SEK IN INDIA NEWS: लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, तरयासुजान पुलिस की बड़ी कार्यवाही। वीडियो खबर देखने के लिए खबर पर क्लिक करे।👇👇👇👇

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, तरयासुजान पुलिस की बड़ी कार्यवाही। वीडियो खबर देखने के लिए खबर पर क्लिक करे।👇👇👇👇

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार तरयासुजान पुलिस की कार्यवाही*बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557 में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।*मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी
बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।
*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान  कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557  में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।

*मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...