SEK IN INDIA NEWS

दुदही में विधायक निधि से बने सड़क निर्माण के 1 महीने बाद ही टूटने लगी सड़क, शिकायत के बावजूद नही हो रही कार्यवाही

विधायक निधि से हुए सड़क निर्माण के 1 महीने बाद ही टूटने लगी सड़क, शिकायत के बावजूद हो रही कार्यवाही 

नव निर्मित नगर पंचायत दुदही में आरसीसी सड़क निर्माण हुए अभी 1 महीने भी नहीं हुए हैं और जगह-जगह सड़क टूटने लगी है।

 विधायक निधि के माध्यम से फाजिलनगर विधायक द्वारा बनावाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों की लागत से बनी यह सड़क महज 1 माह के भीतर जर्जर हो गई। सड़क में लगायी गई गिट्टी छिटकने लगी है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है। इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। बताया गया है कि कस्बा दुदही से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण विधायक निधि के माध्यम से कराया गया था। लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बालू, गिट्टी और सीमेंट अनुपात भी ठीक नहीं रहा, जिससे आरसीसी सड़क जर्जर हो गई। दुदही निवासी नवीन अंसारी, अमित जायसवाल, खुर्शेद आलम, भगवती ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। यही कारण है कि सड़क बनते ही टूटने लगती है। सालों के प्रयास के बाद सड़क का निर्माण हुआ। यदि सड़क इसी तरह टूटती रही तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जर्जर हो जाएगी। संवेदक तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा लेकर चला जाएगा। लेकिन परेशानी इस मुहल्ले के लोगों को झेलनी पड़ेगी। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

आपको बताते चले कि दुदही गोला बाजार कस्बा निवासी नवीन अंसारी के द्वारा ऑनलाइन जन सुनवाई पोर्टल और विभाग के पोर्टल पर घटिया निर्माण की शिकायत कार्य के दौरान किया गया था परंतु स्थानीय अवर अभियंता के द्वारा ठेकेदार से रिश्वत लेकर गलत सलत रिपोर्ट एक सप्ताह पहले ही लगाया गया है। आज की हालत देखे आप खुद देखे रिपोर्ट और जर्जर सड़क की तस्वीर। 

दुदही में विधायक निधि से बने सड़क निर्माण के 1 महीने बाद ही टूटने लगी सड़क, शिकायत के बावजूद नही हो रही कार्यवाही

विधायक निधि से हुए सड़क निर्माण के 1 महीने बाद ही टूटने लगी सड़क, शिकायत के बावजूद हो रही कार्यवाही 

नव निर्मित नगर पंचायत दुदही में आरसीसी सड़क निर्माण हुए अभी 1 महीने भी नहीं हुए हैं और जगह-जगह सड़क टूटने लगी है।

 विधायक निधि के माध्यम से फाजिलनगर विधायक द्वारा बनावाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाखों की लागत से बनी यह सड़क महज 1 माह के भीतर जर्जर हो गई। सड़क में लगायी गई गिट्टी छिटकने लगी है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है। इससे स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। बताया गया है कि कस्बा दुदही से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण विधायक निधि के माध्यम से कराया गया था। लोगों का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बालू, गिट्टी और सीमेंट अनुपात भी ठीक नहीं रहा, जिससे आरसीसी सड़क जर्जर हो गई। दुदही निवासी नवीन अंसारी, अमित जायसवाल, खुर्शेद आलम, भगवती ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। यही कारण है कि सड़क बनते ही टूटने लगती है। सालों के प्रयास के बाद सड़क का निर्माण हुआ। यदि सड़क इसी तरह टूटती रही तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जर्जर हो जाएगी। संवेदक तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा लेकर चला जाएगा। लेकिन परेशानी इस मुहल्ले के लोगों को झेलनी पड़ेगी। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

आपको बताते चले कि दुदही गोला बाजार कस्बा निवासी नवीन अंसारी के द्वारा ऑनलाइन जन सुनवाई पोर्टल और विभाग के पोर्टल पर घटिया निर्माण की शिकायत कार्य के दौरान किया गया था परंतु स्थानीय अवर अभियंता के द्वारा ठेकेदार से रिश्वत लेकर गलत सलत रिपोर्ट एक सप्ताह पहले ही लगाया गया है। आज की हालत देखे आप खुद देखे रिपोर्ट और जर्जर सड़क की तस्वीर। 

