SEK IN INDIA NEWS

ग्राम प्रधान ने दो माह का मानदेय जिलाधिकारी राहत/आपदा कोष में देने की संस्तुति की/ जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र

ग्राम प्रधान ने दो माह का मानदेय जिलाधिकारी राहत/आपदा कोष में देने संस्तुति की/ जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र
               SEK IN INDIA NEWS
वैश्विक महामारी झेल रहे भारत को ग्राम प्रधान ने दिया अपना दो माह का वेतन

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही ग्राम पडरौन मडुरही के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा ने बताया की हमारा देश इस समय वैश्विक महामारी का समाना कर रहा है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने आम जन की सुरक्षा के लिए पुरे भारत में लॉक डाउन और कर्फ्यू लगाई गई है इस समय डेली बेस पर मजदूरी, पोलदारी, और ठेला लगाने वाले के जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है सरकार ने भी डोर टू डोर राशन पहुंचाना का इन्तजाम में जुटी हुई है। इसी को सरकार और आम नागरिको की सहायता के लिए ग्राम प्रधान जानकी देवी पत्नी शिवशंकर कुशवाहा ने अपने दो माह का वेतन/मानदेय कुशीनगर जिलाधिकारी आपदा/राहत कोष में देने की संस्तुति की गयी है। ग्राम प्रधान यह कार्य सराहनीय है।
                SEK IN INDIA NEWS

ग्राम प्रधान ने दो माह का मानदेय जिलाधिकारी राहत/आपदा कोष में देने की संस्तुति की/ जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र

ग्राम प्रधान ने दो माह का मानदेय जिलाधिकारी राहत/आपदा कोष में देने संस्तुति की/ जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र
               SEK IN INDIA NEWS
वैश्विक महामारी झेल रहे भारत को ग्राम प्रधान ने दिया अपना दो माह का वेतन

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही ग्राम पडरौन मडुरही के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा ने बताया की हमारा देश इस समय वैश्विक महामारी का समाना कर रहा है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने आम जन की सुरक्षा के लिए पुरे भारत में लॉक डाउन और कर्फ्यू लगाई गई है इस समय डेली बेस पर मजदूरी, पोलदारी, और ठेला लगाने वाले के जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है सरकार ने भी डोर टू डोर राशन पहुंचाना का इन्तजाम में जुटी हुई है। इसी को सरकार और आम नागरिको की सहायता के लिए ग्राम प्रधान जानकी देवी पत्नी शिवशंकर कुशवाहा ने अपने दो माह का वेतन/मानदेय कुशीनगर जिलाधिकारी आपदा/राहत कोष में देने की संस्तुति की गयी है। ग्राम प्रधान यह कार्य सराहनीय है।
                SEK IN INDIA NEWS

लॉक डाउन: लोगों को घरों में रहने के निर्देशसफाई, पानी, बिजली, मेडिकल और अन्य जरूरी सेवा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

लॉक डाउन: लोगों को घरों में रहने के निर्देश
सफाई, पानी, बिजली, मेडिकल  और अन्य जरूरी सेवा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
                SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर जनपद में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू लॉक डाउन  को लेकर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह जगह लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।
पीएम मोदी द्वारा मंगलवार की रात 12 बजे से लॉक डाउन की घोषणा के बाद से आम जनता काफी सजग हो गयी है। बुधवार को अधिकतर लोग अपने घरों पर ही रहे। आवश्यक सामानों जैसे खाद्य, दूध सब्जी , दवा आदि के लिए मिले छूट के वक्त नगरों व चौराहों पर काफी भीड़ देखी गयी। सोसल डिस्टेंस को लेकर पुलिस काफी सजग दिखी। जगह जगह बैरिकेटिंग की गई थी तो राह में मिलने वाले लोगों से पूछताछ के साथ सख्ती से घर वापस किया जा रहा था। लोगों को उनके घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी। नगरपालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर, हाटा समेत नगर पंचायतों में सफाई, बिजली और अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा। सुबह व शाम को मिली छूट के वक्त लोगों ने खरीदारी की। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी सब्जी आदि महंगे दर पर  दुकानदार बेंच  है। मजदूर, फुटकर व्यवसायियों के समक्ष दो वक्त के भोजन के लिए समस्या उतपन्न हो गयी है। पंजीकृत मजदूरों से एक बड़ी समस्या गैर पंजीकृत लोगों की है। जो परेशान हैं। नवरात्रि ब्रत का पहला  दिन होने के बाद भी मंदिरों के  गेट बंद थे। जिससे महिलाओं, बच्चों और अन्य श्रद्धालु घरों पर ही पूजा किये।

लॉक डाउन: लोगों को घरों में रहने के निर्देशसफाई, पानी, बिजली, मेडिकल और अन्य जरूरी सेवा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

