SEK IN INDIA NEWS

LIVE Kisan Tractor March: दिल्ली में घुस गए किसान। अब घमसान

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच दिल्ली के तीन रूटों पर मंगलवार को किसान संगठन ने ट्रैक्टर परेड भी निकालना शुरू कर दिया है। टीकरी बॉर्डर के बाद यूपी गेट से भी किसान दिल्ली में घुस गए हैं। दोनों जगहों पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ा है। पूर्वी दिल्ली स्थित यूपी गेट पर बैरिकेड तोड़कर किसान दिल्ली में घुस गए हैं। यहां तक कि गाज़ीपुर डेयरी फार्म तक पहुंच गए हैं। 

वहीं, युवा परेड के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग कर रहे हैं। यूपी गेट और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं।  वहीं, एनएच- 9 व एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से किसानों का कब्ज़ा है। इस दौरान डीटीसी बस के भी तोड़े जाने की खबर आई है। 

LIVE Kisan Tractor March: 

टीकरी बॉर्डर पर रैली में ट्रैक्टर के साथ जेसीबी भी शामिल

टीकरी बॉर्डर से निकली परेड में 35 लाख रुपये की कीमत का ट्रैक्टर भी शामिल है, जो लोगों को काफी लुभा रहा है।मंगलवार सुबह दिल्ली स्थित टीकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिया।वहीं, ट्रैक्टर परेड के मसले पर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच कुल 37 प्वाइंट पर दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने को लेकर करार हुआ है। करार में यह भी साफ साफ बता दिया गया है कि तय NOC के मुताबिक अगर एक भी मुद्दे पर /पॉइंट पर अगर अवहेलना किया जाएगा तो तय NOC को रद माना जायेगा। हर सीमा से पांच- पांच हजार ट्रैक्टरों और पांच हजार लोगों को ही दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली की सीमाओं में घुसने की अनुमति दी गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर इन तीनों बॉर्डर से पांच हजार ट्रैक्टर और पांच हजार लोगों को प्रत्येक बॉर्डर से दिल्ली के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है। 

LIVE Kisan Tractor March: किसानों का ट्रैक्टर मार्च देखकर पुलिस हुई सख्त, रोके गए प्रदर्शनकारी

दिल्ली पुलिस के जवान ही किसान नेताओं के वाहनों को रास्ता देते नजर आए। दिल्ली लंबे समय के बाद टीकरी बॉर्डर का नजारा सोमवार को कुछ बदला-बदला नजर आया। सोमवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ा बार्डर पर बदलाव भी होता चला गया और देर शाम तक दिल्ली आने वाले रास्ते को लगभग साफ कर दिया गया था। नई दिल्ली, तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच दिल्ली के तीन रूटों पर मंगलवार को किसान संगठन ने ट्रैक्टर परेड भी निकालना शुरू कर दिया है। टीकरी बॉर्डर के बाद यूपी गेट से भी किसान दिल्ली में घुस गए हैं। दोनों जगहों पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ा है। पूर्वी दिल्ली स्थित यूपी गेट पर बैरिकेड तोड़कर किसान दिल्ली में घुस गए हैं। यहां तक कि गाज़ीपुर डेयरी फार्म तक पहुंच गए हैं। 

वहीं, युवा परेड के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग कर रहे हैं। यूपी गेट और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं।  वहीं, एनएच- 9 व एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से किसानों का कब्ज़ा है। इस दौरान डीटीसी बस के भी तोड़े जाने की खबर आई है।  
 टीकरी बॉर्डर पर रैली में ट्रैक्टर के साथ जेसीबी भी शामिल
टीकरी बॉर्डर से निकली परेड में 35 लाख रुपये की कीमत का ट्रैक्टर भी शामिल है, जो लोगों को काफी लुभा रहा है।
मंगलवार सुबह दिल्ली स्थित टीकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिया।
वहीं, ट्रैक्टर परेड के मसले पर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच कुल 37 प्वाइंट पर दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने को लेकर करार हुआ है। करार में यह भी साफ साफ बता दिया गया है कि
तय NOC के मुताबिक अगर एक भी मुद्दे पर /पॉइंट पर अगर अवहेलना किया जाएगा तो तय NOC को रद माना जायेगा। हर सीमा से पांच- पांच हजार ट्रैक्टरों और पांच हजार लोगों को ही दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली की सीमाओं में घुसने की अनुमति दी गई है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर इन तीनों बॉर्डर से पांच हजार ट्रैक्टर और पांच हजार लोगों को प्रत्येक बॉर्डर से दिल्ली के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस तरह तीनों बॉर्डर से कुल 15 ,000 ट्रैक्टर को दिल्ली प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है।
तय अनुमति पत्र/ NOC के मुताबिक. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक के लिए ही टैक्टर परेड की अनुमति दी गई है। किसान नेताओं से यह भी कहा गया है कि वे ढाई हजार वालंटियर सभी रूटों लगाएं।
परेड के दौरान आंदोलनकारियों को एक लेन छोड़नी पड़ेगी, एम्बुलेंस या इमरजेंसी वाहन के लिए। कोई आपत्तिजनक पोस्टर या बैनर किसी भी वाहन में नहीं लगाना होगा। रैली में कोई ड्रग्स/ शराब का सेवन नहीं करेगा। कोई भी शख्स गाड़ी के साथ स्टंट नहीं करेगा। कोई भी विस्फोटक सहित हथियार अपने साथ लेकर परेड में नहीं आएगा।

