SEK IN INDIA NEWS

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।

 जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार का स्मार्ट पार्क
प्रदेश सरकार लाख दावे करे परंतु गाँव का विकास कार्यो पर प्रश्न उठ ही जाते है। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के दूदही ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा ठाड़ीभार में लगातार दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जय प्रकाश यादव का वाकई काम बोलता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव दूसरी बार लोगो के दिलो में जगह बना कर लोकप्रियता हांसिल की और भारी मतों से दूसरी बार विजय हुए। लोगो की माने और ग्रामसभा ठाड़ीभार को 10 साल पहले से अब तुलना करें तो गांव पहले के मुकाबले अब प्रधान की कड़ी मेहनत के बाद गांव का विकास इस समय के शहरो की तर्ज पर आज गांव स्मार्ट गांव में तब्दील है। इतना ही नही ग्रामसभा ठाड़ीभार में स्मार्ट गांव के साथ अक्सर चुनिदा शहरो में देखे जाने वाले स्मार्ट पार्क जैसा पार्क का निर्माण ठाड़ीभार के टोला इनरपट्टी में जिम के सुसज्जित यंत्रो के साथ साथ इसी पार्क में बच्चों को खेलने के लिए विशेष यंत्र के साथ साथ कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।  विभिन्न सुविधाओ सहित पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव ने कड़ी मेहनत और अपनी सूझ बूझ से अपने गांव को स्मार्ट गांव को स्ट्रीट लाईट सहित सैकड़ों सुविधाएं से सुसज्जित है। ग्राम प्रधान और पेशे से एडवोकेट के साथ साथ समाज वादी पार्टी के दिग्गज नेता जयप्रकश यादव है इनके कार्यो से लोगो मे लोक प्रियता बढ़ती जा रही है। लेटेस्ट वीडियो न्यूज अपडेट के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करे न्यूज चैनल शान ए कुशीनगर न्यूज से मैं नवीन अंसारी। खुदा हाफिज, नमस्कार।

PPNEWS-फतेहपुर में मनचले बेलगाम, आबरू बचाने के लिए दो किशोरियों ने चुना मौत, एक ने फांसी लगाई तो दूसरी ने कीटनाशक खाकर दे दी अपनी जान

फतेहपुर में मनचले बेलगाम, आबरू बचाने के लिए दो किशोरियों ने चुना मौत... 

एक ने फांसी लगाई तो दूसरी ने कीटनाशक खाकर दे दी अपनी जान,

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस भले ही महिला उत्पीड़न और हिंसा के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुरजोर प्रयास में जुटी हो लेकिन, फतेहपुर जनपद में मनचलों का इस कदर बेलगाम हो  जाना कई सवाल खड़े करती है। शोहदों से तंग आकर लड़कियां आत्महत्या करने को मजबूर हो जा रही हैं। ऐसा ही दो मामला मलवां थानाक्षेत्र और लालौली थानाक्षेत्र में सामने आए हैं। मलवां  गांव में सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से शर्मसार किशोरी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी तो ललौली के गांव में छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से परेशान किशोरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या ली,
मलवां थाने के गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक विगत शुक्रवार की देर रात में अपने परिवार के साथ छात्रा सो रही थी, और मध्यरात्रि उठकर घर के बाहर बाथरूम गई रात में घर के बाहर मौजूद युवकों ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया और घसीटते हुए खेत खलियान की ओर ले गए। पीड़ित किशोरी छात्रा के पिता का आरोप है कि कुलदीप उर्फ मंटू यादव व लवकुश यादव ने बेटी को धमकी देते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया और उसे बेहोश छोड़कर रफूचक्कर हो गए। होश में आने के बाद भोर पहर लगभग तीन बजे किशोरी अपने घर वापस लौटी बेटी ने मां को अपने उप्पर हुये वारदात को बताई और फिर चुपके से कीटनाशक खा लिया। कीटनाशक खाने के बाद किशोरी की हालत खराब होने लगी परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां किशोरी छात्रा की जीवन लीला समाप्त हो गई। सर्किल सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया है कि पिता की तहरीर पर कुलदीप यादव और लवकुश यादव पर पाक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और आत्महत्या को प्रेरित करने सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज की गई है। एसओ अरविंद कुमार यादव ने पत्रकारों से बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की जद में होंगे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

प्रस्तुत कर्ता है-: PEOPLE PUBLIC NEWS & SEK IN INDIA NEWS

कुशीनगर/दूदही-: कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी दशहरे का त्योहार।

कुशीनगर/दूदही-: कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी दशहरे का त्योहार।

कुशीनगर। जनपद के क्षेत्र भर में असत्य पर सच्चाई की जीत तथा बुराइयों पर अच्छाई पर विजय का प्रतीक विजयदशमी दशहरे का पर्व भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर पर श्रद्धा के साथ दशहरा पूजन किया गया तथा बहीखाता आदि का पूजन किया गया है। दूदही कस्बे और क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में अच्छाइयों पर बुराई तथा अधर्म पर धर्म की जीत बुराइयों से अच्छाई पर विजय का प्रतीक विजय दशमी दशहरा भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है। हालांकि कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार कस्बे में मेले का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन कर किया गया और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई।
गौरतलब है कस्बे में मां दुर्गा पूजा समिति नव युवक दल दूदही गोला बाजार, गांधी चौक, धर्मशाला, किराना मंडी, स्टेशन बाज़ार आदि जगहों पर प्रत्येक वर्ष श्री मां दुर्गा की स्थापना कर दशहरे का आयोजन किया गया। कस्बे के मुख्य मार्गो से दशहरे के उपलक्ष पर प्रत्येक वर्ष निकाले जाने वाली यात्रा तथा आयोजित मेले में विशेष डोल में झांकी के कार्यक्रम में कोविड-19 के मद्देनजर कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया गया।

