाख से ज्यादा समाचार पत्रों के टाइटल निरस्त 804 अखबारों को सूची से बाहर निकालने की खबर अफवाह है

आवश्यक सूचना ये खबर 2017 में किसी ब्लॉग से पोस्ट की गई थी इसको किसी के अब सेयर करके वायरल की जा रही है ये मामला गलत और निराधार है अफवाहों पर ध्यान न दें। वो खबर इस प्रकार है। पढ़े

पुराने विज्ञापनों की जांच शुरू, अपात्र अखबारों से वसूली के निर्देश 
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने पिछले एक साल की जांच के बाद ढाई लाख से अधिक अखबारों का टाईटल निरस्त कर दिया है साथ ही सैंकड़ों अखबारों को डीएवीपी की सूची से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम को पुरानी सारी गड़बड़ी की जांच के निर्देश दिए हैं। इसमें अपात्र अखबारों और मैंगजीन को सरकारी विज्ञापन देने की शिकायतों की जांच भी शामिल है। इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर रिकवरी और कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी हैं। इसके चलते मीडियाजगत में हड़कंप है।
मोदी सरकार द्वारा सख्ती के इशारे के बाद आरएनआई यानि समाचार पत्रों के पंजीयक का कार्यालय और डीएवीपी यानि विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय काफी सख्त हो चुके हैं. समाचार पत्र के संचालन में जरा भी नियमों को नजरअंदाज किया गया तो आरएनआई समाचार पत्र के टाईटल पर रोक लगाने को तत्पर हो जा रहा है. उधर, डीएवीपी विज्ञापन देने पर प्रतिबंध लगा दे रहा है. देश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब लगभग 269,556 समाचार पत्रों के टाइटल निरस्त कर दिए गए और 804 अखबारों को डीएवीपी ने अपनी विज्ञापन सूची से बाहर निकाल दिया है. इस कदम से लघु और माध्यम समाचार पत्रों के संचालकों में हड़कम्प मच गया है.
पिछले काफी समय से मोदी सरकार ने समाचार पत्रों की धांधलियों को रोकने के लिए सख्ती की है. आरएनआई ने समाचार पत्रों के टाइटल की समीक्षा शुरू कर दिया है. समीक्षा में समाचार पत्रों की विसंगतियां सामने आने पर प्रथम चरण में आरएनआई ने प्रिवेंशन ऑफ प्रापर यूज एक्ट 1950 के तहत देश के 269,556 समाचार पत्रों के टाइटल निरस्त कर दिए. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के अखबार-मैग्जीन (संख्या 59703) और फिर उत्तर प्रदेश के अखबार-मैग्जीन (संख्या 36822) हैं. 

इन दो के अलावा बाकी कहां कितने टाइटिल निरस्त हुए हैं, देखें लिस्ट.... बिहार 4796, उत्तराखंड 1860, गुजरात 11970, हरियाणा 5613, हिमाचल प्रदेश 1055, छत्तीसगढ़ 2249, झारखंड 478, कर्नाटक 23931, केरल 15754, गोआ 655, मध्य प्रदेश 21371, मणिपुर 790, मेघालय 173, मिजोरम 872, नागालैंड 49, उड़ीसा 7649, पंजाब 7457, चंडीगढ़ 1560, राजस्थान 12591, सिक्किम 108, तमिलनाडु 16001, त्रिपुरा 230, पश्चिम बंगाल 16579, अरुणाचल प्रदेश 52, असम 1854, लक्षद्वीप 6, दिल्ली 3170 और पुडुचेरी 523

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही
      आदर्श बाली बॉली टीम के खिलााडी

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव कोइलहवां के नव युवकों ने आज आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों गांव के टीमो ने हिस्सा लिया। बाली बाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिकटा और बांसगांव कोईलहवाँ के बीच खेला गया फाइनल मैच में वांसगांव की आदर्श टीम ने प्रथम स्थान हांसिल कर विजेता रही तो वहीं दूसरे स्थान पर सिकटा टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम का आगाज बांसगांव के टोला कोइलहवा के युवकों ने किया। कार्यक्रम के आयोजक विद्यानन्द कुशवाहा, अशोक गुड्डू कुशवाहा सहित गांव दर्जनो गणमान्यों ने किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी अर्षोउल्लास, जोश के साथ सुरु किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों गांव के हजारो लोगो ने शिरकत की और लोगो ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। बांसगांव के हरिशंकर कुशवाहा ने बताया कि बाली बॉल खेलने से मनोरंजन भी होता और लड़को का सेहत भी सही रहता है।

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही

आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता में, बाँसगंगाव कोईलहवाँ टीम प्रथम स्थान पा कर जीत हांसिल की तो वहीं सिकटा की टीम दूसरा स्थान हांसिल कर उपविजेता रही
      आदर्श बाली बॉली टीम के खिलााडी

कुशीनगर के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा बांसगांव कोइलहवां के नव युवकों ने आज आदर्श बाली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों गांव के टीमो ने हिस्सा लिया। बाली बाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिकटा और बांसगांव कोईलहवाँ के बीच खेला गया फाइनल मैच में वांसगांव की आदर्श टीम ने प्रथम स्थान हांसिल कर विजेता रही तो वहीं दूसरे स्थान पर सिकटा टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम का आगाज बांसगांव के टोला कोइलहवा के युवकों ने किया। कार्यक्रम के आयोजक विद्यानन्द कुशवाहा, अशोक गुड्डू कुशवाहा सहित गांव दर्जनो गणमान्यों ने किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी अर्षोउल्लास, जोश के साथ सुरु किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों गांव के हजारो लोगो ने शिरकत की और लोगो ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। बांसगांव के हरिशंकर कुशवाहा ने बताया कि बाली बॉल खेलने से मनोरंजन भी होता और लड़को का सेहत भी सही रहता है।

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेटअस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत,खूब हुआ हंगामा

कुशीनगर के दुदही कस्बा में श्रेया अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने हंगामा किया। मृतिका की पहचान कुसमी देवी पत्नी बुदई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बहपुरवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि किसी आशा के द्वारा आपरेशन सस्ते कराने का झांसा दे कर दुदही खाखड़ टोला स्थित श्रेया हॉस्पिटल पर ले कर यहाँ पर मरीज का बिना परीक्षण किए ही बेहोसी का इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे मरीज की हालत नाजुक हो गयी डाक्टरो ने आनन फानन में महिला को रेफर कर दिया परिजन कुछ समझ पाते उतने ही समय मे महिला की मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर से सवाल पूछना चाहा तो डॉक्टर आना कानी करने लगे जिससे परिजनों को डॉक्टर पर सक हुआ तो परिजन हंगामा करने लगे। थोड़ी देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...