SEK IN INDIA NEWS: युवा शक्ति संगठन ने दुदही खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मनोज कुंदन का सराहनीय कदम।

युवा शक्ति संगठन ने दुदही खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मनोज कुंदन का सराहनीय कदम।

युवा शक्ति संगठन ने खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

समाज सेवा के लिए समर्पित मनोद कुंदन का एक और सराहनीय कदम

कुशीनगर/दुदही युवा शक्ति संगठन ने अपने सर्वजिक समस्याओ को लेकर चर्चा में है इसी क्रम में मनोज कुंदन ने दुदही के खेल मैदान को कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर वर्षो से अवैध कब्जा किया था जिसको लेकर युवा शक्ति संगठन ने जी तोड़ मेहनत करके राजस्व और पुलिस टीम ने आज खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। मनोज कुंदन का ये सराहनीय कदम चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो में ख़ुशी का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...