कुशीनगर विशुनपुरा थाना के कोठी घाट नदी में मिली 3 दिन से लापता युवक राजू की लाश।

कुशीनगर विशुनपुरा थाना के कोठी घाट नदी में मिली 3 दिन से लापता युवक राजू की लाश। 

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी से तीन दिन पूर्व घर से गायब 25 वर्षीय व्यक्ति की शव गांव के पास नदी में मिला।वही शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
        बैकुंठपुर कोठी निवासी राजू निषाद पुत्र चनर निषाद 25 वर्ष तीन दिन पूर्व से घर से गायब थे।जिनका पता नहीं चल रहा था।सोमवार को सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने गांव के पास बांसी नदी में शव को देखा।यह बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।देखने के लिये हजारों की संख्या में भीड़ पहुच गई।लोगों ने राजू की शिनाख्त किया।और सूचना पुलिस को दिया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

कुशीनगर विशुनपुरा थाना के कोठी घाट नदी में मिली 3 दिन से लापता युवक राजू की लाश।

कुशीनगर विशुनपुरा थाना के कोठी घाट नदी में मिली 3 दिन से लापता युवक राजू की लाश। 

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी से तीन दिन पूर्व घर से गायब 25 वर्षीय व्यक्ति की शव गांव के पास नदी में मिला।वही शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
        बैकुंठपुर कोठी निवासी राजू निषाद पुत्र चनर निषाद 25 वर्ष तीन दिन पूर्व से घर से गायब थे।जिनका पता नहीं चल रहा था।सोमवार को सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने गांव के पास बांसी नदी में शव को देखा।यह बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।देखने के लिये हजारों की संख्या में भीड़ पहुच गई।लोगों ने राजू की शिनाख्त किया।और सूचना पुलिस को दिया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

तीन बजे तक 60% मतदान,महराजगंज के हरपुर पकड़ी सहित कई जगह पर मतपेटी लूटने की कोशिश

तीन बजे तक 60% मतदान,महराजगंज के हरपुर पकड़ी सहित कई जगह पर मतपेटी लूटने की कोशिश

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ समेत 20 जिलों में वोटिंग हुई। महराजगंज के सिसवां ब्लाक के हरपुर पकड़ी में बवाल प्रधान प्रत्यासी परसुराम के समर्थक श्याम बिहार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ पर अवैध असलहा लेकर बवाल कर मत पेटिका लूटने की कोशिश, एटा में दो जगह बवाल हुआ है। एटा के जैथरा ब्लाक के गांव कुकरया रतनपुर में कुछ लोगों ने बूथ लूटने का प्रयास किया। वहीं एटा के ही जैथरा ब्लाक के नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी पक्ष भिड़ गए। जमकर पथराव हुआ। अमरोहा में भी फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हुआ है। वहीं चित्रकूट में पुलिस पर मतदाताओं की पिटाई का आरोप लगा है।

महराजगंज के सिसवां ब्लाक के ग्रामसभा हरपुर पकड़ी में बवाल और अवैध असलहा के बल पर मत पेटिका लूटने की कोशिश की गई स्थानीय प्रशासन ने हालत पर काबू पाया गौरतल है की चुनाव के दौरान दो प्रधान प्रत्यासी परसुराम मिश्रा के समर्थक श्याम बिहारी और इनके दर्जनो समर्थकों और प्रधान प्रत्यासी प्रदीप मिश्रा के समर्थको में जम कर विवाद हुआ विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरपुर पकड़ी के बूथ नम्बर 4,5,6,7, पर उक्त दोनों पक्षों में जम कर विवाद हुआ देखते ही देखते श्याम बिहारी नामक युवक ने अवैध असलहा निकाल कर बूथ की ओर बढ़ा परंतु शासन की चुस्त दुरुस्त पुलिस फोर्स ने युवक को हिरासत में लिया जोर दबाव के बाद श्याम बिहारी को छोड़ दिया गया जिससे गांव में घण्टो तक अफरा तफरी मची रही। फिलहाल किसी तरह पुलिस ने सकुशल मतदान कराया।

वोट डालने को लेकर हुआ विवाद, गोली-बारी और पथराव में प्रधान प्रत्याशी समेत तीन घायल