कुशीनगर/तरयासुजान पुलिस -: चोरी के मोबाइल के साथ वांछित अभियुक्त दबोचा गया

कुशीनगर/तरयासुजान पुलिस -: चोरी के मोबाइल के साथ वांछित अभियुक्त दबोचा गया
    निज संवादाता तमकुहीराज रामआधार दृवेदी 
कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान पुलिस ने बीती रात्रि एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ उस समय पकड़ा जब वह सलेमगढ़ कस्बा के शिवमंदिर के पास इधर -उधर घूम रहा था।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के  अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व श् क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद  के नेतृत्व में  प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान  कपिल देव चौधरी ,चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय  
 हेड कांस्टेबल बिजली सिंह, आरक्षी रितेश यादव,बाबूराम के टीम ने रात्रि गस्त के दौरान  सलेमगढ़ शिवमंदिर के पास से स्थानीय थाने के वांछित अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र परमेश्वर गुप्ता निवासी सरगटिया  थाना सेवरही जिला कुशीनगर को चोरी की मोबाईल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।  अभियुक्त के पास से एक अदद चोरी की मोबाईल सिम नं0 0621EC899100904980531177U व मो0नं0 7317316836 की बरामदगी की गई है। मुकामी पुलिस अभियोग पंजीकृत करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को आज जेल भेज दिया।

कुशीनगर/विशुनपुरा: शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

शर्मनाक : दहेज के लिए पत्नी पर ढाया कहर, तीन बार गर्भ गिराया, मार पीट कर घर से निकला

2018 में हुई थी शादी, सोते समय मारने पीटने का आरोप।
दहेज के लिए एक युवक ने अपनी पत्नी पर कई जुल्म किए। मामला कुशीनगर के थाना विशुनपुरा का है। बांसगांव टोला (कोइलहवाँ) निवासी अनिल कुशवाहा की पत्नी किरण ने  पति पर शराब के नशे में मारपीट करने और दहेज प्रताड़ना सहित तीन बच्चो का गर्भपात कराने का आरोप लगाया हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2018 मे अनिल से हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने कम दहेज लाने की बात कहकर नशे की हालत में मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने तीन लाख रुपये की मांग की। लगातार मारपीट से परेशान होकर उसने पिता से रुपये लेकर पति को दिए। कुछ दिन ठीक रखा, लेकिन दोबारा दहेज की मांग की। विशुनपुरा थाने में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पति ने उस पर सोते समय मारपीट कर धमकी दी कि अगली बार वह तेजाब डाल देगा। पीड़िता ने बताया कि 2018 में वह गर्भवती हुई तो सास और पति ने लड़का न होने पर बच्चा गिराने की बात कही और जबरन गर्भपात करा दिया। उसके बाद फिर गर्भवती हुई तो पति की रोजाना की मारपीट के कारण गर्भपात हो गया। इसके बाद 2019 में तीसरीबार गर्भवती हुई तो लड़का न होने के वजह से निजी अस्पताल के डॉक्टर से मिल के पत्नी का बर्भपात कराया। शराब पीकर पति ने लात-मुक्के भी मारे थे। पत्नी ने बताया कि तीन माह पूर्व पुनः गर्भवती हुई है परंतु पति व सास फूलमती ससुर द्वारिका और द्यादिन संगीता, भसुर मुन्ना, सत्येंद्र के द्वारा पुनः गर्भपात कराने के लिए मारपीट कर 10 दिन तक दूसरे के घर मे बन्द करके रखा गया था ताकि थाना पर शिकायत न कर सके। पत्नी का आरोप है की कुछ दिन पहले विशुनपुरा थाने पर शिकायत की थी परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा अनिल से मोटी रिश्वत लेकर किरण से जबरन सुलहनामा कराया गया है। पीड़ित ने महिला थाना पडरौना पर तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है।👇👇👇

पति ने पार कीं यातनाएं की हदें: पत्नी को बनाया दस दिन तक बंधक, कमरे में बदमाशों को भेज कराता था अश्लील हरकतें।

यूपी के कुशीनगर के विशुनपुरा थानाक्षेत्र के बांसगांव  टोला कोईलहवाँ में सोमवार को दिलदहला देने वाली एक घटना सामने आई। बांसगांव टोला कोइलहवाँ निवासी अनिल कुशवाहा पर अपनी पत्नी को कमरे में बन्द कर दस दिन से बंधक बना कर रखा था

और कस्बा के कुछ असामाजिक तत्वो को बुला कर कमरे में भेज कर करवाता था अश्लील हरकत किसी तरह भाग निकली पीड़िता।


पडरौना महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है आज तहरीर दी है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा

पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा देह व्यापार का धंधा
तमकुहीराज/कुशीनगर:-ब्लाक तमकुहीराज  सहित क्षेत्र भर में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा हाईप्रोफाइल तरीके से चल रहा है। तमकुहीराज के रिलायंस पेट्रोल पंप औऱ इंडिया पेट्रोल पंप के सामने खुलियाम चल रहा है देह व्यापार लेकिन कुछ महिला द्वारा होटल खोलकर बैठ गयी है लेकिन खाने तक का कोई सामग्री नही लेकिन ढावा के आर में होता है जिस्म का गोरखधंधा  विभिन्न खाली पड़े भवनों  में उपयोग भी शाम के बाद इस अनैतिक कार्य के लिए होने लगा है। इस कार्य के लिए मोबाइल फोन सहित सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से लोग दलालों के संपर्क में आ रहे हैं और लड़कियों का सौदा कर रहे हैं। शाम होते ही रिलायंस पैट्रोल पंप इंडिया पेट्रोल पम्प के सामने ही ट्रक और तमकुहीराज के ग्रामीण का भीड़ इकठा होता नजर आता है  युवक-युवतियों को देखा जा सकता है। 