LIVE Kisan Tractor March: दिल्ली में घुस गए किसान। अब घमसान

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच दिल्ली के तीन रूटों पर मंगलवार को किसान संगठन ने ट्रैक्टर परेड भी निकालना शुरू कर दिया है। टीकरी बॉर्डर के बाद यूपी गेट से भी किसान दिल्ली में घुस गए हैं। दोनों जगहों पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ा है। पूर्वी दिल्ली स्थित यूपी गेट पर बैरिकेड तोड़कर किसान दिल्ली में घुस गए हैं। यहां तक कि गाज़ीपुर डेयरी फार्म तक पहुंच गए हैं। 

वहीं, युवा परेड के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग कर रहे हैं। यूपी गेट और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं।  वहीं, एनएच- 9 व एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से किसानों का कब्ज़ा है। इस दौरान डीटीसी बस के भी तोड़े जाने की खबर आई है। 

LIVE Kisan Tractor March: 

टीकरी बॉर्डर पर रैली में ट्रैक्टर के साथ जेसीबी भी शामिल

टीकरी बॉर्डर से निकली परेड में 35 लाख रुपये की कीमत का ट्रैक्टर भी शामिल है, जो लोगों को काफी लुभा रहा है।मंगलवार सुबह दिल्ली स्थित टीकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिया।वहीं, ट्रैक्टर परेड के मसले पर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच कुल 37 प्वाइंट पर दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने को लेकर करार हुआ है। करार में यह भी साफ साफ बता दिया गया है कि तय NOC के मुताबिक अगर एक भी मुद्दे पर /पॉइंट पर अगर अवहेलना किया जाएगा तो तय NOC को रद माना जायेगा। हर सीमा से पांच- पांच हजार ट्रैक्टरों और पांच हजार लोगों को ही दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली की सीमाओं में घुसने की अनुमति दी गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर इन तीनों बॉर्डर से पांच हजार ट्रैक्टर और पांच हजार लोगों को प्रत्येक बॉर्डर से दिल्ली के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है। 

LIVE Kisan Tractor March: किसानों का ट्रैक्टर मार्च देखकर पुलिस हुई सख्त, रोके गए प्रदर्शनकारी

दिल्ली पुलिस के जवान ही किसान नेताओं के वाहनों को रास्ता देते नजर आए। दिल्ली लंबे समय के बाद टीकरी बॉर्डर का नजारा सोमवार को कुछ बदला-बदला नजर आया। सोमवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ा बार्डर पर बदलाव भी होता चला गया और देर शाम तक दिल्ली आने वाले रास्ते को लगभग साफ कर दिया गया था। नई दिल्ली, तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच दिल्ली के तीन रूटों पर मंगलवार को किसान संगठन ने ट्रैक्टर परेड भी निकालना शुरू कर दिया है। टीकरी बॉर्डर के बाद यूपी गेट से भी किसान दिल्ली में घुस गए हैं। दोनों जगहों पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ा है। पूर्वी दिल्ली स्थित यूपी गेट पर बैरिकेड तोड़कर किसान दिल्ली में घुस गए हैं। यहां तक कि गाज़ीपुर डेयरी फार्म तक पहुंच गए हैं। 

