SEK IN INDIA NEWS

होली की हुड़दंग में विशुनपुरा पुलिस पर हमला।नशे में धुत होली में हुड़दंग मचाने वालो को शांत कराने गए पुलिस कर्मी पर हमला। सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

      Breking News निज संवादाता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
          होली की हुड़दंग में पुलिस पर हमला।

नशे में धुत होली में हुड़दंग मचाने वालो को शांत कराने गए पुलिस कर्मी पर हमला।

निज संवादाता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा क्षेत्र अंतर्गत होली त्यौहार को शान्तिढंग से मनाने की हर सम्भव प्रयास कर रही है। कुछ हुड़दंग मचाने वाले विशुनपुरा पुलिस पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
गौरतल है की दुदही ब्लॉक चौराहे पर कुछ दबंगो ने खूब हुड़दंग मचाया हुड़दंग मचाने से रोकने गए एस आई और कांस्टेबल तो हुड़दंग मचाने वाले दबंगो ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया और नोक झोक के बाद दबंग भाग निकले। इसके बाद स्थानीय पुलिस हलकान में आई और कस्बा गोला बाजार में जाकर हुड़दंग मचाने वालो को गिरफ्त में लेने गयी जहाँ से एक ब्यक्ति को पकड़ा गया। स्थानीय पुलिस जांच कर हुड़दंग मचाने वालो पर कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
हमारे प्रतिनिधि सुरेन्द्र गुप्ता ने आँखों देखा हाल बताया की कुछ दबंग बाइक से बाइक नम्बर UP57P5033, और दो बाइक पर सवार दर्जनों लड़को ने दुदही ब्लाक पर हुड़दंग मचाने लगे तभी हुड़दंग मचाने वालो को शांत कराने गए पुलिस कर्मी पर हुड़दंगाइयो ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया।

होली की हुड़दंग में विशुनपुरा पुलिस पर हमला।नशे में धुत होली में हुड़दंग मचाने वालो को शांत कराने गए पुलिस कर्मी पर हमला। सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

      Breking News निज संवादाता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
          होली की हुड़दंग में पुलिस पर हमला।

नशे में धुत होली में हुड़दंग मचाने वालो को शांत कराने गए पुलिस कर्मी पर हमला।

निज संवादाता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा क्षेत्र अंतर्गत होली त्यौहार को शान्तिढंग से मनाने की हर सम्भव प्रयास कर रही है। कुछ हुड़दंग मचाने वाले विशुनपुरा पुलिस पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
गौरतल है की दुदही ब्लॉक चौराहे पर कुछ दबंगो ने खूब हुड़दंग मचाया हुड़दंग मचाने से रोकने गए एस आई और कांस्टेबल तो हुड़दंग मचाने वाले दबंगो ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया और नोक झोक के बाद दबंग भाग निकले। इसके बाद स्थानीय पुलिस हलकान में आई और कस्बा गोला बाजार में जाकर हुड़दंग मचाने वालो को गिरफ्त में लेने गयी जहाँ से एक ब्यक्ति को पकड़ा गया। स्थानीय पुलिस जांच कर हुड़दंग मचाने वालो पर कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
हमारे प्रतिनिधि सुरेन्द्र गुप्ता ने आँखों देखा हाल बताया की कुछ दबंग बाइक से बाइक नम्बर UP57P5033, और दो बाइक पर सवार दर्जनों लड़को ने दुदही ब्लाक पर हुड़दंग मचाने लगे तभी हुड़दंग मचाने वालो को शांत कराने गए पुलिस कर्मी पर हुड़दंगाइयो ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया।

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभा यात्रा। Mr.Vakil Ahamad

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभा यात्रा। Mr.Vakil Ahamad

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा1/ 4

गोरखपुर में घंटाघर से निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा2/ 4

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति गीतानगर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संघ प्रार्थना भी हुई। लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। 

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा3/ 4

​​​​​​​शोभायात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे घंटाघर से शुरू हुई। आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष ने लोगों को सम्‍बोधित किया और होली के महत्‍व के बारे में विस्‍तार से बताया। गीत और प्रार्थना के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई।

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा4/ 4

रंग-गुलाल खेलते हुए यह शोभायात्रा मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौटकर पूरी हुई। 

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभा यात्रा। Mr.Vakil Ahamad

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभा यात्रा। Mr.Vakil Ahamad

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा1/ 4

गोरखपुर में घंटाघर से निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा2/ 4

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति गीतानगर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संघ प्रार्थना भी हुई। लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। 

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा3/ 4

​​​​​​​शोभायात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे घंटाघर से शुरू हुई। आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष ने लोगों को सम्‍बोधित किया और होली के महत्‍व के बारे में विस्‍तार से बताया। गीत और प्रार्थना के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई।

तस्‍वीरों में देखें गोरखपुर में होली के रंग, घंटाघर सेे ऐसे निकली भगवान नरसिंह की भव्‍य शोभायात्रा4/ 4

रंग-गुलाल खेलते हुए यह शोभायात्रा मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौटकर पूरी हुई। 

LIVE | सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा। Mr.Vakil Ahamad Ripotar

