SEK IN INDIA NEWS

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन
              SEK IN INDIA NEWS
दुदही(कुशीनगर)कोरोना महामारी से जहाँ प्रत्येक व्यक्ति सरकार के निर्देश का पालन करते हुए घर मे रह कर अपने अपने  जीवन को सुरक्षित करने मे लगा है वहीं समाजसेवी संगठन पुरी क्षमता से लोगों की सेवा करने मे लगे हैं।युवा शक्ति संगठन दुदही सामुदायिक सहयोग से लाक डाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों को जहां एक ओर राशन सामग्री उपलब्ध कराने का काम कर रहा है वही समाज मे सोशल डिस्टेंस का पालन करने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दे रहा है।इसी क्रम में एक अनजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए रक्त उपलब्ध कराने की सूचना पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने अपने युवा साथियों के साथ तीन युनिट रक्त दान करके मानवता की ज्वलंत मिसाल प्रस्तुत किया है।बताते चले कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर मे भर्ती पडरौना निवासी जमशेद पुत्र महबूब अली के किडनी डायलिसिस के लिए एक युनिट ब्लड की तत्काल आवश्यकता की सूचना युवा शक्ति संगठन को मिली थी।जिस संबंध में संगठन की आपात बैठक बुला कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती जमशेद की सहायता का निर्णय लिया गया।तथा इस संबंध मे विशुनपुरा थानाध्यक्ष से अनुमति पत्र बनवा कर निजी गाड़ी से गोरखपुर पहुंच कर तीन युनिट रक्त उपलब्ध कराया।जिसमें संयोजक मनोज कुंदन, समन्वयक सतीश गुप्ता, सदस्यता प्रमुख नितीश प्रजापति का योगदान रहा।इस संबंध मे बात करते हुए मनोज कुंदन ने कहा कि रक्त दान सर्वश्रेष्ठ दान है और इंसान का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य इस जीवन मे कुछ भी नहीं है इस लिए नर सेवा नारायण सेवा का मूल सिद्धांत के आधार पर बीमार जमशेद की सहायता करने का निर्णय लिया गया।संगठन के इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन

इंसानियत की मिसाल बना युवा शक्ति संगठन
              SEK IN INDIA NEWS
दुदही(कुशीनगर)कोरोना महामारी से जहाँ प्रत्येक व्यक्ति सरकार के निर्देश का पालन करते हुए घर मे रह कर अपने अपने  जीवन को सुरक्षित करने मे लगा है वहीं समाजसेवी संगठन पुरी क्षमता से लोगों की सेवा करने मे लगे हैं।युवा शक्ति संगठन दुदही सामुदायिक सहयोग से लाक डाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों को जहां एक ओर राशन सामग्री उपलब्ध कराने का काम कर रहा है वही समाज मे सोशल डिस्टेंस का पालन करने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दे रहा है।इसी क्रम में एक अनजान व्यक्ति की जान बचाने के लिए रक्त उपलब्ध कराने की सूचना पर संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने अपने युवा साथियों के साथ तीन युनिट रक्त दान करके मानवता की ज्वलंत मिसाल प्रस्तुत किया है।बताते चले कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर मे भर्ती पडरौना निवासी जमशेद पुत्र महबूब अली के किडनी डायलिसिस के लिए एक युनिट ब्लड की तत्काल आवश्यकता की सूचना युवा शक्ति संगठन को मिली थी।जिस संबंध में संगठन की आपात बैठक बुला कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती जमशेद की सहायता का निर्णय लिया गया।तथा इस संबंध मे विशुनपुरा थानाध्यक्ष से अनुमति पत्र बनवा कर निजी गाड़ी से गोरखपुर पहुंच कर तीन युनिट रक्त उपलब्ध कराया।जिसमें संयोजक मनोज कुंदन, समन्वयक सतीश गुप्ता, सदस्यता प्रमुख नितीश प्रजापति का योगदान रहा।इस संबंध मे बात करते हुए मनोज कुंदन ने कहा कि रक्त दान सर्वश्रेष्ठ दान है और इंसान का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य इस जीवन मे कुछ भी नहीं है इस लिए नर सेवा नारायण सेवा का मूल सिद्धांत के आधार पर बीमार जमशेद की सहायता करने का निर्णय लिया गया।संगठन के इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।

