LIVE | सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा। Mr.Vakil Ahamad Ripotar
SEK IN INDIA NEWS, नई दिल्लीUpdated: Tue, 10 Mar 2020 01:05PM
MP SEK IN INDIA NEWS: मध्य प्रदेश की राजनीति में उठापटक जारी है। कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सोमवार देर रात मंत्रिमंडल की बैठक में 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा सौंप दिया था।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा मंगलवार सुबह को दिल्ली से वापस भोपाल पहुंचे। भोपाल में मंगलवार को सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है। भोपाल हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौहान और मिश्रा का स्वागत किया। चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत में होली के मौके पर प्रदेश के लोगों को रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश सरकार पर संकट के सवाल पर कहा, 'यह कांग्रेस पार्टी का आतंरिक झगड़ा है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें