कुशीनगर के हाटा थाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गैर संगीन मामलों मे घर बैठे दर्ज करा सकते है एफआईआर, एक क्लिक में जाने पूरी खबर
कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा
उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा में रिश्वत न देने के आरोप में सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में पीटाई करने का समाचार प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत IGRS के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से की गई है।
गौरतलब है कि ब्यवसायी से पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद था। दोनों में कहा सुनी होने पर पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान किया था।
विशुनपुरा थानाक्षेत्र के कस्बा दूदही के रवि वर्मा ने बताया कि उनका टेक्सी स्टैंड के किशोर नमाज ब्यक्ति से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया था इसी मामले में दूसरे पक्ष ने थाने पर शिकायत की थी जिसमे दिनांक 06 सितम्बर 2021 को विशुनपुरा के सिपाही उमेश यादव व तीन अन्य पुलिस कर्मियों ने दूदही गिदहवाँ टेक्सी स्टैंड से स्वर्ण ब्यवसायी रवि वर्मा को पुलिस ने अभद्र गाली गुप्ता देते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिए और वाइक भी थाने ले गए थाने ले जाने के बाद रवि वर्मा का सोने का चैन सोने की अंगूठी और जेब रखा नगद मूल रकम 1800 सौ रुपया ले लिए और अगले दिन शांति भंग में चालान कर दिया गया स्वर्ण ब्यवसायी ने जमानत के बाद थाने जा कर अपना समान बाइक वापस मांगा तो सिपाहियों ने बाइक चैन अंगूठी के बदले 50 हजार रिश्वत की मांग की ब्यवसायी ने रिश्वत देने से मना किया तो सिपाहियों ने ब्यवसायी को पकड़ कर जम कर पट्टे और लाठी से पिटाई कर दी। जिससे स्वर्ण ब्यवसायी बेहोस हो कर जमीन पर गिर गया जिसके बाद सिपाहियों ने स्वर्ण ब्यवसायी के घर वालो को बुला कर ब्यवसायी को सौंप दिया गया और बाइक चैन अंगूठी लेने के लिए पुनः 50 हजार की मांग की गई है। इसके बाद ब्यवसायी ने इन रिश्वतखोर सिपाहियों की लिखित शिकायत पुलिस अधिक्षक कुशीनगर से की गई है। समाचार लिखे जाने तक शिकायत का निदान नही हो सका था।
तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी
तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी
वारदात की Exclusive तस्वीर sek newsकुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पूर्वी रेलवे ढाला के दक्षिण पेंचर की दुकान में एक 25 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या करने शक जताया है। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पुरानी बाज़ार निवासी धीरज उम्र 25 पुत्र जयप्रकाश का शव एक पंचर की दुकान के पंखे से लटकता बरामद किया गया। सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुट गयी हैं।
गौरतलब है कि कल दिनांक 18 अगस्त 2021 की शाम को धीरज घर से निकले देर रात तक धीरज घर नही लौटे तो परिजन काफी चिंतित थे सुबह घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
दूदही, बाइक की टक्कर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने चक्काजाम किया
बाइक की टक्कर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने चक्काजाम किया
कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा क्षेत्र के बड़हरा उमा बाबू चौराहे के सामने बीते सोमवार रात करीब नौ बजे दूदही पडरौना रोड पर अनियंत्रित बाइक ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक टक्कर के वक्त ही वहाँ गिर गया जिसको स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि महिला के साथ आ रही महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने आज पडरौना तमकुही मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। 23/8/2021 को रात्रि 9 बजे बड़हरा टोले की चार महिलाएं अपने घर के समीप रोड के किनारे टहल रही थी कि तभी अचानक तेज़ गति से एक पल्सर बाइक चारों महिलाओं से आ टकराई जिसमें शिला देवी पत्नी शुकयी उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राखी बांधने माईके में आई शुसीला देवी उम्र 20 वर्ष का पैर फैक्चर हो गया और सर मैं भी चोटे आई है वहीं कुन्ती देवी 40 वर्ष तथा काजल देवी उम्र 20 वर्ष को भी गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना में मृत महिला शीला देवी के पति शुकयी अपने बच्चों के परवरिश खातिर बैंगलोर कमाने गया हुआ है और शीला देवी के छः बच्चे हैं संजय कुमार 22 वर्ष कु नितू 17 वर्ष कु सोनम 16 वर्ष कु करीना 12 वर्ष चन्दन 5 वर्ष तथा मल्लू 3 वर्ष ।
इन बच्चों का चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं अब इन मासूमों को कौन और कैसे संभालेगा । आक्रोशित ग्रामीणों ने 24/8/2021 को सुबह से ही शव को तमकुही, पडरौना मुख्य मार्ग पर रख कर रोड़ जाम कर दिए ।बिशुनपुरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय , एस आई निरंजन कुमार राय,एस आई अखिलेश यादव बरवापटी थाना सहित दोनों थाने से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहें। काफी मुश्किल से डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका एक बार तो कुछ लोगों द्वारा आटो रिक्शा से डेड बॉडी उतार कर पुनः सड़क जाम कर दिया गया था।
दुर्घटना के समय बाइक पर पीछे बैठे लड़के का बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर पड़ा जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया ।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कहा कि बहुत जल्द ही उक्त बाइक चालक को भी बाइक सहित अरेस्ट कर लिया जाएगा। उपाध्याय ने पिड़ीत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर प्रकार की सहायता करने का असवाशन दिया।
कुशीनगर दूदही: घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी
4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ
घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी
जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र
लोगो के मुताबिक महिला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दशहवाँ (धोबिघटवा) गांव की रहने वाली है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ दूदही चटगंवा गंडक नहर में कूद गई. पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवादों से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा दिल दहला देने वाला कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ नहर में कूदे दो बच्चे को बचा लिया गया है जबकि उसके दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला और दो बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूदही में चल रहा है।
बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के धोबीघटवा टोला निवासी उमेश बैठा रोजगार के सिलसिले में बाहर है। घर में उनकी पत्नी सुनीता उम्र (35) चार बच्चे सोनी उम्र (6), शिवानी उम्र (4), सलोनी वर्ष (2) और राकेश उर्फ खेसारी वर्ष (एक) के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि उसका कई दिनों से सास लाइची देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।
जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला और इसकी सास से काफी दिनों से विवाद चल रहा था सूत्रों के अनुसार महिला बरवापट्टी थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पुलिस द्वारा जबरन समझौता कराने का समाचार सामने आया यह बात कितनी सच है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्चो की तलाश कर रही है।
कुशीनगर दूदही: 4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ
4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ
जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र
लोगो के मुताबिक महिला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दशहवाँ (धोबिघटवा) गांव की रहने वाली है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ दूदही चटगंवा गंडक नहर में कूद गई. पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवादों से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा दिल दहला देने वाला कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ नहर में कूदे दो बच्चे को बचा लिया गया है जबकि उसके दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला और दो बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूदही में चल रहा है।
बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के धोबीघटवा टोला निवासी उमेश बैठा रोजगार के सिलसिले में बाहर है। घर में उनकी पत्नी सुनीता उम्र (35) चार बच्चे सोनी उम्र (6), शिवानी उम्र (4), सलोनी वर्ष (2) और राकेश उर्फ खेसारी वर्ष (एक) के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि उसका कई दिनों से सास लाइची देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।
जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला और इसकी सास से काफी दिनों से विवाद चल रहा था सूत्रों के अनुसार महिला बरवापट्टी थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पुलिस द्वारा जबरन समझौता कराने का समाचार सामने आया यह बात कितनी सच है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्चो की तलाश कर रही है।
घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी
SEKNEWS.COM
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव
शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव। जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...