SEK IN INDIA NEWS: दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी। दुदही/कुशीनगर

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी। दुदही/कुशीनगर

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी

दुदही। बाजार के चांदनी चौक स्थित आभूषण की एक दुकान के व्यवसायी को चकमा देकर दो चोर करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। जब तक व्यवसायी ने शोर मचाया, दोनों वहां से काफी दूर जा चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों की तस्वीरें देखने के बाद देर शाम तक लोगों ने दोनों को ढूंढा। नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौन मडुरही जिरात निवासी अमरनाथ वर्मा की चांदनी चौक पर आभूषण की दुकान है। अमरनाथ वर्मा गोरखपुर किसी कार्य से गए थे। दुकान पर उनके पिता बबन वर्मा बैठे थे। दिन में 2.30 बजे दो व्यक्ति सोने के आभूषण देखने पहुंचे। कई आभूषण देखे। इसी बीच सोने की छह चेन सहित चार और आभूषण चुरा लिया। दुकानदार को आभास नहीं हुआ। फिर कुछ गहने किनारे रखवा दिए और 500 सौ रुपये दुकानदार को देकर यह कहते हुए चले गए कि कुछ देर बाद रुपये लेकर आएंगे तो गहने लेकर जाएंगे। दोनों के जाने के बाद दुकानदार अपने गहने का मिलान करने लगे तो कम पड़े। उन्होंने शोर मचाया और जब तक लोग दौड़कर आए, दोनों व्यक्ति भाग चुके थे। 
सूचना मिलने पर एसओ अनिल कुमार ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, जिसमें आभूषण छिपाते दोनों व्यक्ति दिखाई दिए। वहीं पुलिस फुटेज लेकर जांच में जुट गई है। एसओ ने बताया कि मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...