SEK IN INDIA NEWS

युवाओं की मेहनत रंग लाई ।दुदही के युवाओं को खेल का मिला मैदान। मनोज कुंदन। मो0 आसिफ की रिपोर्ट

मोहम्मद आसिफ कुशीनगर।
युवाओं की मेहनत लाई रंग ।दुदही के युवाओं को खेल का  मिला मैदान।
मनोज कुंदन

आपको बताते चले कि कुशीनगर जनपद तहसील तमकुहीराज थाना क्षेत्र विशुनपुरा के अंतर्गत दुदही के युवाओं को खेल का मैदान मिला...दुदही के पुर्व ग्राम प्रधान के वोट बैंक की राजनीति की भेंट चढ़ गया यह खेल का मैदान पिछले तीस सालों से किसी के अवैध कब्जे में था।मेरे द्वारा 2018से विभिन्न स्तरों पर पत्र देकर खाली कराने की मांग किया गया था।मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर दिए गए आइजीआरएस के कारण आज मौके पर राजस्व विभाग और स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी मे मैदान की नापी करा कर मेड़बंदी कर दी गई और खंभे लगा दिये गये।

युवा शक्ति संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित कई स्तरों से दुदही के युवा वर्ग के लिए खेल का मैदान से कब्जा हटाने की मांग की थी जिसके संबंध मे गत वर्ष उपजिलाधिकारी तमकुही राज के न्यायालय मे बीस वर्ष से चल रहे वाद को खारिज करा कर खेल के मैदान को खाली कराने का रास्ता साफ हुआ था।जिसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है।
खेल का मैदान खाली कराए जाने से स्थानीय युवाओं में काफी खुशी का माहौल है।इस अवसर पर युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी पुष्पेन्द्र गुप्ता, सलाउद्दीन, गुलाब, आशीष,सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

युवाओं की मेहनत रंग लाई ।दुदही के युवाओं को खेल का मिला मैदान। मनोज कुंदन। मो0 आसिफ की रिपोर्ट

मोहम्मद आसिफ कुशीनगर।
युवाओं की मेहनत लाई रंग ।दुदही के युवाओं को खेल का  मिला मैदान।
मनोज कुंदन

आपको बताते चले कि कुशीनगर जनपद तहसील तमकुहीराज थाना क्षेत्र विशुनपुरा के अंतर्गत दुदही के युवाओं को खेल का मैदान मिला...दुदही के पुर्व ग्राम प्रधान के वोट बैंक की राजनीति की भेंट चढ़ गया यह खेल का मैदान पिछले तीस सालों से किसी के अवैध कब्जे में था।मेरे द्वारा 2018से विभिन्न स्तरों पर पत्र देकर खाली कराने की मांग किया गया था।मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर दिए गए आइजीआरएस के कारण आज मौके पर राजस्व विभाग और स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी मे मैदान की नापी करा कर मेड़बंदी कर दी गई और खंभे लगा दिये गये।

युवा शक्ति संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित कई स्तरों से दुदही के युवा वर्ग के लिए खेल का मैदान से कब्जा हटाने की मांग की थी जिसके संबंध मे गत वर्ष उपजिलाधिकारी तमकुही राज के न्यायालय मे बीस वर्ष से चल रहे वाद को खारिज करा कर खेल के मैदान को खाली कराने का रास्ता साफ हुआ था।जिसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है।
खेल का मैदान खाली कराए जाने से स्थानीय युवाओं में काफी खुशी का माहौल है।इस अवसर पर युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी पुष्पेन्द्र गुप्ता, सलाउद्दीन, गुलाब, आशीष,सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

युवा शक्ति संगठन ने दुदही खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मनोज कुंदन का सराहनीय कदम।

युवा शक्ति संगठन ने खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

समाज सेवा के लिए समर्पित मनोद कुंदन का एक और सराहनीय कदम

कुशीनगर/दुदही युवा शक्ति संगठन ने अपने सर्वजिक समस्याओ को लेकर चर्चा में है इसी क्रम में मनोज कुंदन ने दुदही के खेल मैदान को कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर वर्षो से अवैध कब्जा किया था जिसको लेकर युवा शक्ति संगठन ने जी तोड़ मेहनत करके राजस्व और पुलिस टीम ने आज खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। मनोज कुंदन का ये सराहनीय कदम चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो में ख़ुशी का माहौल है।

युवा शक्ति संगठन ने दुदही खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मनोज कुंदन का सराहनीय कदम।

युवा शक्ति संगठन ने खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

समाज सेवा के लिए समर्पित मनोद कुंदन का एक और सराहनीय कदम

कुशीनगर/दुदही युवा शक्ति संगठन ने अपने सर्वजिक समस्याओ को लेकर चर्चा में है इसी क्रम में मनोज कुंदन ने दुदही के खेल मैदान को कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर वर्षो से अवैध कब्जा किया था जिसको लेकर युवा शक्ति संगठन ने जी तोड़ मेहनत करके राजस्व और पुलिस टीम ने आज खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। मनोज कुंदन का ये सराहनीय कदम चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो में ख़ुशी का माहौल है।

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी। दुदही/कुशीनगर

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी

दुदही। बाजार के चांदनी चौक स्थित आभूषण की एक दुकान के व्यवसायी को चकमा देकर दो चोर करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। जब तक व्यवसायी ने शोर मचाया, दोनों वहां से काफी दूर जा चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों की तस्वीरें देखने के बाद देर शाम तक लोगों ने दोनों को ढूंढा। नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौन मडुरही जिरात निवासी अमरनाथ वर्मा की चांदनी चौक पर आभूषण की दुकान है। अमरनाथ वर्मा गोरखपुर किसी कार्य से गए थे। दुकान पर उनके पिता बबन वर्मा बैठे थे। दिन में 2.30 बजे दो व्यक्ति सोने के आभूषण देखने पहुंचे। कई आभूषण देखे। इसी बीच सोने की छह चेन सहित चार और आभूषण चुरा लिया। दुकानदार को आभास नहीं हुआ। फिर कुछ गहने किनारे रखवा दिए और 500 सौ रुपये दुकानदार को देकर यह कहते हुए चले गए कि कुछ देर बाद रुपये लेकर आएंगे तो गहने लेकर जाएंगे। दोनों के जाने के बाद दुकानदार अपने गहने का मिलान करने लगे तो कम पड़े। उन्होंने शोर मचाया और जब तक लोग दौड़कर आए, दोनों व्यक्ति भाग चुके थे। 
सूचना मिलने पर एसओ अनिल कुमार ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, जिसमें आभूषण छिपाते दोनों व्यक्ति दिखाई दिए। वहीं पुलिस फुटेज लेकर जांच में जुट गई है। एसओ ने बताया कि मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी। दुदही/कुशीनगर

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी

दुकानदार के सामने से ढाई लाख के आभूषण चोरी

दुदही। बाजार के चांदनी चौक स्थित आभूषण की एक दुकान के व्यवसायी को चकमा देकर दो चोर करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। जब तक व्यवसायी ने शोर मचाया, दोनों वहां से काफी दूर जा चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों की तस्वीरें देखने के बाद देर शाम तक लोगों ने दोनों को ढूंढा। नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौन मडुरही जिरात निवासी अमरनाथ वर्मा की चांदनी चौक पर आभूषण की दुकान है। अमरनाथ वर्मा गोरखपुर किसी कार्य से गए थे। दुकान पर उनके पिता बबन वर्मा बैठे थे। दिन में 2.30 बजे दो व्यक्ति सोने के आभूषण देखने पहुंचे। कई आभूषण देखे। इसी बीच सोने की छह चेन सहित चार और आभूषण चुरा लिया। दुकानदार को आभास नहीं हुआ। फिर कुछ गहने किनारे रखवा दिए और 500 सौ रुपये दुकानदार को देकर यह कहते हुए चले गए कि कुछ देर बाद रुपये लेकर आएंगे तो गहने लेकर जाएंगे। दोनों के जाने के बाद दुकानदार अपने गहने का मिलान करने लगे तो कम पड़े। उन्होंने शोर मचाया और जब तक लोग दौड़कर आए, दोनों व्यक्ति भाग चुके थे। 
सूचना मिलने पर एसओ अनिल कुमार ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, जिसमें आभूषण छिपाते दोनों व्यक्ति दिखाई दिए। वहीं पुलिस फुटेज लेकर जांच में जुट गई है। एसओ ने बताया कि मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है

बीच सड़क महिला के पेट में होने लगा दर्द, भगवान बनकर आईं इन महिलाओं ने ऐसे कराया प्रसव। कुशीनगर

बीच सड़क महिला के पेट में होने लगा दर्द, भगवान बनकर आईं इन महिलाओं ने ऐसे कराया प्रसव

प्रसव के दौरान साड़ी का घेरा बनाती महिलाएं।
प्रसव के दौरान साड़ी का घेरा बनाती महिलाएं। - फोटो : Sek In India News kushinagar
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला का अचानक बीच सड़क पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय महिलाओं ने बिना देर किये कपड़े का एक घेरा बनाकर सड़क के किनारे ही प्रसव कराया।
महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बाद में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाया और जच्चा बच्चा को तुर्कहा सीएचसी में भर्ती करवाया। हालांकि वहां डॉक्टरों ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...