SEK IN INDIA NEWS: लावारिस कार मिली, 50 किमी दूर अचेत हाल में मिला चालक। फाजिलनगर

लावारिस कार मिली, 50 किमी दूर अचेत हाल में मिला चालक। फाजिलनगर


कुशीनगर: फाजिलनगर कस्बे से नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला कार चालक दूसरे दिन बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप अचेत हाल में मिला। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं कार मंगलवार शाम को एनएच किनारे लावारिस हाल में मिली थी। कार मालिक ने चालक के विरुद्ध तहरीर दी थी।

फाजिलनगर निवासी अब्दुल क्यूम वेस्टर्न मनी चलाते हैं। मंगलवार को उनका कार चालक नकदी लेकर तमकुहीराज के लिए चला, लेकिन काफी समय बाद भी वह नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका पर अब्दुल क्यूम छानबीन में जुट गए। बिहार बार्डर के गांव बगही के समीप एनएच पर उनकी कार लावारिस हाल में मिली। क्यूम ने कार चालक जहांगीर निवासी किशुनदास पट्टी थाना तुर्कपट्टी के विरुद्ध तहरीर देकर नकदी लेकर फरार होने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बुधवार को बिहार के गोपालगंज स्थित एक ढाबे के समीप जहांगीर अचेत हाल में मिला। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि एनएच पर ओवरटेक कर कार सवार कुछ लोगों ने रुकने का इशारा किया। कार रोक कुछ समझ पाता कि दो लोग मुझे कार से उतार जबरिया अपने साथ चार पहिया वाहन में बैठा लिए। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि मालिक व चालक दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। दोनों के बयान में अंतर है। मालिक ने नकदी पांच लाख होने की बात बताई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...