अमीरों के जूते गरीबो के सर पर सदा से रहे हैं। क्या सदा तक रहेगें ?
रास्ते पर बह रहा गंदा पानी, बजबजाती नालियां
रास्ते पर बह रहा गंदा पानी, बजबजा रही नालियां
खबर के साथ छपी फोटो पर गौर करें। यह तस्वीर दूदही ब्लॉक के नव निर्मित नगर पंचायत दूदही के गांधी चौक राजन मिष्ठान भंडार की पीछे की है। यहां रास्ते पर भरा पानी और गंदगी से पटी बजबजाती नालियां स्वच्छता कार्यक्रम व विकास कार्यो की पोल खोल रही हैं। ये जगह दो ग्राम पंचायतों के बीच स्थित यह जगह अपेक्षा का शिकार आज तक रहा है। यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।
दूदही ब्लॉक के नगर पंचायत दूदही व बांसगांव के बीच की स्थिति बदहाल है। यहां मुख्य सड़क पर जलभराव व गंदगी इस कदर है कि लोगों का रास्ता चलना भी दूभर है। चारों ओर पसरी पड़ी गंदगी स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रही है। यहां के लोगों को स्वच्छ पेयजल की भी किल्लत झेलनी पड़ रही है। नल के चारों ओर बजबजाती गंदगी व बदबू पेयजल को दूषित कर रही है। उमेश व योगेंद्र कहते हैं कि यहां पर कभी सफाई कर्मी नहीं आता है। नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। पंडा बाबा व सुनील ने बताया कि सफाई के अभाव में नालियां चोक हो गई है, जिससे बाजार का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। साफ-सफाई न होने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। राजन व पवन कहते हैं कि नालियां चोक होने से गंदा पानी रास्ते पर भरा रहता है। इसी के बीच से लोगों को निकलना पड़ता है। नगर पंचायत अधिकारी ने बताया कि गंदगी के बारे में उन्हें कभी सूचित नहीं किया गया है। इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर बाजार में टीम भेज कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।
Online Application Form for Press Journalist of Print/Electronic Media
बाहरी दवाओं के भरोसे कुशीनगर जिला अस्पताल, सामान्य दवाओं को भी मोहताज हैं मरीज
बाहरी दवाओं के भरोसे कुशीनगर जिला अस्पताल, सामान्य दवाओं को भी मोहताज हैं मरीज
कुशीनगर: कुशीनगर के जिला अस्पताल का हाल बेहाल होता जा रहा है। दलालों का मंहगी दवाएं लिखवाने का दबाव और डॉक्टरों का बाहरी दवाओं में कमीशन होना रोगियों एवं उनके तीमारदारों की कमर तोड़ने का काम कर रहा है। अस्पताल की ऐसी हालत के बावजूद जिला प्रशासन जानबूझकर मुंह फेरे हुए है।
जनपद में बढ़ते संक्रामक रोगों के कारण रोगियों के आने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अस्पताल निशुल्क दवाओं के नाम पर खोखला हो चुका है। आलम यह है कि साधारण बुखार और दर्द में दी जाने वाली सामान्य दवाईयां भी नहीं हैं। एेसे में जनता को सुलभ चिकित्सा का दावा की पोल खुलती नजर आ रही है। अस्पताल में आए मरीज रोज बाहर से दवाएं लेने को मजबूर हैं।
गौरतलब है कि दवा खत्म होने का यह सिलसिला पिछले वर्ष 2019 से लेकर अभी तक जारी है। बताते चलें कि जिला अस्पताल में आने वाली 138 दवाओं में कुल 18 दवाएं ही शेष रह गई हैं। अब वह भी समाप्ति की ओर हैं। जिले के आला अधिकारी को अस्पताल की इन समास्यायों के बारे में जानने के बावजूद अनजान बनने का प्रयास करते रहते हैं। वहीं जब इस मामले पर असपताल प्रशासन से बात करनी चाही तो किसी ने बात नहीं की और कहते रहे कि पूरे मामले की जानकारी शासन को है फिर भी कुछ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मरीजो से डॉक्टर साहब का दूरब्यवहार
आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई मरीज गलती से भी डाक्टरो से पूछ लें कि दवा अस्पताल में मिलेगी या बाहर तो उस मरीज की खैर नही दिनांक 12 जुलाई 2021 को जिला अस्पताल के वार्ड नम्बर 37 में सुबह से ही भीड़ इकट्ठी रही और डॉक्टर साहब 11 बजे अस्पताल पहुंचे और आधा घण्टा बाद चाय नास्ता करने के बाद मरीजो को बारी बारी देखने का नम्बर आया तो डॉक्टर साहब किसी बात को लेकर परेशान थे और इलाज कराने आये मरीजो को फटकार लगाते हुए मात्र पांच मिनट में ही लगभग 10 मरीजो को इलाज को आस्वासन दे कर लौटा दिए लगभग लगभग सभी वार्ड के डॉक्टर साहब का ब्यहव्हार ऐसा ही है। हमे लगता है किसी को भी इस तरह इलाज कराने का शौक तो नही ही होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला अस्पताल में इलाज करने अवश्य पधारे।
कलमकार की कलम से:- Mr. N Ansari
दूदही ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार भाजपा समर्थित रमावती देवी 71 मत पाकर विजेता बनी
कुशीनगर के दूदही ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार भाजपा समर्थित रमावती देवी 71 मत पाकर विजेता बनी
Kushinagar 2021 कुशीनगर में उम्मीदवारों की रातें जहां बीडीसी की अपने पक्ष में संंख्या जुटाने के लिए गुणा गणित में बीती वहीं अपने पाले के बीडीसी प्रत्याशियों की रखवाली भी अंतिम समय तक सियासी दलों के लिए चुनौती बनी रही।
भाजपा का बड़ा गढ़ साबित हुआ है। पंचायत चुनावों के अंतिम दौर में आज आनगर ब्लॉक प्रमुख पद पर मतदान हो रहा है। उम्मीदवारों की रातें जहां बीडीसी की अपने पक्ष में संंख्या जुटाने के लिए बीतीं तो वहीं अंतिम समय तक सियासी दलों के लिए बीडीसी को जुटाए रखना चुनौती बनी रही।
कुशीनगर में परिणाम घोषित : जिले के दूदही विकास खंड का परिणाम घोषित हो गया है। विकास खंड दूदही से भाजपा के रमावती देवी पत्नी लल्लन गोंड, 71 मत पाकर प्रमुख पद का चुनाव जीत गईं है वही माला देवी पत्नी सुनील गोंड को 67 वोट मिले है। जीत के बात समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
वही चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर बवाल होने की भी खबर आ रही है।
दूदही ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार भाजपा समर्थित रमावती देवी 71 मत पाकर विजेता बनी
कुशीनगर के दूदही ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार भाजपा समर्थित रमावती देवी 71 मत पाकर विजेता बनी
Kushinagar 2021 कुशीनगर में उम्मीदवारों की रातें जहां बीडीसी की अपने पक्ष में संंख्या जुटाने के लिए गुणा गणित में बीती वहीं अपने पाले के बीडीसी प्रत्याशियों की रखवाली भी अंतिम समय तक सियासी दलों के लिए चुनौती बनी रही।
भाजपा का बड़ा गढ़ साबित हुआ है। पंचायत चुनावों के अंतिम दौर में आज आनगर ब्लॉक प्रमुख पद पर मतदान हो रहा है। उम्मीदवारों की रातें जहां बीडीसी की अपने पक्ष में संंख्या जुटाने के लिए बीतीं तो वहीं अंतिम समय तक सियासी दलों के लिए बीडीसी को जुटाए रखना चुनौती बनी रही।
कुशीनगर में परिणाम घोषित : जिले के दूदही विकास खंड का परिणाम घोषित हो गया है। विकास खंड दूदही से भाजपा के रमावती देवी पत्नी लल्लन गोंड, 71 मत पाकर प्रमुख पद का चुनाव जीत गईं है वही माला देवी पत्नी सुनील गोंड को 67 वोट मिले है। जीत के बात समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
वही चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर बवाल होने की भी खबर आ रही है।
SEKNEWS.COM
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव। जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...