LIVE | सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा। Mr.Vakil Ahamad Ripotar

SEK IN INDIA NEWS, नई दिल्लीUpdated: Tue, 10 Mar 2020 01:05PM

MP SEK IN INDIA NEWS: मध्य प्रदेश की राजनीति में उठापटक जारी है। कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सोमवार देर रात मंत्रिमंडल की बैठक में 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा सौंप दिया था।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा मंगलवार सुबह को दिल्ली से वापस भोपाल पहुंचे। भोपाल में मंगलवार को सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है। भोपाल हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौहान और मिश्रा का स्वागत किया। चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत में होली के मौके पर प्रदेश के लोगों को रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश सरकार पर संकट के सवाल पर कहा, 'यह कांग्रेस पार्टी का आतंरिक झगड़ा है।'

LIVE | सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा। Mr.Vakil Ahamad Ripotar

LIVE | सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा। Mr.Vakil Ahamad Ripotar

SEK IN INDIA NEWS, नई दिल्लीUpdated: Tue, 10 Mar 2020 01:05PM

MP SEK IN INDIA NEWS: मध्य प्रदेश की राजनीति में उठापटक जारी है। कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सोमवार देर रात मंत्रिमंडल की बैठक में 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा सौंप दिया था।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा मंगलवार सुबह को दिल्ली से वापस भोपाल पहुंचे। भोपाल में मंगलवार को सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है। भोपाल हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौहान और मिश्रा का स्वागत किया। चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत में होली के मौके पर प्रदेश के लोगों को रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश सरकार पर संकट के सवाल पर कहा, 'यह कांग्रेस पार्टी का आतंरिक झगड़ा है।'

पुलिस संरक्षण में कुशीनगर में तस्करों द्वारा शराब की शब्जी में धुंवाधार तस्करी, अधिकारी मौन,प्रशासन ध्यान दें,। राधेश्याम शास्त्री की खास रिपोर्ट

फ़ाइल फोटो 👆बिहार में शब्जी छुपकर ले जाया जा रहा शराब।
पुलिस संरक्षण में कुशीनगर में तस्करों द्वारा शराब की शब्जी में धुंवाधार तस्करी, अधिकारी मौन,प्रशासन ध्यान दें,। राधेश्याम शास्त्री की खास रिपोर्ट