अमरोहा जिले के रजबपुर थाना इलाके के आरिफ पुर माफी में सुबह साढ़े दस बजे प्रधान प्रत्याशी अतुल चौधरी के पिता कमल सिंह जब वोट डालने प्राथमिक विधालय में पहुंचे तो वहां पर फर्जी वोट को लेकर बहस हो गई। तकरार इतनी बढ़ी कि पहले लाठी डंडे चले और फिर जमकर पथराव हुआ। इस बीच दूसरे पक्ष के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह सिद्धू से झगड़ा हो गया। उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से कमल सिंह पुत्र भारत सिंह घायल हो गया। 
गोली चलते ही पोलिंग बूथ पर भगदड़ मच गई और गांव में हड़कंप मच गया। लोग पोलिंग छोड़ अपने घरों में जा दुबके। पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने भी अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। पोलिंग बूथ बंद हो गया। 12 बजे एसपी के आने के बाद पोलिंग बूथ दोबारा सुचारू हुआ। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। 
घायलों में प्रधान प्रत्याशी अतुल चौधरी, भाई पुनीत चौधरी मामूली रूप से घायल हो गए । जबकि पुलिस ने कुछ लोगों के हिरासत में लिया है। घायल कमल सिंह को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
एटा के जैथरा ब्लॉक के नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। घटना में एक प्रत्याशी प्रेम सिंह घायल हो गए। वहीं बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला।

अमरोहाः एक शख्स की मौत, किसी और का वोट देने पहुंची युवती रंगे हाथ पकड़ी गई

अमरोहा के थाना धनौरा क्षेत्र के गांव आमहेड़ा में राजू पुत्र प्रसादी (45) की मौत हो गई। परिजनों ने प्रधान पद के दो उम्मीदवारों पर जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

किसी और का वोट डालने पहुंची युवती, हुआ बवाल
गजरौला के गांव बारसाबाद में किसी और का वोट डालने पहुंची युवती को मतदान कर्मी ने आधार कार्ड में फोटो गड़बड़ देख पहचान लिया। इस पर वहां काफी हंगामा हुआ। युवती के रोने गिड़गिड़ाने और ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसे हिदायत देकर बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

कन्नौज में मतदान के दौरान दो पक्षों में पथराव, एक दरोगा और सिपाही घायल

कन्नौज के ग्राम डुडबा बुजुर्ग में मतदान के दौरान दो पक्षों में पथराव हुआ। इस बीच भीड़ को खदेड़ रहे एक दरोगा और एक सिपाही पथराव से घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर डीएम एसपी सहित तमाम अधिकारी पहुंचे।

हसनपुरः 12 से अधिक लोगों ने किया पोलिंग पार्टी पर हमला


हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में दोपहर करीब 3:30 बजे 12 से अधिक लोगों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। मत पेटियां लूटने की कोशिश की गई। विरोध करने पर मतदान कर्मियों के साथ मारपीट की गई। बूथ संख्या 184 और 185 के पीठासीन अधिकारी एवं महिला कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि यहां फायरिंग भी हुई है।
महाराजगंज
1-सदर-    56  प्रतिशत
2-मिठौरा-   69 प्रतिशत
3-निचलौल-    78 प्रतिशत
4- सिसवा-   66 प्रतिशत
5-घुघुली-     57 प्रतिशत
6-परतावल-    60.5 प्रतिशत
7-पनियरा-     62 प्रतिशत
8-फरेंदा-      69 प्रतिशत
9-धानी-      62 प्रतिशत
10-बृजमनगंज-   59  प्रतिशत
11-लक्ष्मीपुर-       63 प्रतिशत
12-नौतनवा-     65 प्रतिशत
कुल-                63.88 प्रतिशत

तीन बजे तक 60% मतदान,महराजगंज के हरपुर पकड़ी सहित कई जगह पर मतपेटी लूटने की कोशिश

तीन बजे तक 60% मतदान,महराजगंज के हरपुर पकड़ी सहित कई जगह पर मतपेटी लूटने की कोशिश

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ समेत 20 जिलों में वोटिंग हुई। महराजगंज के सिसवां ब्लाक के हरपुर पकड़ी में बवाल प्रधान प्रत्यासी परसुराम के समर्थक श्याम बिहार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ पर अवैध असलहा लेकर बवाल कर मत पेटिका लूटने की कोशिश, एटा में दो जगह बवाल हुआ है। एटा के जैथरा ब्लाक के गांव कुकरया रतनपुर में कुछ लोगों ने बूथ लूटने का प्रयास किया। वहीं एटा के ही जैथरा ब्लाक के नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी पक्ष भिड़ गए। जमकर पथराव हुआ। अमरोहा में भी फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हुआ है। वहीं चित्रकूट में पुलिस पर मतदाताओं की पिटाई का आरोप लगा है।

