SEK IN INDIA NEWS: गांवों में सिपाही और चौकीदारों की बढ़ाएं सक्रियता : एसपी कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र।

गांवों में सिपाही और चौकीदारों की बढ़ाएं सक्रियता : एसपी कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र।

कुशीनगर: एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बुधवार को नेबुआ नौरंगिया थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शीघ्र सुधार का निर्देश दिया। दोपहर में थाने पहुंचे एसपी ने पहले परिसर की सफाई व्यवस्था देखी, फिर पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यालय पहुंच रिकॉर्ड खंगाला। होमगार्ड, शस्त्र, वांछित तथा हिस्ट्रीशीटर से जुड़े रजिस्टर अपूर्ण मिले। इस पर कड़ी नाराजगी जताई। महिला आरक्षियों से बात कर उनकी परेशानियां जानी और मेहनत से काम करने की सलाह दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत का चुनाव नजदीक है। गंवई राजनीति जोरों पर है। एक पुराने आरक्षी के साथ एक नए आरक्षी को लगाकर गांव-गांव भेजें, जिससे चुनाव से पूर्व सूचना तंत्र को मजबूत किया जा सके। एसपी ने कहा कि सभी आरक्षियों को अपने-अपने क्षेत्र व बीट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। पुलिस कर्मियों को चेताया कि अपराधियों को संरक्षण देने जैसी शिकायतें सामने आईं तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। एसपी ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चौकीदारों संग बैठक कर कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग तथा पंचायत चुनाव को लेकर गांवों की हर गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। एसआइ रामअवध राम सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...