SEK IN INDIA NEWS

साईकिल मोटरसाईकिल से आमने सामने की भिड़ंत से एक की मौत दो घायल

कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 02 जनवरी 2021 को पचफेड़ा  भूमिहारीपट्टी के बीच कप्तानगंज नौरंगिया रोड़ पर मोटर साईकिल व साईकिल के टक्कर में गयी एक बृद्ध की जान बताते चलें कि ग्राम सभा विजयपुर (बड़हरवा ) के निवासी मिश्री कुशवाहा 55 जो अपने पत्नी अमरावती देवी को साईकिल पर बैठाकर पचफेड़ा बैंक पर पैसा निकालने के लिए जा रहे थे कि पचफेड़ा भूमिहारी पट्टी के बिच मोटर साइकि से सवार खड्डा के निवासी संजय शर्मा से आपस में साईकिल मोटर साईकिल की भिडंत हो गयी जिससे कि मिश्री कुशवाहा का घटना अस्थल पर ही मृत्य हो गयी व उनकी पत्नी अमरावती देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी घायल अमरावती देवी को सामुदायिक प्रा0 स्वा0 केन्द्र नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया खड्डा के संजय शर्मा 45 ने अपने लड़के दीपू शर्मा 25 को बाईक पर बैठाकर गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते मे ही आपस में साईकिल मोटर साइकिल में टकराव हो गया जिसमें संजय शर्मा को पैर में चोट व चेहरे पर खरोच आया है। जिनको एम्बुलेंस द्वारा कप्तानगंज C H C भेजवा दिया गया जहां पर इलाज चल रहा है। जबकि लड़का दीपू सुरक्षित बच गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मृतक मिश्री कुशवाहा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया।

साईकिल मोटरसाईकिल से आमने सामने की भिड़ंत से एक की मौत दो घायल

कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 02 जनवरी 2021 को पचफेड़ा  भूमिहारीपट्टी के बीच कप्तानगंज नौरंगिया रोड़ पर मोटर साईकिल व साईकिल के टक्कर में गयी एक बृद्ध की जान बताते चलें कि ग्राम सभा विजयपुर (बड़हरवा ) के निवासी मिश्री कुशवाहा 55 जो अपने पत्नी अमरावती देवी को साईकिल पर बैठाकर पचफेड़ा बैंक पर पैसा निकालने के लिए जा रहे थे कि पचफेड़ा भूमिहारी पट्टी के बिच मोटर साइकि से सवार खड्डा के निवासी संजय शर्मा से आपस में साईकिल मोटर साईकिल की भिडंत हो गयी जिससे कि मिश्री कुशवाहा का घटना अस्थल पर ही मृत्य हो गयी व उनकी पत्नी अमरावती देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी घायल अमरावती देवी को सामुदायिक प्रा0 स्वा0 केन्द्र नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया खड्डा के संजय शर्मा 45 ने अपने लड़के दीपू शर्मा 25 को बाईक पर बैठाकर गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते मे ही आपस में साईकिल मोटर साइकिल में टकराव हो गया जिसमें संजय शर्मा को पैर में चोट व चेहरे पर खरोच आया है। जिनको एम्बुलेंस द्वारा कप्तानगंज C H C भेजवा दिया गया जहां पर इलाज चल रहा है। जबकि लड़का दीपू सुरक्षित बच गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मृतक मिश्री कुशवाहा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया।

पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशियों की हेरा फेरी

कुशीनगर: इन दिनों उत्तर प्रदेश में अब पंचायत चुनाव की लहर शुरू हो चुकी है। और हर प्रत्यासी अपने चुनाव को फाइट करने के लिए तमाम तरह के मसालों की खोज शुरू हो चुकी है। ग्राम पंचायत के चुनाव को जीतने के लिए कोई प्रत्यासी अपने मतदाताओं का नाम जोड़ कर चुनाव जीतना चाहता है। तो उसे तोड़ कर चुनाव जीतना चाहता है। सभी लोग अपने हिसाब से वोटर लिस्टों का अध्ययन कर चुके है। एक ताजा मामला खुल कर सामने आया है। दिनांक 02 जनवरी 2021 को कुशीनगर जिले के विकाश खण्ड पडरौना के ग्राम पंचायत साढ़ी बुजुर्ग का जहां के सैकड़ो की संख्या में लोग आज जिलाधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होकर निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज करवाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर ज्ञापन शौपा गया है। वही लोगो ने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। उसे जोड़ा जाय बतादूँ की जिले के विकाश खण्ड पडरौना के ग्राम पंचायत साढ़ी बुजुर्ग के ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सूची में अपना नाम जोड़वाने के लिए ज्ञापन शौपा है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है। कि मेरे गांव में कइयो वर्षो से लोग दूर जाकर वोट करते थे इस वर्ष 2 पोलिंग बूथ बना है। एक तिवारी टोला में दूसरा साढ़ी बुजुर्ग में जो जनहित में है। उसे रहने दिया जाय वही इस संबंध में ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान नीरज सिंह ने बताया कि मेरे गांव में जो वोटर लिस्ट की गड़बड़ी हुई है। उसके जिम्मेदार blo है क्यो की हर blo की डियूटी गांव में जाकर हर घर मे पूछ कर नाम अंकित करवाने का आदेश था लेकिन मेरे ग्रामसभा में blo द्वारा सारी जिम्मेदारी वर्तमान प्रधान को दे दिया गया है अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नही किया गया है उसी गलती केकारण तमाम ग्रामीण इस वर्ष वोट से वंचित रहेंगे साथ ही तमाम दूसरे गांव के लोगो का नाम प्रधान द्वारा मेरे गांव में अंकित करवा दिया गया है। तमाम मृतक लोग है उनका भी नाम आज भी लिस्ट में उसे कटवाना चाहिए लेकिन इन दोनों की शाजिश से इस घिनौने काम को अंजाम दिया गया जिसके कारण आज जनता को मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशियों की हेरा फेरी

कुशीनगर: इन दिनों उत्तर प्रदेश में अब पंचायत चुनाव की लहर शुरू हो चुकी है। और हर प्रत्यासी अपने चुनाव को फाइट करने के लिए तमाम तरह के मसालों की खोज शुरू हो चुकी है। ग्राम पंचायत के चुनाव को जीतने के लिए कोई प्रत्यासी अपने मतदाताओं का नाम जोड़ कर चुनाव जीतना चाहता है। तो उसे तोड़ कर चुनाव जीतना चाहता है। सभी लोग अपने हिसाब से वोटर लिस्टों का अध्ययन कर चुके है। एक ताजा मामला खुल कर सामने आया है। दिनांक 02 जनवरी 2021 को कुशीनगर जिले के विकाश खण्ड पडरौना के ग्राम पंचायत साढ़ी बुजुर्ग का जहां के सैकड़ो की संख्या में लोग आज जिलाधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होकर निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज करवाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर ज्ञापन शौपा गया है। वही लोगो ने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। उसे जोड़ा जाय बतादूँ की जिले के विकाश खण्ड पडरौना के ग्राम पंचायत साढ़ी बुजुर्ग के ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सूची में अपना नाम जोड़वाने के लिए ज्ञापन शौपा है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है। कि मेरे गांव में कइयो वर्षो से लोग दूर जाकर वोट करते थे इस वर्ष 2 पोलिंग बूथ बना है। एक तिवारी टोला में दूसरा साढ़ी बुजुर्ग में जो जनहित में है। उसे रहने दिया जाय वही इस संबंध में ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान नीरज सिंह ने बताया कि मेरे गांव में जो वोटर लिस्ट की गड़बड़ी हुई है। उसके जिम्मेदार blo है क्यो की हर blo की डियूटी गांव में जाकर हर घर मे पूछ कर नाम अंकित करवाने का आदेश था लेकिन मेरे ग्रामसभा में blo द्वारा सारी जिम्मेदारी वर्तमान प्रधान को दे दिया गया है अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नही किया गया है उसी गलती केकारण तमाम ग्रामीण इस वर्ष वोट से वंचित रहेंगे साथ ही तमाम दूसरे गांव के लोगो का नाम प्रधान द्वारा मेरे गांव में अंकित करवा दिया गया है। तमाम मृतक लोग है उनका भी नाम आज भी लिस्ट में उसे कटवाना चाहिए लेकिन इन दोनों की शाजिश से इस घिनौने काम को अंजाम दिया गया जिसके कारण आज जनता को मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

