SEK IN INDIA NEWS

फिलपिंस में UP के कुशीनगर का छात्र की अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान मौत।अपने बेटे के शव को घर मंगाने के लिए परिजनों ने सरकार से मांग की।

फिलपिंस में UP के कुशीनगर का छात्र की अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान मौत।

अपने बेटे के शव को घर मंगाने के लिए परिजनों ने सरकार से मांग की।

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही ग्रामसभा बड़हरा बुजुर्ग निवासी अशोक कुमार पुत्र विजय मल्ल का लड़का पंकज कुमार फिलीपींस के universty of perpetual, laspinas, Philippines में मेडिकल (MBBS) की 2nd year की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों को बुधवार सुबह अपने लड़के का अचानक बीमार होने की सुचना मिला जिसके बाद से पूरा परिवार चिंतित व परेसान था। वहीं बुधवार देर शाम पंकज के इलाज के दौरान मौत होने की खबर मिली है। 

फिलपिंस में UP के कुशीनगर का छात्र की अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान मौत।अपने बेटे के शव को घर मंगाने के लिए परिजनों ने सरकार से मांग की।

फिलपिंस में UP के कुशीनगर का छात्र की अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान मौत।

अपने बेटे के शव को घर मंगाने के लिए परिजनों ने सरकार से मांग की।

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही ग्रामसभा बड़हरा बुजुर्ग निवासी अशोक कुमार पुत्र विजय मल्ल का लड़का पंकज कुमार फिलीपींस के universty of perpetual, laspinas, Philippines में मेडिकल (MBBS) की 2nd year की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों को बुधवार सुबह अपने लड़के का अचानक बीमार होने की सुचना मिला जिसके बाद से पूरा परिवार चिंतित व परेसान था। वहीं बुधवार देर शाम पंकज के इलाज के दौरान मौत होने की खबर मिली है। 

उत्तर प्रदेश होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो DM और SP पर होगी कार्रवाई: CM योगी। SEK IN INDIA NEWS एजेंसी

उत्तर प्रदेश होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो DM और SP पर होगी कार्रवाई: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिला अधिकारी (डीएम) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निदेर्श दिए हैं।

उन्होंने कहा, 'डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं। अगर होली त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जिन जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।'

'लोगों से अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होलिका दहन होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निदेर्श भी दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी जोन व आइजी-डीआइजी रेंज जिलों में कैंप करके स्थानीय विवादों का लिखित निस्तारण कराएं। योगी ने कहा, 'होली के अवसर पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों का भ्रमण कर लिया जाए और कहीं कोई नई परंपरा न पड़ने दी जाए।'

उत्तर प्रदेश होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो DM और SP पर होगी कार्रवाई: CM योगी। SEK IN INDIA NEWS एजेंसी

उत्तर प्रदेश होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो DM और SP पर होगी कार्रवाई: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिला अधिकारी (डीएम) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निदेर्श दिए हैं।

उन्होंने कहा, 'डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं। अगर होली त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जिन जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।'

'लोगों से अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होलिका दहन होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निदेर्श भी दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी जोन व आइजी-डीआइजी रेंज जिलों में कैंप करके स्थानीय विवादों का लिखित निस्तारण कराएं। योगी ने कहा, 'होली के अवसर पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों का भ्रमण कर लिया जाए और कहीं कोई नई परंपरा न पड़ने दी जाए।'

आपदा घोटाला/आपदा राहत कोष से 95 हजार 100 रुपये के धोटाले से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार। कुशीनगर से राजा लारी की रिपोर्ट

आपदा घोटाला/कुशीनगर से राजा लारी की रिपोर्ट

👉आपदा राहत कोष से 95 हजार 100 रुपये के धोटाले से सम्बन्धित अभियुक्त  गिरफ्तार।
👉एस आई टी टीम कुशीनगर की कामयाबी।