ढावा के आर में खाली पड़ी भवनों में रात्रि के समय चौकीदार रखने की जरूरत है ताकि यहां गलत कार्य पर पाबंदी लग सके। गौरतलब हो कि सक्ती में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। यह गोरखधंधा किराए के मकान से लेकर कई खाली पड़े भवनों में धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बाहरी राज्यों से कॉल गर्ल ठेके पर लाई जाती हैं। हर राज्य के शहर के नाम के मुताबिक रेट तय हैं। रैकेट चलाने वाले दलाल के माध्यम से सौदा कर उससे अपनी डिमांड बता देते हैं। वे कीमत के हिसाब से उन तक इन युवतियों को भवन में पहुंचा देता है। समय समाप्त होते ही दलाल उन्हें वापस अपने साथ ले जाते हैं। यदि पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करें तो तमकुहीराज क्षेत्र के इंडिया पेट्रोल पंप औऱ रिलायंस पेट्रोल पंप में ऐसे कई सैक्स रैकेट गिरोहों को पकड़ सकती है। ब्लॉक तमकुहीराज में ज्यादातर कॉल गर्ल ट्रक से  ही आती हैं। देह व्यापार का जाल पूरी तरह से नगर में फैल चुका है सूत्रों के जनकारी के मुताबित  पुलिसिया के सरक्षंण में चल रहा है देह व्यापार का धंधा  तमकुहीराज चौकी इंचार्ज को जाती हैं एक मोटी रकम पुलिसिया को जनकारी के बावजूद नही होती कोई कार्यवाही 
खबर के माध्यम से कई बार दिखाया गया देह व्यापार का गोरखधंधा पुलिसिया क्यों नही उठाती ठोस कदम कब होगा देह व्यापार का धंधा बन्द

Kushinagar: सिस्टम पर भारी सिपाही की भौकालबाजी

        सिस्टम पर भारी सिपाही की भौकालबाजी
तमकुहीराज सर्किल से रामआधार दृवेदी की खास रिपोर्ट
कुशीनगर। हर जगह -हर क्षेत्र में कुछ खास भौकाली लोग दिखाई दे जाते है। भौकाल तब बढ़ जाता है, जब अपने उच्च पदस्थ की हाथ सर पर रहती है, इस लिये यह कहना गलत नही होता ---की जब साहब मेहरबान, तब गदहा पहलवान! ऐसे में पुलिस वाले भी भौकाल बाजी दिखाने में पीछे क्यो रहे?

   जी हाँ इस जनपद के उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा पर स्थित चर्चित पुलिस चौकी बहादुरपुर पर  कृपा पात्र तैनाती पाए 2020 वेंच की एक सिपाही की भौकाल बाजी सर चढ़ कर बोल रही है।जो अपने कारस्तानी से आमजनो के अलावे विभाग में चर्चा बनाया हुआ है। आँख में काले चश्मे बुलेट की सवारी करने वाले इस भौकाली अपने को इस चौकी का सब कुछ मान बैठा है, इतना ही नही झूठ की महारत की गिनती में अवल रहने के लिये सबसे आगे है,स्थानीय साहब की कृपा पात्र उक्त सिपाही से मिले बेगार आपकी आवेदन ठंडे बस्ते में रहेगी, । जहाँ एक तरफ योगी सरकार पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ मित्रवत ब्यवहार करने का दिशा निर्देश दे रही है। वही यह भौकाल बाज सिपाही इस निर्देश का धज्जियाँ उधेड़ रहा है।

   मामला सोमवार का है, चौकी पर ड्यूटी पर तैनात भौकाल बाज सिपाही ने आवेदन लेकर चौकी पर पहुँची हफुआ निवासी सुलेखा से अपना भौकाल गिना रहा था,सुलेखा अपनी पति से परीशान जी बखान सुनाई जा रही थी,सिपाही जी भोकलबाजी बताये जा रहे,थे। इस बीच एक जागरूक ने अपने मोबाइल में इस वाक्य को कैद किया, भौकालबाज सिपाही कह रहे थे,जो चाहूंगा यहाँ वही होगा। पहले पूनिया, फिर काम,उसके बाद दाम देना होगा।
    बहरहाल! चर्चाओ पर यकीन करें तो आजकल उक्त सिपाही की कारस्तानी की लम्बी फिरहिस्त है, कृपा पात्र एक कमाऊ पुत्र यहां के साहब के लिये है। विबेचना कि खेल में फारवर्ड पर खेलने वाले इस सिपाही की इतने कम समय की सर्विस में चौकी पर पोस्टिंग भी एक कबिले गौर मसला है??

कुशीनगर के हाटा थाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर के हाटा थाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
        गिरफ्तार अभियुक्त के साथ हाटा पुलिस
              संवादाता रामआधार दृवेदी

हाटा कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक  सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण तथा पीयूष कान्त राय क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान के अंतर्गत वृहस्पतिवार को अभियान के क्रम में वृहस्पतिवार को उ0नि0बीरेंद्र कुमार यादव मय फोर्स मु अ स359/2017धारा 272/273भादवि60आव0एक्ट के वांछित केसारी मेस्तर पुत्र नोखेलाल सा0 कस्बा हाटा थाना को0 उसके घर से वांछित को गिरफ्तार कर  मा0 न्यायालय आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया  ।  इस दौरान का0दीपेश कुमार अंय मौजूद रहे।

गैर संगीन मामलों मे घर बैठे दर्ज करा सकते है एफआईआर, एक क्लिक में जाने पूरी खबर

गैर संगीन मामलों मे घर बैठे दर्ज करा सकते है एफआईआर, एक क्लिक में जाने पूरी खबर
 सामान्य और गैर संगीन मामलो मे भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए फरियादी लगा रहे हे थाने की परिक्रमा

तमकुहीराज सर्किल से रामआधार दृवेदी की खास रिपोर्ट

कुशीनगर । जागरुकता के अभाव मे नागरिकों की सहूलियत के लिए पुलिस द्वारा शुरू की गई ई-एफआईआर की सुविधा के बावजूद यहां बड़ी संख्या में लोग थाने का चक्कर लगाने के लिए मजबूर है। कहना न होगा कि अज्ञात अभियुक्त तथा गैर संगीन अपराध के मामलों में लोग सीधे थाने का परिक्रमा करने बजाय पुलिस महकमा द्वारा शुरू की गयी ई-एफआईआर सुविधा के जरिए घर बैठे ही मुकदमा दर्ज कराया सकता है