लॉक डाउन: लोगों को घरों में रहने के निर्देश
सफाई, पानी, बिजली, मेडिकल  और अन्य जरूरी सेवा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
                SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर जनपद में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू लॉक डाउन  को लेकर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह जगह लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।
पीएम मोदी द्वारा मंगलवार की रात 12 बजे से लॉक डाउन की घोषणा के बाद से आम जनता काफी सजग हो गयी है। बुधवार को अधिकतर लोग अपने घरों पर ही रहे। आवश्यक सामानों जैसे खाद्य, दूध सब्जी , दवा आदि के लिए मिले छूट के वक्त नगरों व चौराहों पर काफी भीड़ देखी गयी। सोसल डिस्टेंस को लेकर पुलिस काफी सजग दिखी। जगह जगह बैरिकेटिंग की गई थी तो राह में मिलने वाले लोगों से पूछताछ के साथ सख्ती से घर वापस किया जा रहा था। लोगों को उनके घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी। नगरपालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर, हाटा समेत नगर पंचायतों में सफाई, बिजली और अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा। सुबह व शाम को मिली छूट के वक्त लोगों ने खरीदारी की। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी सब्जी आदि महंगे दर पर  दुकानदार बेंच  है। मजदूर, फुटकर व्यवसायियों के समक्ष दो वक्त के भोजन के लिए समस्या उतपन्न हो गयी है। पंजीकृत मजदूरों से एक बड़ी समस्या गैर पंजीकृत लोगों की है। जो परेशान हैं। नवरात्रि ब्रत का पहला  दिन होने के बाद भी मंदिरों के  गेट बंद थे। जिससे महिलाओं, बच्चों और अन्य श्रद्धालु घरों पर ही पूजा किये।

नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के साथ जनपद में बीता लाक डाउन का पहला दिन

नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के साथ जनपद में बीता लाक डाउन का पहला दिन
श्रद्धालुओं ने व्रत के साथ घर पर ही की पूजा अर्चना
 जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लिया स्थिति का जायजा
 आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए गए निर्देश
 अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर सख्ती से की जाएगी कार्रवाई

भारतीय हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्र का पहला दिन एवं प्रधानमंत्री के द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन का भी पहला दिन लोगों ने अपने घरों में रहकर बिताया आमतौर पर नवरात्रि के प्रारंभ से ही दुर्गा मंदिरों पर जहां भारी भीड़ देखने को मिलती है वहां सन्नाटा पसरा रहा एवं श्रद्धालुओं ने व्रत उपवास के साथ घर पर ही मां की पूजा अर्चना करते हुए देश को संकट से बाहर निकालने की प्रार्थना की प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर खिरकिया स्थान खनःवार स्थान पडरौना स्थित दुर्गा मंदिर शायरी माई स्थान एवं अंबे चौक स्थित दुर्गा मंदिर में सन्नाटा रहा और मंदिर के कपाट बंद रहे

जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन का निरीक्षण किया तथा आमजन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए साथी अनावश्यक रूप से सड़क पर निकलने वाले लोगों से सख्ती से पेश आने को कहा विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों के द्वारा वेरी केटिंग कर आवागमन को रोक दिया गया एवं इक्का-दुक्का निकलने वाले लोगों से गहन पूछताछ की गई अनावश्यक रूप से बाहर निकले लोगों को सख्त रुख अपनाते हुए वापस भेज दिया गया


         इसी क्रम में  जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से वार्ता कर घर से बाहर ना निकलने का अपील किया गयाl  
            
 

  जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिये क्षेत्र में निकलें। कई स्थानों पर लोगों की अनावश्यक चहल कदमी पर रोक लगाये जाने के निर्देश तैनात पुलिस कर्मियों को दिये गये। इसी दौरान सड़क पर अनावश्यक रूप से चल रहे वाहन का चालान करने के निर्देश दिये गये। कई स्थानों पर नव युवकों को अनावश्यक सड़क पर न रह कर घर के अन्दर रहने की चेतावनी दी गयी।
जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान आम लोगों को किसी तरह से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए इस दौरान लगाए गए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से वार्ड वार की जाये, निर्देश देते हुये कहा कि यह प्रयास किया जाये कि वाहन में खाद्य पदार्थो जैसी आवश्यक चीजें समय से आम लोगों को निर्धारित दर पर उपलब्ध करायी जायें तथा नजर बनाई रखी जाये की कहीं से भी काला बाजारी की शिकायत न आये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
इसके बाद जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत ठेकेदारों एवं उचित दर विक्रेताओं के खाद्दान्न/ मिट्टी के तेल का उठान / वितरण में लगे वाहनों सहित फल, सब्जी, एलपीजी,गैस डीजल/पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाले वाहनों के आवागमन को बाधित न किये जाने का निर्देश अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय को दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यापारी निर्धारित दर के अतिरिक्त सामान बेचता पाया जायेगा या काला बाजारी में संलिप्त रहता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धारा 3/7 के तहत तथा अन्य धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद में खाद्य सामग्री, दवाओं, सब्जियों आदि की कमी नहीं होगी सभी को समय से आवश्यकता अनुसार वस्तुओं की आपूर्ति मिलती रहेगी।

नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के साथ जनपद में बीता लाक डाउन का पहला दिन

नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के साथ जनपद में बीता लाक डाउन का पहला दिन
श्रद्धालुओं ने व्रत के साथ घर पर ही की पूजा अर्चना
 जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लिया स्थिति का जायजा
 आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए गए निर्देश
 अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर सख्ती से की जाएगी कार्रवाई

भारतीय हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्र का पहला दिन एवं प्रधानमंत्री के द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन का भी पहला दिन लोगों ने अपने घरों में रहकर बिताया आमतौर पर नवरात्रि के प्रारंभ से ही दुर्गा मंदिरों पर जहां भारी भीड़ देखने को मिलती है वहां सन्नाटा पसरा रहा एवं श्रद्धालुओं ने व्रत उपवास के साथ घर पर ही मां की पूजा अर्चना करते हुए देश को संकट से बाहर निकालने की प्रार्थना की प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर खिरकिया स्थान खनःवार स्थान पडरौना स्थित दुर्गा मंदिर शायरी माई स्थान एवं अंबे चौक स्थित दुर्गा मंदिर में सन्नाटा रहा और मंदिर के कपाट बंद रहे

जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन का निरीक्षण किया तथा आमजन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए साथी अनावश्यक रूप से सड़क पर निकलने वाले लोगों से सख्ती से पेश आने को कहा विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों के द्वारा वेरी केटिंग कर आवागमन को रोक दिया गया एवं इक्का-दुक्का निकलने वाले लोगों से गहन पूछताछ की गई अनावश्यक रूप से बाहर निकले लोगों को सख्त रुख अपनाते हुए वापस भेज दिया गया


         इसी क्रम में  जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से वार्ता कर घर से बाहर ना निकलने का अपील किया गयाl  
            
 

  जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिये क्षेत्र में निकलें। कई स्थानों पर लोगों की अनावश्यक चहल कदमी पर रोक लगाये जाने के निर्देश तैनात पुलिस कर्मियों को दिये गये। इसी दौरान सड़क पर अनावश्यक रूप से चल रहे वाहन का चालान करने के निर्देश दिये गये। कई स्थानों पर नव युवकों को अनावश्यक सड़क पर न रह कर घर के अन्दर रहने की चेतावनी दी गयी।
जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान आम लोगों को किसी तरह से दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए इस दौरान लगाए गए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से वार्ड वार की जाये, निर्देश देते हुये कहा कि यह प्रयास किया जाये कि वाहन में खाद्य पदार्थो जैसी आवश्यक चीजें समय से आम लोगों को निर्धारित दर पर उपलब्ध करायी जायें तथा नजर बनाई रखी जाये की कहीं से भी काला बाजारी की शिकायत न आये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
इसके बाद जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत ठेकेदारों एवं उचित दर विक्रेताओं के खाद्दान्न/ मिट्टी के तेल का उठान / वितरण में लगे वाहनों सहित फल, सब्जी, एलपीजी,गैस डीजल/पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाले वाहनों के आवागमन को बाधित न किये जाने का निर्देश अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय को दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यापारी निर्धारित दर के अतिरिक्त सामान बेचता पाया जायेगा या काला बाजारी में संलिप्त रहता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धारा 3/7 के तहत तथा अन्य धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद में खाद्य सामग्री, दवाओं, सब्जियों आदि की कमी नहीं होगी सभी को समय से आवश्यकता अनुसार वस्तुओं की आपूर्ति मिलती रहेगी।

अधिक दाम/काला बाजारी हो तो डायल करे टोल फ्री नम्बर=18001800300

              SEK IN INDIA NEWS
काला बाजारी हो तो डायल करे टोल फ्री नम्बर
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा लॉक्डाउन के दौरान खाद्य पदार्थों (यथा अनाज, फल, सब्ज़ी, डेरी उत्पाद, पेय पदार्थ तथा अन्य घरेलू सामान इत्यादि) की ब्लैक मरकेट्टिंग, होर्डिंग रोकने एवं इनकी निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से 24x7 टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर 18001800150 की स्थापना की है। प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का निस्तारण सम्बंधित ज़िला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से करवाया जाएगा।

बाँट एवं माप विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं (Packed खाद्य पदार्थ, मास्क, sanitiser इत्यादि) को उचित मूल्य (MRP) पर उपलब्ध कराने हेतु टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर 18001800300 स्थापित की गई है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...