SEK IN INDIA NEWS

लावारिस कार मिली, 50 किमी दूर अचेत हाल में मिला चालक। फाजिलनगर


कुशीनगर: फाजिलनगर कस्बे से नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला कार चालक दूसरे दिन बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप अचेत हाल में मिला। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं कार मंगलवार शाम को एनएच किनारे लावारिस हाल में मिली थी। कार मालिक ने चालक के विरुद्ध तहरीर दी थी।

फाजिलनगर निवासी अब्दुल क्यूम वेस्टर्न मनी चलाते हैं। मंगलवार को उनका कार चालक नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला, लेकिन काफी समय बाद भी वह नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका पर अब्दुल क्यूम छानबीन में जुट गए। बिहार बार्डर के गांव बगही के समीप एनएच पर उनकी कार लावारिस हाल में मिली। क्यूम ने कार चालक जहांगीर निवासी किशुनदास पट्टी थाना तुर्कपट्टी के विरुद्ध तहरीर देकर नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप जहांगीर अचेत हाल में मिला। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि एनएच पर ओवरटेक कर कार सवार कुछ लोगों ने रुकने का इशारा किया। कार रोक कुछ समझ पाता कि दो लोग मुझे कार से उतार जबरिया अपने साथ चार पहिया वाहन में बैठा लिए। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि मालिक व चालक दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। दोनों के बयान में अंतर है। मालिक ने नकदी पांच लाख होने की बात बताई है

लावारिस कार मिली, 50 किमी दूर अचेत हाल में मिला चालक। फाजिलनगर


कुशीनगर: फाजिलनगर कस्बे से नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला कार चालक दूसरे दिन बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप अचेत हाल में मिला। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं कार मंगलवार शाम को एनएच किनारे लावारिस हाल में मिली थी। कार मालिक ने चालक के विरुद्ध तहरीर दी थी।

फाजिलनगर निवासी अब्दुल क्यूम वेस्टर्न मनी चलाते हैं। मंगलवार को उनका कार चालक नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला, लेकिन काफी समय बाद भी वह नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका पर अब्दुल क्यूम छानबीन में जुट गए। बिहार बार्डर के गांव बगही के समीप एनएच पर उनकी कार लावारिस हाल में मिली। क्यूम ने कार चालक जहांगीर निवासी किशुनदास पट्टी थाना तुर्कपट्टी के विरुद्ध तहरीर देकर नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप जहांगीर अचेत हाल में मिला। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि एनएच पर ओवरटेक कर कार सवार कुछ लोगों ने रुकने का इशारा किया। कार रोक कुछ समझ पाता कि दो लोग मुझे कार से उतार जबरिया अपने साथ चार पहिया वाहन में बैठा लिए। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि मालिक व चालक दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। दोनों के बयान में अंतर है। मालिक ने नकदी पांच लाख होने की बात बताई है

Delhi Violence: सोनिया गांधी,ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ HC में याचिका, FIR दर्ज करने की मांग

Delhi Violence: सोनिया गांधी,ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ HC में याचिका, FIR दर्ज करने की मांग

Delhi Violence: सोनिया गांधी,ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ HC में याचिका, FIR दर्ज करने की मांग

Publish Date:Thu, 27 Feb 2020 04:05 PM (Sek In India News)

Delhi Violence: सोनिया गांधी,ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ HC में याचिका, FIR दर्ज करने की मांग

Delhi Violence: सोनिया गांधी,ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ HC में याचिका, FIR दर्ज करने की मांग

Delhi Violence: सोनिया गांधी,ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ HC में याचिका, FIR दर्ज करने की मांग

Publish Date:Thu, 27 Feb 2020 04:05 PM (Sek In India News)