 ई-एफआईआर दर्ज कराने का तरीका

काबिलेगोर है कि ई-एफआईआर दर्ज कराने के लिए पीड़ित व्यक्ति को सिर्फ ई-थाना प्रभारी के नाम संबोधित शिकायत सादे कागज पर लिखकर वाट्सएप कर देना है। शिकायती पत्र के साथ शिकायतकर्ता का आधार कार्ड होना जरुरी है। सुविधा का दुरुपयोग न हो इसलिए झूठी सूचना देने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई का प्रविधान है। कुशीनगर में ई-एफआईआर सुविधा सुचारु रूप से संचालित हो इसे लेकर स्वयं पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल की इस पर नजर है। ई-एफआईआर के लिए संबंधित व्यक्ति को ई-थाना प्रभारी को संबोधित शिकायती पत्र सादे कागज पर लिखकर वाट्सएप नंबर 9454401003 पर भेजना होता है। यह सुविधा सिर्फ अज्ञात अभियुक्त और गैर संगीन अपराध के मामलों के लिए ही है। ई-थाना पर जो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी, उसे ई-थाना प्रभारी द्वारा स्वीकृत किए जाने के उपरांत ही प्रथम सूचना रिपोर्ट समझी जाएगी। शिकायत के स्वीकृत-अस्वीकृत की सूचना आवेदक को तथ्य सहित ई-मेल, एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है। यदि आवेदन स्वीकृत किया जाएगा तो पूरी एफआइआर की प्रति पीडीएफ फारमेट में ई-मेल पर उपलब्ध कराई जाएगी। रिपोर्ट फार्म को भरने के लिए हिदी-अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जा सकता है।

 संगीन अपराध के मामले नही दर्ज होगे ई-एफआईआर

हत्या, डकैती, दुष्कर्म के अलावा संगीन अपराध के अन्य मामलों में ई- एफआईआर के जरिए मुकदमा नही दर्ज कराया जा सकता है। जिन प्रकरणों में अभियुक्त ज्ञात है, उन प्रकरणों को भी ई-थाना की कार्रवाई में शामिल नहीं किया जाता है।

 बीते वर्ष नगण्य रही ई-एफआईआर की संख्या

कहना न होगा कि जागरूकता के अभाव मे बीते वर्ष 2020 मे महज 30 लोगों ने ही इस सुविधा का प्रयोग किया। जबकि थाने पहुंच शिकायती पत्र देने वालों की संख्या एक हजारो से अधिक रही।

शिकायती पत्र में यह दें जानकारी

ई-थाना प्रभारी को संबोधित शिकायत सादे कागज पर लिखा जायेगा। सबसे पहले घटना का विवरण, समय, दिनांक व स्थान सहित। इसके बाद आवेदक का हस्ताक्षर, नाम, पता, राज्य, जिला,राष्ट्रीयता, आधार कार्ड नंबर, ई-मेल, विदेशी नागरिक को पासपोर्ट की प्रथम व आखिरी पृष्ठ एवं वीजा की फोटो देनी होगी।

 कुशीनगर एसपी बोले-

एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि ई-एफआईआर की सुविधा अज्ञात तथा गैर संगीन अपराध के मामलों के लिए ही उपलब्ध है। पीड़ित व्यक्ति थाने जाने की बजाय घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ ले सकता है। हत्या, डकैती व दुष्कर्म जैसे मामलों को ई-थाना की कार्रवाई में शामिल नहीं किया गया है। गलत शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।  एसपी ने कहा कि जनपद में ई-एफआईआर सेल दिन-रात सक्रिय है।

कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा

कुशीनगर-PS विशुनपुरा : रिश्वत न देने पर सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में बंद करके पीटा

उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर के थाना विशुनपुरा में रिश्वत न देने के आरोप में सिपाहीयो ने स्वर्ण ब्यवसायी को थाने में पीटाई करने का समाचार प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत IGRS के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से की गई है।


          गौरतलब है कि ब्यवसायी से पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद था। दोनों में कहा सुनी होने पर पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान किया था।
विशुनपुरा थानाक्षेत्र के कस्बा दूदही के रवि वर्मा ने बताया कि उनका टेक्सी स्टैंड के किशोर नमाज ब्यक्ति से पैसे को लेकर झगड़ा हो गया था इसी मामले में दूसरे पक्ष ने थाने पर शिकायत की थी जिसमे दिनांक 06 सितम्बर 2021 को विशुनपुरा के सिपाही उमेश यादव व तीन अन्य पुलिस कर्मियों ने दूदही गिदहवाँ टेक्सी स्टैंड से स्वर्ण ब्यवसायी रवि वर्मा को पुलिस ने अभद्र गाली गुप्ता देते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिए और वाइक भी थाने ले गए थाने ले जाने के बाद रवि वर्मा का सोने का चैन सोने की अंगूठी और जेब रखा नगद मूल रकम 1800 सौ रुपया ले लिए और अगले दिन शांति भंग में चालान कर दिया गया स्वर्ण ब्यवसायी ने जमानत के बाद थाने जा कर अपना समान बाइक वापस मांगा तो सिपाहियों ने बाइक चैन अंगूठी के बदले 50 हजार रिश्वत की मांग की ब्यवसायी ने रिश्वत देने से मना किया तो सिपाहियों ने ब्यवसायी को पकड़ कर जम कर पट्टे और लाठी से पिटाई कर दी। जिससे स्वर्ण ब्यवसायी बेहोस हो कर जमीन पर गिर गया जिसके बाद सिपाहियों ने स्वर्ण ब्यवसायी के घर वालो को बुला कर ब्यवसायी को सौंप दिया गया और बाइक चैन अंगूठी लेने के लिए पुनः 50 हजार की मांग की गई है। इसके बाद ब्यवसायी ने इन रिश्वतखोर सिपाहियों की लिखित शिकायत पुलिस अधिक्षक कुशीनगर से की गई है। समाचार लिखे जाने तक शिकायत का निदान नही हो सका था।

Triple Murder: Kushinagar में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पत्नी और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या**पत्नी ने पति को नपुंसक बना था, नाराज पति अपने दो बच्चों और पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी

तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी

तमकुहीरोड पेंचर की दुकान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घरवालों को सुबह मिली जानकारी

      वारदात की Exclusive तस्वीर sek news
कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पूर्वी रेलवे ढाला के दक्षिण पेंचर की दुकान में एक 25 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या करने शक जताया है। सुबह परिजनों को इसकी जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 
सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीरोड पुरानी बाज़ार निवासी धीरज उम्र 25 पुत्र जयप्रकाश का शव एक पंचर की दुकान के पंखे से लटकता बरामद किया गया। सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुट गयी हैं।
गौरतलब है कि कल दिनांक 18 अगस्त 2021 की शाम को धीरज घर से निकले देर रात तक धीरज घर नही लौटे तो परिजन काफी चिंतित थे सुबह घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

