SEK IN INDIA NEWS

युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो ने लिया प्रशिक्षण, कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी

कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी
फोटो-: दुदही CHC पर युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो से वार्ता करते डॉ एके पाण्डेय

कोरोना से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण-दुदही(कुशीनगर)  कोरोना से.बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करना सबकी जिम्मेदारी है।कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है।उक्त बातें दुदही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.ए.के. पांडेय ने कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मे समाजसेवी संस्था युवाशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा।कोरोना महामारी के लक्षणों के प्रति जागरूक करना,साफ सफाई,भोजन के पुर्व और शौच.के बाद साबुन से हाथ धोने, प्रत्येक दो घंटे बाद एक कप गर्म पानी पीने से कोरोना के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।कालीमिर्च, लौंग, अदरक, तुलसी, के काढ़ा का नियमित सेवन से इसके प्रभाव से बचा जा सकता है।इस अवसर पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन, पदाधिकारी पुष्पेंद्र, भोला भारती, अर्जुन, सतीश,विशाल, कृष्णा,नवनीत मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुनील यशराज मौजूद थे।

युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो ने लिया प्रशिक्षण, कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी

कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है-: डॉ एके पाण्डेय दुदही CHC प्रभारी
फोटो-: दुदही CHC पर युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियो से वार्ता करते डॉ एके पाण्डेय

कोरोना से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण-दुदही(कुशीनगर)  कोरोना से.बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करना सबकी जिम्मेदारी है।कोरोना को भय से नहीं जागरूकता से हराया जा सकता है।उक्त बातें दुदही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.ए.के. पांडेय ने कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम मे समाजसेवी संस्था युवाशक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा।कोरोना महामारी के लक्षणों के प्रति जागरूक करना,साफ सफाई,भोजन के पुर्व और शौच.के बाद साबुन से हाथ धोने, प्रत्येक दो घंटे बाद एक कप गर्म पानी पीने से कोरोना के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।कालीमिर्च, लौंग, अदरक, तुलसी, के काढ़ा का नियमित सेवन से इसके प्रभाव से बचा जा सकता है।इस अवसर पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन, पदाधिकारी पुष्पेंद्र, भोला भारती, अर्जुन, सतीश,विशाल, कृष्णा,नवनीत मिश्रा,मीडिया प्रभारी सुनील यशराज मौजूद थे।

