SEK IN INDIA NEWS: हत्या की जांच की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो भाई, SEK NEWS

हत्या की जांच की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो भाई, SEK NEWS

हत्या की जांच की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो भाई

            SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर में हत्या की जांच की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो भाई

कुशीनगर के तरयासुजान थाने के परसौनी बुजुर्ग गांव में युवकों के मां-बाप की हत्या के बाद मिला था आर्थिक मदद का आश्वासन।

कुशीनगर: तरयासुजान थाने के गांव परसौनी बुजुर्ग निवासी दो सगे भाई अर्जुन व भीम राजभर बुधवार को मां-बाप की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने, 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर तमकुहीराज तहसील के निकट स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। दोनों के पानी की टंकी पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन के कान खड़े हो गए। एसडीएम व एसओ मौके पर पहुंच दोनों से नीचे उतर आने की गुहार लगाते रहे पर वे नहीं उतरे। देर रात तक प्रशासनिक अमला दोनों को मनाने में जुटा रहा। युवक अपने साथ तेजाब से भरा गैलन भी साथ ले गए हैं।


छह जनवरी 2019 को परसौनी बुजुर्ग निवासी बुद्धन व उनकी पत्नी शांति की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई थी। तहसील प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया था। अर्जुन व भीम का आरोप है कि हत्या की घटना के बाद से अब तक उन्हें किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली।


बुधवार सुबह 10 बजे दोनों भाई तमकुहीराज तहसील पहुंचे। दोनों परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई। जानकारी होते ही एसडीएम एमआर फारूकी, एसएचओ धर्मेंद्र सिंह पहुंचे और माइक से नीचे उतरने की अपील करने लगे। नगर पंचायत के ईओ ने दोनों भाइयों की संविदा पर नियुक्ति करने के साथ ही नियुक्ति पत्र दिलाने, पट्टे की भूमि तथा उस पर तुरंत कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया पर वह नीचे आने को तैयार नहीं हुए। अर्जुन की पत्नी सोनी, भीम की पत्नी रिकू तथा चाचा करन व सुरेंद्र भी दोनों से नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। शाम को अंधेरा होते ही तहसील प्रशासन ने आस पास रोशनी की व्यवस्था कर दी। खबर लिखे जाने तक मौके पर नायब तहसीलदार विकास सिंह, एसओ सेवरही उमेश कुमार, एसएचओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय टीम के साथ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...