कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में अगर देखा जाय तो जनहित में तमाम जनसमस्याएं है। जिनपर अधिकारियों की नजर नही रहती लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वाले समाजसेवी अपनी मांग अधिकारियों से रखते है पूरा न होने पर मजबूर होकर समाज सेवी धरना प्रदर्शन आमरण अनशन को मजबूर हो जाते है। ठीक उसी तरह का एक मामला आज चार दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय पर एक समाज सेवी द्वारा आमरण अनशन किया गया जारहा जिसमे आज शुबह 10 बजे मौके पर अधिकारियो ने पहुंच कर समाजसेवी को जूस पिला कर अनशन को तोड़वाने का काम किया है। बतादूं कि आज जनपद कुशीनगर के विकाश खण्ड सेवरही निवासी मोहन तिवारी पुत्र रामशंकर तिवारी ने आज के चार दिन पूर्व अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया जिसमें आज जिला विकाश अधिकारी के पहल पर मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र कुमार द्विवेदी उक्त विकाश खण्ड के एडीओ पंचायत लल्लन यादव,मुखय चिकित्सा अधिकारी,बिजली विभाग के एक्सईएन पडरौना सुनील चंद्र श्रीवास्तव,जिला कार्यक्रम कार्यालय से मौके पर पहुंच कर लोगो ने उनकी सभी मानगो को जायज बताते हुवे त्वरित पूरा करने का आश्वाशन दिया साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला विकाश अधिकारी ने जूस पिला कर आमरण अनशन खत्म करवाया जिसपर उक्त समाजसेवी ने तुरंत आमरण अनशन खत्म करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें