SEK IN INDIA NEWS

अधिक दाम/काला बाजारी हो तो डायल करे टोल फ्री नम्बर=18001800300

              SEK IN INDIA NEWS
काला बाजारी हो तो डायल करे टोल फ्री नम्बर
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लॉक्डाउन के दौरान खाद्य पदार्थों (यथा अनाज, फल, सब्ज़ी, डेरी उत्पाद, पेय पदार्थ तथा अन्य घरेलू सामान इत्यादि) की ब्लैक मरकेट्टिंग, होर्डिंग रोकने एवं इनकी निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से 24x7 टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर 18001800150 की स्थापना की है। प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का निस्तारण सम्बंधित ज़िला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से करवाया जाएगा।

बाँट एवं माप विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं (Packed खाद्य पदार्थ, मास्क, sanitiser इत्यादि) को उचित मूल्य (MRP) पर उपलब्ध कराने हेतु टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर 18001800300 स्थापित की गई है।

अधिक दाम/काला बाजारी हो तो डायल करे टोल फ्री नम्बर=18001800300

              SEK IN INDIA NEWS
काला बाजारी हो तो डायल करे टोल फ्री नम्बर
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लॉक्डाउन के दौरान खाद्य पदार्थों (यथा अनाज, फल, सब्ज़ी, डेरी उत्पाद, पेय पदार्थ तथा अन्य घरेलू सामान इत्यादि) की ब्लैक मरकेट्टिंग, होर्डिंग रोकने एवं इनकी निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से 24x7 टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर 18001800150 की स्थापना की है। प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का निस्तारण सम्बंधित ज़िला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से करवाया जाएगा।

बाँट एवं माप विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं (Packed खाद्य पदार्थ, मास्क, sanitiser इत्यादि) को उचित मूल्य (MRP) पर उपलब्ध कराने हेतु टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर 18001800300 स्थापित की गई है।

कुशीनगर जिला प्रशासन की ओर से सब्जियों के तय किये गए रेट,पूरे शहर में ठेले के माध्यम से होगी सब्जी की बिक्री।

जिला प्रशासन की ओर सब्जियों के तय किये गए रेट,पूरे शहर में ठेले के माध्यम से होगी सब्जी की बिक्री
               SEK IN INDIA NEWS
पूरे शहर में ठेले के माध्यम से होगी सब्जी की बिक्री
पड़रौना में यू0पी0 57 टी0 मैजिक गाड़ी से गलीयों में घुमा कर आवश्यक खाद्दय वस्तओंकी बिक्री (होम डिलीवरी) की जाएगी, इसके साथ ही दूध का वितरण भी सहर के गलियों में डोर टू डोर उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी
   
जिला मजिस्ट्रेट भूपेंद्र एस चौधरी  ने बताया कि जनपद में लॉक डाउन के दौरान  आम जन की सहूलत के मद्देनजर सहर के गलियों में डोर टू डोर सभी आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हों इसके लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है, ताकि आमजन को वाहर भीड़ का हिस्सा न बनना पड़े।
      उन्होंने बताया कि सभी  समस्त आवश्यक वस्तुओं का निर्धारित दर से अधिक विक्री किये जाने का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

कुशीनगर जिला प्रशासन की ओर से सब्जियों के तय किये गए रेट,पूरे शहर में ठेले के माध्यम से होगी सब्जी की बिक्री।

जिला प्रशासन की ओर सब्जियों के तय किये गए रेट,पूरे शहर में ठेले के माध्यम से होगी सब्जी की बिक्री
               SEK IN INDIA NEWS
पूरे शहर में ठेले के माध्यम से होगी सब्जी की बिक्री
पड़रौना में यू0पी0 57 टी0 मैजिक गाड़ी से गलीयों में घुमा कर आवश्यक खाद्दय वस्तओंकी बिक्री (होम डिलीवरी) की जाएगी, इसके साथ ही दूध का वितरण भी सहर के गलियों में डोर टू डोर उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी
   
जिला मजिस्ट्रेट भूपेंद्र एस चौधरी  ने बताया कि जनपद में लॉक डाउन के दौरान  आम जन की सहूलत के मद्देनजर सहर के गलियों में डोर टू डोर सभी आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हों इसके लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है, ताकि आमजन को वाहर भीड़ का हिस्सा न बनना पड़े।
      उन्होंने बताया कि सभी  समस्त आवश्यक वस्तुओं का निर्धारित दर से अधिक विक्री किये जाने का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

बार बार फोन करने पर 12 घण्टे बाद भी नही पहुंचा कुशीनगर का स्वास्थ विभाग। कैसे होगा इलाज ?