वहीं, युवा परेड के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग कर रहे हैं। यूपी गेट और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं।  वहीं, एनएच- 9 व एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से किसानों का कब्ज़ा है। इस दौरान डीटीसी बस के भी तोड़े जाने की खबर आई है।  
 टीकरी बॉर्डर पर रैली में ट्रैक्टर के साथ जेसीबी भी शामिल
टीकरी बॉर्डर से निकली परेड में 35 लाख रुपये की कीमत का ट्रैक्टर भी शामिल है, जो लोगों को काफी लुभा रहा है।
मंगलवार सुबह दिल्ली स्थित टीकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिया।
वहीं, ट्रैक्टर परेड के मसले पर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच कुल 37 प्वाइंट पर दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने को लेकर करार हुआ है। करार में यह भी साफ साफ बता दिया गया है कि
तय NOC के मुताबिक अगर एक भी मुद्दे पर /पॉइंट पर अगर अवहेलना किया जाएगा तो तय NOC को रद माना जायेगा। हर सीमा से पांच- पांच हजार ट्रैक्टरों और पांच हजार लोगों को ही दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली की सीमाओं में घुसने की अनुमति दी गई है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर इन तीनों बॉर्डर से पांच हजार ट्रैक्टर और पांच हजार लोगों को प्रत्येक बॉर्डर से दिल्ली के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस तरह तीनों बॉर्डर से कुल 15 ,000 ट्रैक्टर को दिल्ली प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है।
तय अनुमति पत्र/ NOC के मुताबिक. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक के लिए ही टैक्टर परेड की अनुमति दी गई है। किसान नेताओं से यह भी कहा गया है कि वे ढाई हजार वालंटियर सभी रूटों लगाएं।
परेड के दौरान आंदोलनकारियों को एक लेन छोड़नी पड़ेगी, एम्बुलेंस या इमरजेंसी वाहन के लिए। कोई आपत्तिजनक पोस्टर या बैनर किसी भी वाहन में नहीं लगाना होगा। रैली में कोई ड्रग्स/ शराब का सेवन नहीं करेगा। कोई भी शख्स गाड़ी के साथ स्टंट नहीं करेगा। कोई भी विस्फोटक सहित हथियार अपने साथ लेकर परेड में नहीं आएगा।

यदि न्यूज़ पोर्टल संचालकों ने जारी किया प्रेसकार्ड तो दर्ज होगी FIR

यदि न्यूज़ पोर्टल संचालकों ने जारी किया प्रेसकार्ड तो दर्ज होगी FIR
नई दिल्ली. फर्जी पत्रकारों के पकड़े जाने के लगातार बाद से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लगातार सख्त होता दिखाई दे रहा है। पाया गया है कि लोगों जालसाज लोगों द्वारा न्यूज़ पोर्टल बनाकर उसका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराकर अनाधिकृत रूप से जाली प्रेस कार्ड जारी किए जाते हैं। जबकि यह पूर्ण रूप से अवैध है प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार केवल आरएनआई रजिस्टर्ड समाचारपत्रों व सूचना प्रसारण में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनलों को ही है, जबकि इसके ठीक विपरीत अवैधानिक कार्य किया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि फर्जी न्यूज़ पोर्टल द्वारा यदि प्रेस कार्ड जारी करने का कोई मामला प्रकाश में आता है तो सञ्चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी वहीं लोगों से ऐसे जालसाजों से बचने की अपील की गई।
आपको बता दें कि जालसाज लोगों द्वारा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कर न्यूज़ वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल बनाकर खुद को स्वघोषित मीडिया संस्थान बताकर भोले भाले लोगों को झांसा देकर पत्रकार बनाने के नाम पर धन उगाही की जा रही है तथा अयोग्य लोगों को फर्जी पत्रकार बनाये जाने का बड़ा खेल चल रहा है। किराना व्यापारी से लेकर पंचर बनाने वाले लोगों ने खुद के फर्जी प्रेस कार्ड बनवाकर पत्रकार का ठप्पा लगा रखा है, वहीं यह भी देखा जा रहा है समाज में अवैध धंधा करने वाले अपराधियों व अराजक तत्वों ने भी इन फर्जी मीडिया संस्थानों से प्रेसकार्ड जारी करवा लिया है तथा अवैधानिक कृत्य कर रहे हैं। 
हाल ही में लखनऊ में एक ऐसा शातिर अपराधी पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जो गम्भीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त था तथा खुद का फर्जी न्यूज़ पोर्टल चला रहा था उसके पास से जो गाड़ी बरामद हुई उसमें B BHARAT न्यूज़ लिखा हुआ था।

यदि न्यूज़ पोर्टल संचालकों ने जारी किया प्रेसकार्ड तो दर्ज होगी FIR

यदि न्यूज़ पोर्टल संचालकों ने जारी किया प्रेसकार्ड तो दर्ज होगी FIR
नई दिल्ली. फर्जी पत्रकारों के पकड़े जाने के लगातार बाद से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लगातार सख्त होता दिखाई दे रहा है। पाया गया है कि लोगों जालसाज लोगों द्वारा न्यूज़ पोर्टल बनाकर उसका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराकर अनाधिकृत रूप से जाली प्रेस कार्ड जारी किए जाते हैं। जबकि यह पूर्ण रूप से अवैध है प्रेस कार्ड जारी करने का अधिकार केवल आरएनआई रजिस्टर्ड समाचारपत्रों व सूचना प्रसारण में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनलों को ही है, जबकि इसके ठीक विपरीत अवैधानिक कार्य किया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि फर्जी न्यूज़ पोर्टल द्वारा यदि प्रेस कार्ड जारी करने का कोई मामला प्रकाश में आता है तो सञ्चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी वहीं लोगों से ऐसे जालसाजों से बचने की अपील की गई।
आपको बता दें कि जालसाज लोगों द्वारा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कर न्यूज़ वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल बनाकर खुद को स्वघोषित मीडिया संस्थान बताकर भोले भाले लोगों को झांसा देकर पत्रकार बनाने के नाम पर धन उगाही की जा रही है तथा अयोग्य लोगों को फर्जी पत्रकार बनाये जाने का बड़ा खेल चल रहा है। किराना व्यापारी से लेकर पंचर बनाने वाले लोगों ने खुद के फर्जी प्रेस कार्ड बनवाकर पत्रकार का ठप्पा लगा रखा है, वहीं यह भी देखा जा रहा है समाज में अवैध धंधा करने वाले अपराधियों व अराजक तत्वों ने भी इन फर्जी मीडिया संस्थानों से प्रेसकार्ड जारी करवा लिया है तथा अवैधानिक कृत्य कर रहे हैं। 
हाल ही में लखनऊ में एक ऐसा शातिर अपराधी पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जो गम्भीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त था तथा खुद का फर्जी न्यूज़ पोर्टल चला रहा था उसके पास से जो गाड़ी बरामद हुई उसमें B BHARAT न्यूज़ लिखा हुआ था।

मऊ में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दिए गए बेशकीमत सुझाव

ज़िले में किसान कल्याण मिशन को परवान चढ़ाने के लिए मऊ के कृषि विभाग द्वारा गहरी प्रतिबद्धता का इज़हार, कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दिए गए बेशकीमत सुझाव, पर्यावरण संरक्षण के प्रति रहें सजग और हितकारी योजनाओं के प्रति बेदार
           रिपोर्ट: जुनैद अर्सलान
 13 जनवरी 2021.ज़िले में कृषि उद्योग और उससे जुड़ी तमामतर सरगर्मियों को परवान चढ़ाने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए मऊ के कृषि विभाग ने गहरी प्रतिबद्धता का इज़हार किया है जिसके तहत आज यहाँ ज़िले के विकास खण्ड रतनपुरा, दोहरीघाट और फतेहपुर मण्डांव के मुख्यालय पर "किसान कल्याण मिशन" के तहत किसान मेला, गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें ज़बरदस्त उत्साह और दिलचस्पी दिखाते हुए बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी।
विकास खण्ड रतनपुरा में उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के सदस्य हरेन्द्र प्रजापति के हाथों अमल में आयी। कार्यक्रम में के०वी०के० वैज्ञानिक एसएन सिंह चौहान और जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विविधिकरण के अन्तर्गत गन्ना, उद्यान, मत्स्य और पशुपालन विभाग के किसानहित से जुड़े सरकारी मंसूबों और उन मंसूबों में किसानों को दिए जा रहे अनुदान और उनकी आमदनी दोगुनी करने के खास किरदार पर विस्तार से रौशनी डाली। कार्यक्रम में प्रतिमा सिंह और केदार सिंह को उनका प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। 
इसी प्रकार, विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव में उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के प्रतिनिधि शिव प्रकाश उपाध्याय ने अंजाम दी जिसमें के०वी०के० वैज्ञानिक ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर किसानों को अपने खेतों में पराली न जलाने की कारआमद सलाह दी और गोबर, कम्पोस्ट और जैविक खादों के सही इस्तेमाल और उनके ज़बरदस्त फायदों से किसानों को बाखबर किया। 