क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने पेश किये एक अनोखा मिसाल

क्षेत्राधिकारी कसया ने  पेश किया एक अनोखा मिसाल
            SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस  द्वारा लगातार कोरोना वायरस के बचाव के साथ ही लॉक डाउन को शत प्रतिशत पालन कराने के लिये दिनरात प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम है  की अब तक जनपद कुशीनगर में एक भी ब्यक्ति कोरोना वायरस से सम्बंधित सामने नही आया है।
इस क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह ने कस्बा कसया में एक अनोखा मिशाल पेश किये। हुआ यह की पुलिस टीम के साथ कसया कस्बा में लॉक डाउन को पालन कराने के लिये भ्रमण पर थे , तब तक मोटरसाइकिल सवार दो युवक मिल गए, जिनसे लॉक डाउन के समय मे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा, लेकिन चालक कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाए। उन्होंने मोटरसाइकिल चालक से कहा की आपना मोबाइल निकालो ,क्या? तुमने अपने मोबाइल में आरोग्य ऐप डाउन लोड किया है, उसने कहा नही सर। तो उन्होंने कहा की तुमको यही दंड है की पहले यह ऐप डाउनलोड करो, फिर यहाँ खड़े रहो, औऱ आने जाने वाले लोगो को आरोग्य ऐप* के बिषय में बताओ, व पाँच लोगो को यह ऐप लोड कराओ।चाहे यहाँ जितना समय लगें। *मोटरसाइकिल चालक यह प्रक्रिया पूरा किया, वही पुलिस टीम की साधुबाद, बोलते हुये अपने गंतब्य को गया। इस बात की चर्चा चहुओर हो रही है। की इस महामारी के समय कुशीनगर की पुलिस आम लोगो के सुरक्षा के लिये कितना सक्रिय है।

क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने पेश किये एक अनोखा मिसाल

क्षेत्राधिकारी कसया ने  पेश किया एक अनोखा मिसाल
            SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस  द्वारा लगातार कोरोना वायरस के बचाव के साथ ही लॉक डाउन को शत प्रतिशत पालन कराने के लिये दिनरात प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम है  की अब तक जनपद कुशीनगर में एक भी ब्यक्ति कोरोना वायरस से सम्बंधित सामने नही आया है।
इस क्रम में आज क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह ने कस्बा कसया में एक अनोखा मिशाल पेश किये। हुआ यह की पुलिस टीम के साथ कसया कस्बा में लॉक डाउन को पालन कराने के लिये भ्रमण पर थे , तब तक मोटरसाइकिल सवार दो युवक मिल गए, जिनसे लॉक डाउन के समय मे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा, लेकिन चालक कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाए। उन्होंने मोटरसाइकिल चालक से कहा की आपना मोबाइल निकालो ,क्या? तुमने अपने मोबाइल में आरोग्य ऐप डाउन लोड किया है, उसने कहा नही सर। तो उन्होंने कहा की तुमको यही दंड है की पहले यह ऐप डाउनलोड करो, फिर यहाँ खड़े रहो, औऱ आने जाने वाले लोगो को आरोग्य ऐप* के बिषय में बताओ, व पाँच लोगो को यह ऐप लोड कराओ।चाहे यहाँ जितना समय लगें। *मोटरसाइकिल चालक यह प्रक्रिया पूरा किया, वही पुलिस टीम की साधुबाद, बोलते हुये अपने गंतब्य को गया। इस बात की चर्चा चहुओर हो रही है। की इस महामारी के समय कुशीनगर की पुलिस आम लोगो के सुरक्षा के लिये कितना सक्रिय है।