दूदही, बाइक की टक्कर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने चक्काजाम किया

बाइक की टक्कर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने चक्काजाम किया


कुशीनगर जनपद के थाना विशुनपुरा क्षेत्र के बड़हरा उमा बाबू चौराहे के सामने बीते सोमवार रात करीब नौ बजे दूदही पडरौना रोड पर अनियंत्रित बाइक ने  एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक टक्कर के वक्त ही वहाँ गिर गया जिसको स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि महिला के साथ आ रही महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने आज पडरौना तमकुही मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।  23/8/2021 को रात्रि 9 बजे बड़हरा टोले की चार महिलाएं अपने घर के समीप रोड के किनारे टहल रही थी कि तभी अचानक तेज़ गति से एक पल्सर बाइक चारों महिलाओं से आ टकराई जिसमें शिला देवी पत्नी शुकयी उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राखी बांधने माईके  में आई शुसीला देवी उम्र 20 वर्ष का पैर फैक्चर हो गया और सर मैं भी चोटे आई है वहीं कुन्ती देवी 40 वर्ष तथा काजल देवी उम्र 20 वर्ष को भी गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना में मृत महिला शीला देवी के पति शुकयी अपने बच्चों के परवरिश खातिर बैंगलोर कमाने गया हुआ है और शीला देवी के छः बच्चे हैं संजय कुमार 22 वर्ष कु नितू 17 वर्ष कु सोनम 16 वर्ष कु करीना 12 वर्ष चन्दन 5 वर्ष तथा मल्लू 3 वर्ष ।
इन बच्चों का चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं अब इन मासूमों को कौन और कैसे संभालेगा । आक्रोशित ग्रामीणों ने 24/8/2021 को सुबह से ही शव को तमकुही, पडरौना मुख्य मार्ग पर रख कर रोड़ जाम कर दिए ।बिशुनपुरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय , एस आई निरंजन कुमार राय,एस आई अखिलेश यादव बरवापटी थाना सहित दोनों थाने से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहें। काफी मुश्किल से डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका एक बार तो कुछ लोगों द्वारा आटो रिक्शा से डेड बॉडी उतार कर पुनः सड़क जाम कर दिया गया था।
दुर्घटना के समय बाइक पर पीछे बैठे लड़के का बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर पड़ा जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया ।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कहा कि बहुत जल्द ही उक्त बाइक चालक को भी बाइक सहित अरेस्ट कर लिया जाएगा। उपाध्याय ने पिड़ीत परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर प्रकार की सहायता करने का असवाशन दिया।

कुशीनगर दूदही: घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी

4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ

घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी


जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

लोगो के मुताबिक महिला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दशहवाँ (धोबिघटवा) गांव की रहने वाली है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ दूदही चटगंवा गंडक नहर में कूद गई. पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवादों से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा दिल दहला देने वाला कदम उठाया।  मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ नहर में कूदे दो बच्चे को बचा लिया गया है जबकि उसके दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला और दो बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूदही में चल रहा है।

बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के धोबीघटवा टोला निवासी उमेश बैठा रोजगार के सिलसिले में बाहर है। घर में उनकी पत्नी सुनीता उम्र (35) चार बच्चे सोनी उम्र (6), शिवानी उम्र (4), सलोनी वर्ष (2) और राकेश उर्फ खेसारी वर्ष (एक) के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि उसका कई दिनों से सास लाइची देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।

जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला और इसकी सास से काफी दिनों से विवाद चल रहा था सूत्रों के अनुसार महिला बरवापट्टी थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पुलिस द्वारा जबरन समझौता कराने का समाचार सामने आया यह बात कितनी सच है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्चो की तलाश कर रही है।


कुशीनगर दूदही: 4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ

4 मासूम बच्चों को लेकर महिला ने नहर में लगाई छलांग, एक साल का नवजात बच्चा भी था साथ

जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

लोगो के मुताबिक महिला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दशहवाँ (धोबिघटवा) गांव की रहने वाली है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है, जहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ दूदही चटगंवा गंडक नहर में कूद गई. पूरा मामला सोमवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवादों से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा दिल दहला देने वाला कदम उठाया।  मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ नहर में कूदे दो बच्चे को बचा लिया गया है जबकि उसके दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला और दो बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूदही में चल रहा है।

बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा गांव के धोबीघटवा टोला निवासी उमेश बैठा रोजगार के सिलसिले में बाहर है। घर में उनकी पत्नी सुनीता उम्र (35) चार बच्चे सोनी उम्र (6), शिवानी उम्र (4), सलोनी वर्ष (2) और राकेश उर्फ खेसारी वर्ष (एक) के साथ रहती है। कहा जा रहा है कि उसका कई दिनों से सास लाइची देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है।

जबरन पुलिसिया समझौता से नाराज थी महिला सूत्र

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महिला और इसकी सास से काफी दिनों से विवाद चल रहा था सूत्रों के अनुसार महिला बरवापट्टी थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पुलिस द्वारा जबरन समझौता कराने का समाचार सामने आया यह बात कितनी सच है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्चो की तलाश कर रही है।

घटना के 6 घण्टे बाद पहुंची NDRF की टीम दो बच्चों की तलाश जारी


दूदही CHC के लापरवाह डॉक्टर, को वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए भटक रहे मरीजो में आक्रोश

दूदही CHC के लापरवाह डॉक्टर, को वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए भटक रहे मरीजो में आक्रोश

दूदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की मनमानी से बेहाल हो गया है। मरीज बेबस हैं। स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं भी नदारद हैं। हालत यह है कि मरीजों को निजी अस्पतालों की सेवाएं लेनी पड़ रही हैं जिससे मरीजों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। डॉक्टरों की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है। आपको बताते चले कि एक माह पूर्व दूदही कस्बा निवासी आशीष जायसवाल, अमरदीप, गीता देवी,हरिश्चन्द्र, दीपक ने कोविड वैक्सीन लगवाया था और दूसरी डोज के लिए 03 अगस्त 2021 को दुबारा दूदही सरकारी अस्पताल पँहुचे तो यहाँ कार्यरत डॉक्टर और स्टॉप ने कहाँ की आपका रजिस्टेशन तो हुआ ही नही है आपको एक माह बाद दूसरी डोज लगाया जाएगा। ये सुन कर लोगो के होश उड़ गए लोगो ने दूदही CHC प्रभारी AK पांडेय से मोबाइल पर वार्ता कर अपनी आप बीती बताए कहा कि लापरवाही डाक्टरो की है हमारी नही हमको तो कार्ड मिला है इतना सुनते ही प्रभारी भड़क गए और बोले कि तुमको जो करना है करलो हम एक सप्ताह बाद आएंगे हमसे आ कर मिलना प्रभारी के इस रवैये से लोग काफी आहात है। इस तरह कितने मरीज दर दर भटक रहे है। बात यही खत्म नही होती लोगो का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर कब आते हैं और कब चले जाते हैं इसका पता ही नहीं चलता। स्वास्थ्य केंद्र लेबोरेटरी इंचार्ज नहीं मिलने से दूरदराज क्षेत्र से आए मरीजों को निराश होना पड़ता है। यहां एक्स-रे मशीन होने के बाद भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को निजी लेबोरेटरी से एक्स-रे कराना पड़ता है। डॉक्टरों एवं टेक्नीशियनों की लापरवाही की शिकायत कई बार नागरिकों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। विगत दिनों स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल की आकस्मिक चेकिंग की गई थी। तब भी डॉक्टर नदारद थे। लेकिन इसके बाद भी डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

         डॉक्टरो द्वारा जारी, को वैक्सीन कार्ड🖕

समाजवादी पार्टी अभी ज्वाइन करे लिंक पर क्लिक करे।

समाजवादी पार्टी अभी ज्वाइन करे लिंक पर क्लिक करे।

प्रशासन और पब्लिक के बिच बवाल होने का खतरा टला, भाजपा सरकार में तहसीलदार के सौतेले ब्यवहार से लोगो मे आक्रोष

प्रशासन और पब्लिक के बिच बवाल होने का खतरा टला, भाजपा सरकार में तहसीलदार के सौतेले ब्यवहार से लोगो मे आक्रोष
भाजपा सरकार में दलित विधवा बुजुर्ग महिला के साथ तहसीलदार के सौतेले ब्यवहार से लोगो मे आक्रोष ब्याप्त है

कुशीनगर जनपद के नव निर्मित नगर पंचायत दूदही के जिरात में वर्षो से रह रही एक बुजुर्ग दलित विधवा महिला के साथ तहसीलदार तमकुहीराज के द्वारा सौतेला ब्यवहार करते हुए दलित महिला का घर तोड़वाने का आदेश दिए जाने का सनसनीखेज खबर प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पडरौन मडूरही जिरात के सीलिंग की भूमि पर वैसे तो हजारो के तादात में पक्के घर बने हुए है यहाँ के लोगो ने बताया कि दिलीप नगर कुडवा स्टेट के आश्रितों के द्वारा बारी बारी से पडरौन मडूरही जिरात सीलिंग के जमीन को मोटी रकम लेकर बेचा जाता है जो जग जाहिर है। आपको बताते चले कि कुछ बिचौलियों द्वारा सीलिंग का सैकड़ो एकड़ जमीन अवैध तरीके से बेची जा चुकी है जिस पर हजारो की संख्या में आज बड़े बड़े पक्के मकान बने हुए है। सीलिंग के सटे आराजी नम्बर 562 परती की जमीन में एक विधवा बुजुर्ग दलित महिला ने भी अपना घर बना कर बर्षो से गुजर बसर कर रही है पीड़िता के अनुसार महेंद्र सिंह के द्वारा महिला से पैसा मांगा गया था जैसा कि और लोगे ने भी पैसा दे कर अपना घर बनाया है पीड़ित महिला का कहना है कि मैंने भी 5 लाख 60 हजार रुपया जमीन के बदौलत मजबूर करके लिया गया है पीड़ित से और पैसों की मांग की जा रही थी महिला पैसा नही दे पायी तो इन बडे राजाओ के रसूख बड़े बड़े लोगो से होने के वजह तहसीलदार तमकुहीराज से महिला का घर सीलिंग की जमीन में बता कर घर तोड़वाने का आदेश देने के मामले में लोगो गुस्सा फूटा। मजे की बात तो यह है कि यहाँ सीलिंग में हजारो घर बने है और बन रहे है लेकिन सबका मकान छोड़ कर सिर्फ इस दलित बुजुर्ग विधवा महिला का घर तोड़ने का तहसीलदार के द्वारा आदेश दिये जाने का मामला सामने आया है। इस आदेश से साफ है कि दलित महिला के साथ सौतेला ब्यवहार हो रहा है क्यो महिला के घर के अगल बगल सैकड़ो पक्के मकान बने हुए है परंतु सबका घर छोड़ कर सिर्फ गरीब असहाय दलित महिला का घर तोड़ने के आदेश से कस्बा में खलबली मची हुई इस आदेश को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश ब्याप्त है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि रविवार को तहसीलदार के आदेश पर कई थानो की फोर्स विशुनपुरा थाने पहुंची थी परंतु कस्बा के लोगो का आक्रोष की भनक बड़े बड़े भाजपा के नेताओ को हुई और नेताओं ने मामले का संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों से बात चित की जिसके बाद प्रशासन को पीछे हटना पड़ा तब जा कर स्थानीय लोगो का गुस्सा सांत हुआ। लोगो का कहना है कि सिर्फ पीड़ित महिला पर कार्यवाही हुई होती तो भारी बवाल होने का अंदेशा था जो अब लगभग टल गया है।

           उपजिलाधिकारी का आदेश
पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई थी जिस पर उपजिलाधिकारी के द्वारा तहसीलदार को आदेशित किया गया है कि नियमानुसार कार्यवाही करें।

      भाजपा प्रवक्ताओ ने हिस्सा लिया।

 1- राजन जायसवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर भाजपा सरकार में किसी के साथ ना इंसाफी हुई तो बर्दाश्त नही किया जाएगा। 