जिला विकाश अधिकारी सहित डीपीआरओ ने जूस पिला कर करवाया आमरण अनशन समाप्त

              SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में अगर देखा जाय तो जनहित में तमाम जनसमस्याएं है। जिनपर अधिकारियों की नजर नही रहती लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वाले समाजसेवी अपनी मांग अधिकारियों से रखते है पूरा न होने पर मजबूर होकर समाज सेवी धरना प्रदर्शन आमरण अनशन को मजबूर हो जाते है। ठीक उसी तरह का एक मामला आज चार दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय पर एक समाज सेवी द्वारा आमरण अनशन किया गया जारहा जिसमे आज शुबह 10 बजे मौके पर अधिकारियो ने पहुंच कर समाजसेवी को जूस पिला कर अनशन को तोड़वाने का काम किया है। बतादूं कि आज जनपद कुशीनगर के विकाश खण्ड सेवरही निवासी मोहन तिवारी पुत्र रामशंकर तिवारी ने आज के चार दिन पूर्व अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया जिसमें आज जिला विकाश अधिकारी के पहल पर मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र कुमार द्विवेदी उक्त विकाश खण्ड के एडीओ पंचायत लल्लन यादव,मुखय चिकित्सा अधिकारी,बिजली विभाग के एक्सईएन पडरौना सुनील चंद्र श्रीवास्तव,जिला कार्यक्रम कार्यालय से मौके पर पहुंच कर लोगो ने उनकी सभी मानगो को जायज बताते हुवे त्वरित पूरा करने का आश्वाशन दिया साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला विकाश अधिकारी ने जूस पिला कर आमरण अनशन खत्म करवाया जिसपर उक्त समाजसेवी ने तुरंत आमरण अनशन खत्म करवाया।

जिला विकाश अधिकारी सहित डीपीआरओ ने जूस पिला कर करवाया आमरण अनशन समाप्त

              SEK IN INDIA NEWS
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में अगर देखा जाय तो जनहित में तमाम जनसमस्याएं है। जिनपर अधिकारियों की नजर नही रहती लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वाले समाजसेवी अपनी मांग अधिकारियों से रखते है पूरा न होने पर मजबूर होकर समाज सेवी धरना प्रदर्शन आमरण अनशन को मजबूर हो जाते है। ठीक उसी तरह का एक मामला आज चार दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय पर एक समाज सेवी द्वारा आमरण अनशन किया गया जारहा जिसमे आज शुबह 10 बजे मौके पर अधिकारियो ने पहुंच कर समाजसेवी को जूस पिला कर अनशन को तोड़वाने का काम किया है। बतादूं कि आज जनपद कुशीनगर के विकाश खण्ड सेवरही निवासी मोहन तिवारी पुत्र रामशंकर तिवारी ने आज के चार दिन पूर्व अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया जिसमें आज जिला विकाश अधिकारी के पहल पर मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र कुमार द्विवेदी उक्त विकाश खण्ड के एडीओ पंचायत लल्लन यादव,मुखय चिकित्सा अधिकारी,बिजली विभाग के एक्सईएन पडरौना सुनील चंद्र श्रीवास्तव,जिला कार्यक्रम कार्यालय से मौके पर पहुंच कर लोगो ने उनकी सभी मानगो को जायज बताते हुवे त्वरित पूरा करने का आश्वाशन दिया साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला विकाश अधिकारी ने जूस पिला कर आमरण अनशन खत्म करवाया जिसपर उक्त समाजसेवी ने तुरंत आमरण अनशन खत्म करवाया।

ग्रामीणों ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप

ग्रामीणों ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप
                  युवक का फाइल फोटो
कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसगांव टोला कोइलहवां के ग्रामीणों ने बड़े भाई पर छोटे भाई की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है।
शनिवार को गांव के अशोक कुशवाहा समेत 10 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त दिए गए तहरीर में लिखा है कि रामायण कुशवाहा का छोटा बेटा विनोद पिछले रविवार से गायब है। बड़े भाई पर हत्या का संदेह जताते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...