बिहार में शराब बंदी के बाद मांग को देखते हुए नैपाल और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के रास्ते भर दिन बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बिहार में शराब भेजी जा रही है। तस्करों ने आज कल सब्जी के बोरों में शराब भरकर भेजने का नया खेल शुरू कर दिया है। 
यही नहीं कुशीनगर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना बिशुनपुरा, सेवरही,तरयांसुजान,,पटहेरवा, चौकी सम उर बाजार, तमकुही राज, बहादुर पुर,डिबनी बाजार,लतवा बाजार, पश्चिमी गंडक नहर,दाहूगंज,टड़वामोड़, अहिरौली दान,पिपराघाट,शिवाघाट,हुआ जीवन,सलेमगढ़, आदि रास्ते से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खेप मोटरसाइकिल, लग्जरी कार,पिकप, मछली बाभन,डी०सी०एम०आदि वाहनों से होली त्योहार पर बिहार प्रान्त में शराब भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।यही नहीं जनपद के थाना तरयासुजान क्षेत्र के ग्राम तिनफेडिया,जमसडिया, रामपुर बंगरा, तुलसी पट्टी, चौपठिया, शिवराज पुर,दनियाडी, डुमरिया,मैरवा, में ग्राम के कुछ तथाकथित दबंग तस्करों द्वारा अपने घरों में तस्करी का सामान छिपाकर अड्डा बना कर भोर में सामान,देवी शराब बिभिन साधनों के माध्यम से बिहार में प्रतिदिन भेजी जा रही है।
यही नहीं बिहार के तस्करों द्वारा तिनफेडिया  बाजार से रेलवे लाइन पार करके बथना बिहार के तरफ नेचुआ जलालपुर, बिहार के तरफ भेजवाने का इसी  मार्ग द्वारा भेजवाने का काम करते हैं। तरयासुजान थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहादुर पुर पुलिस चौकी व तिनफेडिया पुलिस चौकी इनके सहारे पर खेल हो रहा है।
यही नहीं यह भी पता चला है कि तरयासुजान, सेवरही व पटहेरवा  व बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के रास्ते विहार के पश्चिमी चम्पारण जिले में आवागमन हो रहा है। बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से ही इस क्षेत्र से ट्रेन, सड़क और नदी के मार्ग से शराब की तस्करी होने लगी है। ट्रेन व नाव से ले जायी जा रही शराब पकड़े जाने के बाद अब तस्करों ने सब्जी कारोबारियों को इस खेल में मिला लिया है। सूत्रों की मानें तो अक्सर ही हरी सब्जियों के बोरों के बीच में शराब की बोतलें बिहार को भेजी जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो रात को गोरखपुर से
थावें  व सिवान जाने वाली ट्रेनों में सक्रिय तस्कर शराब की बोतलें गत्ते में भरकर सब्जियों के बोरों के बीच में रख देते हैं  और उन्हें टेन में छिपा कर विहार के स्टेशनों पर उतार कर  गांवों के रास्ते कस्बों तक पहुंचा देते हैं।
यही नहीं तस्कर उपर्युक्त थाना क्षेत्र से होते हुए विशुनपुरा थाना क्षेत्र से होते हुए नौगांवा घाट से पार करके विहार के रेंड़हा होंते मुंडा़डीह बाजार होते हुए धनहां से चबुतरवा के लिए चले जाते हैं।यही नहीं थाना बिशुनपुरा क्षेत्र के रास्ते गोड़रिया बाजार होते हुए आ नरहवाडीह से बरवाबभनौली जंगल लुअठहां होते हुए विहार को तस्करों द्वारा शराब पहुंचाया जाता है।
यही नहीं बिशुनपुरा  थाना क्षेत्र के दुदही बाजार से उत्तर बड़हरा गांव होते बैकुंठपुर कोठी से अहिरौली  नरहवां अचरज दूबे बरवाबभनौली से उत्तर सीमा नौगांवां‌ घाट पार कर बिहार के ग्राम बिनही होते हुए हथुवहवां ,रुपहीं  ,रेंड़हा  ,मुड़ाडीह  बाजार होते धनहां होते हुए चबुतरवा के तरफ शराब पहुंचाया जाता है।
यही नहीं थाना बिशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम दुदही बाजार से होते हुए गौरीश्रीराम  होते पांडेय पट्टी रामपुर जमुनियां  रामपुर पट्टी होते हुए विहार ठकाराहां को चला जाता है।
सब कुछ मिलाकर  कुशीनगर जनपद के थाना बिशुनपुरा,सेवरही,,तरयांसुजान  व पटहेरवा  पुलिस संरक्षण  के साथ ही साथ पुलिस चौकियों के जिम्मेदारों की मिली भगत कहें या संरक्षण में तस्करों द्वारा  बिभिन प्रकार की शराबों की अंधाधुंध  अवाधगति से स्वच्छंद रुप से तस्करी  की जा रही है।
यही नहीं थाना बिशुनपुरा, सेवरही  होते तरयांसुजान होते बिहार को तस्करों द्वारा पुलिस संरक्षण  की देख देख में स्वच्छंद रुप से बिना किसी रोक-टोक प्रतिदिन बिभिन तौर-तरीकों से शराब की अन्धा धुंध तस्करी की जा रही है। ऐसा क्षेत्र में पुरजोर चर्चा है। लेकिन बिहार की सीमावर्ती अपराधिक क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों द्वारा अपना  मुंह नहीं खोला जा रहा है। उन्हें हमेशा भर सताता रहता है।
यही नहीं  सेवरही थाना क्षेत्र से बिहार के ठाकाराहां थाना क्षेत्र में अवैध शराब की खेप अवाधगति से चालू है। एवं तरयांसुजान थाना क्षेत्र के पूर्वोत्तर में विहार प्रान्त में शराब की खेप शराब के बड़े-बड़े तस्करों द्वारा भेजा जाता है।
कुशीनगर जनपद के पूर्वोत्तर के थाना क्षेत्रों में अपराध व भ्रष्टाचार की जड़ें जमा चुके तस्करों  पर पुलिस का नियंत्रण नाकामी साबित हो रहा है। बिहार से सटे इन थाना क्षेत्रों से तस्करी‌‌ के  यू०पी०पुलिस व जी आर पी तक  की भूमिका भी बतायी जा रही है। 
इसके अलावा बड़ी गंडक नहर के रास्ते नैपाल से आ रही शराब खड्डा थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल गांव के पास से निकाल कर उसे बिहार भेजा जा रहा है। तस्करी के इस खेल में जी० आर०पी० से लेकर स्थानीय पुलिस तक की भूमिका  भी बताती जा रही है।
बतातें  चलें कि बिहार प्रान्त से सटे  यूं पी के इन थाना क्षेत्रों के तरयासुजान,तिनफेडिया,सेवरही,, तमकुही राज, दुदही बाजार
‌खडा,नेबुआ नौरंगिया,कठकुइयां बाजार,गोडरिया बाजारों से रातों रात,रातों दिन शराब के बड़े-बड़े तस्करों द्वारा भारी मात्रा में बिहार को शराब की धुंवाधार तस्करी कर शराब की खेप पहुंचाई जाती है।इन थाना क्षेत्रों में शराब के तस्करों का एक बड़ा रैकैट सक्रिय हैं।जो तस्करी का धंधा अवाधिगति से पुलिस व विभागीय मिली भगत से पूर्व से करता आ रहा है। विभागीय अधिकारियों के सक्रिय होने तथा इस भ्रष्टाचार पर काफी अंकुश लगाने के बावजूद भी तस्करों व पुलिस की संयुक्त मिली भगत से इन अधिकारियों को दिशा भ्रमित होना पड़ता है। अधिकारियों के  लाख चाहने के बावजूद भी सफलता हासिल नहीं हो पाती। काश! क्या तस्करों का रैकेट पुलिस के गिरफ्त में आयेगा ?

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...