SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर/तरयासुजान पुलिस -: चोरी के मोबाइल के साथ वांछित अभियुक्त दबोचा गया

कुशीनगर/तरयासुजान पुलिस -: चोरी के मोबाइल के साथ वांछित अभियुक्त दबोचा गया
    निज संवादाता तमकुहीराज रामआधार दृवेदी 
कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने बीती रात्रि एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ उस समय पकड़ा जब वह सलेमगढ़ कस्बा के शिवमंदिर के पास इधर -उधर घूम रहा था।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के  अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व श् क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद  के नेतृत्व में  प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान  कपिल देव चौधरी ,चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय  
 हेड कांस्टेबल बिजली सिंह, आरक्षी रितेश यादव,बाबूराम के टीम ने रात्रि गस्त के दौरान  सलेमगढ़ शिवमंदिर के पास से स्थानीय थाने के वांछित अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र परमेश्वर गुप्ता निवासी सरगटिया  थाना सेवरही जिला कुशीनगर को चोरी की मोबाईल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।  अभियुक्त के पास से एक अदद चोरी की मोबाईल सिम नं0 0621EC899100904980531177U व मो0नं0 7317316836 की बरामदगी की गई है। मुकामी पुलिस अभियोग पंजीकृत करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को आज जेल भेज दिया।

कुशीनगर/विशुनपुरा: शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

2018 में हुई थी शादी, सोते समय मारने पीटने का आरोप।
दहेज के लिए एक युवक ने अपनी पत्नी पर कई जुल्म किए। मामला कुशीनगर के थाना विशुनपुरा का है। बांसगांव टोला (कोइलहवाँ) निवासी अनिल कुशवाहा की पत्नी किरण ने  पति पर शराब के नशे में मारपीट करने और दहेज प्रताड़ना सहित तीन बच्चो का गर्भपात कराने का आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2018 मे अनिल से हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने कम दहेज लाने की बात कहकर नशे की हालत में मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने तीन लाख रुपये की मांग की। लगातार मारपीट से परेशान होकर उसने पिता से रुपये लेकर पति को दिए। कुछ दिन ठीक रखा, लेकिन दोबारा दहेज की मांग की। विशुनपुरा थाने में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पति ने उस पर सोते समय मारपीट कर धमकी दी कि अगली बार वह तेजाब डाल देगा। पीड़िता ने बताया कि 2018 में वह गर्भवती हुई तो सास और पति ने लड़का न होने पर बच्चा गिराने की बात कही और जबरन गर्भपात करा दिया। उसके बाद फिर गर्भवती हुई तो पति की रोजाना की मारपीट के कारण गर्भपात हो गया। इसके बाद 2019 में तीसरीबार गर्भवती हुई तो लड़का न होने के वजह से निजी अस्पताल के डॉक्टर से मिल के पत्नी का बर्भपात कराया। शराब पीकर पति ने लात-मुक्के भी मारे थे। पत्नी ने बताया कि तीन माह पूर्व पुनः गर्भवती हुई है परंतु पति व सास फूलमती ससुर द्वारिका और द्यादिन संगीता, भसुर मुन्ना, सत्येंद्र के द्वारा पुनः गर्भपात कराने के लिए मारपीट कर 10 दिन तक दूसरे के घर मे बन्द करके रखा गया था ताकि थाना पर शिकायत न कर सके। पत्नी का आरोप है की कुछ दिन पहले विशुनपुरा थाने पर शिकायत की थी परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा अनिल से मोटी रिश्वत लेकर किरण से जबरन सुलहनामा कराया गया है। पीड़ित ने महिला थाना पडरौना पर तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है।👇👇👇

पति ने पार कीं यातनाएं की हदें: पत्नी को बनाया दस दिन तक बंधक, कमरे में बदमाशों को भेज कराता था अश्लील हरकतें।

यूपी के कुशीनगर के विशुनपुरा थानाक्षेत्र के बांसगांव  टोला कोईलहवाँ में सोमवार को दिलदहला देने वाली एक घटना सामने आई। बांसगांव टोला कोइलहवाँ निवासी अनिल कुशवाहा पर अपनी पत्नी को कमरे में बन्द कर दस दिन से बंधक बना कर रखा था

और कस्बा के कुछ असामाजिक तत्वो को बुला कर कमरे में भेज कर करवाता था अश्लील हरकत किसी तरह भाग निकली पीड़िता।


पडरौना महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है आज तहरीर दी है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा

पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा
तमकुहीराज/कुशीनगर:-ब्लाक तमकुहीराज  सहित क्षेत्र भर में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा हाईप्रोफाइल तरीके से चल रहा है। तमकुहीराज के रिलायंस पेट्रोल पंप औऱ इंडिया पेट्रोल पंप के सामने खुलियाम चल रहा है देह व्यापार लेकिन कुछ महिला द्वारा होटल खोलकर बैठ गयी है लेकिन खाने तक का कोई सामग्री नही लेकिन ढावा के आर में होता है जिस्म का गोरखधंधा  विभिन्न खाली पड़े भवनों  में उपयोग भी शाम के बाद इस अनैतिक कार्य के लिए होने लगा है। इस कार्य के लिए मोबाइल फोन सहित सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से लोग दलालों के संपर्क में आ रहे हैं और लड़कियों का सौदा कर रहे हैं। शाम होते ही रिलायंस पैट्रोल पंप इंडिया पेट्रोल पम्प के सामने ही ट्रक और तमकुहीराज के ग्रामीण का भीड़ इकठा होता नजर आता है  युवक-युवतियों को देखा जा सकता है। 

ढावा के आर में खाली पड़ी भवनों में रात्रि के समय चौकीदार रखने की जरूरत है ताकि यहां गलत कार्य पर पाबंदी लग सके। गौरतलब हो कि सक्ती में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। यह गोरखधंधा किराए के मकान से लेकर कई खाली पड़े भवनों में धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बाहरी राज्यों से कॉल गर्ल ठेके पर लाई जाती हैं। हर राज्य के शहर के नाम के मुताबिक रेट तय हैं। रैकेट चलाने वाले दलाल के माध्यम से सौदा कर उससे अपनी डिमांड बता देते हैं। वे कीमत के हिसाब से उन तक इन युवतियों को भवन में पहुंचा देता है। समय समाप्त होते ही दलाल उन्हें वापस अपने साथ ले जाते हैं। यदि पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करें तो तमकुहीराज क्षेत्र के इंडिया पेट्रोल पंप औऱ रिलायंस पेट्रोल पंप में ऐसे कई सैक्स रैकेट गिरोहों को पकड़ सकती है। ब्लॉक तमकुहीराज में ज्यादातर कॉल गर्ल ट्रक से  ही आती हैं। देह व्यापार का जाल पूरी तरह से नगर में फैल चुका है सूत्रों के जनकारी के मुताबित  पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा है देह व्यापार का धंधा  तमकुहीराज चौकी इंचार्ज को जाती हैं एक मोटी रकम पुलिसिया को जनकारी के बावजूद नही होती कोई कार्यवाही 
खबर के माध्यम से कई बार दिखाया गया देह व्यापार का गोरखधंधा पुलिसिया क्यों नही उठाती ठोस कदम कब होगा देह व्यापार का धंधा बन्द

Kushinagar: सिस्टम पर भारी सिपाही की भौकालबाजी

        सिस्टम पर भारी सिपाही की भौकालबाजी
तमकुहीराज सर्किल से रामआधार दृवेदी की खास रिपोर्ट
कुशीनगर। हर जगह -हर क्षेत्र में कुछ खास भौकाली लोग दिखाई दे जाते है। भौकाल तब बढ़ जाता है, जब अपने उच्च पदस्थ की हाथ सर पर रहती है, इस लिये यह कहना गलत नही होता ---की जब साहब मेहरबान, तब गदहा पहलवान! ऐसे में पुलिस वाले भी भौकाल बाजी दिखाने में पीछे क्यो रहे?

   जी हाँ इस जनपद के उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा पर स्थित चर्चित पुलिस चौकी बहादुरपुर पर  कृपा पात्र तैनाती पाए 2020 वेंच की एक सिपाही की भौकाल बाजी सर चढ़ कर बोल रही है।जो अपने कारस्तानी से आमजनो के अलावे विभाग में चर्चा बनाया हुआ है। आँख में काले चश्मे बुलेट की सवारी करने वाले इस भौकाली अपने को इस चौकी का सब कुछ मान बैठा है, इतना ही नही झूठ की महारत की गिनती में अवल रहने के लिये सबसे आगे है,स्थानीय साहब की कृपा पात्र उक्त सिपाही से मिले बेगार आपकी आवेदन ठंडे बस्ते में रहेगी, । जहाँ एक तरफ योगी सरकार पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ मित्रवत ब्यवहार करने का दिशा निर्देश दे रही है। वही यह भौकाल बाज सिपाही इस निर्देश का धज्जियाँ उधेड़ रहा है।

   मामला सोमवार का है, चौकी पर ड्यूटी पर तैनात भौकाल बाज सिपाही ने आवेदन लेकर चौकी पर पहुँची हफुआ निवासी सुलेखा से अपना भौकाल गिना रहा था,सुलेखा अपनी पति से परीशान जी बखान सुनाई जा रही थी,सिपाही जी भोकलबाजी बताये जा रहे,थे। इस बीच एक जागरूक ने अपने मोबाइल में इस वाक्य को कैद किया, भौकालबाज सिपाही कह रहे थे,जो चाहूंगा यहाँ वही होगा। पहले पूनिया, फिर काम,उसके बाद दाम देना होगा।
    बहरहाल! चर्चाओ पर यकीन करें तो आजकल उक्त सिपाही की कारस्तानी की लम्बी फिरहिस्त है, कृपा पात्र एक कमाऊ पुत्र यहां के साहब के लिये है। विबेचना कि खेल में फारवर्ड पर खेलने वाले इस सिपाही की इतने कम समय की सर्विस में चौकी पर पोस्टिंग भी एक कबिले गौर मसला है??

कुशीनगर के हाटा थाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर के हाटा थाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
        गिरफ्तार अभियुक्त के साथ हाटा पुलिस
              संवादाता रामआधार दृवेदी

हाटा कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक  सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण तथा पीयूष कान्त राय क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान के अंतर्गत वृहस्पतिवार को अभियान के क्रम में वृहस्पतिवार को उ0नि0बीरेंद्र कुमार यादव मय फोर्स मु अ स359/2017धारा 272/273भादवि60आव0एक्ट के वांछित केसारी मेस्तर पुत्र नोखेलाल सा0 कस्बा हाटा थाना को0 उसके घर से वांछित को गिरफ्तार कर  मा0 न्यायालय आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया  ।  इस दौरान का0दीपेश कुमार अंय मौजूद रहे।

गैर संगीन मामलों मे घर बैठे दर्ज करा सकते है एफआईआर, एक क्लिक में जाने पूरी खबर

गैर संगीन मामलों मे घर बैठे दर्ज करा सकते है एफआईआर, एक क्लिक में जाने पूरी खबर
 सामान्य और गैर संगीन मामलो मे भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए फरियादी लगा रहे हे थाने की परिक्रमा

तमकुहीराज सर्किल से रामआधार दृवेदी की खास रिपोर्ट

कुशीनगर । जागरुकता के अभाव मे नागरिकों की सहूलियत के लिए पुलिस द्वारा शुरू की गई ई-एफआईआर की सुविधा के बावजूद यहां बड़ी संख्या में लोग थाने का चक्कर लगाने के लिए मजबूर है। कहना न होगा कि अज्ञात अभियुक्त तथा गैर संगीन अपराध के मामलों में लोग सीधे थाने का परिक्रमा करने बजाय पुलिस महकमा द्वारा शुरू की गयी ई-एफआईआर सुविधा के जरिए घर बैठे ही मुकदमा दर्ज कराया सकता है

 ई-एफआईआर दर्ज कराने का तरीका

काबिलेगोर है कि ई-एफआईआर दर्ज कराने के लिए पीड़ित व्यक्ति को सिर्फ ई-थाना प्रभारी के नाम संबोधित शिकायत सादे कागज पर लिखकर वाट्सएप कर देना है। शिकायती पत्र के साथ शिकायतकर्ता का आधार कार्ड होना जरुरी है। सुविधा का दुरुपयोग न हो इसलिए झूठी सूचना देने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई का प्रविधान है। कुशीनगर में ई-एफआईआर सुविधा सुचारु रूप से संचालित हो इसे लेकर स्वयं पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल की इस पर नजर है। ई-एफआईआर के लिए संबंधित व्यक्ति को ई-थाना प्रभारी को संबोधित शिकायती पत्र सादे कागज पर लिखकर वाट्सएप नंबर 9454401003 पर भेजना होता है। यह सुविधा सिर्फ अज्ञात अभियुक्त और गैर संगीन अपराध के मामलों के लिए ही है। ई-थाना पर जो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी, उसे ई-थाना प्रभारी द्वारा स्वीकृत किए जाने के उपरांत ही प्रथम सूचना रिपोर्ट समझी जाएगी। शिकायत के स्वीकृत-अस्वीकृत की सूचना आवेदक को तथ्य सहित ई-मेल, एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है। यदि आवेदन स्वीकृत किया जाएगा तो पूरी एफआइआर की प्रति पीडीएफ फारमेट में ई-मेल पर उपलब्ध कराई जाएगी। रिपोर्ट फार्म को भरने के लिए हिदी-अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जा सकता है।