बिहार प्रशासन ने किया उत्तर प्रदेश सीमा सील-:रामआधार द्रिवेदी की ख़ास रिपोर्ट

बिहार प्रशासन ने किया उत्तर प्रदेश सीमा सील-:रामआधार द्रिवेदी की ख़ास रिपोर्ट
               SEK IN INDIA NEWS
         रामआधार द्रिवेदी की ख़ास रिपोर्ट
कुशीनगर। सीमावर्ती बिहार प्रान्त के गोपालगंज जिला प्रशासन ने यूपी बिहार सीमा को सील कराया और सीमा पर  शिफ्टवार मजिस्ट्रेट की तैनाती कर आवश्यक निर्देश दिया। जिससे अब बिहार में किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह से पाबन्दी लग गयी है। 
उत्तर प्रदेश सीमा पर एनएच 28 को सील कराने आये जिलाधिकारी गोपालगंज डॉ. मु. अरसद अजीज ने शिफ्टवार डियूटी में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दौरान इमेरजैंसी एम्बुलेंस, आवश्यक सामग्री सेवा बहाल रखा गया है। इसके अलावे सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पास धारक ही बिहार में प्रवेश पाने के पात्र होगें। बिना पास का कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से बिहार में प्रवेश करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस तरह आठ घण्टे का तीन शिफ्ट बनाते हुए मौके पर तीन मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। जो सीमा की निगरानी के साथ पल पल की रिपोर्टिंग कंट्रोल रूम को कर रहे है। विश्व में महामारी के रूप में फैली कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व सजगता के लिए शुक्रवार को गोपालगंज जनपद के जिलाअधिकारी डा० मु. अरसद अजीज ने उत्तर प्रदेश से होकर बिहार को जाने वाले एनएच 28 के साथ ही बिहार को जोड़ने वाले उन सभी सीमाओ को बेरिकेटिंग करके पूर्ण रूप से सील कराया। वही हर एक व्यक्ति के साथ ही छोटे और बड़े वाहनों को बिना पास का बिहार प्रदेश में प्रवेश पर प्रभावी तरीके से रोक लगाते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। जिसकी निगरानी गोपालगंज जनपद के तीन मजिस्ट्रेट के जिम्मे रहेगी, जो तीन शिफ्टों में बार्डर की देखभाल करेंगे । वहीं इस कड़ाके की धूप में फिरोजाबाद जनपद से लगभग 15 दर्जन लोग ट्रक और डीसीएम से सलेमगढ चौराहे के आसपास उतरे और पैदल बिहार सीमा में प्रवेश के लिए निकले तो हाइवे पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास अपनी सीमा क्षेत्र में खड़ी बिहार पुलिस ने उन्हें रोक कर पुनः उतर प्रदेश में वापस भेज दिया, लेकिन कुछ लोग पैदल खेतों के रास्ते चल दिए, फिर बिहार पुलिस के जवानों ने उन्हें दौड़ाकर उत्तर प्रदेश में वापस कर दिया। बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बेरीकेटिंग करके प्रवेश पास की जांच करने के बाद ही बिहार प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन इमेरजैंसी सेवा को बहाल रखा गया है। बार्डर सील होने के बाद लोग काफी परेशान दिखे। बहरहाल जो भी हो बिहार प्रशासन सतर्क दिख रहा है।



इन्सर्ट


अब खेतों के रास्ते अपने घर पहुचंना बनी विवशता

तरयासुजान थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश व बिहार सिमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास शुक्रवार को सुबह से बेरीकेटिंग को देखकर बाहर से पैदल निकले मजदूर अब खेतों के रास्ते पैदल निकलना चालू कर दिए हैं। वहीं बिहार पुलिस सीमा से लगने वाले हर मार्ग को सील कर प्रवेश पर रोक लगा दी है। वहीं बाहर से आ रहे मजदूर अपने गांव तक पहुँचने और बिहार सीमा के सील हो जाने के बाद खेत व पगडंडी रास्तों से यात्रा कर अपने मंजिल को निकल पड़े है। जिससे उन्हें पानी, खराब रास्ते, अधिक दूरी सहित कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 


बॉर्डर सील होने के बाद पानी और भोजन के लिए तरस रहे हैं मजदूर

देश में फैली महामारी ने सबके सामने एक बड़ा संकट खड़ा कर रखा है। हर व्यक्ति कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहा है। ऐसे में गरीबी और मजबूरी ने कुछ लोगों से उनके सपनो पर ग्रहण लगा दिया है। यह कोई नही जानता हैं कि उसे कब और कैसी यात्रा करने को विवश होना पड़ सकता है। आम आदमी की सोच और सपने भगवान के आगे उल्टा नजर आ रहा है। तभी तो दूर प्रदेश से मजदूर इस चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे पैदल अपने मंजिल के लिए निकल पड़े है, लेकिन आज जो दृश्य देखने को मिला वह झकझोर कर रख दिया, बेबश, लाचार लोग भूखे प्यासे छांव के तलाश में रोड़ और खेतों के किनारे छांव में बैठ भगवान की दुहाई लगा रहे थे, लेकिन कोई इन मजदूरों का सुधि लेने वाला भी नहीं मिला।

