SEK IN INDIA NEWS

LIVE CAA Protests Delhi Violence: बुधवार रात में फिर भड़की हिंसा, 3 जगहों पर लगाई आग; अब तक 28 की मौतThu, 27 Feb 2020 09:05 AM (Sek In India News)Mr.Navin Ansari

LIVE CAA Protests Delhi Violence: बुधवार रात में फिर भड़की हिंसा, 3 जगहों पर लगाई आग; अब तक 28 की मौत

दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई हिंसा अभी पूरी तरह थमी नहीं है। बुधवार सुबह छिटपुट घटनाओं के बाद दिनभर शांति रही, लेकिन देर शाम अंधेरा होते-होते कई इलाकों में दंगाइयों का दुस्साहस बढ़ने लगा। देर रात ब्रह्मपुरी, नूर-ए-इलाही और उस्मानपुर के तीसरा पुस्ता इलाके में दंगाइयों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मैदान में उतरने व दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश का असर दिखने लगा है। बुधवार दिनभर कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई, हालांकि, अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

LIVE CAA Protests Delhi Violence: बुधवार रात में फिर भड़की हिंसा, 3 जगहों पर लगाई आग; अब तक 28 की मौतThu, 27 Feb 2020 09:05 AM (Sek In India News)Mr.Navin Ansari

LIVE CAA Protests Delhi Violence: बुधवार रात में फिर भड़की हिंसा, 3 जगहों पर लगाई आग; अब तक 28 की मौत

दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई हिंसा अभी पूरी तरह थमी नहीं है। बुधवार सुबह छिटपुट घटनाओं के बाद दिनभर शांति रही, लेकिन देर शाम अंधेरा होते-होते कई इलाकों में दंगाइयों का दुस्साहस बढ़ने लगा। देर रात ब्रह्मपुरी, नूर-ए-इलाही और उस्मानपुर के तीसरा पुस्ता इलाके में दंगाइयों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के मैदान में उतरने व दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश का असर दिखने लगा है। बुधवार दिनभर कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई, हालांकि, अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, तरयासुजान पुलिस की बड़ी कार्यवाही। वीडियो खबर देखने के लिए खबर पर क्लिक करे।👇👇👇👇

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार तरयासुजान पुलिस की कार्यवाही*बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557 में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।*मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी
बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।
*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान  कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557  में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।

*मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।*

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, तरयासुजान पुलिस की बड़ी कार्यवाही। वीडियो खबर देखने के लिए खबर पर क्लिक करे।👇👇👇👇

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार तरयासुजान पुलिस की कार्यवाही*बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557 में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।*मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी
बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।
*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान  कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557  में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।

*मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।*

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी

     तस्कर के साथ तरयासुजान पुलिस

बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।
*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान  कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557  में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।
मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी

लग्जरी कार से इक्कीस पेटी बंटी बबली देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, निज संवादाता= रामआधार द्रिवेदी

     तस्कर के साथ तरयासुजान पुलिस

बुधवार को भोर में तरयासुजान पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी के लिये ले जाई जा रही अबैध शराब की खेप उस समय बरामद करने में कामयाब हुई, जब तस्कर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार जाने के फिराक में थे।
*पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान  कमलेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक दीपक सिह, हमराह सोहीत कुमार,सूर्यप्रताप सिह के साथ* रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 टड़वा मोड़ के पास लग्जरी वाहन संख्या BR 09 R 2557  में छुपा कर रख कर बिहार में अधिक दामो पर बिक्री हेतु ले जाते समय इक्कीस पेटी देशी शराब बन्टी बबली कुल 945 शीशी की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है। 
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी साधू चौक थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ है।
मुकामी पुलिस मु0अ0सं0 62/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।

दिल्ली हिंसा: गोरखपुर शहर में भी अलर्ट, कुछ जगहों पर गश्त तेज, कई पर पुलिस की नजर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रेलवे अंडर पास के आसपास सुरक्षा के दृष्टि से निरीक्षण किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रेलवे अंडर पास के आसपास सुरक्षा के दृष्टि से निरीक्षण किया।- फोटो : अमर उजाला।
दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा के बाद जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है। कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर और गोरखनाथ के नखास सहित अन्य कई चौराहों पर पुलिस पिकेट सहित अन्य पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है। पिछले दिनों नखास में हुए बवाल के दौरान चिह्नित उपद्रवियों को पुलिस की ओर से हिदायत दी जा रही है। अधिकारियों ने किसी भी घटना को रोकने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएए के विरोध में दिल्ली के एक इलाके में हिंसा भड़क गई है। यह हिंसा यूपी के शहरों तक न पहुंचे, इसके लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। शासन से यह स्पष्ट निर्देश है कि बवाल की मंशा रखने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। कोतवाली सर्किल के तीनों थाने कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर, गोरखनाथ में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
वहीं गोरखनाथ इलाके में भी पुलिस सक्रिय हो गई है। पिछले दिनों पत्थरबाजी व अन्य घटनाओं के बाद जिस तरह से पुलिस की सख्ती बढ़ी थी, उसी तरह से एक बार फिर पुलिस ने अपनी निगरानी तेज कर दी है। सीएए कानून की आड़ में राजनीति करने वालों के साथ ही कट्टर लोगों पर भी पुलिस की नजर है। साथ ही देहात के पिपराइच, गुलरिहा सहित मिश्रित आबादी वाले इलाके में भी गश्त बढ़ा दी गई है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...