बीती रात हिंसा की कोई घटना नही हुइ, दुखद खबर है की मौत का आंकड़ा 27 तक पहुंचा। दिल्ली हिंसा को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है दिल्ली पुलिस को आज हाई कोर्ट में जवाब देना है की भड़काऊ ब्यान देने वाले नेताओ पर अब तक क्या कार्यवाही की गई कल कोर्ट ने कहा 1984 जैसे हालत नही बनने दे सकते। यह एक बड़ी खबर है की कोर्ट ने यह कहा की जैसे दिल्ली में हिंसा के हालात बने हुए है ये हालात 1984 जैसे नही बनने दे सकते।बड़ी खबर यह भी है की जवाब तलब करने वाले जज का हाई कोर्ट से तबादला,आज सोनिया गांधी राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपने वाली है।

झारखंड: विशेष CBI कोर्ट ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनके रिश्तेदारों को सुनाई 7-7 साल की सजा, जानें पूरा मामला

*बीती रात हिंसा की कोई घटना नही हुई,लेकिन इस बिच दुखद खबर यह है की मौत का आंकड़ा 27 तक पहुंचा।**दिल्ली हिंसा को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है दिल्ली पुलिस को आज हाई कोर्ट में जवाब देना है की भड़काऊ ब्यान देने वाले नेताओ पर अब तक क्या कार्यवाही की गई कल कोर्ट ने कहा 1984 जैसे हालत नही बनने दे सकते।**यह एक बड़ी खबर है की कोर्ट ने यह कहा की जैसे दिल्ली में हिंसा के हालात बने हुए है ये हालात 1984 जैसे नही बनने दे सकते।**आज सोनिया गांधी राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपने वाली है।*

बीती रात हिंसा की कोई घटना नही हुइ, दुखद खबर है की मौत का आंकड़ा 27 तक पहुंचा। दिल्ली हिंसा को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है दिल्ली पुलिस को आज हाई कोर्ट में जवाब देना है की भड़काऊ ब्यान देने वाले नेताओ पर अब तक क्या कार्यवाही की गई कल कोर्ट ने कहा 1984 जैसे हालत नही बनने दे सकते। यह एक बड़ी खबर है की कोर्ट ने यह कहा की जैसे दिल्ली में हिंसा के हालात बने हुए है ये हालात 1984 जैसे नही बनने दे सकते।बड़ी खबर यह भी है की जवाब तलब करने वाले जज का हाई कोर्ट से तबादला,आज सोनिया गांधी राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपने वाली है।

झारखंड: विशेष CBI कोर्ट ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनके रिश्तेदारों को सुनाई 7-7 साल की सजा, जानें पूरा मामला

*बीती रात हिंसा की कोई घटना नही हुई,लेकिन इस बिच दुखद खबर यह है की मौत का आंकड़ा 27 तक पहुंचा।**दिल्ली हिंसा को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है दिल्ली पुलिस को आज हाई कोर्ट में जवाब देना है की भड़काऊ ब्यान देने वाले नेताओ पर अब तक क्या कार्यवाही की गई कल कोर्ट ने कहा 1984 जैसे हालत नही बनने दे सकते।**यह एक बड़ी खबर है की कोर्ट ने यह कहा की जैसे दिल्ली में हिंसा के हालात बने हुए है ये हालात 1984 जैसे नही बनने दे सकते।**आज सोनिया गांधी राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपने वाली है।*

LIVE CAA Protests Delhi Violence: बुधवार रात में फिर भड़की हिंसा, 3 जगहों पर लगाई आग; अब तक 28 की मौतThu, 27 Feb 2020 09:05 AM (Sek In India News)Mr.Navin Ansari

LIVE CAA Protests Delhi Violence: बुधवार रात में फिर भड़की हिंसा, 3 जगहों पर लगाई आग; अब तक 28 की मौत

दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई हिंसा अभी पूरी तरह थमी नहीं है। बुधवार सुबह छिटपुट घटनाओं के बाद दिनभर शांति रही, लेकिन देर शाम अंधेरा होते-होते कई इलाकों में दंगाइयों का दुस्साहस बढ़ने लगा। देर रात ब्रह्मपुरी, नूर-ए-इलाही और उस्मानपुर के तीसरा पुस्ता इलाके में दंगाइयों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मैदान में उतरने व दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश का असर दिखने लगा है। बुधवार दिनभर कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई, हालांकि, अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...