SEK IN INDIA NEWS

ई-पास के लिए उत्तर प्रदेश में ऐसे करें अप्लाई

ई-पास के लिए उत्तर प्रदेश में ऐसे करें अप्लाई

              SEK IN INDIA NEWS
लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लाॉकडाउन किया है। यानी इस दौरान लोग घरों में रह रहे हैं। इस दौरान लगभग सभी कमर्शल और प्राइवेट सर्विसेज बंद हैं। कुछ जरूरी सेवाएं जैसे किराना दुकानें, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पेट्रोल पंप, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व टेलिकम्युनिकेशन सर्विसेज को खुला रखा गया है। लेकिन इन सेवाओं को मुहैया कराने वाले लोगों को भी कर्फ्यू पास के साथ ही कहीं आने-जाने की अनुमति दी गई है।
UP में ई-पास कौन कर सकता है अप्लाई
जैसा कि हमने बताया कि सरकार ने ई-पास लॉन्च किया है। इसका मकसद उन लोगों के लिए आने-जाने और ट्रांसपोर्टेशन में मदद करना है जो लोग जरूरी सेवाओं को मुहैया कराने के लिए ट्रैवल कर रहे हैं। इसके अलावा किसी इमरजेंसी काम के लिए भी कर्फ्यू पास अप्लाई किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि पास अप्लाई करने के लिए वैलिड रीजन होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश में ई-पास अप्लाई करने का तरीका

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या पीसी पर ‘http://164.100.68.164/UPePass2/’ई पास अप्लाई करने के लिए क्लिक करे खोलें

2. अब सबसे ऊपर दांये कोने में दिए ePassऑप्शन पर क्लिक करें

3. अब अपना फोन नंबर का इस्तेमाल कर खुद को रजिस्टर करें और अगले स्टेप के लिए OTP एंटर करें

4. इसके बाद एक ऐप्लिकेशन खुलेगा जिसमें नाम, जन्मतिथि, जेंडर, जिला, तहसील जैसी आदि जानकारी डालनी होंगी

5. अब declaration स्वीकार करे और Submit बटन पर क्लिक करें

6. भविष्य में स्टेटस ट्रैक करने के लिए ईपासआईडी को सेव कर लें

ई-पास के लिए उत्तर प्रदेश में ऐसे करें अप्लाई

ई-पास के लिए उत्तर प्रदेश में ऐसे करें अप्लाई

              SEK IN INDIA NEWS
लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लाॉकडाउन किया है। यानी इस दौरान लोग घरों में रह रहे हैं। इस दौरान लगभग सभी कमर्शल और प्राइवेट सर्विसेज बंद हैं। कुछ जरूरी सेवाएं जैसे किराना दुकानें, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पेट्रोल पंप, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व टेलिकम्युनिकेशन सर्विसेज को खुला रखा गया है। लेकिन इन सेवाओं को मुहैया कराने वाले लोगों को भी कर्फ्यू पास के साथ ही कहीं आने-जाने की अनुमति दी गई है।
UP में ई-पास कौन कर सकता है अप्लाई
जैसा कि हमने बताया कि सरकार ने ई-पास लॉन्च किया है। इसका मकसद उन लोगों के लिए आने-जाने और ट्रांसपोर्टेशन में मदद करना है जो लोग जरूरी सेवाओं को मुहैया कराने के लिए ट्रैवल कर रहे हैं। इसके अलावा किसी इमरजेंसी काम के लिए भी कर्फ्यू पास अप्लाई किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि पास अप्लाई करने के लिए वैलिड रीजन होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश में ई-पास अप्लाई करने का तरीका

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या पीसी पर ‘http://164.100.68.164/UPePass2/’ई पास अप्लाई करने के लिए क्लिक करे खोलें

2. अब सबसे ऊपर दांये कोने में दिए ePassऑप्शन पर क्लिक करें

3. अब अपना फोन नंबर का इस्तेमाल कर खुद को रजिस्टर करें और अगले स्टेप के लिए OTP एंटर करें

4. इसके बाद एक ऐप्लिकेशन खुलेगा जिसमें नाम, जन्मतिथि, जेंडर, जिला, तहसील जैसी आदि जानकारी डालनी होंगी

5. अब declaration स्वीकार करे और Submit बटन पर क्लिक करें

6. भविष्य में स्टेटस ट्रैक करने के लिए ईपासआईडी को सेव कर लें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक,14 के बाद क्या खुलेगा क्या बन्द रहेगा, जाने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक

               SEK IN INDIA NEWS

प्रदेश सरकार ने यह किया तय_
_*1*. सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।_
ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।_
बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।
2. जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।_
-3 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।_
4. 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।__
6. वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा।_
7. हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे।_
8. स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति।_

ये भी हुआ तय
9. ये रहेंगे बंद : होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।_
10*. हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति : खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।_
11*. 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।_
12*. अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।_
13*. रियायत : वर्ग ए वाले जिलों के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनों से यात्रा हो सकेगी। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच वाहन नहीं चलेेंगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी।_
14. वर्ग ए वाले जिलों सहित अगर कहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंध अधिक सख्त किए जाएंगे।_
15. क्वारंटीन होने वालों को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।_
16. सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाएं प्रदेश में खुली रहेंगी और सोशल डिस्टेंस नीति का पालन होगा।
17. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलों में अनुमति होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक,14 के बाद क्या खुलेगा क्या बन्द रहेगा, जाने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक

               SEK IN INDIA NEWS

प्रदेश सरकार ने यह किया तय_
_*1*. सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।_
ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।_
बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।
2. जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।_
-3 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।_
4. 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।__
6. वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा।_
7. हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे।_
8. स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति।_

ये भी हुआ तय
9. ये रहेंगे बंद : होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।_
10*. हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति : खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।_
11*. 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।_
12*. अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।_
13*. रियायत : वर्ग ए वाले जिलों के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनों से यात्रा हो सकेगी। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच वाहन नहीं चलेेंगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी।_
14. वर्ग ए वाले जिलों सहित अगर कहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंध अधिक सख्त किए जाएंगे।_
15. क्वारंटीन होने वालों को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।_
16. सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाएं प्रदेश में खुली रहेंगी और सोशल डिस्टेंस नीति का पालन होगा।
17. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलों में अनुमति होगी।

पत्रकारों का 25 लाख का बीमा कराए राज्य सरकार- अजय कुमार लल्लू कांगेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष

महामारी के समय पत्रकारों का 25 लाख का बीमा कराए सरकार- अजय कुमार लल्लू

SEK IN INDIA NEWS:मुख्य मंत्री को भेजा गया पत्र

अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और 25 लाख का बिमा कराने की मांग की है।

लखनऊ (LUCKNOW): पूरी दुनिया में कोरोना महामारी चरम पर है. इस संकट की घड़ी में तमाम लोग निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हुए है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के लिए मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने लिखा की सरकार पत्रकारों का भी कम से कम 25 लाख रुपये का बीमा करवाए।

पत्रकारों का 25 लाख का बीमा कराए राज्य सरकार- अजय कुमार लल्लू कांगेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष

महामारी के समय पत्रकारों का 25 लाख का बीमा कराए सरकार- अजय कुमार लल्लू

SEK IN INDIA NEWS:मुख्य मंत्री को भेजा गया पत्र

अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और 25 लाख का बिमा कराने की मांग की है।

लखनऊ (LUCKNOW): पूरी दुनिया में कोरोना महामारी चरम पर है. इस संकट की घड़ी में तमाम लोग निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हुए है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के लिए मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने लिखा की सरकार पत्रकारों का भी कम से कम 25 लाख रुपये का बीमा करवाए।

युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो ने लिया प्रशिक्षण, कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी

कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी
फोटो-: दुदही CHC पर युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो से वार्ता करते डॉ एके पाण्डेय

कोरोना से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण-दुदही(कुशीनगर)  कोरोना से.बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करना सबकी जिम्मेदारी है।कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है।उक्त बातें दुदही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.ए.के. पांडेय ने कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मे समाजसेवी संस्था युवाशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा।कोरोना महामारी के लक्षणों के प्रति जागरूक करना,साफ सफाई,भोजन के पुर्व और शौच.के बाद साबुन से हाथ धोने, प्रत्येक दो घंटे बाद एक कप गर्म पानी पीने से कोरोना के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।कालीमिर्च, लौंग, अदरक, तुलसी, के काढ़ा का नियमित सेवन से इसके प्रभाव से बचा जा सकता है।इस अवसर पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन, पदाधिकारी पुष्पेंद्र, भोला भारती, अर्जुन, सतीश,विशाल, कृष्णा,नवनीत मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुनील यशराज मौजूद थे।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...