किसान कल्याण मिशन के तहत ज़िले के विकास खण्ड दोहरीघाट में भी कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय राय उर्फ बंटी द्वारा अमल में आयी जिसमें के०वी०के० वैज्ञानिक एसके सिंह के ज़रिए कार्यक्रम में मौजूद किसानों के अनुदान और किसान सम्मान निधि से जुड़े सवालों का तसल्लीबख्श जवाब देकर उन्हें पूरी तरह आश्वासित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभुनाथ पुत्र रामदेव और उदयभान मौर्य को उनके प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मान से नवाजा गया।

मऊ में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दिए गए बेशकीमत सुझाव

ज़िले में किसान कल्याण मिशन को परवान चढ़ाने के लिए मऊ के कृषि विभाग द्वारा गहरी प्रतिबद्धता का इज़हार, कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को दिए गए बेशकीमत सुझाव, पर्यावरण संरक्षण के प्रति रहें सजग और हितकारी योजनाओं के प्रति बेदार
           रिपोर्ट: जुनैद अर्सलान
 13 जनवरी 2021.ज़िले में कृषि उद्योग और उससे जुड़ी तमामतर सरगर्मियों को परवान चढ़ाने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए मऊ के कृषि विभाग ने गहरी प्रतिबद्धता का इज़हार किया है जिसके तहत आज यहाँ ज़िले के विकास खण्ड रतनपुरा, दोहरीघाट और फतेहपुर मण्डांव के मुख्यालय पर "किसान कल्याण मिशन" के तहत किसान मेला, गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें ज़बरदस्त उत्साह और दिलचस्पी दिखाते हुए बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी।
विकास खण्ड रतनपुरा में उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के सदस्य हरेन्द्र प्रजापति के हाथों अमल में आयी। कार्यक्रम में के०वी०के० वैज्ञानिक एसएन सिंह चौहान और जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विविधिकरण के अन्तर्गत गन्ना, उद्यान, मत्स्य और पशुपालन विभाग के किसानहित से जुड़े सरकारी मंसूबों और उन मंसूबों में किसानों को दिए जा रहे अनुदान और उनकी आमदनी दोगुनी करने के खास किरदार पर विस्तार से रौशनी डाली। कार्यक्रम में प्रतिमा सिंह और केदार सिंह को उनका प्रशस्ति प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। 
इसी प्रकार, विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव में उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के प्रतिनिधि शिव प्रकाश उपाध्याय ने अंजाम दी जिसमें के०वी०के० वैज्ञानिक ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर किसानों को अपने खेतों में पराली न जलाने की कारआमद सलाह दी और गोबर, कम्पोस्ट और जैविक खादों के सही इस्तेमाल और उनके ज़बरदस्त फायदों से किसानों को बाखबर किया। 

किसान कल्याण मिशन के तहत ज़िले के विकास खण्ड दोहरीघाट में भी कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय राय उर्फ बंटी द्वारा अमल में आयी जिसमें के०वी०के० वैज्ञानिक एसके सिंह के ज़रिए कार्यक्रम में मौजूद किसानों के अनुदान और किसान सम्मान निधि से जुड़े सवालों का तसल्लीबख्श जवाब देकर उन्हें पूरी तरह आश्वासित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभुनाथ पुत्र रामदेव और उदयभान मौर्य को उनके प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मान से नवाजा गया।

11 शहरों में वैक्‍सीन की पहली खेप भेजी गई

11 शहरों में वैक्‍सीन की पहली खेप भेजी गई

 एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह 06:40 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 559 से वैक्सीन के पहले भेजे गए माल के तहत हैदराबाद से दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली के अलावा कोवैक्सीन की खेप बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई, पटना और लखनऊ भी भेजी गई है। आज कुल 11 शहरों में वैक्‍सीन की खेप भेजी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'कोवैक्सीन' की 55 लाख और 'कोविशील्ड' की 1.1 करोड़ टीके की खुराक खरीदी जा रही है। इन दोनों कंपनियों की वैक्सीन को डीसीजीआइ (DCGI) द्वारा आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है। आइसीएमआर के साथ मिलकर भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन का निर्माण किया है। भारत बायोटेक शुरुआती तौर पर 38.5 लाख टीके की डोज के लिए 295 रुपये प्रति खुराक कीमत ले रहा है। भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार को 16.5 लाख डोज मुफ्त देने का भी फैसला किया है।
केंद्र को अब तक 54 लाख से अधिक वैक्सीन मिल चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि पहले चरण की पूरी खेप सभी राज्यों को 14 जनवरी तक मिल जाएगी। ज्ञात हो कि हर व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज लगेगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद इसका असर शुरू होगा।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...