जिला प्रशासन की स्थिलता के चलते पूरा जनपद हो सकता है कोरोना बीमारी में लिप्त
                 SEK IN INDIA NEWS
आज 5 दिनों से ओमान से आये व्यक्ति के वार्ड सभासद के बार बार फोन करने के बाद भी हरकत में नही जिला प्रशासन

बतादूँ की कुशीनगर जनपद के जिला प्रशासन फर्जी एक्शन मुड़ में है अगर एक्शन में होती तो आज एक सप्ताह से ओमान से आये व्यक्ति के वार्ड सभासद के बार बार फोन करने के बाद भी कुछ सुनवाई जरूर होती।
गौर तलब है कि कुशीनगर जिले के हाटा छेत्र के ढाडा के वार्ड नम्बर 12,13 में कुछ लोग आज एक सप्ताह से ओमान से आये है आते ही सभी लोग बीमार है जिसकी जानकारी वहा के सभासद को हुई तो उन्होंने टूल फ्री नम्बर से लगायत,एसडीएम हाटा, chc हाटा, से लगायत आज शुबह से ही सबको फोन किया लेकिन रात के 9 बजे है अबतक कोई सुनवाई नही हुवा वही इसकी जानकारी जब k news संवाददाता को हुई तो सीधा cmo कुशीनगर से संपर्क किया गया लेकिन फोन नही उठा सके लेकिन कुछ ही देर बाद cmo ने फोन किया तो सारी बात बताई गई cmo द्वारा अपने वटशॉप पर वहाँ का डिटेल मंगा गया जो मुखय चिकित्सा अधिकारी के वटशॉप पर डिटेल देने के घंटो बीतने के बाद भी अबतक कोई सुनवाई नही हुवा इससे साफ जाहिर होता है की जिला प्रशासन कितना सतर्क है अब देखना है इस मामले में आगे जिला प्रशासन क्या  उन मरीजो को मरने के लिए छोड़ देती है या शहयोग करती है ।

बार बार फोन करने पर 12 घण्टे बाद भी नही पहुंचा कुशीनगर का स्वास्थ विभाग। कैसे होगा इलाज ?

जिला प्रशासन की स्थिलता के चलते पूरा जनपद हो सकता है कोरोना बीमारी में लिप्त
                 SEK IN INDIA NEWS
आज 5 दिनों से ओमान से आये व्यक्ति के वार्ड सभासद के बार बार फोन करने के बाद भी हरकत में नही जिला प्रशासन

बतादूँ की कुशीनगर जनपद के जिला प्रशासन फर्जी एक्शन मुड़ में है अगर एक्शन में होती तो आज एक सप्ताह से ओमान से आये व्यक्ति के वार्ड सभासद के बार बार फोन करने के बाद भी कुछ सुनवाई जरूर होती।
गौर तलब है कि कुशीनगर जिले के हाटा छेत्र के ढाडा के वार्ड नम्बर 12,13 में कुछ लोग आज एक सप्ताह से ओमान से आये है आते ही सभी लोग बीमार है जिसकी जानकारी वहा के सभासद को हुई तो उन्होंने टूल फ्री नम्बर से लगायत,एसडीएम हाटा, chc हाटा, से लगायत आज शुबह से ही सबको फोन किया लेकिन रात के 9 बजे है अबतक कोई सुनवाई नही हुवा वही इसकी जानकारी जब k news संवाददाता को हुई तो सीधा cmo कुशीनगर से संपर्क किया गया लेकिन फोन नही उठा सके लेकिन कुछ ही देर बाद cmo ने फोन किया तो सारी बात बताई गई cmo द्वारा अपने वटशॉप पर वहाँ का डिटेल मंगा गया जो मुखय चिकित्सा अधिकारी के वटशॉप पर डिटेल देने के घंटो बीतने के बाद भी अबतक कोई सुनवाई नही हुवा इससे साफ जाहिर होता है की जिला प्रशासन कितना सतर्क है अब देखना है इस मामले में आगे जिला प्रशासन क्या  उन मरीजो को मरने के लिए छोड़ देती है या शहयोग करती है ।

तीन हफ्ते के लॉकडाउन पर बोले पीएम मोदी,21 दिन नही संभले तो 21 साल पिछड़ जाएगा देश

तीन हफ्ते के लॉकडाउन पर बोले पीएम मोदी,21 दिन नही संभले तो 21 साल पिछड़ जाएगा देश
              SEK IN INDIA NEWS
एक हफ्ते में दूसरी बार पीएम मोदी का संबोधन

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं।
 इससे पहले 19 मार्च को पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।

 पीएम मोदी ने आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।

👇👇
LIVE UPDATES...

👉 इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी, लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है: PM मोदी

देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है: PM
आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है: PM

पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य सरकार के इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए: PM

कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी: PM

आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन रहे हैं और देख भी रहे हैं. दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है: पीएम मोदी

 एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं: पीएम मोदी

22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया: पीएम मोदी
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 550 के पार
देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 550 के पार हो चुकी है और अबतक 10 की मौत हुई है. इस जानलेवा बीमारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया. कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है।

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत देश के कुल 30 राज्यों ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके अलावा लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि लोग घरों से बाहर ना निकलें. इसके अलावा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी एक्शन भी लिया है।
👇👇
अमेरिका ने की भारत के जनता कर्फ्यू की तारीफ, कहा- ये अहम कदम


*पीएम मोदी ने की थी जनता कर्फ्यू की अपील*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 19 मार्च को देश को संबोधित किया था. देश के नाम अपने संबोधन में जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसके अलावा शाम को पांच बजे तालियां बजाने को कहा था, ये तालियां उन लोगों के लिए अभिवादन था जो लोग कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने में लगातार काम में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी की अपील के बाद आम लोगों से लेकर देश की जानी-मानी हस्तियों ने ताली और थाली बजाकर कोरोना कमांडोज का हौसला बढ़ाया।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...