बिहार प्रशासन ने किया उत्तर प्रदेश सीमा सील-:रामआधार द्रिवेदी की ख़ास रिपोर्ट

बिहार प्रशासन ने किया उत्तर प्रदेश सीमा सील-:रामआधार द्रिवेदी की ख़ास रिपोर्ट
               SEK IN INDIA NEWS
         रामआधार द्रिवेदी की ख़ास रिपोर्ट
कुशीनगर। सीमावर्ती बिहार प्रान्त के गोपालगंज जिला प्रशासन ने यूपी बिहार सीमा को सील कराया और सीमा पर  शिफ्टवार मजिस्ट्रेट की तैनाती कर आवश्यक निर्देश दिया। जिससे अब बिहार में किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह से पाबन्दी लग गयी है। 
उत्तर प्रदेश सीमा पर एनएच 28 को सील कराने आये जिलाधिकारी गोपालगंज डॉ. मु. अरसद अजीज ने शिफ्टवार डियूटी में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दौरान इमेरजैंसी एम्बुलेंस, आवश्यक सामग्री सेवा बहाल रखा गया है। इसके अलावे सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पास धारक ही बिहार में प्रवेश पाने के पात्र होगें। बिना पास का कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से बिहार में प्रवेश करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस तरह आठ घण्टे का तीन शिफ्ट बनाते हुए मौके पर तीन मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। जो सीमा की निगरानी के साथ पल पल की रिपोर्टिंग कंट्रोल रूम को कर रहे है। विश्व में महामारी के रूप में फैली कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व सजगता के लिए शुक्रवार को गोपालगंज जनपद के जिलाअधिकारी डा० मु. अरसद अजीज ने उत्तर प्रदेश से होकर बिहार को जाने वाले एनएच 28 के साथ ही बिहार को जोड़ने वाले उन सभी सीमाओ को बेरिकेटिंग करके पूर्ण रूप से सील कराया। वही हर एक व्यक्ति के साथ ही छोटे और बड़े वाहनों को बिना पास का बिहार प्रदेश में प्रवेश पर प्रभावी तरीके से रोक लगाते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। जिसकी निगरानी गोपालगंज जनपद के तीन मजिस्ट्रेट के जिम्मे रहेगी, जो तीन शिफ्टों में बार्डर की देखभाल करेंगे । वहीं इस कड़ाके की धूप में फिरोजाबाद जनपद से लगभग 15 दर्जन लोग ट्रक और डीसीएम से सलेमगढ चौराहे के आसपास उतरे और पैदल बिहार सीमा में प्रवेश के लिए निकले तो हाइवे पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास अपनी सीमा क्षेत्र में खड़ी बिहार पुलिस ने उन्हें रोक कर पुनः उतर प्रदेश में वापस भेज दिया, लेकिन कुछ लोग पैदल खेतों के रास्ते चल दिए, फिर बिहार पुलिस के जवानों ने उन्हें दौड़ाकर उत्तर प्रदेश में वापस कर दिया। बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बेरीकेटिंग करके प्रवेश पास की जांच करने के बाद ही बिहार प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है, लेकिन इमेरजैंसी सेवा को बहाल रखा गया है। बार्डर सील होने के बाद लोग काफी परेशान दिखे। बहरहाल जो भी हो बिहार प्रशासन सतर्क दिख रहा है।



इन्सर्ट


अब खेतों के रास्ते अपने घर पहुचंना बनी विवशता

तरयासुजान थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश व बिहार सिमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास शुक्रवार को सुबह से बेरीकेटिंग को देखकर बाहर से पैदल निकले मजदूर अब खेतों के रास्ते पैदल निकलना चालू कर दिए हैं। वहीं बिहार पुलिस सीमा से लगने वाले हर मार्ग को सील कर प्रवेश पर रोक लगा दी है। वहीं बाहर से आ रहे मजदूर अपने गांव तक पहुँचने और बिहार सीमा के सील हो जाने के बाद खेत व पगडंडी रास्तों से यात्रा कर अपने मंजिल को निकल पड़े है। जिससे उन्हें पानी, खराब रास्ते, अधिक दूरी सहित कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 


बॉर्डर सील होने के बाद पानी और भोजन के लिए तरस रहे हैं मजदूर

देश में फैली महामारी ने सबके सामने एक बड़ा संकट खड़ा कर रखा है। हर व्यक्ति कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहा है। ऐसे में गरीबी और मजबूरी ने कुछ लोगों से उनके सपनो पर ग्रहण लगा दिया है। यह कोई नही जानता हैं कि उसे कब और कैसी यात्रा करने को विवश होना पड़ सकता है। आम आदमी की सोच और सपने भगवान के आगे उल्टा नजर आ रहा है। तभी तो दूर प्रदेश से मजदूर इस चिलचिलाती धूप में भूखे प्यासे पैदल अपने मंजिल के लिए निकल पड़े है, लेकिन आज जो दृश्य देखने को मिला वह झकझोर कर रख दिया, बेबश, लाचार लोग भूखे प्यासे छांव के तलाश में रोड़ और खेतों के किनारे छांव में बैठ भगवान की दुहाई लगा रहे थे, लेकिन कोई इन मजदूरों का सुधि लेने वाला भी नहीं मिला।

कोटेदार मस्त जनता त्रस्त ग्रामीणों में रोष,जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर वितरण हो रहा गल्ला, प्रति कार्ड धारको को 5 से 10 किलो गल्ला कम वितरण

     कोटेदार मस्त जनता त्रस्त ग्रामीणों में रोष,
जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर वितरण हो रहा गल्ला, प्रति कार्ड धारको को 5 से 10 किलो गल्ला कम वितरण
लॉक डाउन के मद्देनजर गरीब भूख मरी के कागार पर आ गए गरीबो के लिए शासन ने खजाना खोला तो लगा गरीबो का तो बहार आ गया परंतु ये ख़ुशी ज्यादे दिन तक नही रह पायी जगह जगह से खबर आने लगी की बिना पैसा का राशन नही मिलेगा जिन्होंने पैसा भी दिया तो उसे 5 से 10 किलो की कटौती कर गल्ला वितरण हुआ। इसी क्रम में कुशीनगर जनपद के तहसील तमकुहीराज के तत्कालिन उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया और कइयों पर कार्यवाही की गाज गिरने वाली है तमकुहीराज के उपजिलाधिकारी ने तहसील के सभी कोटेदारों को चेताया गया है की कोई भी लापरवाही कोटेदार पकड़े गए तो किसी भी सर्त पर बकसा नही परंतु कुछ कोटेदारो को उपजिलाधिकारी के आदेश का कोई प्रभाव नही दिख रहा है इसी क्रम में ग्रामसभा बांसगांव के कोटेदार कृष्ण कुमार, रोजाद्दीन, और ग्रामसभा पडरौन मडुरही, दुदही, के आस पास के कई ग्राम सभाओ के के कार्ड धारको ने आरोप लगाया है की जॉब कार्ड धारको से भी पैसा ले कर गल्ला वितरण किया जा रहा है और आज कल घटतौली तो आम बात बनी हुई है। इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक से वार्ता की गई तो पता चला कई गाँवों के कोटेदारों के विरुध्द शिकायत मिल रही है जल्द ही ऐसे कोटेदारों के विरुध्द कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उक्त प्रकरण से सभी गाँवों के कार्ड धारको में रोष ब्याप्त है लॉक डाउन के चलते कोई उच्च अधिकारियो तक नही पहुंच पा रहा है यही हाल रहा तो कार्ड धारकों का गुस्सा जिस दिन फूटा तो इसे कोई रोक नही पायेगा। देखते है आगे क्या होता है बड़े रसूखदार कोटेदारों पर कार्यवाही होती है की नही इसी पर सभी निगाहें टिके हुए है।

कोटेदार मस्त जनता त्रस्त ग्रामीणों में रोष,जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर वितरण हो रहा गल्ला, प्रति कार्ड धारको को 5 से 10 किलो गल्ला कम वितरण

