कुशीनगर: इन दिनों उत्तर प्रदेश में अब पंचायत चुनाव की लहर शुरू हो चुकी है। और हर प्रत्यासी अपने चुनाव को फाइट करने के लिए तमाम तरह के मसालों की खोज शुरू हो चुकी है। ग्राम पंचायत के चुनाव को जीतने के लिए कोई प्रत्यासी अपने मतदाताओं का नाम जोड़ कर चुनाव जीतना चाहता है। तो उसे तोड़ कर चुनाव जीतना चाहता है। सभी लोग अपने हिसाब से वोटर लिस्टों का अध्ययन कर चुके है। एक ताजा मामला खुल कर सामने आया है। दिनांक 02 जनवरी 2021 को कुशीनगर जिले के विकाश खण्ड पडरौना के ग्राम पंचायत साढ़ी बुजुर्ग का जहां के सैकड़ो की संख्या में लोग आज जिलाधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होकर निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज करवाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर ज्ञापन शौपा गया है। वही लोगो ने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। उसे जोड़ा जाय बतादूँ की जिले के विकाश खण्ड पडरौना के ग्राम पंचायत साढ़ी बुजुर्ग के ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सूची में अपना नाम जोड़वाने के लिए ज्ञापन शौपा है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है। कि मेरे गांव में कइयो वर्षो से लोग दूर जाकर वोट करते थे इस वर्ष 2 पोलिंग बूथ बना है। एक तिवारी टोला में दूसरा साढ़ी बुजुर्ग में जो जनहित में है। उसे रहने दिया जाय वही इस संबंध में ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान नीरज सिंह ने बताया कि मेरे गांव में जो वोटर लिस्ट की गड़बड़ी हुई है। उसके जिम्मेदार blo है क्यो की हर blo की डियूटी गांव में जाकर हर घर मे पूछ कर नाम अंकित करवाने का आदेश था लेकिन मेरे ग्रामसभा में blo द्वारा सारी जिम्मेदारी वर्तमान प्रधान को दे दिया गया है अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नही किया गया है उसी गलती केकारण तमाम ग्रामीण इस वर्ष वोट से वंचित रहेंगे साथ ही तमाम दूसरे गांव के लोगो का नाम प्रधान द्वारा मेरे गांव में अंकित करवा दिया गया है। तमाम मृतक लोग है उनका भी नाम आज भी लिस्ट में उसे कटवाना चाहिए लेकिन इन दोनों की शाजिश से इस घिनौने काम को अंजाम दिया गया जिसके कारण आज जनता को मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें