SEK IN INDIA NEWS: युवाओं की मेहनत रंग लाई ।दुदही के युवाओं को खेल का मिला मैदान। मनोज कुंदन। मो0 आसिफ की रिपोर्ट

युवाओं की मेहनत रंग लाई ।दुदही के युवाओं को खेल का मिला मैदान। मनोज कुंदन। मो0 आसिफ की रिपोर्ट

मोहम्मद आसिफ कुशीनगर।
युवाओं की मेहनत लाई रंग ।दुदही के युवाओं को खेल का  मिला मैदान।
मनोज कुंदन

आपको बताते चले कि कुशीनगर जनपद तहसील तमकुहीराज थाना क्षेत्र विशुनपुरा के अंतर्गत दुदही के युवाओं को खेल का मैदान मिला...दुदही के पुर्व ग्राम प्रधान के वोट बैंक की राजनीति की भेंट चढ़ गया यह खेल का मैदान पिछले तीस सालों से किसी के अवैध कब्जे में था।मेरे द्वारा 2018से विभिन्न स्तरों पर पत्र देकर खाली कराने की मांग किया गया था।मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर दिए गए आइजीआरएस के कारण आज मौके पर राजस्व विभाग और स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी मे मैदान की नापी करा कर मेड़बंदी कर दी गई और खंभे लगा दिये गये।

युवा शक्ति संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित कई स्तरों से दुदही के युवा वर्ग के लिए खेल का मैदान से कब्जा हटाने की मांग की थी जिसके संबंध मे गत वर्ष उपजिलाधिकारी तमकुही राज के न्यायालय मे बीस वर्ष से चल रहे वाद को खारिज करा कर खेल के मैदान को खाली कराने का रास्ता साफ हुआ था।जिसका परिणाम आज दिखाई दे रहा है।
खेल का मैदान खाली कराए जाने से स्थानीय युवाओं में काफी खुशी का माहौल है।इस अवसर पर युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी पुष्पेन्द्र गुप्ता, सलाउद्दीन, गुलाब, आशीष,सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...