 संगीन अपराध के मामले नही दर्ज होगे ई-एफआईआर

हत्या, डकैती, दुष्कर्म के अलावा संगीन अपराध के अन्य मामलों में ई- एफआईआर के जरिए मुकदमा नही दर्ज कराया जा सकता है। जिन प्रकरणों में अभियुक्त ज्ञात है, उन प्रकरणों को भी ई-थाना की कार्रवाई में शामिल नहीं किया जाता है।

 बीते वर्ष नगण्य रही ई-एफआईआर की संख्या

कहना न होगा कि जागरूकता के अभाव मे बीते वर्ष 2020 मे महज 30 लोगों ने ही इस सुविधा का प्रयोग किया। जबकि थाने पहुंच शिकायती पत्र देने वालों की संख्या एक हजारो से अधिक रही।

शिकायती पत्र में यह दें जानकारी

ई-थाना प्रभारी को संबोधित शिकायत सादे कागज पर लिखा जायेगा। सबसे पहले घटना का विवरण, समय, दिनांक व स्थान सहित। इसके बाद आवेदक का हस्ताक्षर, नाम, पता, राज्य, जिला,राष्ट्रीयता, आधार कार्ड नंबर, ई-मेल, विदेशी नागरिक को पासपोर्ट की प्रथम व आखिरी पृष्ठ एवं वीजा की फोटो देनी होगी।

 कुशीनगर एसपी बोले-

एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि ई-एफआईआर की सुविधा अज्ञात तथा गैर संगीन अपराध के मामलों के लिए ही उपलब्ध है। पीड़ित व्यक्ति थाने जाने की बजाय घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ ले सकता है। हत्या, डकैती व दुष्कर्म जैसे मामलों को ई-थाना की कार्रवाई में शामिल नहीं किया गया है। गलत शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।  एसपी ने कहा कि जनपद में ई-एफआईआर सेल दिन-रात सक्रिय है।

कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा

कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा

उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा में रिश्वत न देने के आरोप में सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में पीटाई करने का समाचार प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत IGRS के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से की गई है।


          गौरतलब है कि ब्यवसायी से पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद था। दोनों में कहा सुनी होने पर पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान किया था।
विशुनपुरा थानाक्षेत्र के कस्बा दूदही के रवि वर्मा ने बताया कि उनका टेक्सी स्टैंड के किशोर नमाज ब्यक्ति से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया था इसी मामले में दूसरे पक्ष ने थाने पर शिकायत की थी जिसमे दिनांक 06 सितम्बर 2021 को विशुनपुरा के सिपाही उमेश यादव व तीन अन्य पुलिस कर्मियों ने दूदही गिदहवाँ टेक्सी स्टैंड से स्वर्ण ब्यवसायी रवि वर्मा को पुलिस ने अभद्र गाली गुप्ता देते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिए और वाइक भी थाने ले गए थाने ले जाने के बाद रवि वर्मा का सोने का चैन सोने की अंगूठी और जेब रखा नगद मूल रकम 1800 सौ रुपया ले लिए और अगले दिन शांति भंग में चालान कर दिया गया स्वर्ण ब्यवसायी ने जमानत के बाद थाने जा कर अपना समान बाइक वापस मांगा तो सिपाहियों ने बाइक चैन अंगूठी के बदले 50 हजार रिश्वत की मांग की ब्यवसायी ने रिश्वत देने से मना किया तो सिपाहियों ने ब्यवसायी को पकड़ कर जम कर पट्टे और लाठी से पिटाई कर दी। जिससे स्वर्ण ब्यवसायी बेहोस हो कर जमीन पर गिर गया जिसके बाद सिपाहियों ने स्वर्ण ब्यवसायी के घर वालो को बुला कर ब्यवसायी को सौंप दिया गया और बाइक चैन अंगूठी लेने के लिए पुनः 50 हजार की मांग की गई है। इसके बाद ब्यवसायी ने इन रिश्वतखोर सिपाहियों की लिखित शिकायत पुलिस अधिक्षक कुशीनगर से की गई है। समाचार लिखे जाने तक शिकायत का निदान नही हो सका था।

Triple Murder: Kushinagar में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या**पत्नी ने पति को नपुंसक बना था, नाराज पति अपने दो बच्चों और पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...