SEK IN INDIA NEWS

अमीरो के निचे दलित सदा से रहे है, क्या सदा तक रहेंगे ?,एक और दलित पर अत्याचार थाना कार्यवाही के नाम पर मिली तो बस अगली तारीख

अमीरो के निचे दलित सदा से रहे है, क्या सदा तक रहेंगे ?

एक और दलित पर अत्याचार थाना कार्यवाही के नाम पर मिली तो बस अगली तारीख

कुशीनगर जनपद के थाना सेवरही क्षेत्र से एक और दलित पर अत्याचार होने का सनसनी खेज खबर प्रकास में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मठिया भोकरिया निवासनी नव विवाहिता एक दलित महिला पर गाँव के कुछ दबंगो द्वारा घर में घुस कर मार पिट करने साहित जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान मारने की धमकी सहित अन्य कई आरोप लगा है।
गौरतलब है की दिनांक 31 मार्च को हुए दलित महिला ने स्थानीय थाने सेवरही में प्रार्थना पत्र दे कर उक्त प्रकरण में कार्यवाही की मांग की गई है परंतु इन्साफ के नाम पर मिला है तो सिर्फ तारीख यही दस्तूर बरसो से चला आ रहा है मिला है तो सिर्फ तारीख। इसी लिए ये कहा जा सकता है *अमीरो के निचे दलित सदा से रहे है, क्या सदा तक रहेंगे ?* देखते आगे कितनी और तारीखे मिलती है इन्साफ के नाम पर।

अमीरो के निचे दलित सदा से रहे है, क्या सदा तक रहेंगे ?,एक और दलित पर अत्याचार थाना कार्यवाही के नाम पर मिली तो बस अगली तारीख

अमीरो के निचे दलित सदा से रहे है, क्या सदा तक रहेंगे ?

एक और दलित पर अत्याचार थाना कार्यवाही के नाम पर मिली तो बस अगली तारीख

कुशीनगर जनपद के थाना सेवरही क्षेत्र से एक और दलित पर अत्याचार होने का सनसनी खेज खबर प्रकास में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मठिया भोकरिया निवासनी नव विवाहिता एक दलित महिला पर गाँव के कुछ दबंगो द्वारा घर में घुस कर मार पिट करने साहित जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान मारने की धमकी सहित अन्य कई आरोप लगा है।
गौरतलब है की दिनांक 31 मार्च को हुए दलित महिला ने स्थानीय थाने सेवरही में प्रार्थना पत्र दे कर उक्त प्रकरण में कार्यवाही की मांग की गई है परंतु इन्साफ के नाम पर मिला है तो सिर्फ तारीख यही दस्तूर बरसो से चला आ रहा है मिला है तो सिर्फ तारीख। इसी लिए ये कहा जा सकता है *अमीरो के निचे दलित सदा से रहे है, क्या सदा तक रहेंगे ?* देखते आगे कितनी और तारीखे मिलती है इन्साफ के नाम पर।

क्वारंटीन वार्ड में फांसी लगाने वाले के रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे, बोले - इस बात का है दुःख

क्वारंटीन वार्ड में फांसी लगाने वाले के रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे, बोले - इस बात का है दुःख

फांसी (सांकेतिक)
            
उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान (यूआईआरडी)  के क्वारंटीन वार्ड में फांसी लगाने वाले अधेड़ तोले शाह के रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे। गमगीन रिश्तेदारों का कहना है कि मृतक तोले शाह को क्वारंटीन करने के बाद बात नहीं होने हो सकी, इसका उन्हें का मलाल है। 

सोमवार को पूरनपुर पीलीभीत निवासी तोले शाह (56) ने यूआईआरडी के क्वारंटीन वार्ड में चादर से पंखे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। मृतक को 29 मार्च को खटीमा के जमौर गांव से जिला अस्पताल लाया गया था। सोमवार की देर शाम पुलिस कर्मी उसे कमरे में खाना देने के लिए गए तो दरवाजा अंदर से बंद था।

आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस कर्मियों ने रोशनदान से अंदर झांका तो अधेड़ फंखे पर लटका मिला।

यूआईआरडी में बने क्वारंटीन सेंटर में बचे अब 38 लोग

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी सकते में आ गए। डीएम डॉ. नीरज खैरवाल व एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

मृतक के परिजनों व रिश्तदारों को सूचना दे दी गई। देर रात ही मृतक का बहनोई महबूब शाह व अन्य रिश्तेदार यहां पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

यूआईआरडी में बने क्वारंटीन सेंटर में अब 38 लोग बचे हैं। इससे पहले एक युवक सोशल मीडिया में अपनी परेशानी बयां कर चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। 

क्वारंटीन वार्ड में फांसी लगाने वाले के रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे, बोले - इस बात का है दुःख

क्वारंटीन वार्ड में फांसी लगाने वाले के रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे, बोले - इस बात का है दुःख

फांसी (सांकेतिक)
            
उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान (यूआईआरडी)  के क्वारंटीन वार्ड में फांसी लगाने वाले अधेड़ तोले शाह के रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पहुंचे। गमगीन रिश्तेदारों का कहना है कि मृतक तोले शाह को क्वारंटीन करने के बाद बात नहीं होने हो सकी, इसका उन्हें का मलाल है। 

सोमवार को पूरनपुर पीलीभीत निवासी तोले शाह (56) ने यूआईआरडी के क्वारंटीन वार्ड में चादर से पंखे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। मृतक को 29 मार्च को खटीमा के जमौर गांव से जिला अस्पताल लाया गया था। सोमवार की देर शाम पुलिस कर्मी उसे कमरे में खाना देने के लिए गए तो दरवाजा अंदर से बंद था।

आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस कर्मियों ने रोशनदान से अंदर झांका तो अधेड़ फंखे पर लटका मिला।

यूआईआरडी में बने क्वारंटीन सेंटर में बचे अब 38 लोग

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी सकते में आ गए। डीएम डॉ. नीरज खैरवाल व एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

मृतक के परिजनों व रिश्तदारों को सूचना दे दी गई। देर रात ही मृतक का बहनोई महबूब शाह व अन्य रिश्तेदार यहां पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

यूआईआरडी में बने क्वारंटीन सेंटर में अब 38 लोग बचे हैं। इससे पहले एक युवक सोशल मीडिया में अपनी परेशानी बयां कर चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। 

तीन कोटेदारों के खिलाफ आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज। अन्य को चेतावनी।

तीन कोटेदारों के खिलाफ आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज। अन्य को चेतावनी।
शिकायत मिली तो जबाबदेह होंगे पूर्ति निरीक्षक। एसडीएम

  राशन वितरण में लगातार मिल रही शिकायत के बाद अब ऐसे लोगो के खिलाफ करवाई शुरू हो गयी है। उपजिलाधिकारी तमकुहीराज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हफुआ बलराम के कोटेदार कमलावती देवी व उनके पुत्र मिथलेश के विरूद्ध 3/7 आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तो वही टिकुलिया के कोटेदार रीता देवी उनके पति प्रभु चौहान के बिरुद 3/7 आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है । रामपुर बरहन के कोटेदार श्री रमाशंकर के बिरुद कालाबाजारी करने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है । एसडीएम ए आर फारुखी ने बताया कि कुछ अन्य कोटेदारों के शिकायत मिली है उनकी जांच की जा रही है अनियमितता पाये जाने पर कठोर करवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि घटतौली व अधिक मूल्य लेने वाले कोटेदार बख्से नही जायेगे। सभी पूर्ति निरीक्षकों को लगातार क्षेत्र में रहकर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। तथा सभी पात्रों को राशन बितरण में पारदर्शिता की बात कही गयी है।

तीन कोटेदारों के खिलाफ आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज। अन्य को चेतावनी।

तीन कोटेदारों के खिलाफ आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज। अन्य को चेतावनी।
शिकायत मिली तो जबाबदेह होंगे पूर्ति निरीक्षक। एसडीएम

  राशन वितरण में लगातार मिल रही शिकायत के बाद अब ऐसे लोगो के खिलाफ करवाई शुरू हो गयी है। उपजिलाधिकारी तमकुहीराज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हफुआ बलराम के कोटेदार कमलावती देवी व उनके पुत्र मिथलेश के विरूद्ध 3/7 आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तो वही टिकुलिया के कोटेदार रीता देवी उनके पति प्रभु चौहान के बिरुद 3/7 आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है । रामपुर बरहन के कोटेदार श्री रमाशंकर के बिरुद कालाबाजारी करने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है । एसडीएम ए आर फारुखी ने बताया कि कुछ अन्य कोटेदारों के शिकायत मिली है उनकी जांच की जा रही है अनियमितता पाये जाने पर कठोर करवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि घटतौली व अधिक मूल्य लेने वाले कोटेदार बख्से नही जायेगे। सभी पूर्ति निरीक्षकों को लगातार क्षेत्र में रहकर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। तथा सभी पात्रों को राशन बितरण में पारदर्शिता की बात कही गयी है।

ऐसी महामारी में भी अब तक नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर

ऐसी महामारी में भी अब नही हुआ राशन वितरित, कोटेदार के रवैये से कार्ड धारक भूखा रहने को मजबूर
               SEK IN INDIA NEWS
कोरोना वायरस महामारी को लेकर आज पूरे देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर एक चिंता का विषय बना हुआ है जिसे रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़े से कड़े कदम उठा रहे हैं जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात पाया जा सके। इस महामारी के चलते पूरे देश को 24 मार्च से अगले 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। जिससे लोग अपने घरों में रहे इधर-उधर न घूमे एक दूसरे से सम्पर्क न करें क्योंकि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है साथ ही गरीब परिवारों की चिन्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन वितरण कर रही है वही गरीब आदमी के लिए अब कोटेदार के यहां से, राशन मिलना आसान नहीं दिख रहा है।

हम बात कर रहे है कुशीनगर जनपद के तमकुही तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड सेवरही क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर का है जहां अन्त्योदय कार्ड धारक जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर राशन वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चले कि विकास खण्ड तमकुही क्षेत्र ग्राम सभा छहूँ  के कोटेदार द्वारा राशन वितरण मे ब्यापक पैमाने पर धांधली एवं अनियमितता का आरोप लगाते हुए लोगों ने जांच की मांग की है । सनद रहे कि राशन में कटौती कर राशन दी जाती है। ग्रामीण  सहित तमाम गरीब लोग भुखमरी के कगार पर है।    तमाम कार्डधारको ने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कोटा निरस्त करने की भी मांग की है कोटेदार के,यहां गरीब आदमी के लिए आसान नहीं रहा राशन पाना।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...