2- भाजपा प्रवक्ता मनोज कुंदन ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मनोज कुंदन की टीम ने तहसीदार से मिल कर हाल का जायजा लिया और नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही और कहा कि किसी के साथ प्रशासन सौतेला रवैया अपनाता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

3-  पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा ने भी गुस्साए लोगो को सांत कराया और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए पीड़ित महिला के साथ खड़े रह कर हौसला बढ़ाये। 
इसी क्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और तहसीलदार के सौतेले रवैये की सख्त शब्दो मे निंदा की। समाचार लिखे जाने तक मौके पर शांति ब्यवस्था कायम रही।
दलित विधवा महिला पर तहसीलदार के सौतेले रवैये से क्षेत्र वासियो में आक्रोश, बवाल का अंदेशा

कुशीनगर जनपद के नव निर्मित नगर पंचायत दूदही के जिरात में वर्षो से रह रही एक दलित विधवा महिला के साथ तहसीलदार तमकुहीराज के द्वारा सौतेला ब्यवहार करते हुए दलित महिला का घर तोड़वाने का आदेश देने का समाचार प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पडरौन मडूरही जिरात के सीलिंग की भूमि पर वैसे तो हजारो के तादात में पक्के घर बने हुए है यहाँ के लोगो ने बताया कि दिलीप नगर कुडवा स्टेट के आश्रितों के द्वारा बारी बारी से पडरौन मडूरही जिरात सीलिंग के जमीन को मोटी रकम लेकर बेचा जाता है जो जग जाहिर है कुछ बिचौलियों द्वारा सीलिंग का सैकड़ो एकड़ जमीन अवैध तरीके से बेची जा चुकी है जिस पर हजारो की संख्या में आज बड़े बड़े पक्के मकान बने हुए है। सीलिंग के सटे आराजी नम्बर 562 परती की जमीन में एक विधवा बुजुर्ग दलित महिला ने भी अपना घर बना कर बर्षो से रह रही है इसी दरमियान महेंद्र सिंह के द्वारा महिला से पैसा मांगा गया था महिला पैसा नही दे पायी तो इन बडे राजाओ के रसूख बड़े बड़े लोगो से होने के वजह तहसीलदार तमकुहीराज से मिल कर महिला का घर सीलिंग की जमीन में बता कर तोड़वाने का आदेश देने का मामला सामने आया है। मजे की बात तो यह है कि यहाँ सीलिंग हजारो घर बने है और बन रहे है लेकिन सबका मकान छोड़ कर सिर्फ इस दलित महिला का घर तोड़ने का तहसीलदार के द्वारा आदेश दिया गया है इस आदेश से साफ है कि दलित महिला के साथ सौतेला ब्यवहार हो रहा है क्यो महिला के घर के अगल बगल सैकड़ो पक्के मकान बने हुए है परंतु सबका घर छोड़ कर गरीब असहाय दलित महिला का घर तोड़ने के आदेश से कस्बा में खलबली मची हुई लोगो मे काफी आक्रोश ब्याप्त है। विशेष सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल रविवार को अगर सिर्फ महिला पर कार्यवाही हुई तो भारी बवाल होने का अंदेशा है।

अमीरों के जूते गरीबो के सर पर सदा से रहे हैं। क्या सदा तक रहेगें ?

Sek in india news अमीरों के जूते गरीबो के सर पर सदा से रहे हैं। क्या सदा तक रहेगें ?
जमीदारों की जमीनी हकीकत का जिता जागता नमूना, जो देखेगा तो यह नही कहेगा कि अभी हमने जी भर के देखा नही। हमारा देश आजाद तो हो गया  लेकिन जमीदारो की कुचकी चक्रवात से गरीबो को निजात अब तक नही मिला, क्या नई सरकार गरीबो को निजात दिला पाएगी ?