     कोटेदार मस्त जनता त्रस्त ग्रामीणों में रोष,
जॉब कार्ड धारको से पैसा लेकर वितरण हो रहा गल्ला, प्रति कार्ड धारको को 5 से 10 किलो गल्ला कम वितरण
लॉक डाउन के मद्देनजर गरीब भूख मरी के कागार पर आ गए गरीबो के लिए शासन ने खजाना खोला तो लगा गरीबो का तो बहार आ गया परंतु ये ख़ुशी ज्यादे दिन तक नही रह पायी जगह जगह से खबर आने लगी की बिना पैसा का राशन नही मिलेगा जिन्होंने पैसा भी दिया तो उसे 5 से 10 किलो की कटौती कर गल्ला वितरण हुआ। इसी क्रम में कुशीनगर जनपद के तहसील तमकुहीराज के तत्कालिन उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया और कइयों पर कार्यवाही की गाज गिरने वाली है तमकुहीराज के उपजिलाधिकारी ने तहसील के सभी कोटेदारों को चेताया गया है की कोई भी लापरवाही कोटेदार पकड़े गए तो किसी भी सर्त पर बकसा नही परंतु कुछ कोटेदारो को उपजिलाधिकारी के आदेश का कोई प्रभाव नही दिख रहा है इसी क्रम में ग्रामसभा बांसगांव के कोटेदार कृष्ण कुमार, रोजाद्दीन, और ग्रामसभा पडरौन मडुरही, दुदही, के आस पास के कई ग्राम सभाओ के के कार्ड धारको ने आरोप लगाया है की जॉब कार्ड धारको से भी पैसा ले कर गल्ला वितरण किया जा रहा है और आज कल घटतौली तो आम बात बनी हुई है। इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक से वार्ता की गई तो पता चला कई गाँवों के कोटेदारों के विरुध्द शिकायत मिल रही है जल्द ही ऐसे कोटेदारों के विरुध्द कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उक्त प्रकरण से सभी गाँवों के कार्ड धारको में रोष ब्याप्त है लॉक डाउन के चलते कोई उच्च अधिकारियो तक नही पहुंच पा रहा है यही हाल रहा तो कार्ड धारकों का गुस्सा जिस दिन फूटा तो इसे कोई रोक नही पायेगा। देखते है आगे क्या होता है बड़े रसूखदार कोटेदारों पर कार्यवाही होती है की नही इसी पर सभी निगाहें टिके हुए है।

मानवता की रक्षा करना भी महासंगठन का पुनीत उद्देश्यों मे शामिल है - राम अधार द्विवेदी जिलाध्यक्ष कुशीनगर

मानवता की रक्षा करना भी महासंगठन का पुनीत उद्देश्यों मे शामिल है - राम अधार द्विवेदी
कुशीनगर । अखिल भारतीय सर्वहितकारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राम अधार द्विवेदी ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढते प्रभाव को लेकर गम्भीर चिंता ब्यक्त की है जिलाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे विपदाकाल मे हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि आप सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों और लाकडाऊन का पुर्णरुपेण पालन करें अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ ईकाई कुशीनगर के सभी पदाधिकारी व सदस्य विभिन्न शोसल माध्यमों से आम जन मे जागरूकता फैलाएं कि वे भीड भाड से बचें घर मे रहे बाहर मत निकलें हाथ मत मिलाएं दूर से अभिवादन करें सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे हाथ साबून से धोते रहें अपने आसपास के लोग जो अनाज या अन्य जरुरी अभाव मे परेशान है जरिये दूरभाष जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को अवश्य ही अवगत करायें जिससे उनकी मदद हो सके अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ पत्रकार हितों की रक्षा करने के साथ ही राष्ट्र व समाज सेवा के लिए भी कृत संकल्पित है सक्षम लोगो से महासंगठन के पदाधिकारी अपील करें कि वें जनसामान्य की सेवा हेतू यथाशक्ति दान प्रधानमंत्री राहतकोष और मुख्यमंत्री राहतकोष मे जरुर करें ताकि शासन व प्रशासन मजबूती से आमजन को जरुरी बुनियादी जरूरतों को उपलब्ध करा सके वास्तव मे विपदाकाल मे सरकार के साथ हम सभी का भी परम दायित्व है कि मानवता की रक्षा करने के लिए आगे आयें।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...