महराजगंज के सिसवां ब्लाक के ग्रामसभा हरपुर पकड़ी में बवाल और अवैध असलहा के बल पर मत पेटिका लूटने की कोशिश की गई स्थानीय प्रशासन ने हालत पर काबू पाया गौरतल है की चुनाव के दौरान दो प्रधान प्रत्यासी परसुराम मिश्रा के समर्थक श्याम बिहारी और इनके दर्जनो समर्थकों और प्रधान प्रत्यासी प्रदीप मिश्रा के समर्थको में जम कर विवाद हुआ विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरपुर पकड़ी के बूथ नम्बर 4,5,6,7, पर उक्त दोनों पक्षों में जम कर विवाद हुआ देखते ही देखते श्याम बिहारी नामक युवक ने अवैध असलहा निकाल कर बूथ की ओर बढ़ा परंतु शासन की चुस्त दुरुस्त पुलिस फोर्स ने युवक को हिरासत में लिया जोर दबाव के बाद श्याम बिहारी को छोड़ दिया गया जिससे गांव में घण्टो तक अफरा तफरी मची रही। फिलहाल किसी तरह पुलिस ने सकुशल मतदान कराया।

वोट डालने को लेकर हुआ विवाद, गोली-बारी और पथराव में प्रधान प्रत्याशी समेत तीन घायल


अमरोहा जिले के रजबपुर थाना इलाके के आरिफ पुर माफी में सुबह साढ़े दस बजे प्रधान प्रत्याशी अतुल चौधरी के पिता कमल सिंह जब वोट डालने प्राथमिक विधालय में पहुंचे तो वहां पर फर्जी वोट को लेकर बहस हो गई। तकरार इतनी बढ़ी कि पहले लाठी डंडे चले और फिर जमकर पथराव हुआ। इस बीच दूसरे पक्ष के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह सिद्धू से झगड़ा हो गया। उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से कमल सिंह पुत्र भारत सिंह घायल हो गया। 
गोली चलते ही पोलिंग बूथ पर भगदड़ मच गई और गांव में हड़कंप मच गया। लोग पोलिंग छोड़ अपने घरों में जा दुबके। पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने भी अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। पोलिंग बूथ बंद हो गया। 12 बजे एसपी के आने के बाद पोलिंग बूथ दोबारा सुचारू हुआ। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। 
घायलों में प्रधान प्रत्याशी अतुल चौधरी, भाई पुनीत चौधरी मामूली रूप से घायल हो गए । जबकि पुलिस ने कुछ लोगों के हिरासत में लिया है। घायल कमल सिंह को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
एटा के जैथरा ब्लॉक के नगला बली में मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। घटना में एक प्रत्याशी प्रेम सिंह घायल हो गए। वहीं बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला।

अमरोहाः एक शख्स की मौत, किसी और का वोट देने पहुंची युवती रंगे हाथ पकड़ी गई

अमरोहा के थाना धनौरा क्षेत्र के गांव आमहेड़ा में राजू पुत्र प्रसादी (45) की मौत हो गई। परिजनों ने प्रधान पद के दो उम्मीदवारों पर जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

किसी और का वोट डालने पहुंची युवती, हुआ बवाल
गजरौला के गांव बारसाबाद में किसी और का वोट डालने पहुंची युवती को मतदान कर्मी ने आधार कार्ड में फोटो गड़बड़ देख पहचान लिया। इस पर वहां काफी हंगामा हुआ। युवती के रोने गिड़गिड़ाने और ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसे हिदायत देकर बगैर कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

कन्नौज में मतदान के दौरान दो पक्षों में पथराव, एक दरोगा और सिपाही घायल

कन्नौज के ग्राम डुडबा बुजुर्ग में मतदान के दौरान दो पक्षों में पथराव हुआ। इस बीच भीड़ को खदेड़ रहे एक दरोगा और एक सिपाही पथराव से घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन महिलाओं सहित करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर डीएम एसपी सहित तमाम अधिकारी पहुंचे।

हसनपुरः 12 से अधिक लोगों ने किया पोलिंग पार्टी पर हमला


हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में दोपहर करीब 3:30 बजे 12 से अधिक लोगों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। मत पेटियां लूटने की कोशिश की गई। विरोध करने पर मतदान कर्मियों के साथ मारपीट की गई। बूथ संख्या 184 और 185 के पीठासीन अधिकारी एवं महिला कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि यहां फायरिंग भी हुई है।
महाराजगंज
1-सदर-    56  प्रतिशत
2-मिठौरा-   69 प्रतिशत
3-निचलौल-    78 प्रतिशत
4- सिसवा-   66 प्रतिशत
5-घुघुली-     57 प्रतिशत
6-परतावल-    60.5 प्रतिशत
7-पनियरा-     62 प्रतिशत
8-फरेंदा-      69 प्रतिशत
9-धानी-      62 प्रतिशत
10-बृजमनगंज-   59  प्रतिशत
11-लक्ष्मीपुर-       63 प्रतिशत
12-नौतनवा-     65 प्रतिशत
कुल-                63.88 प्रतिशत

दुदही नगर पंचायत ने चार लोगों को दिया रंगदारी वसूलने का सरकारी लाइसेंस?,100 + 100 मीटर की दूरी पर चालको से जबरन तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली, क्या सही है?