 दुदही जनपद कुशीनगर। अमीरो के जूते गरीबो के सर पर सदा से रहे है। ऐसा लगता है की सदा तक रहेगें। सरकार सरकसो को सर करने के लिए कानून बनाती है।उसी कानून को ढाल बनाकर सरकसी करने वाले लोग अपने मकसद में कामयाब होते रहते है। आज कल लोग अपने दुश्मनो को शिकस्त कर जेल भेजवाने के लिए हरिजन उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराधिक धाराओ में जेल भेजवाने के लिए पैसे को पानी की तरह बहा कर अपने मकशद में कामयाब हो कर अपने जित का जश्न मनाते है।
दूसरी तरफ हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाला आदमी हरिजन उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न का शिकार होता है।
इसी क्रम में थाना विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम बांसगांव टोला गीदहवां निवासी स्व नूर मियां नामक गरीब बेसहारा आदमी कुडवां स्टेट की भूमि जिसे सरकार ने वर्षो पूर्व में सीलिंग में निकाल दिया स्टेट के द्वारा हाईकोर्ट में मुकदमा किया गया तथा सरकार और जनता के आँख में धूल झोंक गैर कानूनी तरीके से धीरे धीरे आधे से अधिक जमीन को बिना कागज पत्र के बेंच दिया गया। नूर मियां भी कुछ जमीन स्टेट के बाबू साहब से खरीदी, पैसे के अभाव में जमीन पर पक्का निर्माण नही करा पाए। और अब जब निर्माण कराने लगे तो बाबू साहब के मैनेजर व सिपाही रोक दिए, बताते चले की जितने भी लोग सीलिंग की जमीन बाबू साहब से खरीदे हैं उन सब को खरीदते समय कोई कागज नही दिया गया है। बाबू साहब के बाद मैनेजर साहब भी पैसा लेते आये है। अलग सिपाही लोग भी पैसा लेते है। इसी क्रम में बाबू साहब का डिमांड भी बढ़ा दी। उसके बाद भी स्टेट के बाबू साहब के लालची मैनेजर व सिपाही निर्माण करने से मना किये। नही मानने पर नूर मियां के पनाती को पुलिस से पकड़वा दिए। पुरे मामले को स्थानीय पुलिस ने संज्ञान में लिया। विशुनपुरा पुलिस ने पकड़े गए आदमी को अगले दिन कुछ रूपये लेकर छोड़ दिया गया जैसा की सूत्रो ने बताया। सूत्रो ने यह भी बताया की नूर मियां के परिवार वालो से स्टेट के मैनेजर द्वारा अलग से कुछ पैसो की डिमांड की गई, डिमांड नही पूरा करने पर नूर मियां के पनाती द्वारा कराये जा रहे कार्य को रोका जाने लगा। इसी बात को लेकर बात बात में बतबढ़ हो गई बात बात में हो गई रार्र। काम रोकने के लिए स्टेट के मैनेजर के आदेश पर हमीद नामक सिपाही जबरन काम रोकने लगा न रुकने पर हवा में लाठी भांजने लगा और कई लोग घायल हो गए गुस्साए लोगो ने भी सिपाही की जमकर खातिदारी की। सिपाही लहू लुहान हो गया।सूत्र यह भी बताते है कि कुडवां स्टेट के बाबू साहब के जिरात में बाढ़ से घर से बेघर हुए यूपी बिहार के सीमावर्ती गरीब लोग बाबू साहब से जमीन खरीद कर बसने लगे स्टेट ने बिक्री किये जमीन का कोई कागज पत्र किसी को नही दिया। लोग जमीन खरीदते समय पैसे देते फिर बनाते समय भी पैसे देते ऐतराज करने वालो को उजाड़ देने की धमकी दी जाती, लोग सहम जाते मकान बनवाते समय बलरेज निकालने का अलग से पैसा लोगो को देना पड़ता है। इसी नियम और स्टेट द्वारा बनाये गए कानून से आज तक जमीन बेचीं जाती है। कुडवां स्टेट के बाबू साहब द्वारा नूर मियां के परिवार वालो को सबक सिखाने के लिए बाबू साहब का नौकर जो जाती का मुसहर है के नाम से तहरीर दे कर हरिजन उत्पीड़न का फर्जी मामला दर्ज कराया गया। मैनेजर साहब ने उन लोगो का नाम दर्ज कराया जिनसे उनको पुरानी दुश्मनी थी अथवा जो मौके पर नही थे। समाचार लिखे जाने तक मामला विचारा धिन था। समस्त विषय प्रकरण जांच का विषय है जांचोपरांत ही पता चल जायेगा की जमीनी हकीकत क्या है। बसर्तें की जांच अधिकारी ईमानदार हो।
इसी सम्बन्ध में तकरीबन 2 साल पहले कुल आठ लोगो पर स्थानीय थाना विशुनपुरा में धारा 504,506,AC एक्ट यानि हरिजन उत्पीड़न के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है इस मुकदमे में उनका भी नाम है जिनका दूर दूर तक इससे कुछ लेना देना नही है। अब हाल ही में जुलाई 2021 में तुर्कपट्टी थाना में भी इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमे कुडवा स्टेट के महेंद्र प्रताप के द्वारा किसी गोंड जाती के द्वारा तहरीर देकर पडरौन मडूरही जिरात के दो लोगो पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का समाचार प्रकाश में आया है। इन लोगो का कसूर बस इतना है कि ये लोग एक अबला नारी को उसका हक दिलाने के लिए कुछ दिन से लगे है परंतु इन लोगो को डराने और धमकाने के लिए फर्जी तहरीर के आधार पर स्टेट के लोगो द्वारा फसाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। अभी तो यह ट्रेलर है इस तरह के सैकड़ो मामले आपको स्टेट के द्वारा थाना विशुनपुरा में फर्जी मुकदमा लिखवाने के मामले है। कुडवां स्टेट द्वारा ग्रामसभा पडरौन मडूरही तप्पा रामपुर रोगहा सिधुआ जोबना तहसील तमकुहीराज जनपद कुशीनगर में स्थित सीलिंग की जमीन को आधे से अधिक जमीन को स्थानीय लेखपाल/कानूनगो की मिली भगत से बेचा जा चूका है जो गैर कानूनी है। शासन प्रशासन इसको नजर अंदाज आज तक क्यों कर रही है यह भी जांच का विषय है।

रास्ते पर बह रहा गंदा पानी, बजबजाती नालियां

रास्ते पर बह रहा गंदा पानी, बजबजा रही नालियां

खबर के साथ छपी फोटो पर गौर करें। यह तस्वीर दूदही ब्लॉक के नव निर्मित नगर पंचायत दूदही के गांधी चौक राजन मिष्ठान भंडार की पीछे की है। यहां रास्ते पर भरा पानी और गंदगी से पटी बजबजाती नालियां स्वच्छता कार्यक्रम व विकास कार्यो की पोल खोल रही हैं। ये जगह दो ग्राम पंचायतों के बीच स्थित यह जगह अपेक्षा का शिकार आज तक रहा है। यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।
दूदही ब्लॉक के नगर पंचायत दूदही व बांसगांव के बीच की स्थिति बदहाल है। यहां मुख्य सड़क पर जलभराव व गंदगी इस कदर है कि लोगों का रास्ता चलना भी दूभर है। चारों ओर पसरी पड़ी गंदगी स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रही है। यहां के लोगों को स्वच्छ पेयजल की भी किल्लत झेलनी पड़ रही है। नल के चारों ओर बजबजाती गंदगी व बदबू पेयजल को दूषित कर रही है। उमेश व योगेंद्र कहते हैं कि यहां पर कभी सफाई कर्मी नहीं आता है। नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। पंडा बाबा व सुनील ने बताया कि सफाई के अभाव में नालियां चोक हो गई है, जिससे बाजार का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। साफ-सफाई न होने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। राजन व पवन कहते हैं कि नालियां चोक होने से गंदा पानी रास्ते पर भरा रहता है। इसी के बीच से लोगों को निकलना पड़ता है। नगर पंचायत अधिकारी ने बताया कि गंदगी के बारे में उन्हें कभी सूचित नहीं किया गया है। इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर बाजार में टीम भेज कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।

SEKNEWS.COM

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव

शहरो की तर्ज पर प्रधान ने गांव को बना दिये स्मार्ट गांव तथा स्मार्ट पार्क-: काम बोलता है। जयप्रकाश यादव।   जनपद कुशीनगर के ग्रामसभा ठाड़ीभार ...