दूदही में जिस पुल का पैसा चपत किया गया था उन पुलों का निर्माण हो रहा है। खबर का असर
दूदही में जिस पुल का पैसा चपत किया गया था उन पुलों का निर्माण हो रहा है। खबर का असर
कुशीनगर में नाबालिक युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।
कुशीनगर में नाबालिग युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।
कुशीनगर | के विशुनपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहर्ता ग्राम सभा कोकिल पट्टी पोस्ट दूदही के ही रहने वाला है अपहरण कर्ता। बताया जा रहा है। नाबालिग के अपहरण का मामला बीते मंगलवार की देर रात युवती का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण की यह घटना बीते मंगलवार 15 जून 2021 की रात्रि को हुआ, जब युवती रात्रि 11:00 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। इस दौरान युवती जब देर तक घर नहीं लौटी, तो युवती के भाई ने बहन को खोजना शुरू किया। बताया जा रहा है कि युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में बहन के अपहरण का केस दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। आरोप है कि कुशीनगर के विशुनपुरा थाना कि क्षेत्र के ग्राम कोकिल पट्टी निवासी बाबर पुत्र सनाउल्लाह के द्वारा पिछले 1 महीने से किसी बात को लेकर बाबर ब्लैकमेल कर रहा था।
युवती इसी कारण कई दिनों से चिंता में थी आरोप है कि दिनांक 15 जून 2021 को रात्रि 11 बजे युवती को ब्लैकमेल कर जबरजस्ती घर मे रखा लाखो का जेवरात और 50 हजार नगद मंगवाया गया जिसके बाद युवती को अपहरण कर लिया गया युवती घर से शौच के बहाने घर से निकली थी परंतु देर रात तक वापस नही लौटी तो परिजनों ने छानबीन करने सुरु कर दिया छानबीन के बाद युवती का पता नही चला तो युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में लिखित तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की गई है। युवती के परिजनों ने बताया कि वारदात की रात्रि 11:59 घर के नम्बर पर बाबर का फोन आया था युवती घर वालो से कुछ बताती उससे पहले ही मोबाइल काट कर स्विच ऑफ कर दिया गया जिसके बाद अब तक मोबाइल आन नही हुआ है। उक्त घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका पुलिस इस प्रकरण को कितनी गम्भीरता से लेती है इसका पता कुछ दिनों मे चल जाएगा परिजनों ने बताया की बाबर से उनकी पुरानी दुश्मनी है घर वालो को शक है कि पुलिस कार्यवाही जल्दी नही करती है तो युवती की कहीं हत्या न कर दिया जाए।
कुशीनगर में नाबालिक युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।
कुशीनगर में नाबालिग युवती का अपहरण, परिजनो ने शिकायत दर्ज कराई गई।
कुशीनगर | के विशुनपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहर्ता ग्राम सभा कोकिल पट्टी पोस्ट दूदही के ही रहने वाला है अपहरण कर्ता। बताया जा रहा है। नाबालिग के अपहरण का मामला बीते मंगलवार की देर रात युवती का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण की यह घटना बीते मंगलवार 15 जून 2021 की रात्रि को हुआ, जब युवती रात्रि 11:00 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। इस दौरान युवती जब देर तक घर नहीं लौटी, तो युवती के भाई ने बहन को खोजना शुरू किया। बताया जा रहा है कि युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में बहन के अपहरण का केस दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। आरोप है कि कुशीनगर के विशुनपुरा थाना कि क्षेत्र के ग्राम कोकिल पट्टी निवासी बाबर पुत्र सनाउल्लाह के द्वारा पिछले 1 महीने से किसी बात को लेकर बाबर ब्लैकमेल कर रहा था।
युवती इसी कारण कई दिनों से चिंता में थी आरोप है कि दिनांक 15 जून 2021 को रात्रि 11 बजे युवती को ब्लैकमेल कर जबरजस्ती घर मे रखा लाखो का जेवरात और 50 हजार नगद मंगवाया गया जिसके बाद युवती को अपहरण कर लिया गया युवती घर से शौच के बहाने घर से निकली थी परंतु देर रात तक वापस नही लौटी तो परिजनों ने छानबीन करने सुरु कर दिया छानबीन के बाद युवती का पता नही चला तो युवती के बड़े भाई ने विशुनपुरा थाना में लिखित तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की गई है। युवती के परिजनों ने बताया कि वारदात की रात्रि 11:59 घर के नम्बर पर बाबर का फोन आया था युवती घर वालो से कुछ बताती उससे पहले ही मोबाइल काट कर स्विच ऑफ कर दिया गया जिसके बाद अब तक मोबाइल आन नही हुआ है। उक्त घटना से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका पुलिस इस प्रकरण को कितनी गम्भीरता से लेती है इसका पता कुछ दिनों मे चल जाएगा परिजनों ने बताया की बाबर से उनकी पुरानी दुश्मनी है घर वालो को शक है कि पुलिस कार्यवाही जल्दी नही करती है तो युवती की कहीं हत्या न कर दिया जाए।
गौरी इब्राहिम के प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से सरकारी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण बा दस्तूर जारी ?
SEKNEWS.COM
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव। जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...