दुदही नगर पंचायत ने चार लोगों को दिया रंगदारी वसूलने का सरकारी लाइसेंस?
100 + 100 मीटर की दूरी पर चालको से जबरन तहबाजारी के नाम पर अवैध वसूली, क्या सही है?

कुशीनगर जनपद के नव निर्मित नगर पंचायत दुदही से सनसनी खेज खबर प्रकास में आया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 31 मार्च 2021 को नगर पंचायत दुदही ने तहबाजारी का टेण्डर करने का पिटारा खोला, और दुदही में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग मात्र 100 + 100 मीटर कि दूरी पर चार टेक्सी स्टेण्डों की नीलामी करने के लिए मात्र चार आवेदन प्राप्त हुए। ये आवेदन कब किया गया किसी को पता नही है पता है तो सिर्फ आवेदन कर्ताओ और सम्बन्धित अधिकारियो को। इस सूचना की जानकारी धीरे धीरे पेट्रोल की तरह पूरे शहर में फैल गई और करीब तीन बजे टेंडर की बोली लगने सुरु हो गए इतनी जल्दी प्रक्रिया का होना किसी को भी समझ नही आ रहा था लोग कुछ समझ पाते उससे पहले नीलामी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में अवैने पौने दाम पर पूरी हो गयी लोगो के लाख विरोध शोर शराबे के बाद भी जबरन नीलामी प्रक्रिया पूरी कर दी गई लोग एका एक सरकार और करप्ट अधिकारियों को कोशते हुए घर लौट आये लोग करे भी तो क्या करे सवाल है पॉवर पैसा गुंडा गर्दी करने वाले ठेकेदारो से उलझेगा भी तो कौन उलझेगा यह सोचते हुए लोग लौट गए। गौरतलब है कि नीलामी के बाद नगर पंचायत दुदही कार्यालय में शाम होते ही जश्न का प्रोग्राम किया गया जिसमें दर्जनों पॉवर फूल हस्तियों सहित अधिकारी भी मौजूद रहे। अगले दिन 1 अप्रैल 2021 की सुबह से ही सरकारी लाइसेंसी रंगदारी वसूलने का खेल चालू हो गया और दोपहर होते ही दर्जनों टेम्पू चालको को कड़ी मुशीबतों का सामना करना पड़ा एक टेम्पू चालक ने नाम प्रकाशित न करने के शर्त पर बताया कि जो भी चालक पैसा देने से इनकार किया तो उसे गाली गलौज कर जलील करते हुए मारपीट भी किया।  

अब सवाल यह है कि एक ही कस्बे में आने के लिए टेम्पू चालको, प्राइवेट चालको, ट्रेक्टर चालको, ब्यपारियो की माल लोडिंग चालको को मात्र 100 + 100 मीटर की दूरी पर यह रंगदारी मजबूरन देनी पड़ रही है। नगर पंचायत होने से लोगो को खुशी थी कि क्षेत्र का विकाश होगा और कारोबार बढ़ने के साथ साथ विकास कार्यो में भी तेजी आएगी। परंतु किसी ने यह नही सोचा होगी कि लोगो से सरकारी लाइसेंस का धौस दिखा कर कोई उनसे रंगदारी वसूलेगा, आपको बताते चले कि कई दशकों से दुदही कस्बा में आने के लिए एक टैक्सी स्टैंड है जो गिदहवा चौक पर है परंतु ठेकेदारो को फायदा पहुचाने के लिए और खुलेआम रंगदारी वसुलवाने के उद्देश्य से चार चार जगह टेम्पू स्टेण्ड का टेंडर दिया गया है। इन टेंडरों से विकास तो बहुत दूर की बात है कोई दुदही में प्रवेश भी नही करेगा जिससे दुदही के सभी छोटे बड़े ब्यपारियो को भारी नुकशान उठाना पड़ेगा लोग तो इसका विरोध कर रहे परंतु दबंगो से आमने सामने का विरोध कोई नही करना चाहता। समय रहते इस पर रोक नही लगाई गई तो दुदही नगर पंचायत विकास से कोसो दूर ही रहेगा। सम्बन्धित अधिकारी, जिलाधिकारी महोदय, और दुदही नगर पंचायत के भावी  प्रतिनिधि जरा ध्यान दें।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...