आज बुधवार को आपदा राहत धोटाले से सम्बन्धित अभियुक्त ,लल्लन पुत्र वृक्षा साकिन लक्ष्मीपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को SIT टीम जनपद कुशीनगर द्वारा कुबेरस्थाना तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

सनद हो की जरिये मुखबीर सूचना एस आई टी निरीक्षक अतुल्य पांडेय को मिली की आपदा घोटाले के बावत थाना पडरौना पर मु0अ0सं0 423/18 धारा 419,42,467,468,474,492 पंजीकृत किया गया अभियुक्त कुबेरस्थान तिराहे पर है, *सूचना पर बिस्वास कर निरीक्षक अतुल्य पांडेय ने आरक्षी जितेंद्र चौधरी (पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़ी पेशी),आरक्षी बिजय(बड़ी पेशी),आरक्षी पंकज गिरी(बडी पेशी)को साथ लेकर सफलता पाई गई।*
जानकारी हो की अभियुक्त द्वारा उक्त घोटाले से सम्बन्धित 95 हजार 100 रुपये अपने खाते में किया गया था और स्वयं उपभोग कर लिया गया है गिरफ्तार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

आपदा घोटाला/आपदा राहत कोष से 95 हजार 100 रुपये के धोटाले से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार। कुशीनगर से राजा लारी की रिपोर्ट

आपदा घोटाला/कुशीनगर से राजा लारी की रिपोर्ट

👉आपदा राहत कोष से 95 हजार 100 रुपये के धोटाले से सम्बन्धित अभियुक्त  गिरफ्तार।
👉एस आई टी टीम कुशीनगर की कामयाबी।

आज बुधवार को आपदा राहत धोटाले से सम्बन्धित अभियुक्त ,लल्लन पुत्र वृक्षा साकिन लक्ष्मीपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को SIT टीम जनपद कुशीनगर द्वारा कुबेरस्थाना तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

सनद हो की जरिये मुखबीर सूचना एस आई टी निरीक्षक अतुल्य पांडेय को मिली की आपदा घोटाले के बावत थाना पडरौना पर मु0अ0सं0 423/18 धारा 419,42,467,468,474,492 पंजीकृत किया गया अभियुक्त कुबेरस्थान तिराहे पर है, *सूचना पर बिस्वास कर निरीक्षक अतुल्य पांडेय ने आरक्षी जितेंद्र चौधरी (पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़ी पेशी),आरक्षी बिजय(बड़ी पेशी),आरक्षी पंकज गिरी(बडी पेशी)को साथ लेकर सफलता पाई गई।*
जानकारी हो की अभियुक्त द्वारा उक्त घोटाले से सम्बन्धित 95 हजार 100 रुपये अपने खाते में किया गया था और स्वयं उपभोग कर लिया गया है गिरफ्तार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

देवरिया में मिला बीएसएफ जवान के अंदर कोरोना वायरस का लक्षण। कुशीनगर पहुचने की सम्भावना सतर्क रहे।

देवरिया में मिला बीएसएफ जवान के अंदर कोरोना वायरस का लक्षण

तिब्बत बार्डर पर थी तैनाती छुटियो में आये थे घर तबियत बिगड़ी तो जिलास्पताल दिखने पहुंचे परिजन , जहा डॉक्टर गुलाम नवी (सर्जन ) ने देखने के बाद कोरोना वायरस के लक्षण सस्पेंसन में सीएमएस से वार्ता कर उन्हें मेडिकल कालेज किया रेफर —!

खामपार थाने के सिरसिया मिश्र के रहने वाले वाले थे अवनीश कुमार मिश्र जो कुछ दिन पहले कश्मीर से तिब्बत बार्डर अभी हाल ही में हुई थी तैनाती कुछ दिन डुयूटी करने के बाद छुट्टी पर आये थे घर तबियत बिगड़ने पर जिलाअस्पातल दिखने पहुंचे जहा पर कोरोना वायरस के सभी लक्षण नजर आने पर डाक्टर ने सस्पेंशन वार्तालाप के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया–!

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...