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा,डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा।
               SEK IN INDIA NEWS
डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा पड़रौन मडुरही में अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा के द्वारा अपने आवास पर आज पुनः लगभग एक हजार पैकेट तैयार किया गया है। इन पैकेटो में आलू,प्याज,हरी मिर्च,बैगन,सरसों का तेल,नमक आदि पैक किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा वैश्विक महामारी के बाद लगे लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब परिवारो को लगातार राहत सामग्री वितरण करते आ रहे है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताये की मैं भी एक गरीब परिवार से विलांग करता हूँ इस लिए गरीबो की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ। उन्होंने ने बताया की हमारे ग्राम सभा और आस पास के ग्राम सभाओ में लाखो लोग ऐसे है जो दिन मजदूरी करके शाम को चावल सब्जी खरीद कर घर ले जाते है जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था परंतु लॉक डाउन के बाद ऐसे गरीब परिवारो का भरण पोषण नही हो पा रहा था जिसको लेकर ग्राम प्रधान ऐसे गरीब परिवारो को रोज मर्रा की साग सब्जी आदि जरूरत के सम्मान वितरित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगभग एक हजार पैकेट तैयार करवा कर वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृव में राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है और लगातार वितरण किया जायेगा। कुशवाहा जी ने अब तक दो लाख की राहत सामग्री वितरण की गई है।
इन जगहों पर आज वितरण किये जाएंगे सामग्री आंकड़ो में।

नौका टोला में 49 परिवार
चटनगवा में 110 परिवार
विरति टोला 80 परिवार
पश्चिम टोला 50 परिवार
यादय टोला 50 परिवार
दुसा टोला 150 परिवार
मदुरही ख़ास 172 परिवार
प्रधान का टोला 18 परिवार
ढाला 15 पर परिवार
बड़हरा बुजुर्ग 20 परिवार आदि।

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा,डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

समाज सेवा की मिसाल बनकर उभरे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा।
               SEK IN INDIA NEWS
डोर टू डोर फ्री में राहत सामग्री वितरण कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

कुशीनगर जनपद के वि0ख0 दुदही के ग्रामसभा पड़रौन मडुरही में अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा के द्वारा अपने आवास पर आज पुनः लगभग एक हजार पैकेट तैयार किया गया है। इन पैकेटो में आलू,प्याज,हरी मिर्च,बैगन,सरसों का तेल,नमक आदि पैक किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा वैश्विक महामारी के बाद लगे लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब परिवारो को लगातार राहत सामग्री वितरण करते आ रहे है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताये की मैं भी एक गरीब परिवार से विलांग करता हूँ इस लिए गरीबो की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ। उन्होंने ने बताया की हमारे ग्राम सभा और आस पास के ग्राम सभाओ में लाखो लोग ऐसे है जो दिन मजदूरी करके शाम को चावल सब्जी खरीद कर घर ले जाते है जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता था परंतु लॉक डाउन के बाद ऐसे गरीब परिवारो का भरण पोषण नही हो पा रहा था जिसको लेकर ग्राम प्रधान ऐसे गरीब परिवारो को रोज मर्रा की साग सब्जी आदि जरूरत के सम्मान वितरित कर रहे है। इसी क्रम में आज भी अपने आवास पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगभग एक हजार पैकेट तैयार करवा कर वितरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृव में राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है और लगातार वितरण किया जायेगा। कुशवाहा जी ने अब तक दो लाख की राहत सामग्री वितरण की गई है।
इन जगहों पर आज वितरण किये जाएंगे सामग्री आंकड़ो में।

नौका टोला में 49 परिवार
चटनगवा में 110 परिवार
विरति टोला 80 परिवार
पश्चिम टोला 50 परिवार
यादय टोला 50 परिवार
दुसा टोला 150 परिवार
मदुरही ख़ास 172 परिवार
प्रधान का टोला 18 परिवार
ढाला 15 पर परिवार
बड़हरा बुजुर्ग 20 परिवार आदि।

फरार चल रहे दस हजार के इनामी अभियुक्त को विशुनपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

02:50 pm 17 apr 2020 SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा क्षेत्र में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को विशुनपुरा पुलिस ने धर दबोच लिया लिया है।
       गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में शुक्रवार को थानाध्यक्ष विशुनपुरा अनिल कुमार अपने हमराही हेड कांस्टेबल पवन सिंह, कांस्टेबल यशवंत यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह यादव, महिला कांस्टेबल रविता बर्मा के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान दस हजार के इनामी अभियुक्त बुटाई पुत्र धर्मू गुप्ता निवासी मिश्रौली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मु0 अ0 सं0 245/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टरएक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर में वांछित होने के साथ ही शासन के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये के इनाम को भी घोषित किया गया था।परंतु अभियुक्त अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने को छुपा रहा था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करने के उपरांत स्थानीय थाने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...