SEK IN INDIA NEWS: उत्तर प्रदेश होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो DM और SP पर होगी कार्रवाई: CM योगी। SEK IN INDIA NEWS एजेंसी

उत्तर प्रदेश होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो DM और SP पर होगी कार्रवाई: CM योगी। SEK IN INDIA NEWS एजेंसी

उत्तर प्रदेश होली पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो DM और SP पर होगी कार्रवाई: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिला अधिकारी (डीएम) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के कड़े निदेर्श दिए हैं।

उन्होंने कहा, 'डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं। अगर होली त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जिन जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।'

'लोगों से अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब डेढ़ लाख स्थानों पर होलिका दहन होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निदेर्श भी दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद है तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी जोन व आइजी-डीआइजी रेंज जिलों में कैंप करके स्थानीय विवादों का लिखित निस्तारण कराएं। योगी ने कहा, 'होली के अवसर पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों का भ्रमण कर लिया जाए और कहीं कोई नई परंपरा न पड़ने दी जाए।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...